बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

नवरात्रि विशेष

 नवरात्रि विशेष
वन्दे वांच्छितलाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम्‌ । 
वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌ ॥ 

नवरात्रि के पावन पर्व के मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-उपासना बहुत ही विधि विधान से की जाती है। इन रूपों के पीछे तात्विक अवधारणाओं का परिज्ञान धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास के लिए आवश्यक है। 

#मां #दुर्गा को #सर्वप्रथम #शैलपुत्री के रूप में पूजा जाता है। हिमालय के वहां पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण उनका नामकरण हुआ शैलपुत्री। इनका वाहन वृषभ है, इसलिए यह देवी वृषारूढ़ा के नाम से भी जानी जाती हैं। 

इस देवी ने दाएं हाथ में त्रिशूल धारण कर रखा है और बाएं हाथ में कमल सुशोभित है। यही देवी प्रथम दुर्गा हैं। ये ही सती के नाम से भी जानी जाती हैं। उनकी एक मार्मिक कहानी है। 

एक बार जब प्रजापति ने यज्ञ किया तो इसमें सारे देवताओं को निमंत्रित किया, भगवान शंकर को नहीं। सती यज्ञ में जाने के लिए व्याकुल हो उठीं। शंकरजी ने कहा कि सारे देवताओं को निमंत्रित किया गया है, उन्हें नहीं। ऐसे में वहां जाना उचित नहीं है। 

सती का प्रबल आग्रह देखकर शंकरजी ने उन्हें यज्ञ में जाने की अनुमति दे दी। सती जब घर पहुंचीं तो सिर्फ मां ने ही उन्हें स्नेह दिया। 
बहनों की बातों में व्यंग्य और उपहास के भाव थे। भगवान शंकर के प्रति भी तिरस्कार का भाव है। दक्ष ने भी उनके प्रति अपमानजनक वचन कहे। इससे सती को क्लेश पहुंचा। 

वे अपने पति का यह अपमान न सह सकीं और योगाग्नि द्वारा अपने को जलाकर भस्म कर लिया। इस दारुण दुःख से व्यथित होकर शंकर भगवान ने उस यज्ञ का विध्वंस करा दिया। यही सती अगले जन्म में शैलराज हिमालय की पुत्री के रूप में जन्मीं और शैलपुत्री कहलाईं। 

पार्वती और हेमवती भी इसी देवी के अन्य नाम हैं। शैलपुत्री का विवाह भी भगवान शंकर से हुआ। शैलपुत्री शिवजी की अर्द्धांगिनी बनीं। इनका महत्व और शक्ति अनंत है।

जय माता दी🙏
Continue reading

रविवार, 2 सितंबर 2018

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2018 - पूर्ण जानकारी क्या करें , क्या न करें ..


भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद महीने के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि पर बुधवार और रोहिणी नक्षत्र के संयोग में हुआ था। इस दिन विधि-विधान से श्रीकृष्ण की पूजा करने से सभी संकटों का  निवारण होता है और हर इच्छा पूरी होती है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार,भगवान श्रीकृष्ण की पूजा और व्रत करने के कुछ तरीके और नियम बताए गए हैं। इसके साथ कुछ अन्य जरूरी बातें भी बताई गई हैं। जिनमें बताया गया है कि जन्माष्टमी व्रत कैसे किया जाए।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महत्त्व - 

-  भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि पर पूर्णावतार योगिराज श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था । 
- इस दिन उमा-महेश्वर व्रत भी किया जाता है । 
-  इस दिन व्रत करने से पुण्य वृद्धि होती है ।

- जन्माष्टमी पर व्रत के साथ भगवान की पूजा और दान करने से हर तरह की परेशानियां दूर हो जाती है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ऐसे मनाएं - 

- इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की प्रीति और भक्ति के लिए उपवास करें । 
- अपने निवास की विशेष सजावट करें । 
- सुन्दर पालने में बालरूप श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित करें । 
- रात्रि बारह बजे श्रीकृष्ण की पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण करें । 
- विद्वानों, माता-पिता और गुरुजनों के चरण स्पर्श करें । 
- परिवार में कोई भी किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन कदापि न करें । 

- भगवान के मंदिर जाएं।
- सूर्याेदय से पहले उठें। पूरे दिन झूठ न बोलें। किसी को परेशान न करें और मांस-मदिरा और तामसिक चीजों से दूर रहें।
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन 'श्रीकृष्ण जन्म-कथा' पठन/श्रवण/मनन का भी विशेष पुण्यलाभ मिलाता है ।
Continue reading

गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती


धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती

 ✍ मयंक मिश्रा

फतेहपुर - किशनपुर कस्बे में रविवार को भगवान परशुराम जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

कस्बे के राम मंदिर में परशुराम
जयंती पर आयोजित हवन में भगवान परशुराम के अनुयायियों ने वेद मंत्रों के साथ हवन में आहुति डाली।

कि हर शुभ कार्य में हवन करने से जहां देवता प्रसन्न होते हैं वहीं वातावरण भी शुद्ध होता है। भगवान परशुराम जयंती महोत्सव को सम्बोधित करते हुए सभा के कार्यकारी अरबिंद मिश्रा 
आदि ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के जीवन का एकमात्र ध्येय था मातृभूमि का उपचार करना। उन्होंने अपने फरसे के प्रहार से पापियों का नाश किया और 21 बार आतताइयों से धरती को मुक्त करवाया।
परशुराम  जयंती इस मौके केक काटा गया व मिठाईया भी बाटी गयी पर किशनपुर के युवा अरबिंद मिश्रा,अंकुर शुक्ला,शिवम शुक्ला, आयुष मिश्रा मर्दुल अगिनिहोत्री, हर्षित अगिनिहोत्री सन्दीप शुक्ला, विभूति तिवारी, धनंजय सिंह आदि सहित भारी संख्या में विप्रजन मौजूद थे।
Continue reading

रविवार, 18 मार्च 2018

आखिर क्या हैं विक्रम संवत ? पढ़े पूरी खबर

आखिर क्या हैं विक्रम संवत ?  पढ़े पूरी खबर

गणतांत्रिक युग का आगाज है विक्रम संवत

जनक राजवंश के आखिरी राजा कनाल की बलि उनके गढ में ही चढाने के बाद मिथिला की राजधानी पर दूसाध जाति के राजा सलहेस का राज स्थापित हुआ। लेकिन बाकी जनपदों में क्षत्रप खुद को राजा घोषित कर दिये। 
जनक राजवंश के नाश होने के बाद पडोसी राज्यों की मजबूत सेना और जनता में स्वीकार्यता के अभाव में मिथिला के विभिन्न क्षत्रपों के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी कि एक संघ बनाया जाये। 

जिसमें जनपदों का अधिकार एक सदस्य के रूप में हो और एक निश्चितकाल खंड पर लगान का हिसाब दिया जाये। इस संघ का नाम लिच्छवी रखा गया और सबसे बडा और प्रभावी जनपद के रूप में मिथिला इस संघ शामिल हुआ। जनपदों में से संघ के राजा का चुनाव का अधिकार जनता को दिया गया। यह पहला मौका था जब जनता को यह अधिकार मिला था कि वो जनपदों में से किसी एक क्षत्रप को अपना राजा चुन सके। 

ईसा पूर्व 57 साल पहले बने इस संघ के पहले राजा बने धर्मपाल भूमिवर्मा विक्रमादित्य। लिच्छवी गणराज्य की शासन प्रणाली को समयावधि के अनुकूल चलाने के लिए एक पंचांग का निर्माण किया गया। जिसमें सप्ताह के सात दिन और साल के 12 माह निर्धारित किये गये। यह गणतंत्र की सबसे पहली देन है। राजतंत्र में समय की कोई गणना नहीं थी, जबकि गणतंत्र में समय की गणना ही सबसे महत्वपूर्ण तत्व होता हैं।

 इस तथ्य को गुजरात के खोजकर्ता पं. भगवान लाल इन्द्रजी ने भी सही ठहराया है।
लिच्छवी गणराज्य का गठन और पतन कई बार हुआ। जनपद जुडते रहे और अलग होते रहे। 


करीब 800 वर्षों तक यह व्यवस्था कायम रही। इसके बावजूद कहा जा सकता है कि लिच्छवी गणराज्य एक सफल प्रयोग नहीं रहा, बावजूद इसके इसने न केवल विश्व को गणतंत्र दिया, बल्कि एक कलेंडर भी दिया, जिसे हम बिक्रम संवत के नाम से जानते हैं...
Continue reading

शनिवार, 17 मार्च 2018

चैत्र नवरात्रि में कब करें कलश स्थापना, शुभ मुहूर्त और बीज मंत्र


नवरात्रि में कब करें कलश स्थापना, शुभ मुहूर्त और बीज मंत्र

मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्रि जल्द ही शुरू होने जा रहा है। 
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि से ही नए साल की शुरुआत भी हो जाती है।
 इस बार 18 मार्च से नवरात्रि की शुरुआत होगी जो 25 मार्च को अष्टमी और नवमी तिथि तक रहेगी। 
इस बार नवरात्रि 8 दिनों तक ही रहेगा। 
18 मार्च से कलश की स्थापना होगी।
इस बार चैत्र नवरात्रि को घट स्थापना का शुभ मुहुर्त 18 मार्च की सुबह 6.31 मिनट से लेकर 7.46 मिनट तक का है।
 यदि आप इस दौरान घट स्थापना नहीं कर सकें, तो अभिजित मुहूर्त में भी स्थापना कर सकते हैं। 
यदि आप कोई शुभकाम करना चाहते हैं और शुभ मुहूर्त नहीं हो, तो अभिजीत मुहूर्त में वह काम किया जा सकता है।

ऐसे करें घट स्‍थापना

नवरात्रि पूजा के प्रथम दिवस कलश की स्‍थापना के लिए पहले जहां घट रखना है उस स्‍थान अच्‍छी तरह साफ करके शुद्ध कर लें। 
इसके बाद गणेश जी का स्मरण करते हुए लाल रंग का कपड़ा बिछा कर उस पर थोड़ा चावल रखें। 
अब एक मिट्टी के पात्र में जौ बोकर, पात्र के उपर जल से भरा हुआ कलश स्थापित करें और इसके मुंह पर रक्षा सूत्र बांध दें।
कलश पर रोली से स्वास्तिक बनाएं।
कलश के अंदर साबुत सुपारी, दूर्वा, फूल और सिक्का डालें, फिर उस ऊपर आम या अशोक के पत्ते रख कर ऊपर से नारियल रख दें। 
इसके बाद इस पर लाल कपड़ा लपेट कर उसे मौलि से लपेट दें। 
अब सभी देवी देवताओं का आवाहन करें और उनसे नौ दिनों के लिए घट में विराजमान रहने की प्रार्थना करें। दीपक जलाकर कलश का पूजन करें, और इसके सम्‍मुख धूपबत्ती जला कर इस पर फूल माला अर्पित करें।

जवारे की विशेष मान्यता है

नवरात्रि में जौ या जवारे बोने की भी परंपरा होती है। मान्यता है कि यदि जवारे अच्छी तरह से फलते हैं, तो उस घर में देवी ने वास किया है और आने वाले छह महीने उस घर में काफी खुशी और संपन्नता के साथ बीतने वाले हैं।
वहीं, यदि जवारे में कोई एक भी सफेद रंग का निकल आए, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा तभी होता है, जब देवी स्वयं वहां रही हों। 
सफेद जवारा निकलने पर शतचंडी यज्ञ का फल मिलता है।

यह हैं बीज मंत्र

नवदुर्गा के इन बीज मंत्रों की प्रतिदिन की देवी के दिनों के अनुसार मंत्र जप करने से मनोरथ सिद्धि होती है। 

आइए जानें नौ देवियों के दैनिक पूजा के बीज मंत्र -
1. शैलपुत्री : ह्रीं शिवायै नम:।
2. ब्रह्मचारिणी : ह्रीं श्री अम्बिकायै नम:।
3. चंद्रघंटा : ऐं श्रीं शक्तयै नम:।
4. कुष्मांडा: ऐं ह्री देव्यै नम:।
5. स्कंदमाता : ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:।
6. कात्यायनी : क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:।
7. कालरात्रि : क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:।
8. महागौरी : श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:।
9. सिद्धिदात्री : ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम:।
Continue reading

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

शिवरात्रि विशेष - आज भी पूजे मिलते हैं शिवलिंग  


गौरव सिंह गौतम (मुख्य संपादक आत्मगौरव न्यूज़.कॉम)

फतेहपुर जनपद में एक ऐसा शिव मंदिर है जहां बंद कपाट में शिव के गण या कोई अदृश्य शक्ति उनकी पूजा करके चली जाती हैं। 
वहां पर फूल बेलपत्र तथा चावल मिलता है। 
अपने आप में यह अद्भुत अविश्वसनीय और अकल्पनीय है। यह शिव मंदिर जनपद मुख्यालय से 35 किलो मीटर दूर असोथर कस्बे के बीचों बीच स्थित है । इसकी की महिमा अनोखी है सावन माह में सोमवार को यहां मेले जैसा दृश्य हो जाता है यह मंदिर शक्ति पीठ मोटे महादेवन  के नाम से प्रसिद्ध है ।

हजारों साल पुराना है शिव मंदिर

असोथर कस्बें के बीचों बीच पर स्थिति यह शिव मंदिर हजारो साल पुराना है। 
इसकी वास्तविक तिथि किसी को नहीं मालूम की कब मंदिर का निर्माण किया गया है। 
लेकिन इतना जरुर लोग बताते है कि यह मंदिर द्वापर युग का है। 
इस शिवलिंग की कहानी भी महाभारत के पात्र अश्वस्थामा के जीवन के क्षणों से जुड़ी हुई है।

अदृश्य शक्ति करती है शिवलिंग की पहले पूजा, 
कपाट खोलने पर मिलता है फूल बेलपत्र

मंदिर में एक शिवलिंग है इसके संबंध में स्थानीय लोगो का कहना है कि रात को जब मंदिर बंद किया जाता है उस समय मंदिर की सफाई की जाती है और शिवलिंग पर कोई भी वस्तु नहीं छोड़ी जाती। 
लेकिन, जब मंदिर के कपाट खोले जाते है तो शिवलिग पर फूल , बेलपत्र , चावल या अन्य पूजन सामग्री चढ़ाई हुई मिलती है। 
कस्बे में एक लोकोक्ति हैं कि आज भी मोटे महादेवन मंदिर में महाभारत काल के पांडवों व कौरवों गुरु द्रोण के पुत्र अश्वस्थामा आज भी सफेद घोड़े पर सवार हो शिव की पूजा अर्चना करने आते हैं , बुजर्गों के अनुसार पूर्व में असोथर कस्बा अश्वस्थामा मंदिर के पास बसा हुआ था , पूर्व में मोटे महादेवन मंदिर वीरान जंगल इलाके में था , जो कि आज कस्बें के बीचो बीच हैं।
इसके अलावा एक मान्यता  हैं कि मोटे महादेवन मंदिर में शिवलिंग (ईशान कोण) की ओर झुकी हैं।
पूर्व और उत्तर दिशाएं जहां पर मिलती हैं उस स्थान को ईशान कोण की संज्ञा दी गई है। 
यह दो दिशाओं का सर्वोतम मिलन स्थान है। 
यह स्थान भगवान शिव और जल का स्थान भी माना गया है। 
ईशान को सदैव स्वच्छ और शुद्ध रखना चाहिए। 
पूजा स्थान के लिए ईशान कोण को विशेष महत्व दिया जाता है।
यह शिवलिंग काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर झुकी हुई हैं , 
कहते हैं जो कोई भी यहा सच्चे मन से अराधना करता है तो उसकी मनोकामना 21 दिन में पूरी होती है, यहां पर वैसे रोज कई शिव भक्त आते है पर कुछ लोग इसमे खास होते है क्योंकि वो यहां ही नहीं गैर जनपदों के होते हैं नहीं और पूजन करके अपनी मनोकामना पूरी होने की मुराद मांगते हैं ।

अति प्राचीन है इस मंदिर का इतिहास

जानकार बताते है महाभारत युद्ध के बाद अजर अमर अश्वस्थामा पांडवो पुत्रों की हत्या का पश्चाताप करने लिए यहां पर पूर्व से अब तक अनवरत पूजा अर्चना करते आ रहे हैं ।

हालांकि बाद में इस मंदिर का जीर्णोद्धार राजस्थान राज्य जयपुर के राजा भगवान दास के पुत्र राजा मान सिंह ने मंदिर महात्म सुनने  व उनकी मनोकामना पूर्ण होने पर इस मंदिर का जीर्णोद्धार लगभग 250 वर्ष पहले करवाया था ।
वर्तमान में इस मंदिर का जीर्णोद्धार जिले के नामी ट्रांसपोर्टर शिवप्रकाश शुक्ला जी द्वारा करवाया गया हैं ।

औरंगजेब भी नहीं तोड़ सका शिवलिंग को 

मुगल शासक औरंगजेब के शासन के समय 1873 ईशवी० में देश मे अधिकतर शिवलिंग को क्षत विक्षत कर दिया गया था , परंतु कहते हैं जैसे ही औरंगजेब के सैनिकों ने इस मंदिर के प्रांगण में घुसने की कोशिश की उन पर आश्चर्यजनक रूप से एक साथ बहुत अधिक मधुमखियों ने हमला कर दिया , जिससे वह मंदिर तोड़ना तो दूर की बात रही , वह अपनी ही जान बचाकर वहां से भाग निकले ।



[शक्ति पीठ मोटे महादेवन मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु]


Continue reading

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

श्रीमद् भागवत सप्ताह का हुआ समापन


फतेहपुर - असोथर कस्बे के मजरे विधातीपुर,  में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह का सोमवार को समापन हो गया। 
पीलीकोठी चित्रकूट से आयी कथावाचक  साध्वी मधुबाला ने कथा के महत्व और श्रवण पर प्रकाश डाला। 
उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति से ही जीवन का कल्याण होता है। 
इसलिए आडंबर के बगैर भगवान की भक्ति करनी चाहिए।  श्रीमदभागवत कथा का पारायण मनुष्य की वह अद्वितीय शक्ति है,जो उसके अंत:करण को शुद्ध कर जीवन बदल देती है। 
इसके मूल सारांश का अध्ययन व श्रवन कर अपने जीवन में उतारें। साध्वी मधुबाला ने कहा कथा श्रवण जन्म-जन्मांतर के पुण्य का फल है और बताया कि बड़े भाग्य से मनुष्य का तन मिलता है तथा बड़े सौभाग्य से मनुष्य को कथा सुनने का मौका मिलता है। 
श्रीमद् भागवत मनुष्य को मोक्ष की तरफ ले जाती है। 
भागवत कथा सुनने से मनुष्य के सभी पाप समाप्त हो जाते हैं। भागवत कल्पवृक्ष है। 
श्रीमद् भागवत अत्यंत गोपनीय रहस्यात्मक पुराण है। 
यह भगवत्स्वरूप का अनुभव कराने वाला और समस्त वेदों का सार है। 
आज अंतिम दिन श्रीमद् भागवत कथा की रसधार पुरे गांव में बहने लगी। 
श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में कृष्ण और सुदामा की लीला अमर-प्रेम मित्रता पर बिशेष चर्चा हुई। 
प्रसंगानुसार जीवंत झांकी निकाली गयी। 
श्रद्धालुओं ने गीत-नृत्य का घंटों आनंद उठाया। 
इस बीच कथावाचक साध्वी मधुबाला ने भगवान की रोचक प्रसंग पर विस्तार से प्रकाश डाला। 
कहा कि भगवान की लीला जीवनोपयोगी है, 
इसे आत्मसात कर हम अपना यही लोक और परलोक दोनों सुधार सकते हैं। 
भगवान कृष्ण की लीला के प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि भगवान को जो भाव से थोड़ा देता है उसे भगवान संपूर्ण सुख प्रदान कर देते हैं। 
मन-मोहक झाँकियों के माध्यम से प्रभु की सरस ललित ब्रज लीलाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। 
जिसे देखककर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। 
जहां भगवान के नाम नियमित रूप से लिया जाता है। 
वहां सुख, समृद्धि व शांति बनी रहती है। 
जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमदभागवत कथा का श्रवण करें। 
यह जीवन जीने की कला सीखाती है।
Continue reading

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

शिवरात्रि विशेष - ऐसा शिव मंदिर जहां पर होती हैं हर इच्छा पूरी



✍गौरव सिंह गौतम (संपादक)

फतेहपुर - जनपद फतेहपुर मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गाजीपुर व असोथर के मध्य में स्थित अति प्राचीन जागेश्वर धाम मंदिर हैं , जो क्षेत्र सहित जनपद फतेहपुर में अलौकिक छटा बिखेर रहा हैं , लोगों की ऐसी मान्यता हैं कि यहाँ पर सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती हैं ।
लोगों का मानना हैं व बुजुर्ग जानकर लोगो का कहना हैं कि स्वयंभू शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा महाभारत काल में अज्ञातवास के समय पांडवों ने की थी। 
बाद में असोथर स्टेट के महराज भगवंत राय खींची जी ने जागृत शिवलिंग की पूजा-अर्चना के साथ मेला की शुरुआत कराई।
असोथर-गाजीपुर के मध्य स्थित जागेश्वर धाम से भक्तों की अटूट आस्था है।
महाभारत काल में यह क्षेत्र राज विराट के अधीन था।
यही कुंती पुत्र पांडवों ने अज्ञातवास के समय रहकर जंगल में प्रकट शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कर तप किया था।
बाद में अश्वस्थामा जी इस शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते रहे। 
एक लोकोक्ति हैं कि एक बार खींची वंश के राजा भगवंत राय ने शिवलिंग की गहराई जानने के लिए खुदाई करवाई तथा उसे सीधा करने के लिए हाथी के पैर में रस्सी बांधकर खिंचवाया गया तो हाथी की मृत्यु हो गई। 
कालांतर में भागलपुर बिहार निवासी प्रवक्ता द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण संवत 1950 में करवाया गया। 
इस धाम में महाशिवरात्रि से होली तक 15 दिन का मेला लगता है।
सावन मास में तो यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। पुजारी त्रिभुवन नाथ गोस्वामी का कहना है कि इस दिव्य धाम में बिहार, मध्य प्रदेश सहित कई जनपद से भक्त दर्शन करने आते हैं।

विश्व के शीर्ष विश्विद्यालयों में एक एमिटी यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ० अजय राणा जी इस शिव मंदिर के अनन्य भक्त हैं अभी पिछले वर्ष 28 जुलाई 2017 को उन्होंने ने सपरिवार इस मंदिर में दर्शन व रूद्राभिषेक किया , और मंदिर परिसर के पास ही एक विश्वविद्यालय खोलने के लिए जमीन भी देखी हैं ।

(जागेश्वर धाम में सपरिवार रुद्राभिषेक करते एमिटी यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ० अजय राणा )

श्रावण मास  के पहले सोमवार व शिवरात्रि को  मंदिर में भक्तों का तांता लगता हैं ,
गाजीपुर व असोथर के मध्य में स्थित जागेश्वर धाम भक्तों की अपार श्रद्धा का केंद्र है ।
मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले हर भक्त की मनोकामना भगवान् भोले नाथ पूरी करते हैं ।

मुझसे जुड़े ट्विटर पर भी http://www.twitter.com/gaurav singhgau3
Continue reading

रविवार, 29 अक्तूबर 2017

रामायण की कहानी हर कोई जानता है, पर उसमें छिपी ये 13 छोटी-छोटी कहानियां आपको नहीं पता होंगी

रामायण हिन्दू धर्म के दो सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथों में से एक है. भगवान राम के जीवन पर आधारित इस ग्रन्थ में लोगों की अपार श्रद्धा है. वाल्मिकी जी द्वारा लिखी गयी रामायण में कई सीखने लायक बातें हैं. लेकिन कई ऐसी बातें भी हैं, जो आपको रामायण के बारे में नहीं पता होंगी. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बता रहे हैं.

1. वाल्मिकी ने सबसे पहले रामायण लिखी थी, तुलसीदास ने बाद में रामचरितमानस नाम से इसी का रूपांतर लिखा था.

2. सीता जनक की नहीं, भूदेवी की पुत्री थीं. वो धरती पर मां लक्ष्मी का अवतार थीं.

3. जब रावण भगवान शिव के दर्शन करने कैलाश गया था, तब उन्हें नंदी ने द्वार पर रोक लिया था. रावण ने नंदी का मज़ाक उड़ाया था. इस पर क्रोधित होकर नंदी ने उसे श्राप दिया था कि उसके साम्राज्य का सर्वनाश बन्दर करेंगे. ये श्राप सच हुआ और वानर सेना द्वारा रावण के साम्राज्य का विनाश हुआ.


4. लक्ष्मण अपने भाई और भाभी की सुरक्षा के लिए इतने तत्पर थे कि वो 14 साल के वनवास के दौरान एक क्षण को भी नहीं सोये. नींद की देवी निंद्रा ने कहा था कि उनकी जगह किसी और को सोना होगा, तो लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला 14 साल तक सोती रहीं. मेघनाद को वरदान मिला था कि उसे केवल वो ही हरा सकता है, जो नींद को हरा चुका हो, इसलिए लक्ष्मण उसका वध कर पाए.

5. राम और उनके भाइयों के जन्म से पहले राजा दशरथ को कौशल्या से शांता नाम की एक बेटी हुई थी. कौशल्या की बड़ी बहन वर्षिणी और उनके पति राजा रोमपद की कोई संतान नहीं थी. दशरथ ने उन्हें अपनी पुत्री दान की थी.

6. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रावण ने खुद अपना सिर काट लिया था, लेकिन उसका सिर बार-बार उग जाता था. इस तरह उसने 10 बार अपना सिर काटा. भगवान शिव ने यही दस सिर रावण को लौटाए थे.



7.भगवान राम विष्णु का अवतार थे, भरत उनका सुदर्शन चक्र थे और शत्रुघन उनका शंख, लक्ष्मण को उनके शेष नाग का अवतार माना जाता है.

8. एक बार जब भगवान राम यम से भेंट कर रहे थे, तब उन्होंने लक्ष्मण को पहरा देने के लिए कहा था. यम ने उनके सामने शर्त रखी थी कि जो भी इस बीच उनके कक्ष में प्रवेश करेगा, उसे मरना होगा. इस बीच ऋषि दुर्वासा वहां पहुंच गए और रोके जाने पर अयोध्या को श्राप देने की बात करने लगे. इस पर लक्ष्मण को भीतर जाना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सरयू जाकर अपने प्राण त्याग दिए.


9. राम के राजा बनने के बाद, एक बार उनके दरबार में नारद ने हनुमान को विश्वामित्र के अलावा सभी ऋषियों को प्रणाम करने को कहा, क्योंकि विश्वामित्र एक समय पर राजा थे. इसके बाद नारद ने जाकर विश्वामित्र को भड़काया और उन्होंने भगवान राम से हनुमानजी को सज़ा देने को कहा. राम जी अपने गुरु का आदेश नहीं टाल सकते थे, इसलिए उन्होंने हनुमानजी पर तीर चलाये, लेकिन हनुमानजी राम-राम जपते रहे और उन्हें कुछ नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने हनुमानजी पर ब्रह्मास्त्र भी चलाया, पर उसका भी उन पर कोई असर नहीं हुआ. ये देख कर नारदजी ने युद्ध रुकवा दिया.

10. धन के देवता कुबेर, रावण के सौतेले भाई थे. रावण ने उन्हें हरा कर लंका को जीता था.

11. राम सेतु जब बन रहा था, तब एक गिलहरी भी अपना योगदान देना चाहती थी. जब वो छोटे पत्थर उठाकर लायी, तो बंदरों ने उस पर हंसना शुरू कर दिया. इससे दुखी होकर वो श्री राम के पास बैठ गयी. तब श्री राम ने उसे प्यार से सहलाया था, तभी से गिलहरियों के ऊपर धारियां बन गयीं.


12. जब भगवान राम और उनकी सेना से लड़ने के लिए केवल रावण बचा था, तब उसने अपनी विजय के लिए एक यज्ञ करवाया. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उसे ये यज्ञ बीच में छोड़ कर नहीं जाना था. ये जानने पर भगवान राम ने बाली के बेटे अंगद को वानर सेना के साथ रावण के महल में भेजा.

वानर वहां जाकर हुडदंग मचाने लगे, लेकिन रावण पर कोई असर नहीं हुआ. अंगद ने मंदोदरी के बाल खींचना शुरू कर दिया. मंदोदरी ने इस पर रावण को ताना मारा कि राम अपनी पत्नी के लिए कितना कुछ कर रहे हैं और उसे भी मंदोदरी की रक्षा करनी चाहिए. इस पर रावण को यज्ञ छोड़ना पड़ा और उसकी हार हुई.



13. युद्ध के बाद हनुमानजी हिमालय चले गए थे. वहां उन्होंने पहाड़ों पर अपने नाखूनों से खोद कर भगवान राम की कहानी लिख दी थी. जब वाल्मिकी अपनी रामायण दिखाने वहां पहुंचे, तो ये देख कर निराश हो गए कि हनुमानजी की राम कथा उनसे बेहतर है. ये देख कर हनुमानजी ने अपनी राम कथा को मिटा डाला.
Continue reading