शुक्रवार, 26 मई 2023

यूपी में अब राशन की दुकानों पर मिलेगा मिठाई व दूध पावडर सहित ये 39 प्रकार की विभिन्न वस्तुएं, विभाग ने जारी किया शासनादेश

"सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिठाई, साबुन, दूध पाउडर व बेबी केयर उत्पाद समेत रोजमर्रा के काम आने वाली कुल 39 प्रकार की अन्य वस्तुएं अब होंगी उपलब्ध"

आत्मगौरव न्यूज .com

उत्तर प्रदेश में अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिठाई, साबुन, दूध पाउडर व बेबी केयर उत्पाद समेत रोजमर्रा के काम आने वाली कुल 39 प्रकार की अन्य वस्तुएं उपलब्ध होंगी। 

इस संबंध खाद एवं रसद विभाग ने बिक्री वाली वस्तुओं की सूची जारी की है। यह वस्तुएं उन मुख्य मार्गों पर बनी राशन की दुकानों पर उपलब्ध होंगी जहां से भारी वाहनों का आवागमन हो सकेगा। 

इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग ने शासनादेश जारी किया है।इसमें कहा गया है कि इन वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। विभाग एक उच्चस्तरीय समिति बनाएगा, जो इन वस्तुओं की मात्रा कम या ज्यादा करने के बारे में निर्णय लेगी। 

39 प्रकार की अन्य वस्तुएं में खासकर जनोपयोगी वस्तुएं जैसे दूध, दूध से बने उत्पाद, बिस्कट, ब्रेड, गुड, घी, नमकीन, सूखे मेवे

मिठाई पैक्ड, मसाले, दूध पाउडर, बच्चो के कपड़े, राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, दर्पण, झाडू, पोछा, ताला, छाता, रेनकोट, वाल हैंगर, टूथब्रश, डिटर्जेंट पाउडर, मच्छररोधी अगरबत्ती, बर्तन धोने वाला साबुन, इलेक्ट्रिक सामान, टार्च, दीवार घड़ी, माचिस, नायलान व जूट की रस्सी, प्लास्टिक पानी पाइप, प्लास्टिक बाल्टी मग व छलनी, मिठाई, साबुन,दूध पाउडर भी अब इन दुकानों में मिलेगा। वहीं समय समय पर इन वस्तुओं की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधी वस्तुएं हैंडवाश, बाथरूम क्लीनर, शेविंग किट, बेबी केयर, डायपर, साबुन, मसाज तेल व बाडी लोशन भी मिलेंगा, जबकि अभी राशन की दुकानों पर गेहूं, चावल, दाल, आटा, चीनी, खाद्य तेल, मिटटी का तेल, मोटा अनाज, नमक, साबुन, चाय, पेन कापी, ओआरएस घोल व सेनटरी नैपकीन आदि सामान मिलता हैं।

रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क

Continue reading

बुधवार, 20 मई 2020

फतेहपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस जारी की पूरी जानकारी पढ़े यहाँ

बैठक जिलाधिकारी सभागार फतेहपुर
फतेहपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस जारी की पूरी जानकारी पढ़े यहाँ

Fatehpur Collector released the guidelines of Lockdown 4.0 Read full information here

फतेहपुर - जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा की अध्यक्षता में फतेहपुर बिंदकी खागा तहसील के व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ लॉक डाउन 4.0 में मार्केट /दुकानों के खोले जाने के संबंध में सर्वसम्मति  से निमनवत निर्णय लिया गया 

• बाजारों में दुकान खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा।

•सायं 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक किसी भी व्यक्ति वाहन आदि का आवागमन (केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर) निषिद्ध रहेगा।

•साप्ताहिक बंदी के दिन मेडिकल /फल/ सब्जी/ दूध /दही /ब्रेड के अतिरिक्त समस्त दुकाने बंद रहेंगी।

 •फतेहपुर एवं खागा तहसील में गुरुवार को तथा बिंदकी तहसील में शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।

जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा की अध्यक्षता में फतेहपुर बिंदकी खागा तहसील के व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ लॉक डाउन 4.0 में मार्केट /दुकानों के खोले जाने के संबंध में सर्वसम्मति  से निमनवत निर्णय लिया गया -

• बाजारों में दुकान खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा।

•सायं 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक किसी भी व्यक्ति वाहन आदि का आवागमन (केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर) निषिद्ध रहेगा।

•साप्ताहिक बंदी के दिन मेडिकल /फल/ सब्जी/ दूध /दही /ब्रेड के अतिरिक्त समस्त दुकाने बंद रहेंगी।

 •फतेहपुर एवं खागा तहसील में गुरुवार को तथा बिंदकी तहसील में शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।


 •पूर्णतया निषिद्ध गतिविधियां

 समस्त स्कूल-कॉलेज ,शैक्षणिक प्रशिक्षण /कोचिंग संस्थान( ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा को छोड़कर ),सत्कार सेवाएं सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, तरणताल ,मनोरंजन पार्क ,थिएटर ,बार, सभागार ,असेंबली हॉल।
•समस्त धार्मिक स्थल पूजा स्थल जन सम्मान हेतु बंद रहेंगे धार्मिक जुलूस आदि पूर्णतया निषिद्ध रहेंगे।
•समस्त सामाजिक राजनैतिक खेल मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहेगी।



•गाइडलाइन शासन की गाइडलाइन तथा व्यापारियों व्यवसायियों से वार्ता उपरांत दुकानों को तीन श्रेणी में बांटा गया।

•पूर्व में अनुमत किराना की खोली जा रही दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन बंद रहेगी एवं मेडिकल स्टोर प्रतिदिन खुलेंगे। मेडिकल स्टोर के लिए समय की पाबंदी नहीं रहेगी।मिठाई /बेकरी की दुकान ( केवल होम डिलीवरी एवं बेचेनें की अनुमति) प्रतिदिन खुलेंगी।


 ✓✓तहसील फतेहपुर एवं खागा के लिए दुकानों का वर्गीकरण-

 *सोमवार ,बुधवार, शनिवार* ( प्रथम श्रेणी)

बर्तन/ गैस चूल्हा
 मोबाइल शॉप 
निर्माण सामग्री एवं हार्डवेयर (बालू, सीमेंट, पेंट ,सरिया, टाइल्स इत्यादि)
 लोहे एवं स्टील कार्य संबंधी की दुकानें
इलेक्ट्रॉनिक /इलेक्ट्रिकल/होमअप्लायंस 
फर्नीचर 
साइकिल की दुकान
सेनेटरी दुकान 

 *रविवार, मंगलवार ,शुक्रवार (द्वितीय श्रेणी)* 
ज्वेलरी
 रेडीमेड/ गारमेंट
वस्त्रालय /साड़ी /पर्दा
 टेलरिंग (स्थाई शॉप )
गिफ्ट शॉप 
फोटोग्राफ /फोटो स्टेट /फोटोग्राफी लैब
जूता चप्पल 
चश्मा 
प्रिंटिंग प्रेस
 फ्लेक्स
 *प्रतिदिन (साप्ताहिक बंदी को छोड़कर)* 
किराना
 कन्फेक्शनरी
 खली/ चुनी /चोकर 
ऑटोमोबाइल शॉप /वर्कशॉप
बुक स्टेशनरी 
दो पहिया एवं चार पहिया एजेंसी / वर्कशॉप
 कृषि संबंधी ,कृषि यंत्र, कीटनाशक दुकाने।


 *तहसील बिंदकी हेतु (शनिवार के दिन साप्ताहिक बंदी)* 

प्रथम श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 

द्वितीय श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस मंगलवार, गुरुवार, रविवार

 *प्रतिदिन उपरोक्त अनुसार लागू।* 





•नगर पालिका नगर पंचायत एवं व्यापारिक संगठन सैनिटाइजेशन की कार्रवाई करवाएंगे।

•प्रत्येक दुकान में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था दुकानदार द्वारा स्वयं की जाएगी।

 *•दुकानदार एवं ग्राहक को  मास्क फेस कवर अनिवार्य रूप से पहनना होगा, तभी  कोई दुकानदार सामान देगा।* 

•दुकानदार स्वयं एवं ग्राहक को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराना सुनिश्चित करेंगे।

•व्यापारिक संगठन स्थानीय स्तर पर गली वार/मोहल्ला वार "व्यापारिक निगरानी समितियां *गठित करेंगे जो कि उपरोक्त नियमों एवं सोशल/ फिजिकल डिस्टेंसिंग फेस कवर आदि की मॉनिटरिंग करेंगे।

• *यदि किसी भी दुकानदार ग्राहक या व्यक्ति के द्वारा उपरोक्त नियमों का अनुपालन नहीं किया जाएगा तो उसके विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट आईपीसी के तहत सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।* 

•बारात घर शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं पूर्व अनुमति के आधार पर ही शादी विवाह का आयोजन करा सकेंगे।

•कंटेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता के कार्य एवं डोर स्टेप डिलीवरी के कार्य ही अनुमन्य होंगे।

 _•लॉक डाउन, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के व्यापक उल्लंघन की स्थिति में उपरोक्त अनुमन्य शर्तें किसी भी समय बिना सूचना के किसी बाज़ार या मोहल्ला के लिए  जिलाधिकारी द्वारा निरस्त की जा सकती है।_
 •
 समस्त स्कूल-कॉलेज ,शैक्षणिक प्रशिक्षण /कोचिंग संस्थान( ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा को छोड़कर ),सत्कार सेवाएं सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, तरणताल ,मनोरंजन पार्क ,थिएटर ,बार, सभागार ,असेंबली हॉल।
•समस्त धार्मिक स्थल पूजा स्थल जन सम्मान हेतु बंद रहेंगे धार्मिक जुलूस आदि पूर्णतया निषिद्ध रहेंगे।
•समस्त सामाजिक राजनैतिक खेल मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहेगी।



•गाइडलाइन शासन की गाइडलाइन तथा व्यापारियों व्यवसायियों से वार्ता उपरांत दुकानों को तीन श्रेणी में बांटा गया।

•पूर्व में अनुमत किराना की खोली जा रही दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन बंद रहेगी एवं मेडिकल स्टोर प्रतिदिन खुलेंगे। मेडिकल स्टोर के लिए समय की पाबंदी नहीं रहेगी।मिठाई /बेकरी की दुकान ( केवल होम डिलीवरी एवं बेचेनें की अनुमति) प्रतिदिन खुलेंगी।


 *✓✓तहसील फतेहपुर एवं खागा के लिए दुकानों का वर्गीकरण-* 

 *सोमवार ,बुधवार, शनिवार* ( प्रथम श्रेणी)

बर्तन/ गैस चूल्हा
 मोबाइल शॉप 
निर्माण सामग्री एवं हार्डवेयर (बालू, सीमेंट, पेंट ,सरिया, टाइल्स इत्यादि)
 लोहे एवं स्टील कार्य संबंधी की दुकानें
इलेक्ट्रॉनिक /इलेक्ट्रिकल/होमअप्लायंस 
फर्नीचर 
साइकिल की दुकान
सेनेटरी दुकान 

 *रविवार, मंगलवार ,शुक्रवार (द्वितीय श्रेणी)* 
ज्वेलरी
 रेडीमेड/ गारमेंट
वस्त्रालय /साड़ी /पर्दा
 टेलरिंग (स्थाई शॉप )
गिफ्ट शॉप 
फोटोग्राफ /फोटो स्टेट /फोटोग्राफी लैब
जूता चप्पल 
चश्मा 
प्रिंटिंग प्रेस
 फ्लेक्स
 *प्रतिदिन (साप्ताहिक बंदी को छोड़कर)* 
किराना
 कन्फेक्शनरी
 खली/ चुनी /चोकर 
ऑटोमोबाइल शॉप /वर्कशॉप
बुक स्टेशनरी 
दो पहिया एवं चार पहिया एजेंसी / वर्कशॉप
 कृषि संबंधी ,कृषि यंत्र, कीटनाशक दुकाने।


 *तहसील बिंदकी हेतु (शनिवार के दिन साप्ताहिक बंदी)* 

प्रथम श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 

द्वितीय श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस मंगलवार, गुरुवार, रविवार

 *प्रतिदिन उपरोक्त अनुसार लागू।* 





•नगर पालिका नगर पंचायत एवं व्यापारिक संगठन सैनिटाइजेशन की कार्रवाई करवाएंगे।

•प्रत्येक दुकान में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था दुकानदार द्वारा स्वयं की जाएगी।

 •दुकानदार एवं ग्राहक को  मास्क फेस कवर अनिवार्य रूप से पहनना होगा, तभी  कोई दुकानदार सामान देगा।

•दुकानदार स्वयं एवं ग्राहक को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराना सुनिश्चित करेंगे।

•व्यापारिक संगठन स्थानीय स्तर पर गली वार/मोहल्ला वार "व्यापारिक निगरानी समितियां *गठित करेंगे जो कि उपरोक्त नियमों एवं सोशल/ फिजिकल डिस्टेंसिंग फेस कवर आदि की मॉनिटरिंग करेंगे।

• *यदि किसी भी दुकानदार ग्राहक या व्यक्ति के द्वारा उपरोक्त नियमों का अनुपालन नहीं किया जाएगा तो उसके विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट आईपीसी के तहत सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।* 

•बारात घर शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं पूर्व अनुमति के आधार पर ही शादी विवाह का आयोजन करा सकेंगे।

•कंटेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता के कार्य एवं डोर स्टेप डिलीवरी के कार्य ही अनुमन्य होंगे।

 _•लॉक डाउन, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के व्यापक उल्लंघन की स्थिति में उपरोक्त अनुमन्य शर्तें किसी भी समय बिना सूचना के किसी बाज़ार या मोहल्ला के लिए  जिलाधिकारी द्वारा निरस्त की जा सकती है।_
Continue reading

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

यूपी - फतेहपुर में प्रेमी ने पार की हैवानियत की हद , प्रेमिका की हत्या कर शव कुएं में फेंका , गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर
यूपी - फतेहपुर में प्रेमी ने पार की हैवानियत की हद , प्रेमिका की हत्या कर शव कुएं में फेंका , गिरफ्तार

UP - lover in Fatehpur crossed the limits of humanity, killed his girlfriend and threw the dead body in the well, arrested

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रमा देवी  

( परिवर्तित नाम ) का अपने ही गांव के रहने वाले दिनेश सिंह से प्रेम हो गया चूंकि लड़की गरीब परिवार से थीं और लड़की के पिता दिनेश सिंह के खेतों को बटाई पर लेकर खेती - किसानी करते थे , 
इसी दौरान खेतों में काम करने व अन्य आते जाते समय चोरी - छिपे लगभग एक वर्ष से अधिक समय से रमा ( परिवर्तित नाम ) और दिनेश का इश्क परवान चढ़ रहा था , रमा ने निश्छल प्रेम के कारण दिनेश को अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया , दिनेश शादी का झांसा देकर रमा का शारीरिक शोषण करता रहा 

जब प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमिका ने  दिनेश पर शादी करने का दबाव बनाया तो यह उसे नागवार गुजरा , उसने हैवानियत दिखाते हुए अपने एक सहयोगी साथी के साथ मिलकर एक कूटरचना रची और उसे 7 अप्रैल को गांव के बाहर जंगल में ले जाकर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी , और प्रेमिका के शव को एक बोरे में भरकर साथी बउवा विश्वकर्मा को कुछ आर्थिक लालच देकर शव को कुएं में फेंक दिया 

 युवती की कई दिनों तक कोई खोज खबर नहीं होने पर युवती के पिता ने असोथर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया , जिसमे इलाकाई पुलिस ने युवती की खोजबीन करते हुए कई संधिग्ध लोगों समेत आरोपी अभियुक्त दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग न मिल पाने की वजह से सफलता नहीं मिल सकी , 

लेकिन कहते हैं ना कि इश्क और मुश्क  छिपाएं नहीं छिपते हैं गांव के लोगों में आपसी कानाफूसी और चर्चा ने आरोपी अभियुक्त दिनेश की ओर शक की सुई को और घुमा दिया , 26 अप्रैल को दिनेश के सहयोगी साथी ने उपरोक्त घटनाक्रम का राज पुलिस को दे दिया , 


असोथर पुलिस ने जानकारी मिलते ही बुरी तरह सड़ चुके शव को कुएं से बाहर निकलाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , युवती के परिजन इस घटना से रो रो कर बेहाल रहें , और अपनी बिटिया से के साथ इस हैवानियत पर आरोपी दिनेश को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग प्रशासन से करते रहें ।

पुलिस हिरासत में आरोपी प्रेमी 

घटनाक्रम के दूसरे दिन ने पुलिस सटीक सूचना पर प्रेमिका के हत्यारें प्रेमी दिनेश को गिरफ्तार कर थाना असोथर से उ0नि0 कमला शंकर यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 44/20 धारा 363/302/201  आईपीसी अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र स्व०भल्ला सिंह निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया ।


TAG
#यूपी - 
#UP #lover #Fatehpur  #humanity, #killed #girlfriend  #dead_body  #well, #arrested

Continue reading

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

फतेहपुर - रमजान में घर पर ही अदा करें पांचों वक्त का नमाज


रमजान में घर पर ही अदा करें पांचों वक्त का नमाज

फतेहपुर - असोथर कस्बें लॉकडाउन और आने वाले रमजान को लेकर असोथर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज व असोथर क्षेत्र के कोरोना महामारी के प्रभारी गोविंद प्रसाद ने गुरुवार को कस्बे की मस्जिद सहित  मुस्लिम समाज के लोगों को कहा

कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इससे बचने के लिए आने वाले दिनों में पवित्र महीना रमजान आरंभ होने वाला है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया 
कि उनके द्वारा अन्य लोगों को समझाया कि लोग मस्जिदों में जमघट ना लगाएं और पाचों वक्त का नमाज घरों में ही अदा करें। 

थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने कस्बें में लोगों से  पुलिस प्रशासन सभी आप लोगों के साथ हैं। इस संकट की घड़ी में सहयोग करते रहें। लॉकडाउन उसका पालन करना होगा। बावजूद इसके अगर कोई नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Continue reading

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

फतेहपुर - सूखे ताल-तलैया, पानी के लिए भटक रहे बेजुबान


फतेहपुर - सूखे ताल-तलैया, पानी के लिए भटक रहे बेजुबान


फतेहपुर : इस समय गर्मी चरम पर है। लोग कोरोना महामारी से तो परेशान हैं ही लॉकडाउन में 
गरम तेज हवाओं के थपेड़े आदमी तो क्या जानवरों तक को झुलसा रहा है, लेकिन इन बेजुबानों को प्यास बुझाने के लिए न तो तालाबों में पानी है और न ही नहरों, पोखरों में पानी बचा है। 
तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच जाने से पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है जिससे चहुंओर पानी का संकट खड़ा हो गया है। 
सबसे अधिक परेशानी जानवरों को हो रही है जिन्हें पीने तक को पानी नहीं मिल रहा है। 
आजकल बिन पानी सब सून वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। 

खासकर गांवों के हालात तो बहुत खराब हैं।

गांव के तालाब, पोखरे, गड्ढे सब सूखे पड़े हैं। 
पानी की एक बूंद भी तालाबों या पोखरों में दिखाई नहीं दे रही है। पानी के लिए व्याकुल जानवर पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। 

आलम यह है कि सिचाई विभाग की नहरें भी सूख चुकी हैं। 
ऐसे में ग्रामीणों को कुएं-पोखरे की याद सताने लगी है जिन्हें खुद उन्होंने बर्बाद कर डाला है। रही-सही कसर प्रशासन की तालाबों एवं पोखरों के प्रति उदासीनता ने खत्म कर दी। 

पानी की कमी से बिलबिलाते पशु-पक्षी अपनी परेशानी बताएं तो किससे। 
उनकी मजबूरी भी कोई समझने वाला नहीं है। 
असोथर क्षेत्र के ग्रामसभा सरकंडी , बेर्राव , कंधिया , बिलारीमउ , गोपलापुर मनावां आदि दर्जनों गांवों के तालाबों में पानी की एक बूंद भी नहीं बची है। 
तालाबों व नहरों से उड़ती धूल, सूखी वनस्पतियां स्वयं ही हालात को बयां कर रही हैं। 

चिलचिलाती धूप में जानवर पानी में नहाकर तरोताजा भी नहीं हो पा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पानी की कमी से जानवरों को भारी परेशानी हो रही है। 

हैंडपंपों का जलस्तर गिर रहा है। अधिकतर खराब हैं। 
जो सही भी हैं उनमें पानी कम रह गया है। 
कुछ समय चलाने के बाद पानी की एक बाल्टी भर पाती है। 
ऐसे में जानवरों के शरीर का तापमान कम नहीं किया जा सकता है। 
अत्यधिक गर्मी का असर दुधारू मवेशियों पर पड़ रहा है। 
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कारगर कदम उठाने की मांग की है। 

जरौली पम्प कैनाल बंद होने से जायद फसलें सूखने की कगार पर

सूखी असोथर की नहर

असोथर विकास खंड क्षेत्र के जरौली गांव के पास यमुना नदी में पंप कैनाल लगा है। 
इसमें सात पंपों से 400 क्यूसेक पानी निकालने वाली क्षमता की मशीनें लगी हुई हैं।
जिससे असोथर क्षेत्र के अलावा, विजयीपुर, धाता विकास खंड क्षेत्र के किसान फसलों की सिंचाई करते हैं।
इसके बावजूद नहर से धूल का गुबार उठ रहा है। 
बता दें कि क्षेत्र की सिचाई व्यवस्था जरौली पंप कैनाल पर निर्भर है। परन्तु पूर्व में जरौली पंप कैनाल नहर के रास्तों पर पड़ने वाले पुल , नहर पटरी आदि के निर्माण के लिए पंप कैनाल को बंद किया गया था , पर इस समय कोरोना महामारी के चलते 3 मई तक लॉकडाउन के चलते सभी निर्माण कार्य बंद हैं , किसानों का कहना हैं , कि सिंचाई विभाग चाहें तो कैनाल के एक दो पंप ही फिलहाल शुरू कर दे जिससे किसानों सहित जानवरों पानी मिलने से  काफी राहत मिल जाएंगी ।
नहरों के भरोसे जायद की फसल मूंग , उड़द , व सब्जियों की खेती भिंडी , तरोई , खीरा , करेला आदि की खेती करने वाले किसान पानी के लिए व्याकुल हो रहे हैं। 
साथ ही प्रतिदिन नहर में पानी आने की बाट जोह रहे हैं।

विधातीपुर गांव निवासी किसान बिंदराज पासवान ने बताया कि नहर में पानी न आने से इस क्षेत्र के किसान मूंग , उड़द  की फसल में समय से पानी न लगा पाने के लिए विवश हैं। 
यह हम किसानों पर आघात जैसा है।
Continue reading

शनिवार, 28 मार्च 2020

फतेहपुर में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के साथ जरूरतमंदों का पेट भर रही जिले की पुलिस

जरूरतमन्द गरीबों को भोजन देते गाजीपुर थानाध्यक्ष आशीष सिंह

फतेहपुर में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के साथ जरूरतमंदों का पेट भर रही जिले की पुलिस

फतेहपुर - जनपद सहित पूरे देश  में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान फतेहपुर पुलिस जिले के थानों / चौकियों के मुहल्लों , चौक चौराहों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। 


फतेहपुर पुलिस की अलग-अलग टीम लोगों को जागरूक करने के साथ स्लम एरिया में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को खाना भी मुहैया करवा रही है। 
इसके अलावा सैनिटाइजर और मास्क भी उन्हें दिया जा रहा है। 

पुलिस लोगों से लॉकडाउन नियमों की पालना करने के साथ घर में ही रहने की अपील कर रही है। जरूरत पड़ने पर संबंधित हेल्पलाइन नंबर से मदद मांगने के लिए भी कहा जा रहा है। 
इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचने के साथ अपनी मदद कैसे करें, पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जगह-जगह जाकर लोगों को बता रहे हैं। 

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करने की बढ़ रही शिकायतें



पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहर वासियों को रूटीन की जरूरतों के लिए बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग की दिक्कत आ रही है। 
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालन नहीं करने पर लोग एरिया में इकट्ठा भी हो जाते हैं। 
इससे आसपास के लोगों द्वारा लगातार शिकायतें पुलिस कंट्रोल रूम में बढ़ रही है। 


गाजीपुर थानाध्यक्ष और हरिहरगंज , राधानगर चौकी इंचार्ज ने बांटा जरूरतमंदों को खाना



गाजीपुर थाना के युवा थाना प्रभारी आशीष सिंह ने जरूरतमंद लोगों को खुद खाना पहुंचाया। शनिवार को उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को खाना देकर सब लोगों तक खाना पहुंचाया। 

इसके अलावा थाना प्रभारी आशीष सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ गाजीपुर क्षेत्र के युवाओं को लेकर एक टीम बनाई। 
जोकि उन लोगों तक खाना लेकर जा रही है, जिन्हें किसी कारण खाने को कुछ भी नहीं मिल रहा।

हरिहरगंज इंचार्ज विजय कुमार त्रिवेदी जरूरतमंदों को फल व बिस्किट देते हुए 
शनिवार को हरिहरगंज चौकी इंचार्ज विजय कुमार त्रिवेदी राधानगर चौकी इंचार्ज अश्विनी सिंह ने भी अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर जरुरतमंद लोगों को खाना पहुंचाया। 
इसके अलावा उन्होंने इलाके में जरूरतमंद लोगों को कहा कि इमरजेंसी और किसी भी प्रकार की मदद के लिए कभी भी फतेहपुर पुलिस उनकी सहयाता के लिए तैयार है।    

हरिहरगंज इंचार्ज अश्विनी सिंह जरूरतमंद को भोजन देते हुए 
Continue reading

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

शादी का झांसा देकर विधवा का चार साल तक यौन शोषण

प्रतीकात्मक तस्वीर
शादी का झांसा देकर विधवा का चार साल तक यौन शोषण

असोथर / फतेहपुर - असोथर थाना क्षेत्र के करीमपुर मजरें छीतमपुर में विधवा को शांदी का झांसा देकर एक युवक ने चार वर्ष तक यौन शोषण किया।

पीड़िता ने 2017 में जरिये कोर्ट में युवक धर्मेंद्र पासवान पुत्र रमेश निवासी करीमपुर मजरें छीतमपुर के खिलाफ कोर्ट में 156/3 मुकदमा  दायर किया था , उसी के सम्बंध में शनिवार को थाना असोथर में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया हैं ।

बताते चले कि पीड़िता के पति की चार वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी , जिससे पीड़िता अपने मायके में रहने लगी वही गांव के रहने वाले धर्मेंद्र ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर पीड़िता का चार वर्षों तक यौन शोषण करता रहा और पीड़िता को बरगला कर पीड़िता के बैंक खाते से पति की दुर्घटना में मिला बीमा क्लेम 5 लाख रुपए निकाल लिया और पीड़िता का आर्थिक और यौन शोषण करता रहा , वही जब पीड़िता ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से मुकर गया और दूसरी शादी रचाने जा रहा हैं ।
इस पीड़िता जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। 

पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर सीओ को जांच करने व कोतवाली पुलिस पीडि़ता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 
असोथर प्रभारी निरीक्षक हेमराज सरोज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं , व जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
Continue reading

गुरुवार, 2 जनवरी 2020

असोथर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहे और कारतूस बरामद


असोथर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार

बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहे और भारी मात्रा कारतूस बरामद


फतेहपुर / असोथर - असोथर पुलिस मंगलवार की रात्रि आठ बजे मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के सेमरा मजरे टीकर गांव से पुलिस ने दो गैर जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार किया है।
बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने चार अवैध असलहा और भारी मात्रा कारतूस बरामद किए हैं।जिसका खुलासा करते हुए थाना प्रभारी असोथर हेमराज सरोज ने बुधवार को थाना असोथर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फतेहपुर प्रशांत वर्मा द्वारा के द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत असोथर पुलिस ने मंगलवार की शाम आठ बजे असोथर थानाक्षेत्र के सेमरा गांव में मुखबिर सूचना पर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे अपने हमराही सिपाही दिनेश सिंह चन्देल व राजेंद्र सरोज के साथ नववर्ष के मद्देनजर रोकथाम जुर्म व जरायम तलाश सन्दिग्ध व्यक्ति चेकिंग कर रहे थे ।
चेकिंग के दौरान लगभग आठ बजे वह टीकर गांव पहुंचे वही पर मुखबिर की सूचना मिली कि दो सन्दिग्ध व्यक्ति टीकर से सेमरा जाने वाले रास्ते पर श्रीनाथ के अमरूद के बाग में बैठकर अपराध करने की तैयारी कर रहे हैं, जिनके पास नाजायज असलहे व एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल हैं जिनको दबिश देकर गिरफ्तार किया गया 
जिनको सन्दिग्ध समझकर पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर  , 1 अदद देशी तमंचा 312 बोर , 3 जिंदा कारतूस 315 बोर व 2 कारतूस 312 बोर  की बरामद हुई । व एक हौंडा शाइन मोटरसाइकिल जिस पर नंबर UP 71 AB 1265 लिखा हुआ था , जिसके कागजात नहीं मिले 
थानाध्यक्ष असोथर हेमराज सरोज ने बताया पकड़े गए बदमाशो की पहचान अजयपाल प्रजापति उम्र लगभग (27 वर्ष) पुत्र प्रभुदयाल प्रजापति निवासी भगवती नगर थाना तेंदुवारी जनपद बाँदा , रामभवन विश्वकर्मा उम्र लगभग (22 वर्ष) पुत्र  स्वं० रामआसरे विश्वकर्मा निवासी सिकन्दरपुरवा तेरही थाना तिंदवारी जनपद बाँदा के रूप में हुई है ।
दोनों बदमाशो को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजकर का आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है ।
जिनमें अंतर्जनपदीय अपराधी अजयपाल प्रजापति का आपराधिक इतिहास संज्ञान में आया हैं ।
अजयपाल के कई जनपदों के विभिन्न थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
जिनमें हत्या ,लूट समेत सात मुकदमे दर्ज हैं और घाटमपुर पुलिस द्वारा हत्याकांड के मामले में वांछित चल रहा हैं ।
Continue reading

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

फतेहपुर - रेप पीड़िता एंव परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री जनसेवक


फतेहपुर - रेप पीड़िता एंव परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री जनसेवक 


Fatehpur - Former education minister Jansevak met rape victim and family members


कानपुर - फतेहपुर में बीते शनिवार को थाना हुसैनगंज के गांव ऊबीपुर में रेप (Rape) के बाद आग लगाकर हत्या की साजिश को लेकर पीडिता के गांव में नेताओं व अधिकारियों का दिन भर जमावड़ा रहता है। 
जिससे यहां के लोग दहशत जदा है।

ज्ञात हो कि फतेहपुर जिले में रेप के बाद जिंदा जलाकर मार डालने की साजिश को लेकर जहां जिला प्रशासन मुश्किल में फंस गया है। वहीं राष्ट्रीय महिला व राज्य महिला आयोग के साथ विपक्षी राजनैतिक दलों ने राज्य सरकार के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। पीडिता के बयान और जिला प्रशासन द्वारा दी गई रिपोर्ट को लेकर बहस का मुद्दा बन गया है।

इसी कडी में उत्तर प्रदेश भाजपा हाई कमान के निर्देश पर पूर्व राज्य मंत्री जनसेवक अमरजीत सिंह ने भी मंगलवार को पीडिता के गांव जाकर लोगों की नब्ज टटोली।
उन्होंने पडोस के एक बच्चों को अचानक बुलाकर घटना की जानकारी हासिल किया।

श्री सिंह ने जहां घटना को गंभीरता से लिए जाने की बात कही। पूर्व मंत्री ने बताया कि सरकार पीडिता को हर संभव मदद देगी और उसका उपचार भी डाक्टरों द्वारा बेहतर किया जा रहा। पीडित परिवार को किसी प्रकार का भय नहीं है।

उन्होंने जब पडोस के छह साल के बच्चे से पूंछा कि दीदी कैसे जली तो उसने बताया कि दीदी ने खुद मिट्टी का तेल डाल लिया था। वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के लोगों का कहना है कि अधिकारी दबाव में लेकर घटना को आत्महत्या के रूप में तब्दील कराना चाहते है। वहीं विधि विरुद्ध गांव में हुई पंचायत का मुद्दा भी जोर पकड़ रहा है और इस पंचायत से संबंधित लोगों पर प्रशासनिक कार्य वाही हो सकती है।

उधर कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती फतेहपुर की दुष्कर्म पीड़िता की हालत सोमवार को बिगड़ गई। वह कोमा में चली गई। शरीर पर सूजन आ गई। डॉक्टरों ने स्थिति बेहद नाजुक बताई है। सोमवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने हैलट पहुंचकर पीड़िता का हाल लिया।

उन्होंने डॉक्टरों से इलाज के बारे में जानकारी ली।
हैलट प्रशासन का कहना है कि उपलब्ध संसाधनों से हर संभव बेहतर इलाज मुहैया करा रहे हैं।
90 फीसदी जली रेप पीडिता बोलना भी बंद कर दिया है।

Continue reading

एनआरसी व कैब को लेकर असोथर थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन


एनआरसीकैब को लेकर असोथर थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन


Organization of Peace Committee meeting in Asother police station regarding NRC and CAB


फतेहपुर - थाना असोथर में मंगलवार की शाम एनसीआर व कैब को लेकर अल्प संख्यक समुदाय की एक बैठक थानाध्यक्ष  हेमराज सरोज की अध्यक्षता में सम्यन्न हुई जिसमे थानाध्यक्ष असोथर ने कहा कहा कि हमारे देश मे दोनो ही समुदाय के लोग निवास करते है प्रत्येक परिस्थितियों में दोनों ही समुदाय के लोगो ने आदर व सम्मान किया है हम लोग चाहते है आगे भी दोनों समुदाय के लोग आपसी मेल मिलाप में रहे सरकार एनआरसी लाने की मंशा यह नही कि यहां से अल्पसंख्यक समुदाय को भगाना नही है बल्कि जो हमारे देश के कुछ ऐसे घुस पैठी बाहरी देशो से आ गए है उनको देश से बाहर करना है अपने देश को घुसपैठियों से मुक्त कराना है वही कैब बिल इस उद्देश्य से सरकार लायी है जो भी हिन्दू पारसी समुदाय के लोग मुस्लिम व अन्य देशों में प्रताड़ित किये जा रहे उनको हमारे देश में नागरिकता देने के लिए बनाया गया अल्प संख्यक समुदाय से अपील की आपसी सौहार्द बनाये रखने में हम सबकी मदद करें जिससे फतेहपुर की गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे
जो लोग अज्ञानतावश इसके विरोध में शामिल हो जाते हैं, उन्हें सभी को मिलकर बिल के बारे में सही जानकारी देना है जिले में धारा 144 लागू है चौराहो व गांव में ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठे ना हो

बैठक में उपनिरीक्षक मोहन सिंह , सरकंडी चौकी प्रभारी राकेश सिंह , गौरव सिंह , शिवबदन सिंह ,श्याम सिंह यादव सत्येंद्र सिंह  ,ब्लॉक प्रमुख पति बाबूलाल पासवान , शिवहरी पासवान , बाबूलाल , अजयी सिंह , राजकुमार यादव, पिंटू गुप्ता धीरेंद्र मौर्य, कुलदीप भदोरिया व सिपाही एचएमटी तिवारी , सन्दीप उपाध्याय सदस्य गण एवँ असोथर कस्बे के अल्पसंख्यक गणमान्य मौजूद रहे।
Continue reading

फतेहपुर - ठंड से ठिठुर रहे नौनिहाल, कलेक्टर ने दी राहत, अब इस समय लगेगा स्कूल

फतेहपुर - ठंड से ठिठुर रहे नौनिहाल, कलेक्टर ने दी राहत, अब इस समय लगेगा स्कूल


Fatehpur - The navigation of cold, the collector gave the relief, now this time it will take the school


फतेहपुर - हाल के कुछ दिनों में मौसम काफी ठंडा हो गया। खासकर सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में सुबह की पाली में स्कूल जाने वाले नौनिहाल मुसीबत हैं। इसे देखते हुए फतेहपुर जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव किया है। अब स्कूल में सुबह की क्लास 7 बजे की जगह 10 पर लगेगी। कलेक्टर का आदेश मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।
सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को कड़ाके की ठंड में 6 बजे से उठकर तैयार होना पड़ता है। उन्हें सुबह 7 बजे तक स्कूल पहुंचना होता है। कंपकंपाने वाली ठंड में बच्चों के लिए ये बेहद दुखदाई हो रहा था बच्चे तो बच्चे अभिभावक भी उन्हें तैयार करने और स्कूल तक छोडऩे में परेशान हो रहे थे। इस पर बच्चों के बीमार होने का खतरा अलग। कई बच्चे मौसमी बीमारी की गिरफ्त में भी आ रहे थे। इन सभी बातों को लेकर अभिवावक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के समय परिवर्तन की मांग की थी। इस पर प्रशासन ने मिडिल और प्रायमरी स्कूल का समय बदल दिया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से लगेंगे। यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा। मौसम का मिजाज देखते हुए इसे आगे बढ़ाने, या विराम लगाने पर विचार किया जाएगा।

साल के पहले सप्ताह में ठंड ने दिखाए तेवर : 

उत्तर भारत से चलने वाली हवाओं ने प्रदेश को गिरफ्त में ले लिया है।
पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है।
पिछले 48 घंटों में पारा 5 डिग्री तक गिरने से ठंड कंपकंपाने लगी है। साल के पहले सप्ताह में पारा 9 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विभाग का कहना है नार्थ इंडिया से चलने वाली हवाओं की रफ्तार ने तेजी दिखाई है, इसका असर है कि तापमान तेजी से गिर रहा है। मंगलवार को तापमान सुबह के समय 13 डिग्री के आसपास बना हुआ था, लेकिन तेजी से चल रही हवा के कारण पारा 9 डिग्री से नीचे आ गया। आने वाले सप्ताह में पारा 7 पर आ सकता है। वहीं कई स्थानों में पारा 6 डिग्री तक गिर गया है। आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार और तेज होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
इसके असर से पूरे संभाग में शीतलहर की स्थिति रहेगी।

ठंड ने किया बच्चों का स्वास्थ्य खराब : 

सुबह 7 बजे स्कूल जाने घर से निकल रहे मिडिल और प्रायमरी स्कूल के बच्चों को मौसमी बीमारी से ग्रसित होना पड़ रहा था।
कहीं कोर्स में पिछड़ न जाएं इसलिए कई बच्चे बीमारी की हालत में भी स्कूल जाने के लिए मजबूर थे।

लगभग 50 हजार बच्चों को मिली राहत : सरकारी और प्राइवेट स्कूल मिलाकर प्रायमरी व मिडिल स्कूलों में अध्यनरत बच्चो की संख्या लगभग 50 हजार के आसपास है। कलेक्टर के आदेश से इतने बच्चों को राहत मिल सकेगी।

आदेश 31 जनवरी तक रहेगा प्रभावशील : 

ठंड तेजी से बढ़ रही है। सर्द हवाओं के चलते सुबह की पाली में मिडिल व प्रायमरी स्कूल के समय परिवर्तन पर विचार चल रहा था।
इधर अभिभावक संघ ने भी समय बदलने की मांग रखी। इन सब को देखते हुए कलेक्टर संजीव सिंह के आदेश के बाद स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है।
यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।
सुबह के स्कूल 10 बजे से संचालित होंगे।

शिवेंद्र प्रताप सिंह
जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहपुर
Continue reading

रविवार, 24 नवंबर 2019

घर के आंगन में लगा रखा था गांजा का पेड़, फतेहपुर पुलिस ने की कार्यवाही.


Ganja tree was planted in the courtyard of the house, Fatehpur police took action.

घर के आंगन में लगा रखा था गांजा का पेड़, फतेहपुर पुलिस ने की कार्यवाही.

फतेहपुर - फतेहपुर पुलिस ने असोथर थानाक्षेत्र के ग्राम सरवल में घर की आंगन में गांजा का पेड़ लगाकर खेती करने वाले बबलू तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी के घर से बरामद किया हैं।

पुलिस बबलू तिवारी के घर कई पेड़ बरामद कर कार्रवाई की है.  
मुखबिर ने बबलू तिवारी के घर में गांजे का पौधा लगा देख इसकी सूचना उन्हें दी. 

सूचना पर असोथर पुलिस आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ सरवल गांव पहुंच आरोपी के आंगन पर लगाए गए पेड़ को बरामद किया 

इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर संदीप उपाध्याय , सीओ थरियांव रामप्रकाश , थाना अध्यक्ष हेमराज सरोज , हल्का इंचार्ज मोहन सिंह , सरकंडी चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ असोथर थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई जारी है।

जल्द ही बबलू तिवारी पुलिस की गिरफ्त में होगा
पुलिस आरोपी के खिलाफ 20 क एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती हैं ।
Continue reading

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

हाथ मलती रह गई यूपी पुलिस, गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, कमलेश तिवारी की हत्या के दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार


हाथ मलती रह गई यूपी पुलिस, गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, कमलेश तिवारी की हत्या के दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार


GUJARAT ATS KAMLESH TIWARI

हिन्दू समाज पार्टी के नेता और हिन्दू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के दो मुख्य आरोपी को गुजरात एटीएस ने अपने गिरफ्त में लिया है। अशफाक और मइनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया. एटीएस चीफ ने कहा- जल्द ही इन्हें यूपी पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

आपको बता दें, 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की हत्या उनके घर पर कर दी गई थी। इसके बाद यूपी पुलिस ने तमाम कड़ियों को जोड़ते हुए इस हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।



हालांकि, कमलेश तिवारी के परिवार वालों ने प्रशासन से कुछ मांगें की थी जिसे मान लिया गया था और साथ ही परिवार वालों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि, कमलेश तिवारी की मां ने मंगलवार सुबह कहा था कि, उन्हें घर के अंदर नजरबंद कर दिया गया है। उनका कहना था कि जितने पुलिसकर्मी आज हमारे साथ हैं, अगर उतने हमारे बेटे के साथ होते तो आज वो जिंदा होता।
उन्होंने योगी सरकार से भी कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन होगा. 
Continue reading

असोथर में प्रतिबंध के बाद भी पॉलीथिन इस्तेमाल


असोथर में प्रतिबंध के बाद भी पॉलीथिन इस्तेमाल


Polyethylene used In Asothar even after the ban  

फतेहपुर / असोथर : यूपी में पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद फतेहपुर जिले के असोथर क्षेत्र में अब भी इसका धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। 
कहीं चोरी-छिपे तो कहीं खुलेआम पॉलीथिन में समान दिया जा रहा है। 
पॉलीथिन के प्रतिबंध को लेकर प्रशासनिक अभियान भी चल रहा है। 
इसके बाद भी शहर, नगर व ग्रामीण अंचलों में धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। 
इसकी खपत बढ़ गई है। 
प्रतिबंध के बावजूद दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन का उपयोग करके समान दिया जा रहा है। 
फल, सब्जी, दूध, किराना आदि स्थानों पर नियम की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। 
गत वर्ष की भांति इस वर्ष सप्ताह भर पॉलीथिन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों ने दुकानों पर छापेमारी की। 
इसका असर भी दिखा। दुकानों से पॉलीथिन गायब हो गई, लेकिन प्रयोग फिर से बढ़ने लगा है।

--

बढ़ रही समस्या

इस मामले में सरकार के साथ साथ लोगों को स्वयं जागरूक होने की जरूरत हैं 
पॉलिथीन और प्लास्टिक से शहर से लेकर गांव तक लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। 
नाले-नालियों में अक्सर पॉलिथीन से भरा मिलता है। 
इसके चलते जलनिकासी बाधित हो रही है। 
कूड़े-कचरे का उचित ढंग से निस्तारण नहीं हो पाता।

प्रवीणानन्द खंड विकास अधिकारी असोथर


स्वास्थ्य के लिए हानिकारक


प्लास्टिक के गिलासों में चाय या फिर गर्म दूध का सेवन करने से उसका केमिकल लोगों के पेट में चला जाता है। 
इससे डायरिया के साथ ही अन्य गम्भीर बीमारियाँ होती हैं।


डा. उपेंद्र कुमार पीएचसी असोथर

--

पॉलीथिन से दर्जनों पशु बने काल का ग्रास


कस्बे के रहने वाले गौ सेवक सूरज सिंह का कहना हैं 

पॉलीथिन का बहुतायत में प्रयोग पर्यावरण को बिगाड़ रहा है। पॉलीथिन का प्रयोग से क्षेत्र में दर्जनों निरीह पशु काल का ग्रास बन चुके हैं। 
यही नहीं पॉलीथिन उपजाऊ जमीन को भी बंजर बना रही है। जिससे लगातार उत्पादन क्षमता घटती जा रही है।


कपड़े का मंगाया झोला


-हम पॉलिथीन का प्रयोग न करने को जागरूक कर रहे है। कपड़े का झोला मंगाया गया है।

रमेश विश्वकर्मा (व्यापारी)

--

फैलाएंगे जागरूकता


-हानिकारक पॉलीथिन, डिस्पोजल, कैरी बैग आदि से छुटकारा दिलाने के विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसके लिए हम सभी ने शपथ ली है।

संतोष सिंह, प्रधानाचार्य सर्वोदय इंटर कालेज असोथर

--

नहीं करेंगे प्रयोग


-हम परिवार में पॉलीथिन कोई भी समान नहीं मंगाते है। घर को इससे मुक्त करते हुए औरों को भी प्रेरित कर रहें हैं।

उर्मिला गृहणी
Continue reading

रविवार, 8 सितंबर 2019

ट्रैफिक नियम सबके लिए बराबर हैं चाहें पुलिस कर्मचारी हो या आम आदमी - TSI आशीष सिंह

ट्रैफिक नियम सबके लिए बराबर हैं चाहें पुलिस कर्मचारी हो या आम आदमी - TSI आशीष सिंह 

Traffic rules are equal for everyone, be it police personnel or common man - TSI Ashish Singh

फतेहपुर - जनपद के तेज  तर्रार यातायात प्रभारी आशीष सिंह द्वारा रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 
चेकिंग अभियान के तहत यातायात प्रभारी आशीष सिंह द्वारा पुलिसकर्मियों के वाहनों की भी चेकिंग की गई। 
बिना हेलमेट तथा बिना नंबर प्लेट होने पर ट्रैफिक पुलिस के होमगार्ड का भी चालान काटा गया। 
यातायात प्रभारी आशीष सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी लोगों करना चाहिए चाहे वह आम आदमी हो या कोई पुलिसकर्मी
Continue reading

बुधवार, 21 अगस्त 2019

अब यूपी में नहीं बजा पाएंगे डीजे वाले बाबू गाना , हाईकोर्ट का शख्त आदेश , उल्लंघन पर 5 साल की जेल


अब यूपी में नहीं बजा पाएंगे डीजे वाले बाबू गाना , हाईकोर्ट का शख्त आदेश , उल्लंघन पर 5 साल की जेल

DJ Babu can no longer play in UP, High court order, 5 years in jail for violation

आपको याद होगा मशहूर पंजाबी रैप सिंगर बादशाह का एक गाना डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो बेहद फेमस हुआ था इसे वर्ष 2015 में  गाया गया था जिसे अब तक यूट्यूब में 250 मिलियन बार देखा जा चुका हैं ।

पर यूपी में खासतौर से डीजे वाले बाबू और सावधान हो जाइये अब शादी-विवाह, बर्थडे पार्टियों और त्यौहारों पर तेज आवाज में डीजे (DJ) बजाकर जश्न मनाना आपको महंगा पड़ जाएगा.

बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने डीजे बजाने की अनुमति देने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. हाईकोर्ट का कहना है कि ‘बच्चों, बुजुर्गों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों सहित मानव स्वास्थ्य के लिए ध्वनि प्रदूषण बड़ा खतरा है’. वहीं, कोर्ट ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों की टीम बनाकर ध्वनि प्रदूषण की निगरानी करने और दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

दरअसल, प्रयागराज के सुशील चंद्र श्रीवास्तव की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति पी के एस बघेल तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खंडपीठ ने दिया है. कोर्ट ने कहा कि ‘ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण कानून का उल्लंघन नागरिकों के मूल अधिकारों का उल्लंघन होगा. इसलिए सभी धार्मिक त्यौहारों से पहले जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बैठक कर कानून का पालन सुनिश्चित कराएं. साथ ही ध्वनि प्रदूषण कानून का उल्लंघन करने पर 5 साल तक की कैद और एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है’.

याची सुशील चंद्र श्रीवास्तव का कहना था कि जिला प्रशासन ने रिहायशी इलाके हासिमपुर रोड पर एलसीडी लगाई है जो सुबह 04:00 बजे से आधी रात तक बजती रहती है. सुशील की मां 85 वर्ष की हैं, आसपास कई अस्पताल हैं और शोर से लोगों और मरीजों को परेशानी हो रही है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. शिकायत करने पर अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते है उल्टे ध्वनि प्रदूषण फैलाने में सहयोग कर रहे हैं. याचिका में ध्वनि प्रदूषण कानून का कड़ाई से पालन करने की मांग की गई थी.


हाईकोर्ट ने राज्य की योगी सरकार (Yogi Government) को दिए ये निर्देश

1- ध्वनि प्रदूषण कानून का उल्लंघन करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज हो.

2- त्यौहारों से पहले अधिकारी बैठक कर ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाना सुनिश्चित करें.

3- कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित थानाध्यक्षों की होगी.

4- शहरी क्षेत्रों को औद्योगिक, व्यवसायिक और रिहायशी में श्रेणीबद्ध किया जाए.

5- शिकायत सुनने के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाए.

6- ऐसे अधिकारी का फोन नंबर और अन्य ब्यौरा सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करें.

7- शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी करें.

8- शिकायतें एक रजिस्टर पर दर्ज हों और उन पर कार्रवाई की जाए.

9- शिकायत मिलने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करे और शोर बंद कराए.

10- शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाए और अनाम शिकायतें भी दर्ज हों.

11- एसएमएस, व्हाट्सएप और ई-मेल से भी शिकायतें दर्ज हों.

12- कार्रवाई न होने पर जनता का कोई भी आदमी अवमानना याचिका दाखिल कर सकता है.
Continue reading

सोमवार, 19 अगस्त 2019

प्रयागराज - सीएम योगी का सख्त ऐक्शन, ताबड़तोड़ 6 हत्याओं के बाद हटाए गए एसएसपी


सीएम योगी का सख्त ऐक्शन,
प्रयागराज में ताबड़तोड़ 6 हत्याओं के बाद हटाए गए एसएसपी

Strict action of CM Yogi,
SSP removed after 6 murders in Prayagraj

यूपी के प्रयागराज में 12 घंटे में ताबड़तोड़ तीन वारदातों में हुई 6 लोगों की हत्या के मामले में एसएसपी प्रयागराज अतुल शर्मा पर गाज गिरी है। 
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अतुल शर्मा को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। 
जबकि एसएसपी एसटीएफ सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज की कमान सौपीं गई है। 
तबादले से पहले अतुल शर्मा ने धूमनगंज के चौफटका में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि, रास्ते के विवाद में पुलिस कल मौके पर भी गई थी। लेकिन उसके बावजूद देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया। जिसमें लापरवाही मानते हुए धूमनगंज थाने में तैनात एसएसआई टी बी सिंह और चौकी इंजार्ज राजरूपपुर एस के निगम को सस्पेंड कर दिया गया है। 

इसके साथ ही एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी को उच्च स्तरीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 
इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त एक लाइसेंसी बंदूक, कारतूस और एक कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
एक ही दिन में 6 हत्याओं से दहला प्रयागराज, कानून-व्यवस्था पर उठा सवाल

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया केस

गौरतलब है कि, रास्ते के विवाद को लेकर रविशंकर यादव, अजीत कुमार और करन भारतीया की कल देर शाम हत्या कर दी गई थी। 
मृतक रविशंकर की पत्नी छवि की तहरीर पर धूमनगंज थाने में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया था। 
वहीं जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर में एक युवक सचिन की हत्या के मामले में भी पुलिस ने आरोपी बच्चा पासी और रजत पासी सहित पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी गंगापार को सौंपी गई जांच

इस मामले में भी अल्लापुर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, थरवई थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की धारदार हथियारों से की गई हत्या के मामले में एसएसपी ने एसपी गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह को जांच सौंप दी है। इस मामले में नामजद आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जबकि संबंधित चौकी इंचार्ज को भी एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
Continue reading

सोमवार, 29 जुलाई 2019

बिजली न मिलने पर नाराज सैकड़ों किसानों घेरा असोथर उपकेंद्र , एक्सईन , एसडीओ के आश्वासन पर हुए शांत

बिजली न मिलने पर नाराज सैकड़ों किसानों घेरा असोथर उपकेंद्र , एक्सईन , एसडीओ के आश्वासन पर हुए शांत 

Hundreds of farmers angry at the absence of electricity, there is a calm on the asothar of the sub-center, XCN ,SDO

फतेहपुर : 33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर से सैकड़ों गांवों को विद्युत आपूर्ति की जा रही हैं , उपकेंद्र असोथर से 5 फीडर संचालित हैं , जिनमें प्रमुख समस्या नरैनी फीडर की हैं , नरैनी फीडर सहित अन्य फीडर के सैकड़ों किसानों ने आज सुबह 10 बजे से विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया , और जम कर हंगामा काटा , किसानों ने कहा एक महीने से असोथर उपकेंद्र  से पर्याप्त मात्रा विद्युत आपूर्ति नहीं दी जा रही हैं , जिससे धान की रोपाई नहीं हो पा रही हैं , व जो धान लग गया हैं उसे सींचने के लिए भी संकठ हैं ।

क्षेत्र से आये एक सैकड़ा से अधिक अन्नदाताओ ने कहा कि बिजली विभाग से हर महीने हजारों रुपये बिजली के बिल के रूप में वसूला जा रहा हैं , जबकि इसके बिजली आपूर्ति पूरे दिन एक से दो घण्टे के लिए ही मिल रही हैं , उपभोक्ताओं का कहना था कि अगर बिजली उपकेंद्र से नही मिल सकती तो हम सबका सामूहिक रूप से नलकूपों , ट्यूबवैलों का कनेक्शन काट दिया जाय , नरैनी फीडर के उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले एक दशक से अधिक समय से मनावां गांव से लेकर यमुना पट्टी को जोड़ने वाले गांवों सरकंडी आदि में लोहे की टार लगी हैं  जिससे वह फाल्ट होकर आए दिन कई दिन तक ब्रेकडाउन रहती हैं ।

नरैनी फीडर , जरौली फीडर , घरवासीपुर फीडर , थरियांव फीडर , गाजीपुर फीडर , कस्बा असोथर को बिजली आपूर्ति उपकेंद्र असोथर से मिलती हैं , उपकेंद्र में पिछले एक पखवाड़े से 33 हजार जर्जर लाइन में 11 हजार लाइन लगा देने से आएं दिन फाल्ट व ब्रेकडाउन की वजह से सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हैं , आलाधिकारियों और विभाग के तमाम अधिकारियों की मिन्नते कर चुके किसानों का आज गुस्सा फूट पड़ा , और उपकेंद्र पर जमकर हंगामा काटा व बिजली विभाग , जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए ।

असोथर उपकेंद्र में बदल गएं 6 माह में 3 जेई


आपको बताते चलें कि पिछले छह माह के अंदर ही उपकेंद्र असोथर के तीन जेई विद्युत व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नहीं कर पाने के कारण स्थांतरित हो गए जेई बसंतलाल , जेई राकेश , जेई गिरजाशंकर यादव इस उपकेंद्र की बिजली संकट को नहीं सुधार पाएं , नवनियुक्त जेई हरिकेश कुमार यादव के लिए यह उपकेंद्र सही सुचारू रूप से चला लेना किसी चुनौती से कम नहीं हैं ।

आज उपकेंद्र में किसानों के जोरदार हंगामे के बीच एसडीओ मोहम्मद जाहिद सिद्दीकी अपने कार्यालय से बाहर नहीं निकले ,
बिजली न मिलने से नाराज किसान उपकेंद्र में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर ही रहे थे , कि किसी उपकेंद्र के कर्मचारी ने असोथर थाने को उपरोक्त घटनाक्रम की सूचना दे दी , कस्बा इंचार्ज मोहन सिंह समेत हेड कांस्टेबल हीरामणि तिवारी व अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तब एसडीओ , व अन्य कर्मचारी कार्यालय से बाहर आएं और लगभग एक घंटे तेज धूप में एक्सईएन मेघा सिंह किसानों को समझाते रहें , व जल्द ही विद्युत आपूर्ति में सुधार की बात कही , नएं रोस्टर के मुताबिक प्रति फीडर को एकमुश्त आठ घंटे बिजली मिलने का आश्वासन दिया ।

तब जाकर किसान शांत हुए , एक्सईन मेघा सिंह ने कहा कि ऊपर से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के आदेश हैं , पर लाईन जर्जर हालत होने के कारण हर फीडर को आपूर्ति करने में उपकेंद्र अभी अक्षम हैं , समस्याओं के आलाधिकारियों को एस्टिमेट भेज दिया गया हैं जैसे ही पास होकर आता हैं , तुरंत ही सुधार किया जाएगा ।
Continue reading

शनिवार, 27 जुलाई 2019

फतेहपुर - जिलाधिकारी ने किया असोथर विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण , खामियों पर लगाई फटकार


जिलाधिकारी ने किया असोथर विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण , खामियों पर लगाई फटकार
District Collector raises surprise inspection of 33/11 Asothar power sub-station, crackdown on lapses

फतेहपुर / असोथर - जिलाधिकारी फतेहपुर संजीव सिंह ने विकास खण्ड असोथर के कस्बा असोथर का औचक निरीक्षण किया तथा कस्बे समेत क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने वाले 33/11 उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया , कर्मचारियों से उपस्थित व शिकायत रजिस्टर को देखा , व लोगों की शिकायतें को भी सुना राधानगर विद्युत आपूर्ति केंद्र असोथर कस्बे को वाली 33 हजार जर्जर हालत की लाईन व असोथर उपकेंद्र से नरैनी फीडर की लाइन को जल्द बदलवाने का लोगों को आश्वासन दिया ।

फोन करने पर जेई व एसडीओ को उचित जवाब न देने पर कड़ी फटकार लगाई , समाजसेवी अनिलराज गुप्ता ने शिकायत की लगभग एक सैकड़ा से अधिक जरौली फीडर में अवैध नलकूप बिजली विभाग की कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहे हैं , नलकूप कनेक्शन की सूची उपलब्ध न होने पर कार्यालय प्रमुख को फटकार लगाई , गाॅव की जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

कस्बे के बाजार में जलभराव व कीचड़ के कारण आमजन को हो रही असुविधा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को तत्काल कस्बे के मुख्य नाले के साफ - सफाई करने के निर्देश दिए !
Continue reading

बुधवार, 17 जुलाई 2019

आजादी के सात दशक बाद भी नहीं बदली गांवों की तस्वीर, मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण

सीर , फ़टही बरगदी , रानी पिपरी गांव जाने का मुख्य खराब कच्चा रास्ता 
Even after seven decades of independence, the picture of villages not changed, the rural poor lack basic amenities

आजादी के सात दशक बाद भी नहीं बदली गांवों की तस्वीर, मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण

फतेहपुर -  उत्तर प्रदेश राज्य के गठन को 69 साल पूरे हो चुके हैं। 

लेकिन प्रदेश के कई ऐसे क्षेत्र हैं। जहां विकास की किरण अभी भी नहीं पहुंच पाईं हैं। 
जिससे लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। 
हम बात कर रहे हैं राज्य के सबसे पिछडे जिले फतेहपुर की , जहां कई ऐसे भी गांव जिसका विकास से दूर-दूर तक नाता नही है। दिलचस्प बात यह है कि विकासखंड मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर व एक किलोमीटर की दूरी पर उक्त गांव बसे हैं।
ग्राम पंचायत के असोथर के सीर , फ़टही बरगदी , रानी पिपरी गांव की जहां शिक्षा, स्वास्थ, पानी और सड़क जैसी मूलभुत सुविधाओं के अभाव में लोग जीने को मजबूर हैं। 
वहीं लोगों को सरकार से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। 
जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है। आश्चर्य की बात है कि गांव के विकास में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते गांव के लोग आज भी 21 वी सदी में 18 वी सदी का जीवन जीने को मजबूर हैं। 
उत्तर प्रदेश के गठन व देश की आजादी के बाद भी इस गांव में आज तक घरों तक पहुंचाने के लिए बिजली तार, सरकारी पोल तक नही मिल पाया है।
जिस कारण लोग आज भी ढिबरी की रोशनी में बिजली जीवन जीने के लिए विवश है। 
असोथर विजयीपुर मुख्य मार्ग से मात्र कुछ ही दूरी पर सीर गांव होने के बावजूद आज भी गांव तक कच्चे रास्ता होने की वजह से सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों के सामना करना पड़ता है। 
खासतौर से बारिश के मौसम में कच्चे रास्ते के खराब होने के कारण यह गांव किसी टापू की तरह हो जाते हैं ।
लेकिन बीते 69 सालों में सिर्फ सरकार ही बदली।

इस गांव की तस्वीर ज्यों की त्यों है। 
गांव वालों के दुखों का अंत यहीं पर नहीं होता। 
बता दें कि ग्रामीणों के लिए पीने के पानी तक की भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। 
सीर गांव में एकलौते लगे सरकारी नल के खराब होने के कारण ग्रामीण कुओं का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं ।
फतेहपुर जिले में आज भी सीर जैसे न जाने कितने गांव होंगे जो आज भी अपने मूलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहें हैं। वहीं उक्त गांव की समस्या ने सरकार के विकास के दावों की पोल खोल दी है। 
इधर उक्त गांव के निवासी केशव प्रसाद , वीरेंद्र , आदिकी माने तो कच्चे रास्ते में कीचड़ भरे होने के कारण शिक्षा के लिए छोटे बच्चों , बुजुर्ग , महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं , लोगों का कहना हैं कि कई बार विभाग के अधिकारियों का ध्यानकृष्ट कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ।
Continue reading