मंगलवार, 25 जून 2019

रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध पुल बना कर हैवी पोकलैंड मशीनों से धड़ल्ले से हो रहा अवैध मौरंग खनन


रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध पुल बना कर हैवी पोकलैंड मशीनों से धड़ल्ले से हो रहा अवैध मौरंग खनन

फतेहपुर : असोथर थानाक्षेत्र के अंतर्गत रामनगर कौहन मौरंग खदान में इन बाकी 5 दिनों में मौरंग के अधिक से अधिक खनन के लिए नियम कायदों को खदान संचालक द्वारा ताक पर रख दिया गया हैं , सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भले चाहे अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही करने की बात करते हो पर नौकरशाह इस के उलट शासन की बखिया उधेड़ने में लगे हुएं हैं ।


"पहले यमुना के किनारे मौरंग खदानों में नवंबर से लेकर मई तक ही मजदूरों से खनन होता था, लेकिन अब इस के उलट तस्वीर हो गई हैं अब हैवी पोकलैंड , जेसीबी मशीनों के जरिए पूरे साल चलता है। 

इस का उदाहरण देखा जा सकता हैं कि फतेहपुर जिले के रामनगर कौहन मौरंग खदान में इन दिनों हैवी बूम वाली मशीनों से यमुना की तलहटी से 50 फीट नीचे से मौरंग निकाला जा रहा हैं । 

खदान संचालको का लालच इन नदियों को लील रहा है बुंदेलखंड की इन नदियों में मशीनों से किसी भी तरह की खनन गतिविधि न करने का एनजीटी का आदेश है 
लेकिन इसके बावजूद असोथर क्षेत्र के रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध खनन जारी है। 
जबकि नियमत: खनन विभाग इसकी इजाजत नहीं देता। 
जो दिन-रात यमुना में खनन करके बालू और मौरंग निकालते रहनें से । 
इसका असर यह हुआ है कि नदी में खुदाई से बड़े-बड़े पोखर होने से धारा रुक गई है, रामनगर कौहन में बीच धारा तक ट्रकों की आवाजाही के लिए बनाए गए अवैध पुलों ने धारा का रुख मोड़ दिया है। 

कहीं 'रेगिस्तान' न बन जाए बुंदेलखंड की धरती ! 


बुंदेलखंड की यमुना महत्वपूर्ण  नदी हैं। 
इसके साथ हुई छेड़छाड़ पूरे बुंदेलखंड में सूखे का संकट लेकर आई है। 
यमुना से सीमित मात्रा में बालू और मौरंग निकालना तो ठीक है, लेकिन नदी की दिशा बदल देना गलत है।" 

भू-गर्भ जल विभाग के आंकड़ों के अनुसार फतेहपुर में हर साल औसतन तीन फिट तक जलस्तर नीचे खिसक रहा है ।
असोथर क्षेत्र में जलस्तर पिछले 20 वर्षों में करीब 100 फिट तक नीचे चला गया हैं। 

ये भी देखिए - 👇
रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध खनन के लिए अवैध पुल
रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध खनन के साथ ही इन पर कच्चे अवैध पुल भी ट्रकों और डंपरों के आने-जाने के लिए बना दिए हैं। 
जो की जलधारा के बहाव को रोक दे रहा हैं । 

इन दिनों रामनगर कौहन में खनन माफिया, बगैर रोकटोक बालू का अवैध खनन कर रहे हैं और जिला प्रशासन इस बात की जानकारी रखते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है।

यमुना में बीच जलधारा से परिवहन करते ट्रक
अभी दो दिन पहले रामनगर कौहन मौरंग खदान में खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता , एसडीएम सदर व स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम ने खदान पर छापेमारी की कार्यवाही कर 23 ट्रको को सीज कर दिया हालांकि रात्रि के 9 बजे तक खनन अधिकारी और उनकी टीम खदान तक नही पहुँची और इस के पहले ही पोकलैंड मशीनों को सुरक्षित नालों में छिपा दिया गया , इस के बाद खनन अधिकारी स्थानीय पत्रकारों को नियम कायदों को बताते रहें ।
जबकि इसके उलट मौके तक जा कर कार्यवाही करने से बचते रहे ।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..