शुक्रवार, 15 मार्च 2019

असोथर के नरैनी फ़ीडर की सुधरी बिजली व्यवस्था तो ग्रामीणों के चेहरे खिले


असोथर के नरैनी फ़ीडर की सुधरी बिजली व्यवस्था तो ग्रामीणों के चेहरे खिले


फतेहपुर -  33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर  के नरैनी फ़ीडर के आधा सैकड़ा गाँवो में पिछले कुछ दिनों से बाधित विद्युत आपूर्ति क खबर प्रकाशित होने के बाद सुधार दिया गया है। 

आखिरकार 48 घण्टों बाद इन गाँवों में बिजली आयी तो ग्रामीणों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

आपको बता दें कि विद्युत उपकेंद्र असोथर के नरैनी फ़ीडर में पड़ने गाँवो में दो दिनपहले लाईन खराब हो जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदेश के नए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देशों की अवहेलना की जा रही थी। 
जबकि मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर खराब लाईन , फाल्ट व ट्रांसफार्मर को बदलने के स्पष्ट निर्देश दिए थे।

आत्म गौरव न्यूज़. com द्वारा प्रकाशित खबरों का लिंक


जब इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं को लगी, तो इस खबर को समाचार पत्रों पर प्रमुखता से उठाया गया । 

" असोथर के नरैनी फ़ीडर के ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति ध्वस्त "


" अघोषित बिजली  कटौती से अन्नदाता व विद्यार्थी परेशान , परीक्षा की तैयारी बाधित "

दो शीर्षक से खबर छपने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने कनिष्ठ अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करते हुए दो दिन से जर्जर हालत में पड़ी नरैनी फ़ीडर विद्युत आपूर्ति को तुरंत  सही करवाया ।

इस बाबत अधिशासी अभियंता राकेश कुमार का कहना हैं पुरानी जर्जर हालत में लाईन होने के कारण नरैनी फ़ीडर में पड़ने वाले गांवों की विद्युत आपूर्ति के आवंटन में समस्या आयी थी , जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सुधार किया हैं , नरैनी फ़ीडर में जिले के निर्धारित रोस्टर के मुताबिक नियमित समय पर गांवों को बिजली आपूर्ति की जा रही हैं ।
अब कोई समस्या वाली बात नहीं हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..