मंगलवार, 9 जुलाई 2019

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, असोथर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की बिजली ध्वस्त


बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, असोथर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की बिजली ध्वस्त

Fatehpur_Lightning erupts in power, hundreds of villages in the Asothar area collapse

फतेहपुर : जनपद सहित असोथर क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन से हो रहीं बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। 

कस्बे की मुख्य बाजार ,चौराहो व मुहल्लों के नाले - नालिया चोक हो गए।
जिससे सड़कों पर पानी और कीचड़ भर गया।
उधर, दूसरे दिन भी जनपद में बिजली संकट गहराया रहा। असोथर क्षेत्र में करीब 400 गांवों में बिजली प्रभावित रही। 
हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी बिजली आपूर्ति दुरस्त करने के लिए कर्मचारियों , व लाइनमैनों को को दिनभर दौड़ाए रखा।

रविवार रात से शुरू हुई बारिश आज मंगलवार दिन में भी जारी रही।
बारिश की वजह से सड़कों पर कीचड़ पसरी रही।
नाले भी पानी से अटे रहे।
भले ही गांवों में प्रशासन द्वारा नालियों की समुचित साफ - सफ़ाई के लिए सफाईकर्मी नियुक्त हो ,पर वह सफाई करना तो बड़ी दूर की बात उनकी शक्ल तक किसी को दिख जाएं वह ही बड़ी बात हैं ।
प्रशासन के अधिकारी जहाँ एक ओर कर्मचारियों को भेजकर सफाई करने के दावे करते हैं, लेकिन सोमवार व मंगलवार को उनके दावे की पोल खुल गई। 

कोई कर्मचारी सड़कों व किसी भी नाली पर सफाई करता नजर नहीं आया। 

वहीं रही सही कसर बिजली आपूर्ति ने भी पूरी कर दी। 

सोमवार से हुए ब्रेकडाउन में से करीब कस्बे को ही बिजली सही ढंग से आपूर्ति हो पाई। 
उपकेंद्र असोथर से चलने वाले अन्य फीडर नरैनी , थरियांव , आदि मंगलवार को भी प्रभावित रहे। 
जिसकी वजह से 400 गांवों में बिजली संकट गहराया रहा। बताया गया है कि यदि बारिश की ऐसी ही स्थिति बनी रही तो जर्जर हो चुकी तारों में चल रही बिजली का ऐसा ही संकट झेलना पड़ेगा।


इन्होंने कहा

बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। 
जिसे जल्द से जल्द दुरस्त कराया जा रहा है। 
जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

एसडीओ विद्युत विभाग
मोहम्मद आबिद सिद्दीकी
Continue reading

मंगलवार, 25 जून 2019

रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध पुल बना कर हैवी पोकलैंड मशीनों से धड़ल्ले से हो रहा अवैध मौरंग खनन


रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध पुल बना कर हैवी पोकलैंड मशीनों से धड़ल्ले से हो रहा अवैध मौरंग खनन

फतेहपुर : असोथर थानाक्षेत्र के अंतर्गत रामनगर कौहन मौरंग खदान में इन बाकी 5 दिनों में मौरंग के अधिक से अधिक खनन के लिए नियम कायदों को खदान संचालक द्वारा ताक पर रख दिया गया हैं , सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भले चाहे अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही करने की बात करते हो पर नौकरशाह इस के उलट शासन की बखिया उधेड़ने में लगे हुएं हैं ।


"पहले यमुना के किनारे मौरंग खदानों में नवंबर से लेकर मई तक ही मजदूरों से खनन होता था, लेकिन अब इस के उलट तस्वीर हो गई हैं अब हैवी पोकलैंड , जेसीबी मशीनों के जरिए पूरे साल चलता है। 

इस का उदाहरण देखा जा सकता हैं कि फतेहपुर जिले के रामनगर कौहन मौरंग खदान में इन दिनों हैवी बूम वाली मशीनों से यमुना की तलहटी से 50 फीट नीचे से मौरंग निकाला जा रहा हैं । 

खदान संचालको का लालच इन नदियों को लील रहा है बुंदेलखंड की इन नदियों में मशीनों से किसी भी तरह की खनन गतिविधि न करने का एनजीटी का आदेश है 
लेकिन इसके बावजूद असोथर क्षेत्र के रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध खनन जारी है। 
जबकि नियमत: खनन विभाग इसकी इजाजत नहीं देता। 
जो दिन-रात यमुना में खनन करके बालू और मौरंग निकालते रहनें से । 
इसका असर यह हुआ है कि नदी में खुदाई से बड़े-बड़े पोखर होने से धारा रुक गई है, रामनगर कौहन में बीच धारा तक ट्रकों की आवाजाही के लिए बनाए गए अवैध पुलों ने धारा का रुख मोड़ दिया है। 

कहीं 'रेगिस्तान' न बन जाए बुंदेलखंड की धरती ! 


बुंदेलखंड की यमुना महत्वपूर्ण  नदी हैं। 
इसके साथ हुई छेड़छाड़ पूरे बुंदेलखंड में सूखे का संकट लेकर आई है। 
यमुना से सीमित मात्रा में बालू और मौरंग निकालना तो ठीक है, लेकिन नदी की दिशा बदल देना गलत है।" 

भू-गर्भ जल विभाग के आंकड़ों के अनुसार फतेहपुर में हर साल औसतन तीन फिट तक जलस्तर नीचे खिसक रहा है ।
असोथर क्षेत्र में जलस्तर पिछले 20 वर्षों में करीब 100 फिट तक नीचे चला गया हैं। 

ये भी देखिए - 👇
रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध खनन के लिए अवैध पुल
रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध खनन के साथ ही इन पर कच्चे अवैध पुल भी ट्रकों और डंपरों के आने-जाने के लिए बना दिए हैं। 
जो की जलधारा के बहाव को रोक दे रहा हैं । 

इन दिनों रामनगर कौहन में खनन माफिया, बगैर रोकटोक बालू का अवैध खनन कर रहे हैं और जिला प्रशासन इस बात की जानकारी रखते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है।

यमुना में बीच जलधारा से परिवहन करते ट्रक
अभी दो दिन पहले रामनगर कौहन मौरंग खदान में खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता , एसडीएम सदर व स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम ने खदान पर छापेमारी की कार्यवाही कर 23 ट्रको को सीज कर दिया हालांकि रात्रि के 9 बजे तक खनन अधिकारी और उनकी टीम खदान तक नही पहुँची और इस के पहले ही पोकलैंड मशीनों को सुरक्षित नालों में छिपा दिया गया , इस के बाद खनन अधिकारी स्थानीय पत्रकारों को नियम कायदों को बताते रहें ।
जबकि इसके उलट मौके तक जा कर कार्यवाही करने से बचते रहे ।
Continue reading

मंगलवार, 11 जून 2019

असोथर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

असोथर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 


Asothar Police did Flag March

Continue reading

बुधवार, 22 मई 2019

लखनऊ से फतेहपुर आयी खनन टीम का मौरंग खदान पर छापा बड़ी कार्यवाही , जलधारा से मौरंग निकालती मिली हैवी पोकलैंड मशीनें


Up Government Lucknow Mining team raided of Fatehpur on Silt mine,

Heavy Machines Found Large Proceedings, silt Water

लखनऊ से फतेहपुर आयी खनन टीम का मौरंग खदान पर छापा

बड़ी कार्यवाही , जलधारा से मौरंग निकालती मिली हैवी पोकलैंड मशीनें

फतेहपुर : जनपद में आज दोपहर मंगलवार को गाजीपुर थानाक्षेत्र के देवलान मौरंग खदान पर खनन निदेशक डॉ० रोशन जैकब व उनकी टीम ने छापा मारा , जिसमें मौरंग खदान में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं मिली हैं । लोगों में चर्चा यह भी रही कि यह  देवलान मौरंग खदान में जिले के एक बहुचर्चित मछली व्यवसायी के द्वारा लखनऊ स्तर पर की गई शिकायतों व एक मंत्री जी की पैरवी पर पहुंची थीं। 

मौरंग खदान में जांच करती लखनऊ से आई टीम

इस दौरान देवलान मौरंग खदान में खनन टीम भारी पैमाने पर अनियमितताएं मिली हैं , जिनकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई हैं , मौके पर माँ कालिंदी का सीना चीर कर जलधारा से मौरंग निकालने वाली नौ हैवी पोकलैंड मशीनें , व अवैध रूप से ओवरलोड मौरंग का परिवहन कर  रहें आठ ट्रकों पर कार्यवाही की गई हैं ।

उत्तर प्रदेश सरकार के खनन विभाग की टीम देवलान मौरंग खदान पहुंचने से अन्य खदान संचालकों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रहीं , जिनमे कई मौरंग खदानों में मशीनों की गड़गड़ाहट व ट्रकों व ट्रैक्टरों का परिवहन भी ठप रहा ..

गाजीपुर थानाक्षेत्र के  देवलान मौरंग खदान में प्रमुख सचिव रोशन जैकब व उनकी टीम लगभग आधे घंटे तक मौजूद रहीं , अवैध खनन की जांच पर आई टीम ने मौरंग खदान पर अभिलेखों व रजिस्टरों को जांचा परखा व साथ ही एन.जी.टी. के नियमों को ताक पर रखकर खदान पर अवैध खनन कर रही प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनों की वीडियोग्राफी व तसवीरें ली गई ।

खनन टीम ने इस मामले में जिलाधिकारी फतेहपुर संजीव कुमार सिंह को नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

खनन निदेशक डॉ० रोशन जैकब के यहां से जाते ही जिलाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर मौके पर खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता व स्थानीय लेखपाल व पुलिस पहुंची ..
जिसमें पुलिस ने खदान से दूर छिपाकर खड़ी की गई पोकलैंड मशीन बरामद की है। 
जांच के बाद एफआईआर दर्ज हो सकती है। 
खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया जांच रिपोर्ट को सौंपी जाएगी। 
जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार ही अग्रिम कार्यवाही की जाएंगी।
Continue reading

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

फतेहपुर में बिजली संकट से शहर से गांव तक त्राहिमाम

© 33/11 असोथर पीएसएस
फतेहपुर में बिजली संकट से शहर से गांव तक त्राहिमाम

【आत्म गौरव न्यूज़.com】

उमस भरी गर्मी के बीच से सोमवार से घोर बिजली संकट के कारण शहर से गांवों तक त्राहिमाम मचा रहा। 
सुबह से देर रात तक बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता पूरी तरह बेजार रहे। 

भीषण गर्मी में भी घंटों आपूर्ति ठप रहने से उनमें भारी आक्रोश है। 

बिजली संकट से दिनचर्या पर असर पड़ रहा है। 
पानी के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है। शिकायतों के बावजूद बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। 
वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौर में बिजली के यह हालत सत्ताधारी पार्टी को जनता की नाराजगी कहि भारी न पड़ जाएं , न ही सत्ता दल के नेता और न ही विपक्ष इस बिजली समस्या पर चिंतित हैं और
विभागीय अधिकारी ब्रेक डाउन व जर्जर तार का रोना रो रहे हैं।

जिले फतेहपुर के बड़े हिस्से असोथर क्षेत्र के नरैनी फ़ीडर के गांवों में दो से तीन दिन तक बत्ती गुल रही। 
शाम होते-होते संकट और गहरा गया। 

फ़ीडर के विधातीपुर , बनपुरवा , कौंडर , सुजानपुर , सरकंडी , कठौता , सातों धरमपुर , सातों जोगा , मनावां , जानिकपुर , पासीन डेरा , आदि गांवों में तो लोग पनाह मांगते दिखे। 
दो दिनों से अघोषित बिजली कटौती से पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। 
इसके बाद असोथर बाजार इलाके में घंटों बिजली बाधित रही। 
शाम होते-होते असोथर पावर सब स्टेशन से भी आपूर्ति ठप हो गई। इससे क्षेत्र में पड़ने वाले गांव अंधेरे में डूब गये। 
जेई गिरिजाशंकर यादव ने तो फोन ही नही उठाया , और पॉवर स्टेशन के ऑपरेटर ने बताया कि ओवरलोड के कारण तार टूटकर गिर गया है। 
करीब  48 घंटे से अधिक समय तक 33/11 असोथर पीएसएस से आपूर्ति नहीं हो सकी। 
इधर क्षेत्र के जरौली और कौहन में भी बिजली संकट है।



संकट से कस्बे से गांवों तक त्राहिमाम


स्थानीय लोगों ने असोथर पीएसएस पहुंचकर आक्रोश भी जताया। 
उनका कहना है कि नवनियुक्त अधिशासी अभियंता गिरिजा शंकर यादव 33/11 असोथर पीएसएस को  की बिजली व्यवस्था की कमान सौंपे जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो सका। 
हालत और बदतर हो गये हैं।

इधर नरैनी फ़ीडर के हेड लाइनमैन राकेश ने कहा कि जर्जर तार होने के कारण ब्रेकडाउन हो गया था। 
शाम में लोड बढ़ने के कारण भी अधिकतर तार टूट जाता हैं। 
इसे दुरुस्त किया जा रहा है।

नरैनी फ़ीडर में बिजली की स्थिति बेहद खराब है। 
लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि कई दिनों से बिजली की लुका-छिपी का खेल चल रहा है। 
शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। 
लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस का बहाना बनाया जा रहा है। 
कभी तेज हवा चलने तो कभी दिन दिन भर गेहूं की पकी फसल का बहाना बनाकर बिजली की कटौती की जा रही है। 
बिजली अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं। 
अगर इसे जल्द ठीक नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। 
वही असोथर पशु चिकित्सालय में नया ट्रांसफार्मर रखने के कुछ ही देर बाद जल गया , पशु अस्पताल में बिजली समस्या होने से पशुपालन ,मुर्गीपालन आदि योजनाओं के लाभार्थियों  के डाटा एंट्री व अन्य तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं ।
पशुचिकित्सालय असोथर में जला ट्रांसफार्मर



Continue reading

बुधवार, 27 मार्च 2019

यूपी के फतेहपुर में चल रहा था अवैध असलहा बनाने का कारोबार, शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा दो गिरफ्तार

Press conference Fatehpur S.P Kailash Singh
यूपी के फतेहपुर में चल रहा था अवैध असलहा बनाने का कारोबार, शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा दो गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा  6 अदद तमंचा 315 बोर व 12 बोर व एक अदद बन्दूक 12 बोर देशी बरामद व  02  अभियुक्त  गिरफ्तार

फतेहपुर : योगीराज में पुलिस की गश्त और अपराधियों पर पुलिस की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है।

ऐसे में फतेहपुर की गाजीपुर थाना पुलिस ने तेज तर्रार थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में असलहा फैक्ट्री को पकड़ने में सफलता पाई है।
पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे,असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।पुलिस ने असलहा बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह काफी समय से अवैध असलहो का काला कारोबार कर रहे थे और कई शहरों में सप्लाई भी करते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु फतेहपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.03.19 को  थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह मय हमराह एवं निरीक्षक श्री अमित पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम अहिरन का डेरा मजरे लम्हेटा से दो नफर अभियुक्तगण  1.रामसिंह S/o स्व0 जगजीत यादव R/o ग्राम अहिरनडेरा H/o लम्हेटा Ps गाजीपुर फतेहपुर उम्र 53 वर्ष 2. अजय यादव पुत्र श्री रायबहादुर R/o गनेश पुर मजरे बीनू थाना ललौली फतेहपुर उम्र 32  वर्ष  को अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए पकड़ लिया गया । 
अभियुक्तगण अजय यादव के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर देशी मय दो अदद कारतूस 315 बोर ,तथा मौके पर अभियुक्तगणो द्वारा बनाये जा रहे अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व चार अदद तमंचा 315 बोर देशी नाजायज व एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद बन्दूक 12 बोर एक अदद अधबना तमन्चा 315 बोर कुल 07 अदद तमन्चे व बन्दूक तथा कुल 18 अदद खोखे व कारतूस 315 बोर व 12 बोर बरामद हुये ।

अभियुक्तों से भारी मात्रा में बरामद अवैध असलहे

अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना गाजीपुर पर मु0अ0सं0 75/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राम सिंह आदि 02 नफर तथा मु0अ0सं0 76/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अजय यादव पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया हैं।
Continue reading

रविवार, 24 मार्च 2019

लोकसभा चुनाव को लेकर असोथर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


लोकसभा चुनाव को लेकर असोथर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 

फतेहपुर - लोकसभा चुनाव को देखते हुए फतेहपुर जिले के तेज तर्रार एसपी कैलाश सिंह के निर्देश पर असोथर पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में फ्लैग मार्च किया और चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों और आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। 

इस दौरान पुलिस ने आम जनता को भी विश्वास दिलाया कि शांतिपूर्ण मतदान और आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार है।

इस फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल , उपनिरीक्षक गोविंद सिंह चौहान , उपनिरीक्षक विजय कुमार त्रिवेदी , कमलाशंकर यादव , कांस्टेबल ध्यान सिंह , संदीप उपाध्याय , हीरामणि तिवारी व अन्य उपस्थित रहे ।
Continue reading

बुधवार, 20 मार्च 2019

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को असोथर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को असोथर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र की पुलिस टीम व सायबर सेल टीम के संयुक्त प्रयास से आज चेकिंग के दौरान दो सायबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया 

- अभियुक्तों से एक 315 बोर तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक अपाचे बाइक बरामद 

- कई बैंकों के एटीएम कार्ड और 4800 रुपये बरामद 

- गिरफ्तार ठगों को जेल भेजकर अन्य साथियों की तलाश में जुटी असोथर पुलिस 

- अपराधियों से कई बैंकों के एटीएम कार्ड और चार हजार आठ सौ रुपये बरामद

- अपराधियों से एक 315 बोर तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक अपाचे बाइक बरामद 

- गिरफ्तार ठगों को जेल भेजकर अन्य साथियों की तलाश में जुटी





यूपी के फतेहपुर जनपद में असोथर थाना पुलिस ने बुधवार सुबह असोथर कस्बे के थरियांव मोड़ क्षेत्र से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 


गिरफ्तार दोनों ठगों के कब्जे से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड और चार हजार आठ सौ रुपये बरामद किए हैं।

एसओ असोथर कमलेश कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार ठग यूपी के फतेहपुर समेत कई अन्य जनपदों के विभिन्न एटीएम में कैश निकालने आए लोगों को चकमा देकर उनका पिन नंबर जानकर असली एटीएम की जगह दूसरा एटीएम कार्ड थमा देते थे। इसके बाद मशीन में असली एटीएम डालकर रुपये निकालकर चंपत हो जाते थे। 

गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि उसके गैंग के लोग अपने नेटवर्क के जरिए काम करते हैं। 
पुलिस पूछताछ में उसने गैंग के कुछ सदस्यों के नाम भी बताए हैं। असोथर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।



शिकार की तलाश में खड़े थे ठग


एसओ असोथर कमलेश कुमार पाल ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस कस्बे थरियांव मोड़ के टैम्पो स्टैंड के पास रोड पर चेकिंग कर रही थी। 

इसी दौरान टीम को सूचना मिली की थरियांव मोड़ के पास स्थित एटीएम पर कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग के दो बदमाश किसी युवक को शिकार बनाने की ताक में खड़े है। 

इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर आरोपित ठगों कमेंद्र उर्फ टिंकू उम्र 28 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी भग्गा का पुरवा थाना मलवां जनपद फतेहपुर व शैलेश सिंह  उम्र 24 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी गज्जा का पुरवा थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर  को गिरफ्तार कर लिया। 
दोनों ठग अपनी रिश्तेदारी सुजानपुर गांव आये हुए थे ..
तलाशी लेने पर ठगों के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल व 315 बोर का तमंचा , चार जिंदा कारतूस विभिन्न बैंकों के 3 एटीएम कार्ड व चार हजार आठ सौ रुपये व दो सैमसंग कम्पनी के मोबाईल बरामद हुए।

अभियुक्तों ने पुलिस की पूंछताछ पर बताया की वह भोले भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर व लकी ड्रा आदि का विजेता घोषित कर खाते में पैसा जमा कराने सम्बंधित अपराध करते हैं ।

इनका एक संगठित गिरोह हैं जो कि प्रतापगढ़ , कानपुर , बाँदा , प्रयागराज आदि जनपदो में सायबर अपराधों को अंजाम देते हैं । 

अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1 - विजय कुमार यादव प्रभारी सायबर सेल फतेहपुर 
2 - कमलेश कुमार पाल थानाध्यक्ष थाना असोथर जनपद फतेहपुर
3 - उपनिरीक्षक विजय कुमार त्रिवेदी थाना असोथर जनपद फतेहपुर
4 - हे०का० हीरामणि तिवारी थाना असोथर जनपद फतेहपुर
5 - का० नफीस अहमद थाना असोथर जनपद फतेहपुर
6 - का० संदीप उपाध्याय थाना असोथर जनपद फतेहपुर ..

Continue reading

रविवार, 17 मार्च 2019

यूपी के फतेहपुर में बरामद हुआ नकली नोटों का जखीरा ,अभियुक्त गिरफ्तार



यूपी के फतेहपुर में बरामद हुआ नकली नोटों का जखीरा ,अभियुक्त गिरफ्तार

✍ धीरेंद्र सिंह "राणा"

फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली नोटों के जखीरे सहित प्रिंटर छपाई मशीन सहित अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक 17 - 03 - 2019 को जिला फ़तेहपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब सदर कोतवाल ने अपनी टीम व स्वाट टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर एक बिना नम्बर की स्कूटी सवार को पकड़ा।



स्कूटी सवार की निशानदेही पर वर्मा तिराहे स्थित उसकी मोबाइल की दुकान राज मोबाइल से प्रिंटर मशीन व 04 सीरीज के 100 - 100 के 670 नोट कुल 67000 रुपयें के  नकली नोट बरामद किये गएं हैं ।

अपराधियों से बरामद नकली नोट

अभियुक्त मनोज कुमार प्रजापति पुत्र कल्लू प्रसाद प्रजापति थाना सुल्तानपुर घोष के कुम्हारन का पुरवा ऐराया मसायक का रहने वाला है और वर्तमान समय में सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में रह रहा था।
अभियुक्त द्वारा मोबाइल की दुकान में नकली नोट बनाने का काम किया जा रहा था।
इस मामले का खुलासा करते हुए जनपद के पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह ने बताया कि नकली नोटों के छपने की सूचना मिली थी तो सदर कोतवाली व स्वाट टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर नकली नोट, प्रिंटर मशीन व स्कैनर आदि उपकरण बरामद किये गये है तथा अभियुक्त पर अपराध संख्या 203/19 489 क/ख/ग/घ पंजीकृत कर के जेल भेजा जा रहा है।



नकली नोटों के इस मामले को खुलासा करने में मुख्य भूमिका स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय व सदर कोतवाल सतेंद्र सिंह सहित इनकी टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान अपराधियों को गिरफ्तार कर नकली नोटों के सौदागरों का खुलासा किया ।

Continue reading

शनिवार, 16 मार्च 2019

दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है शहीद मनोज मिश्रा का परिवार – इनकी मदद करो सरकार

दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है शहीद मनोज मिश्रा का परिवार – इनकी मदद करो सरकार


उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हुए दरोगा मनोज मिश्रा का परिवार आज बेहाल है। 
4 साल हो गए इस परिवार को आज तक न्याय नहीं मिला। अखिलेश के राज में गौतस्करों द्वारा गो’ली मारे जाने की वजह वो शहीद हुए। 
भाजपा ने उस समय इस मुद्दे को खूब भुनाया लेकिन आज सब इनको भूल गए। 
आज सोशल मीडिया पर इस परिवार की मदद करने की अपील की जा रही है।



इसस पहले दिसंबर में दरोगा मनोज मिश्रा ह’त्याकांड का मुद्दा फिर से उठाया गया। 
दरोगा के परिजनों ने अन्य संगठनों के साथ धरना दिया। 
साथ ही श्रद्धांजलि सभा के बाद ह’त्याकांड की सीबीआई जांच की मांग फिर उठाई गई। 
हरदासपुर गांव के रहने वाले दरोगा मनोज मिश्रा की बरेली के फरीदपुर में पशु तस्करों ने वर्ष 2015 में गोली मारकर ह’त्या कर दी थी। 
पुलिस ने दावा किया किया था कि दरोगा मनोज मिश्रा की मौ’त मुठभे’ड़ में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में फरीदपुर के पशु तस्कर गिरोह को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन भाजपा और दरोगा का परिवार पुलिस खुलासे से संतुष्ट नहीं था। ह’त्याकांड की सीबीआई जांच की मांग उठती रही।




भाजपा ने इसे मुद्दा बनाकर लड़ाई भी लड़ी थी। 

तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी से लेकर सांसद वरुण गांधी तक ने इस ह’त्याकांड की सही जांच की मांग उठाई। 
परिजन इससे पहले इस मांग को लेकर तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव से भी मिले थे, लेकिन उन्होंने सीबीआई जांच की मांग पर यकीन नहीं जताया।
 तो दोस्तों आप क्या कहते हैं इनके साथ भी तो न्याय होना ही चाहिए ना…

Input : LiveBaval
Continue reading

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

असोथर के नरैनी फ़ीडर की सुधरी बिजली व्यवस्था तो ग्रामीणों के चेहरे खिले


असोथर के नरैनी फ़ीडर की सुधरी बिजली व्यवस्था तो ग्रामीणों के चेहरे खिले


फतेहपुर -  33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर  के नरैनी फ़ीडर के आधा सैकड़ा गाँवो में पिछले कुछ दिनों से बाधित विद्युत आपूर्ति क खबर प्रकाशित होने के बाद सुधार दिया गया है। 

आखिरकार 48 घण्टों बाद इन गाँवों में बिजली आयी तो ग्रामीणों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

आपको बता दें कि विद्युत उपकेंद्र असोथर के नरैनी फ़ीडर में पड़ने गाँवो में दो दिनपहले लाईन खराब हो जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदेश के नए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देशों की अवहेलना की जा रही थी। 
जबकि मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर खराब लाईन , फाल्ट व ट्रांसफार्मर को बदलने के स्पष्ट निर्देश दिए थे।

आत्म गौरव न्यूज़. com द्वारा प्रकाशित खबरों का लिंक


जब इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं को लगी, तो इस खबर को समाचार पत्रों पर प्रमुखता से उठाया गया । 

" असोथर के नरैनी फ़ीडर के ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति ध्वस्त "


" अघोषित बिजली  कटौती से अन्नदाता व विद्यार्थी परेशान , परीक्षा की तैयारी बाधित "

दो शीर्षक से खबर छपने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने कनिष्ठ अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करते हुए दो दिन से जर्जर हालत में पड़ी नरैनी फ़ीडर विद्युत आपूर्ति को तुरंत  सही करवाया ।

इस बाबत अधिशासी अभियंता राकेश कुमार का कहना हैं पुरानी जर्जर हालत में लाईन होने के कारण नरैनी फ़ीडर में पड़ने वाले गांवों की विद्युत आपूर्ति के आवंटन में समस्या आयी थी , जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सुधार किया हैं , नरैनी फ़ीडर में जिले के निर्धारित रोस्टर के मुताबिक नियमित समय पर गांवों को बिजली आपूर्ति की जा रही हैं ।
अब कोई समस्या वाली बात नहीं हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
Continue reading

गुरुवार, 14 मार्च 2019

अघोषित बिजली कटौती से अन्नदाता व विद्यार्थी परेशान , परीक्षा की तैयारी बाधित



अघोषित बिजली कटौती से अन्नदाता व विद्यार्थी परेशान , परीक्षा की तैयारी बाधित

फतेहपुर / असोथर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व स्नातक व परास्नातक स्तर की परीक्षा बीते माह से शुरु है। 

इसकी तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों की चिंता न ही विद्युत विभाग को है और न प्रशासनिक अफसरों व सत्ता में आसीन भाजपा के नेताओं को हैं
बीते तीन दिन से 33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर से नरैनी फ़ीडर से आधा सैकड़ा गांवों में परीक्षार्थियों व किसान भाइयों को गेंहूँ की फसल की अंतिम सिंचाई को बिजली नहीं मिल रही है। 
लिहाजा परीक्षा का तैयारी में व किसान भाइयों की गेहूं की फसल अंतिम चरण में हैं अगर समय पर बिजली की इसी तरह बेतहाशा कटौती जा रही तो अन्नदाता खून के आंसू बहाने को मजबूर हैं व विद्यार्थियों को भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

छात्रों के पढ़ने के समय बिजली गायब हो जा रही है। 

विद्युत आपूर्ति के समय में पिछले तीन दिन से मनमानी कटौती होने से छात्रों व अभिभावकों ने असंतोष जताया है।
सायंकालीन विद्युत आपूर्ति की जगह बिजली रात्रि को नौ बजे से दी जा रही है जबकि अल सुबह बिजली की आवश्यकता के समय में ही काट दी जा रही है। 
क्षेत्र में 33/11 असोथर विद्युत उपकेन्द्र में एक दर्जन से अधिक संविदा कर्मी व जेई राकेश कुमार कार्य कर रहे  हैं , पर वह इस नरैनी फ़ीडर की अघोषित कटौती को नजरअंदाज किये है , उपभोक्ताओं के बार बार फोन करने पर उपकेंद्र असोथर का नंबर स्विच ऑफ व जेई महोदय का व्यस्त या नॉट रीचबल बताता हैं ।
छात्र रामजन्म, सर्वेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, वीर सिंह, प्रद्युम्न का कहना है कि प्रशासन इस तरफ ध्यान न देकर हम लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। 
हम लोगों के परीक्षा की तैयारी में व्यवधान आ रही है। 
छात्रों ने विभाग के साथ सरकार का भी ध्यान आकृष्ट कराया है। क्षेत्र के कुछ लोगों ने जिलाधिकारी महोदय से तत्काल विद्युत आपूर्ति दुरस्त करवानें की मांग की है।

इस बाबत अधिशाषी अभियंता विद्युत राकेश कुमार का कहना है कि विद्युत आपूर्ति के आवंटन ओवलोड़ के कारण समस्या पड़ रही हैं ।
Continue reading

बुधवार, 13 मार्च 2019

असोथर के नरैनी फ़ीडर के ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति ध्वस्त


असोथर के नरैनी फ़ीडर के ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति ध्वस्त

फतेहपुर /असोथर - असोथर क्षेत्र के 33/11विद्युत उपकेंद्र से पिछले तीन दिन से असोथर के नरैनी फ़ीडर के ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति ध्वस्त होने से किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

बिजली के अभाव में किसान गेंहूं की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे गेंहूं की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है।

अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं।

योगी सरकार शासन के फरमानों का बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी धज्ज्यिां उड़ाने में लगे हुए हैं। बिजली किल्लत झेल रहे उपभोक्ताओं ने चेताया कि रोस्टर के अनुरुप आपूर्ति नहीं की गई तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। बिजली पावर हाउस असोथर से जुड़े आधा सैकड़ा गांवों में विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
क्षेत्र के सरकंडी , सुजानपुर, कौंडर , मनावाँ , जानिकपुर , विधातीपुर समेत आसपास के गांव में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है।
मनमानी बिजली कटौती से अन्नदाता गेंहूं की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। खेतों में बालियां लगे गेंहूं की फसल झूलस रही हैं जिसे देख अन्नदाता खून के आंसू रोने को विवश हैं।

_मौसम की दगाबाजी व किसानों की मेहनत की कमाई खेतों में नष्ट हो रही है, जिसे देख किसानों का सुख-चैन हराम हो गया है।

किसानों की माने तो परेशानी झेल रहे कृषक कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र देकर व जिलाधिकारी महोदय को फोन द्वारा संपर्क कर अघोषित बिजली कटौती बंद कराने की मांग कर चुके हैं लेकिन विभागीय स्तर से संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
Continue reading

शनिवार, 2 मार्च 2019

अवैध खनन पर स्पेशल रिपोर्ट योगी सरकार के मंशूबों में पानी फेरते फतेहपुर के संगोलीपुर मड्डइयन मौरंग खदान में सक्रिय खनन माफिया-





संगोलीपुर मड्डइयन में हो रहा मानक से विपरीत अवैध खनन-


फतेहपुर में अवैध खनन जोरों पर, किशनपुर थानाक्षेत्र के संगोलीपुर में ठेकेदार एक खण्ड का टेण्डर लेकर कर रहे कई खण्डों में खनन, प्रशासन मौन-


एक तरफ जहां अंडरलोड गाड़ियाँ चलाने का फरमान योगी सरकार का था, तो वहीं मौजूदा दौर में ओवरलोड से भी ज्यादा लोड वाहनों ने सड़कों का हाल किया खराब-


फतेहपुर में यमुना की धारा मोड़कर किया जा रहा अवैध खनन, जिम्मेदार बेपरवाह-


घाट में लेबर लोडिंग की जगह पोकलैंड मशीनों से की जा रही लोडिंग-


सूत्रों के मुताबिक घाट में माननीय के नाम के चलते जिला प्रशासन कार्यवाही से कतरा रहा-

बताते चलें कि बालू खनन के कारोबार के लिए चर्चित जनपदों में प्रयागराज से सटा हुआ फतेहपुर जनपद भी मशहूर है। यहाँ पर इस समय बालू माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं। 
जो न सिर्फ अपने ही खण्ड में खनन करते हैं बल्कि एक खण्ड का टेण्डर लेकर समूचे खाली पड़े खण्डों में अवैध खनन करवाते हैं, जिससे प्रदेश के राजस्व के एक लंबी धनराशि की क्षति भी होती है। 
सूत्रों की मानें तो इन खनन माफियाओं का जाल इतना बड़ा है कि जिले के अधिकारी भी इनके सामने घुटने टेके हुए हैं। एक तरफ जहां प्रशासन ने लेबर लोडिंग के लिए आदेशित किया था तो वहीं ये खनन माफिया सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए दर्जनों पोकलैंड मशीनें लगाकर यमुना की धारा मोड़कर खनन कर रहे हैं साथ ही पूरीरात यमुना की धारा में पनचक्की लगाकर यमुना नदी को गर्त में मिलाने का काम कर रहे हैं। जिससे आने वाले समय में प्राकृतिक आपदाएं आने का भी खतरा मँडराता दिखाई दे रहा है। 

माननीय के नाम का भी कर रहे पूरा दुरुपयोग, माननीय का नाम भी अवैध खनन में बदनाम-

विश्वस्त सूत्रों/घाट में मौजूद पट्टेधारक के लोगों की मानें तो बताया जा रहा कि इस अवैध खनन के पीछे एक माननीय का भी हाँथ है। संगोलीपुर मड्डइयन क्षेत्र में सक्रिय खनन माफिया के मौरंग खदान में माननीय का भी अपना अलग परसेंटेज है। 
खबर की कवरेज के दौरान घाट में मौजूद माफिया के लोगों का कहना था कि आपके वीडियो और फोटो बनाने से कुछ भी होने वाला नहीं है, यहाँ माननीय जी का भी शेयर है। 
वीडियो बनाने मात्र से कुछ होने वाला नहीं है।

योगी सरकार के फरमान के बावजूद ओवरलोड देना भी नहीं बन्द कर रहे पट्टाधारक-

अगर अंत में बात करें यहां के ओवरलोड की तो उसका भी जनपद फतेहपुर में कोई जवाब नहीं। 
क्योंकि यहाँ पर तो दरोगा जी और आला अफसरों की मेहरबानी पर ही गाड़ियाँ चल सकती हैं या फिर आपकी गाड़ी की इंट्री हो, वो भी पूरी नई नोटों के साथ। 
और साथ मे बात करें यहाँ के लोकल पुलिस की तो उनका तो ये आलम है कि उन्हें किसी का भी डर नहीं है।
खुल्लमखुल्ला चौबीसों घंटे वसूली होती है।।

एनजीटी के नियमों की भी पट्टेधारक कर रहे खुलेआम अवहेलना-

आपको बता दें कि किसी भी घाट का टेण्डर होने के बाद उसे एनजीटी से एनओसी लेनी पड़ती है। 

एनजीटी उस घाटमालिक को कुछ शर्तों के बाद ही घाट चलाने के लिए "नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट"  देता है। 
लेकिन उसमें मौरंग खदान संचालक को बाध्य भी रखता है कि अगर इन शर्तों के विपरीत खनन हुआ तो आपका टेण्डर जुर्माने सहित निरस्त किया जा सकता है। 

लेकिन फतेहपुर में एनजीटी के नियम और शर्त कोई मायने नहीं रखते हैं।। 

क्योंकि यहाँ मौरंग खदान संचालक टीम के लोगों का ही कहना है कि सारे नियम बने ही तोड़ने के लिए हैं।।
Continue reading

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

एन.जी.टी. और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशो को ताक पर रखकर यूपी के फतेहपुर रामनगर कौहन में धड़ल्ले से मौरंग खनन, प्रशासन मौन

एन.जी.टी. और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशो को ताक पर रखकर
यूपी के फतेहपुर रामनगर कौहन में धड़ल्ले से मौरंग खनन, प्रशासन मौन
 

फतेहपुर - असोथर क्षेत्र के रामनगर कौहन यमुना किनारे गाटा संख्या 144 में खनन के पट्टे की आड़ में अवैध मौरंग खनन धड़ल्ले से हो रहा है। 

खनन की शर्तों के अनुसार खनन शाम सात बजे के बाद रात में नहीं किया जा सकता जबकि रात में होने वाले खनन से अधिकांश मौरंग के वाहन बिना रायल्टी के ही भरे जाते हैं, जिससे काफी भारी मात्रा में सरकारी राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है।

प्रशासन की चुप्पी इस पर सवालियां निशान लगा रही है।
गांव रमसोलेपुर के पास यमुना नदी में खनन पट्टे की आड़ में पट्टाधारक व मौरंग खदान संचालक द्वारा दिन-रात बड़े पैमाने पर यमुना नदी का सीना चीरा जा रहा है।

रात्रि में खनन की पाबंदी के बावजूद भी रात में खनन माफिया अधिक गहराई तक खनन करने वाली हैवी एक दर्जन पोकलैंड मशीनों व जेसीबी मशीन का प्रयोग कर डम्फर व ट्रक दिन रात में मौरंग यमुना नदी से निकालते जा रहे हैं।

यमुना नदी में बेखौफ शासन और प्रशासन से बेपरवाह दिन-रात बेतहाशा खनन कर रहे हैं।

मामले में पूरे जिले के कई आला अधिकारी मौन हैं।
यह हाल उस समय है जब सूबे में पूर्ण बहुमत की योगी सरकार हैं

मौरंग खदानों में शाम सात बजे के बाद नहीं कटती रॉयल्टी ( रवन्ना )


अधिकतर मौरंग खदान से निकलने वाली गाड़ियां शाम सात बजे के बाद ही निकलती हैं ।

इसका कारण यह हैं शाम सात बजे के बाद खनन विभाग का सर्वर डाउन हो जाता है जिसके बाद कोई रॉयल्टी या कोई ट्रक नहीं भरा जा सकता लेकिन रात में बिना रॉयल्टी के सैकड़ो ट्रक भरे जा रहे हैं।

इससे सरकार को हर रोज कई लाख रुपए का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।

कौहन मौरंग खदान से ओवलोड़ मौरंग भर कर निकलते प्रति दिन सैकड़ों हैवी वाहन

बताते चलें कि रामनगर कौहन मौरंग खदान संचालक बेखौफ ओवलोड़ मौरंग दे रहे हैं , अनुमति 9 घन मीटर की, माल भर रहे 30 से 40 घनमीटर शासन ने रॉयल्टी के समय हर गाड़ी में माल भरने की सीमा तय की है जिसमें 10 टायर ट्रक में 9 घनमीटर वह 12 टायर में 12 घनमीटर रेत भर सकते हैं।
ट्रक चालकों को मात्र 9 घनमीटर की रॉयल्टी देकर खदान संचालको द्वारा गाड़ी में तीस से चालीस घनमीटर माल भरते हैं।

जिससे हर दिन शासन को कई लाख रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
यह सब खेल प्रशासन व पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है।

जानकारों की मानें तो यह सब नियम और कानून को ताक में रखकर खुलेआम पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन की  मिलीभगत का खेल सफेदपोश सत्ताशीन नेताओं की सह पर हो रहा हैं।

अगर कही दबाव में आकर कार्यवाही भी की जाती हैं , तो महज औपचारिकता ।
पर्यावरण और प्रकृति से खिलवाड़ करने वाले दिन रात बेतहाशा खनन कर रहे हैं पर्यावरण संरक्षण पर निरंतर खतरा मंडरा रहा हैं , इसके बाद भी विभागीय अफसरशाह मौन साधे बैठें हैं ।

यह विचारणीय प्रश्न हैं ?
Continue reading

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

बीजेपी मंडल अध्यक्ष असोथर समेत 5 अन्य पर SC - ST का मुकदमा दर्ज


बीजेपी मंडल अध्यक्ष असोथर समेत 5 अन्य पर SC - ST का मुकदमा दर्ज

फतेहपुर / असोथर - असोथर कस्बे में दिनांक 31- 01 - 2019 को हुई प्रधानपति रामकिंकर व अनुज सिंह के साथ मारपीट व छीना झपटी की घटना के संबंध में आज थानाध्यक्ष असोथर कमलेश कुमार पाल द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।


ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकिंकर अवस्थी ने अपनी गले की चैन अनुज प्रताप सिंह को छीन लेने का आरोप लगाया , प्रधान प्रतिनिधि पक्ष के महावीर रैदास की तहरीर के अनुसार पूर्व में हुई मारपीट दिनांक 16 - 06 - 2016 को गांव के ही अनुज प्रताप सिंह , दीपेश सिंह , मुकेश सिंह , महामाया सिंह , विकास सिंह , शैलेश सिंह , के विरुद्ध थाना असोथर में मुकदमा अपराध संख्या 200 सन 2016 में

  • धारा 147 , 149 , 323 , 504 , 395 आईपीसी व SC - ST एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था , 


जिसमें विवेचना होने के पश्चात न्यायालय में चार्जशीट प्रेषित की गई थी ,जिसमें महावीर रैदास व उपरोक्त मुकदमे के गवाह रामकिंकर की गवाही होना है जिसमें कल दिनांक 31 - 01 - 2019 को अनुज सिंह , अंकित सिंह , दीपेश सिंह भदौरिया , शिव बदन सिंह ,अन्ननी सिंह , शिव प्रताप सिंह , ने महावीर रैदास व ग्राम प्रधानपति से मारपीट की उपरोक्त प्रकरण पर

  • धारा 147, 323 ,504 ,506 , 392, 3(2)(v) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति
  • (नृशंसहता निवारण अधिनियम) Sc-st पंजीकृत किया गया 

हीं दूसरे पक्ष के अनुज सिंह की तहरीर पर ग्राम प्रधान पति रामकिंकर अवस्थी पर वह उनके कुछ अज्ञात समर्थकों पर

  • धारा 352 392 , 427 , के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।


अनुज सिंह का कहना था वह रोज की भांति शाम 7:00 बजे अपनी आढ़त से घर वापसी आ रहे थे तभी रास्ते में रामकिंकर अवस्थी पुत्र गणेश अवस्थी निवासी ग्राम असोथर आपने कुछ समर्थकों के साथ अपने घर के सामने खड़े थे । प्रार्थी की गाड़ी गड्ढा होने की वजह से रुक गई जो कि प्रार्थी का रामकिंकर के साथ पुराना विवाद है और प्रार्थी लगातार रामकिंकर अवस्थी की प्रधान पत्नी के द्वारा की गई अनियमितता की शिकायत करता रहता है उसकी खुन्नस में रामकिंकर अवस्थी ने प्रार्थी ऊपर हमला कर दिया और प्रार्थी के गले की चेन तोड़ दिया और लाठी से प्रार्थी के ऊपर हमला कर दिया वह प्रार्थी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिए प्रार्थी किसी तरह अपनी जान बचाकर असोथर थाना पहुंचा और तुरंत अपने ऊपर हमले की जानकारी दिया ।

वही पूरे मामले पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में उन्हें बेवजह व उनके द्वारा की बीस लाख रुपयें से अधिक कूड़ादान डिब्बों की जांच करवाने के कारण रंजिशन प्रधान प्रतिनिधि रामकिंकर अवस्थी की सह पर फंसाया जा रहा हैं ।
व वह कल हो रही मारपीट के दौरान मौके पर थे ही नहीं ,
वह पूरे मामले को आला अधिकारियों को अवगत करवाएंगे इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाएंगे ।

पूरे मामले पर थानाध्यक्ष असोथर का कहना हैं , की पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी थरियांव रामप्रकाश के द्वारा की जा रही हैं , जांच उपरांत दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएंगी ।
Continue reading

गुरुवार, 10 जनवरी 2019

डीएम ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण




डीएम ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण

फतेहपुर / असोथर : शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने असोथर विकास खंड के अनेक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। 

शिक्षा के स्तर में कमी पाए जाने पर प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई।
व नौनिहालों के बीच स्वंय शिक्षक बन कर सवाल ,जवाब किया , जवाब देने पर बच्चों को डीएम ने चॉकलेट दिया ।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मटिहा सरकंडी तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिहा सरकंडी का निरीक्षण किया।
इस मौके पर बारह छात्र उपस्थित पाए गए। डीएम ने विषय संबंधित प्रश्न पूछे तो बच्चे जबाब नहीं दे पाए। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में शिक्षा का स्तर न्यून पाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
डीएम ने बच्चों को खाना खाने के पहले हाथ धोने की जानकारी दी। इसके बाद डीएम ने सरकंडी खाश प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
डीएम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुंजी कुआ आदि में भी निरीक्षण किया।
ग्रामसभा सरकंडी में कई जगहों अनिमितताओं की जानकारी मिलने पर भी जिलाधिकारी उन्हें अनसुना कर दिए , व कहा कि अगर मुझे प्रधान व पंचायत सचिव के खिलाफ अगर कोई ठोस शिकायत मिली तो ही कार्यवाही होंगी , अन्यथा ऐसे तो बहुत लोग आरोप लगाते रहते हैं , सरकंडी ग्रामसभा के मजरें मुंजी कुआ में लोगों का कहना था कि यहाँ प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा लोगों को सेक सूची 2011 में नाम होने के बावजूद बीस से पच्चीस हजार रुपये प्रति आवास न देने पर लोगों के आवास निरस्त कर दिए जाते हैं । व प्रधान व पंचायत सचिव की मिलीभगत से अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिया जा रहा हैं ।
हालांकि लोगों ने काफी अनुरोध भी किया कि साहब आप स्वयं चल कर  यह अंधेरे गर्दी देख लीजिए , हालांकि जिलाधिकारी ने समय अभाव के चलते अन्य स्थानों में निरीक्षण करने के लिए चल दिये ।
जहां डीएम ने विद्यालयो में बच्चों के पीने वाले पानी की गुणवत्ता में कमी पाई। व डीपीआरओ अजय आनंद सरोज को विद्यालयों में आरओ फ़िल्टर मशीन लगाने के लिए कहा , ग्रामसभा कौंडर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर शिकायत कर्ता केपी सिंह तोमर की शिकायतो से सम्बंधित फाइल उनसे ली और स्थानीय लेखपाल , व ग्राम पंचायत सचिव को कार्यालय में मिलने के लिए कहा। प्राथमिक विद्यालय कौंडर में भी खुलेआम सरकारी नल से पानी पीते हुए बच्चों को देखकर डीएम ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई व कहा कि कल से बच्चे आरओ फिल्टर मशीन से निकला पानी ही पिएंगे ।
इस दौरान उनके साथ थानाध्यक्ष असोथर कमलेश कुमार पाल , डीपीआरओ अजय आनंद सरोज , क्षेत्रीय लेखपाल , व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

मौरंग खदानों में ठिठक गए ट्रकों व ट्रैक्टरों के पहिये व एक दर्जन से अधिक चल रही मशीनों की गर्जना भी बंद रही ,


जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के सरकंडी ग्रामसभा के विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान असोथर क्षेत्र के यमुना पट्टी के रामनगर कौहन  A - 1 मौरंग खदानों में ठिठक गए ट्रकों व ट्रैक्टरों के पहिये व एक दर्जन से अधिक चल रही मशीनों की गर्जना भी बंद रही ,
एक स्थानीय पत्रकार ने जिलाधिकारी महोदय से मौरंग खदान में मानक विहीन ठेकेदारों द्वारा कार्य किये जाने की शिकायत भी की , एन.जी.टी. व हाईकोर्ट के दिशा निर्देश को ताक पर रख कर रामनगर कौहन की मौरंग खदान पूरी पूरी रात्रि एक दर्जन से अधिक पोकलैंड मशीनों द्वारा भारी मात्रा में खनन किया जा रहा हैं , व प्रशासन के सहयोग से ओवरलोड ट्रकों द्वारा मौरंग का आवागमन किया जा रहा हैं।
इस पर जिलाधिकारी महोदय ने कोई विशेष ध्यान नहीं दिया और अन्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर चले गए।
Continue reading

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

सरकार के आदेश को नहीं मान रहे अधिकारी , मनमानी पर उतारू


सरकार के आदेश को नहीं मान रहे अधिकारी , मनमानी पर उतारू

फतेहपुर - असोथर क्रय केंद्र में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के बाद भी धान खरीद में क्रय केंद्र प्रभारी की लचर व्यवस्था के चलते धान खरीद कच्छप गति से चल रही हैं।

बीते दिनों किसानों की शिकायत पर जिलाधिकारी , डिप्टी आरएमओ , आरएफसी , एसडीएम , सूचना अधिकारी क्रय केंद्र आये थे ,केंद्र में खामियां मिलने व एक माह में केवल 285.60 कुंटल सरकारी धान खरीद होने पर डीएम ने केंद्र प्रभारी संजीव कुमार को कड़ी फटकार लगाई थी , 
व मानक अनुसार व मिलर्स और किसान को बुलाकर आपसी सहमति से धान खरीद के लिए आदेश दिया था , इसके बावजूद केंद्र प्रभारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं व केंद्र प्रभारी का कहना हैं कि डीएम साहब ने कहा हैं कि नमी 17 प्रतिशतसे ज्यादा होने पर हम बिल्कुल खरीद नही करेंगे , जिसको जहां शिकायत करना हैं करें ।
 वही क्षेत्र के किसानों ने ये आरोप लगाया कि मिलर्स गांव से 1400 रुपये प्रति कुंटल नगद , व एक माह के वादे पर 1600 रुपये प्रति कुंटल किसानों की ही खाता खतौनी लगाकर उन्ही के खातों में ही पेमेंट करवा रहें हैं ।
किसान रामनरेश , रज्जन सिंह , सुरेश कुमार , ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की शिकायत  सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की जाएगी ।
Continue reading

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

असोथर ​पुलिस जीप में लेकर पहुंची मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे तो गरीबों के निकलने लगे खुशी के आंसू



असोथर ​पुलिस जीप में लेकर पहुंची मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे तो गरीबों के निकलने लगे खुशी के आंसू

फतेहपुर - जिस पुलिस को देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। 

लोगों के दिलों में पुलिस का खौफ रहता है लेकिन कुछ पुलिसवाले ऐसे हैं जो अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं।

हम आप से एक ऐसे थानाध्यक्ष के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने दीपावली पर्व पर ऐसा काम किया कि लोगों की आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे।

इस वर्दीधारी ने दर्जनों गरीब परिवारों के घर जाकर खुशियां बांटी तो पूरे क्षेत्र ही नहीं सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया और लोग इस थानेदार को नेक काम के लिए शुभकामनायें देते नहीं थक रहे हैं।
कभी नहीं था कि मिठाई बंटेगी पुलिस उन सूनी आंखों ने कभी सोचा नहीं होगा कि पुलिस दरवाजे दिवाली के पटाखे और मिठाइयां लेकर आई होगी। 
गरीब बूढ़े लोग कुछ समझ पाते इससे पहले पुलिस हैप्पी दिवाली कहने लगी। 



फतेहपुर जिले के असोथर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार पाल अपनी टीम के साथ जब थानाक्षेत्र के विधातीपुर गांव पहुंचे तो गांव वाले डर के मारे सहम गए। 
पुलिस देखकर बच्चे शोर मचाकर भागे तो बुजुर्ग भी दहशत में आ गए। 
लेकिन उन्हें क्या पता था कि पुलिस किसी आपराधिक केस में नहीं बल्कि खुशियां बांटने आयी है। 

ग्रामीणों ने कहा ऐसा कभी नहीं सोचा था कि पुलिस मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे लेकर आयेगी गरीबों के चेहरे पर थीं अनार की सतरंगी खुशियां थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल जब विधातीपुर गांव की अंधी असहाय महिला कल्ली देवी , अंधे व अत्यंत बुजुर्ग छत्रपाल विश्वकर्मा , विधवा शिवकली रैदास , अंधी बुजुर्ग महिला होरी देवी सहित एक दर्जन परिवारों के घर पहुंचे और मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे इन गरीबों को दिए तो गरीबों के चेहरे पर खुशी के मारे आंसू झलक आये। 

पटाखे पाकर गरीब बस्तियों के बच्चों के चेहरे पर अनार की सतरंगी खुशियां साफ झलक रहीं थी।
असहाय , दिव्यांग ,बुजुर्गों ने असोथर पुलिस के इस नेक कार्य की खूब दुआएं दीं ।

Continue reading