रविवार, 17 मार्च 2019

Goa CM Manohar Parrikar passes away Live updates


Goa CM Manohar Parrikar passes away Live updates

President Kovind, PM Modi, Rahul Gandhi pay tributes

aatmgauravnews.com

Extremely sorry to hear of the passing of Shri Manohar Parrikar, Chief Minister of Goa, after an illness borne with fortitude and dignity. 

An epitome of integrity and dedication in public life, his service to the people of Goa and of India will not be forgotten, President of India Ram Nath Kovind tweets on Manohar Parrikar's death.


Goa Chief Minister Manohar had passes away at the age of 63 on Sunday. Parrikar, who was diagnosed with a "life-threatening disease" pancreatic ailment last year, was discharged from the Goa Medical College and Hospital near Panaji on February 26 last month. He had undergone treatment in hospitals of the US and the All India Institute of Medical Sciences in Delhi.
The former Defence Minister's health took a turn for the worse in the past two days. Several BJP leaders and allies in the ruling government in the state had met him on Saturday.

Tribute from 

🙏🌹🙏

aatmgauravnews.com
Continue reading

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

भारतीय वायुसेना ने जैश के शीर्ष कमांडर को भी मार गिराया : विदेश सचिव


भारतीय वायुसेना ने जैश के शीर्ष कमांडर को भी मार गिराया : विदेश सचिव

पुलवामा आ’तंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे भारत के लोगों को देश की वायुसेना ने बड़ा तोहफा दिया। दरअसल, भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले कर कई आ’तंकवादी शिविरों को निशाना बनाया है। इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आ’तंकियों के ढेर होने की संभावना है। इसे भारत का दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक कहा जा रहा है। इससे पहले 2016 में उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारी चोट दी थी। आइए जानते हैं भारतीय वायुसेना के इस ऑपरेशन के बारे में।



विदेश सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आ’तंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आ’तंकी हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे। इससे पहले पठानकोट में भी जैश की तरफ से आ’तंकी हमला किया गया था। पाकिस्तान हमेशा इन संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है। पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए लेकिन उसने आ’तंकी संगठन के खिलाफ आजतक कोई कार्रवाई की। पाकिस्तान के रुख को देखते हुए हमने कदम उठाने की रणनीति तैयार की। आज सुबह बालाकोट में एयर स्ट्राइक की है जिसमें जैश के शीर्ष कमांडर समेत कई आ’तंकियों को ढेर किया गया है। यह एक असैन्य कार्रवाई थी जिसमें आ’तंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है। गोखले ने बताया कि 20 साल से पाकिस्तान आ’तंकी साजिश रच रहा था और आ’तंकी संगठनों पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।



21 मिनट का ऑपरेशन : भारतीय वायुसेना का यह ऑपरेशन सिर्फ 21 मिनट का था। इस 21 मिनट में भारतीय 12 मिराज फाइटर ने पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हमला किया। इस हमले में 300 से ज्यादा आ’तंकियों के ढेर होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने बालाकोट और मुजफराबाद सेक्टर में यह हमला किया। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना की ओर से 1000 किलो बम का इस्तेमाल किया गया है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे ऑपरेशन को अजीत डोभाल लीड कर रहे थे।



इससे पहले पाकिस्तान के सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर भारतीय कार्रवाई को कंफर्म कर दिया। हालांकि भारत से नुकसान के दावे को खारिज कर दिया। गफूर ने ट्वीट किया, भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’





बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार पाकिस्तान को जवाब देने के संकेत दिए थे।



वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान से व्यापार के मोर्चे पर भी सख्ती दिखाई जा रही है।भारत ने हाल ही में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छिन लिया है जबकि आयात शुल्क 200 फीसदी बढ़ा दिया गया है। इसके बाद से पाकिस्तान परेशान नजर आ रहा है।

Input : Live Bavaal
Continue reading

#Pak की संसद में भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक 2 की गूंज, इमरान- ‘शर्म करो’ के लगे नारे


#Pak की संसद में भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक 2 की गूंज, इमरान- ‘शर्म करो’ के लगे नारे



नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर पीओके से 80 किमी अंदर घुसकर बालाकोट में भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक की गूंज पाकिस्‍तानी संसद में भी सुनाई दी.



नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर पीओके से 80 किमी अंदर घुसकर बालाकोट में भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक की गूंज पाकिस्‍तानी संसद में भी सुनाई दी. पाक संसद में कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान की नीतियों पर सवालिया उठाते हुए विपक्षी सांसदों ने इमरान खान-‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगे. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि भारत ने हमारी सीमा में घुसकर हमला किया है. पाकिस्तान ने कहा कि नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर भारत ने ‘उकसावे’ की कार्रवाई की है और इस्लामाबाद को ‘‘जवाब देने का हक है.’’ भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई बमबारी के बाद कुरैशी ने यह बयान दिया है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हालात पर चर्चा करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की है.



भारत द्वारा यह हवाई हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के 12 दिन बाद किया गया है. पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि भारत ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है और पाकिस्तान को जवाब देने का हक है.



विदेश मंत्रालय में विचार-विमर्श के लिए आयोजित उच्चाधिकारियों की ‘आपात बैठक’ के बाद कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले तो उन्होंने आज पाकिस्तान के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई की. यह नियंत्रण रेखा का उल्लंघन है. मैं इसे नियंत्रण रेखा का उल्लंघन मानता हूं और पाकिस्तान को आत्मरक्षा के लिए समुचित जवाब देने का हक है.’’ विदेश मंत्रालय में बैठक के बाद कुरैशी ने प्रधानमंत्री खान को इसकी जानकारी दी. इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है.



पाक सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसे. पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए. जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया. भारतीय विमान लौट गए.’’





घंटों बाद आईएसपीआर ने कहा कि भारतीय विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा के भीतर पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में सिर्फ तीन-चार मील ही अंदर घुसे थे. आईएसपीआर का कहना है, ‘‘जल्दबाजी में वापस लौटते हुए विमानों ने बम गिराए जो खाली मैदानों में गिरे. किसी अवसंरचना को नुकसान नहीं पहुंचा है. कोई हताहत नहीं हुआ है. तकनीकी जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं जल्दी ही मिलेंगी.’’



पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख नेता सीनेटर शेरी रहमान ने कहा कि भारत द्वारा नियंत्रण रेखा का उल्लंघन ‘गलत कदम है’’. उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों से क्षेत्र में गुस्से के जरिए अशांति बढ़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी बिगुल बातचीत के विकल्प को नुकसान पहुंचा रहा है. भारत की सत्तारूढ़ पार्टी को युद्ध की ओर कदम बढ़ाने के अलावा चुनाव जीतने का और कोई तरीका नजर नहीं आ रहा है. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आ रही हैं कि भारत सरकार ने घरेलू दबाव में आकर यह सांकेतिक हमला किया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभी तक इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

(इनपुट: एजेंसी भाषा से भी)
Continue reading

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

फतेहपुर - ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर में पांच की मौत , आधा दर्जन से अधिक घायल



फतेहपुर : रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 

इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, 
जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. 
हादसा उस समय हुआ जब जिले ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव के पास ट्रैक्टर और बोलेरो की सीधी भिड़ंत हो गई. 

सभी घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग फतेहपुर जिले के ठिठौरा गांव के रहने वाले थे. 
ये लोग एक छठी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बांदा जिले के छापर गांव जा रहे थे. 
हादसे का शिकार हुए लोग ठिठौरा गांव के रहने वाले मेवालाल अपने परिवार के साथ रिस्तेदार के यहां छापर गांव जाने के लिए निकले थे. 
तभी जिले के दतौली गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. 
हादसे में मेवालाल उनकी पत्नी मंजू एवं चार साल के मासूम छोटू एवं बोलेरो चालक की पांच की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चीखपुकार मच गई. 
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला. 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Continue reading

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

यूपी के फतेहपुर में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री , पुलिस ने किया भंडाफोड़



  • यूपी के फतेहपुर में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री 

  • उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के गढा रोड़ बदनमऊ स्थित पुरानी हवेली से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का फतेहपुर पुलिस ने किया खुलासा । 

  • अवैध असलहों व शस्त्र बनाने के समान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल । 

  • पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राहुल राज ने बरामद करने वाली टीम को 10,000 रुपये का किया इनाम घोषित ।
Continue reading

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

33/11 विद्युत उपकेंद्र में असोथर कस्बे सहित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में पिछले 24 घण्टे से बिजली गुल


#ब्रेकिंग_फतेहपुर
33/11 विद्युत उपकेंद्र में असोथर कस्बे सहित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में पिछले 24 घण्टे से बिजली गुल

असोथर -33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर के कस्बे सहित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की बिजली कल सोमवार की सुबह से गुल हैं, 
इस जटिल समस्या का कारण जब जाना गया तो उपकेंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि 33 हजार वोल्टेज सप्लाई की मेन इनकमिंग मशीन जल जाने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई हैं। 
हालांकि जब इस मामले पर जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर ही स्विच ऑफ और नॉट रीचबल लगा रखे हैं । 
 बताते चलें कि कल रात्रि में इनकमिंग मशीन को बनाने का असफल प्रयास उपकेंद्र कर्मचारियों द्वारा किया गया , पर वह इसे बना नही सके । 
वही आज सूचना यह हैं कि उपकेंद्र असोथर के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार आज इंजीनियर लेकर आ रहे हैं , 
जो अगर मशीन को बनाने में सफल रहा , 
तो आज शाम तक विद्युत आपूर्ति मिलने की संभावनाएं हैं । क्षेत्र में 24 घण्टे से आपूर्ति बाधित होने लोगों को इस उमस भरी गर्मी में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
Continue reading

शनिवार, 16 जून 2018

योगी सरकार में बिना बिजली मनेंगी ईद , नरैनी फीडर के दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित


योगी सरकार में बिना बिजली मनेंगी ईद , नरैनी फीडर के दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित


एक हफ्ते से नही बदला जा असोथर कस्बे के 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर


आखिर ये कैसा भेदभाव ?



बिजली आपूर्ति बाधित कर चैन की नींद सो रहा विद्युत विभाग

फतेहपुर - 33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर के नरैनी फीडर के एक दर्जन से अधिक गांवो में लापरवाह कर्मचारियों की बदौलत विद्युत आपूर्ति बाधित हैं मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्यौहार ईद पर बिजली  न मिल पाने से समाज के लोगों के बीच विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त हैं , कौंडर , मनावाँ के रहीश , शफीक , सलमान , रेहान आदि लोगों का कहना हैं कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा जान बूझकर हमारे त्योहारों पर आपूर्ति बाधित की गई हैं ..

वही उपकेंद्र असोथर के कर्मचारियों की ओर से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पूंछे जाने पर रटा - रटाया जवाब मिलता हैं क्या करे भैया फाल्ट के कारण बिजली नही मिल पा रही हैं


फीडर के लोगों की माने तो सूरजपाल , राकेश व एक अन्य लाइनमैन की तैनाती के बावजूद नरैनी फीडर में कर्मचारियों की लापरवाही की बदौलत विद्युत आपूर्ति नही मिल पा रही हैं

ग्यारह हजार हाई वोल्टेज लाईन में फाल्ट की सूचना मिलने पर ठीक नहीं करने जाते लाइनमैन जिनकी चपेट पर आकर लोग व उनके दुधारू जानवर असमय काल के गाल में समा रहें हैं व गम्भीर रूप से झुलस व चुटहिल हो रहे हैं अभी कल ही नरैनी फीडर के लाइनमैन राकेश की लापरवाही की वजह से सरकंडी के बर्रा बगहा निवासी राजकुमार सिंह हाईवोल्टेज लाईन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गए . जिनको असोथर पीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया हैं

वही कस्बा असोथर के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों को विद्युत आपूर्ति देने वाले 250 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर  को एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक बदला नही जा सका हैं

आपको अगर याद हो पिछले वर्ष 2017 को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के दौरान चुनावी रैली 19 फरवरी को जनपद फतेहपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय की तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार पर विद्युत आपूर्ति में भेदभाव करने के आरोप लगाए थे .


प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर रमजान में बिजली मिलती हैं , तो दिवाली में भी मिलनी चाहिए .
और अगर होली मेंं बिजली मिलती हैं तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिये ,

ये भेदभाव नही होना चाहिए ...
ये था भाषण 👇


Continue reading