गुरुवार, 1 नवंबर 2018

कौन हैं ये बुजुर्ग जो रेलवे स्टेशन पर दिखते है फिल्मी अंदाज में !


कौन हैं ये बुजुर्ग जो रेलवे स्टेशन पर दिखते है फिल्मी अंदाज में !

इस अजीब नज़ारे को देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है जब बड़ी बड़ी मूंछो वाला एक 80 वर्षीय बुजुर्ग एक रेलवे स्टेशन पर कुर्सी डालकर बैठता है और साथ में होते हैं कई गनर और सैकड़ो लोगों का हुजूम .आइये जानते क्या है पूरा मामला .

दरसल ये बुजुर्ग और कोई नही कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया के पूज्नीय पिता जी भदरी नरेश श्री महाराजा उदय प्रताप सिंह जी है. जो की शुरू से ही एक कट्टर हिन्दू छवि वाले व्यक्ति रहे हैं और इस उम्र में भी वो सनातन धर्म के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं…
दरसल महाराज उदय सिंह जी कुंडा रेलवे स्टेशन पर कई सालों से वो पुण्य कार्य कर रहे हैं जो कार्य सरकारें व बड़ी बड़ी सामाजिक संस्थाएं भी नही कर सकती . 
महाराजा उदयप्रताप जी कई वर्षों से प्रतिदिन कुंडा स्टेशन पर रेलवे यात्रियों को मुफ्त में { पानी – लस्सी – छाछ – नाश्ता- खाना} आदि का भंडारा करते हैं..

जिसे देखकर सभी लोग हैरत में पड़ जाते हैं कि कैसे कोई इंसान इतना बड़ा दान कर सकता है वो भी लगातार बर्षो तक सब जानते है कि अब राजतन्त्र नही रहा जनतन्त्र आने पर राजाओ की लगभग सारी सम्पत्ति सरकार ने लेली थी .
फिर भी आज वही राजाओ वाला रुतबा और त्याग आज के समय मे रखना बहुत ही बड़ी बात है .
इस पर महाराज उदय प्रताप सिंह जी का बस इतना ही कहना होता है कि मानव सेवा ही सनातन धर्म है . 
मैं वही कर रहा हूँ

शायद इसी त्याग और भाव के लिए लोग बड़े महाराज को पूजते हैं.
और इसलिये समाज उन्हें और राजा भैया को गरीबों का मसीहा कहता हैं.. 
क्योंकि यही छवि आज राजा भैया में भी दिखती है .
और राजा भैया द्वारा किये गए 800 से ज्यादा गरीव कन्यायों के विवाह- निकाह इस बात का जीता जागता उदाहरण है….
हमे गर्व है कि भारत मे अभी भी ऐसे महान लोग हैं जो सनातनी परम्परा को जीवित बनाये हुए हैं.

आत्म गौरव न्यूज़ .com की ओर से महराज जी को बहुत बहुत साधुवाद 🙏

Continue reading

शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

कुंडा बना छावनी, राजा भैया के पिता को किया गया नज़र बंद

प्रतापगढ़: कुंडा बना छावनी, राजा भैया के पिता को किया गया नज़र बंद

high alert in kunda Raja Bhaiya father house arrested
  • उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में राजा भैया के पिता करवा रहे भंडारे का आयोजन.
  • जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने पर भी आज विशाल भंडारा.
  • जिसके चलते प्रशासन ने किया कुंडा को छावनी में तब्दील.
  • राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को किया गया नजरबंद.
  • पूरा कुंडा छावनी में तब्दील.
  • जिले में धारा 144 लागू.
  • एक तरफ प्रशासन एक तरफ बंदर की पुण्य तिथि पर विशालकाय भंडारा का मामला.
Continue reading