रविवार, 7 फ़रवरी 2021

ट्रैक्टर की चपेट में आनें सगें भाई बहन की दर्दनाक हादसे में मौत

घटनास्थल पर सीओ थरियांव , थानाध्यक्ष असोथर व मृतकों के पिता रामनारायण निषाद


ट्रैक्टर की चपेट में आनें सगें भाई बहन की दर्दनाक हादसे में मौत


फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के गाजीपुर विजयीपुर संपर्क मार्ग पर रविवार की सुबह करीब 11 बजें एक दर्दनाक हादसे में सगे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई ..


असोथर क्षेत्र के मनावां गांव के मजरें बड़वा गांव निवासी रामनारायण निषाद एक प्रभावशाली बहुजन समाज पार्टी के नेता हैं , उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव 2017 में जनपद की जहानाबाद सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर यह चुनाव भी लड़ चुके हैं व रामनारायण निषाद का अपनी बिरादरी में अच्छा खासा दबदबा हैं ।


रविवार की दोपहर रामनारायण निषाद का छोटा बेटा देवेंद्र निषाद उम्र लगभग 28 वर्ष व बेटी मीणा उम्र लगभग 20 वर्ष बाइक पर असोथर नगर बाजार के लिए आ रहे थे , तभी सामनें से आ रहे ईट लादकर ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी , जिससे दोनों भाई बहन ट्रैक्टर की चपेट में आ गयें , जिससें मौके पर ही दोनों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई ..


इस ह्रदयविदारक घटना से मृतकों के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल रहा , व क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।

class="separator" style="clear: both; text-align: center;">रोते बिलखते परिजन


घटनाक्रम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा , पर क्षेत्रीय लोगों की ज्यादा संख्या व पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण होने से थानाध्यक्ष असोथर आर. बी. सिंह ने समझदारी दिखाते हुए परिवार जनों पर कोई दबाव नहीं बनाया , तुरंत ही विधिक कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर ,ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया , स्थिति तनावपूर्ण न हो जाएं व बवाल होने की सूचना पर असोथर , गाजीपुर , खागा , थरियांव , किशनपुर , विजयीपुर चौकी , सीओ थरियांव अनिल कुमार , एसडीएम सदर प्रमोद झा मौके पर पहुंचे व घटनाक्रम का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को इस दुःखद हादसे सांत्वना देकर ढाढ़स बंधाया ।


तद्पश्चात दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

इस अप्रत्याशित दुःखद घटनाक्रम से असोथर सहित क्षेत्र में लोग शोक प्रकट करतें रहें।

Continue reading

मंगलवार, 11 जून 2019

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत 


Bike rider death in a road accident




संवाद सूत्र थरियांव : जनपद फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के समीप मंगलवार को डम्फर टकरा जाने से एक नवयुवक की मौके पर ही मौत हो गई , शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।



असोथर थानाक्षेत्र के कस्बा असोथर निवासी बब्बू सिंह चौहान का एकलौता पुत्र कौशल चौहान 25 वर्ष फतेहपुर से वापस अपने गांव आ रहा था तभी नेेशनल हाईवे 2 के थरियांव थानाक्षेत्र के सीतापुर गांव के समीप हाइवे के एक तरफ डम्फर खड़ा था , जिसमे बाइक सवार नवयुवक अनियंत्रित होकर टकरा गया , जिससे नवयुवक की मौके पर ही मौत हो गई ...


मृतक नवयुवक की फाइल फोटो
घर का एकलौता लड़का होने की वजह से मृतक के मुहल्ले सहित पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई ...
वही परिवारिकजनों का रो - रो कर बुरा हाल रहा ..
जिन्हें लोग ढांढस बंधाते रहें ।

Continue reading

मंगलवार, 15 मई 2018

बनारस - बड़ा हादसा निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा 12 लोगों की मौत , 50 से अधिक मलबे में दबे होने की आशंका



वाराणसी (15 मई): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाइओवर का एक हिस्सा गिर गया है। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है। जबकि फ्लाइओवर के मलबे में अब भी 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जाताई जा रही है। मलबे में कई गाड़ियां भी फंस हुई है। फिलहाल घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जोरों से चल रहा है।

Continue reading

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

लापरवाह ट्रक ड्राइवर ने मासूमों को रौंदा , मौके पर ही मौत ।

( दुर्घटना मृतक मासूम बच्चें )

✍ रिंकू आर्य की न्यूज़ रिपोर्ट


फतेहपुर - असोथर थाना क्षेत्र  के थरियांव मार्ग में टीकर गांव के पहले ससुर खदेरी नदी के समीप असोथर कस्बे से पीडीएस का खाद्यान उतारकर थरियांव की तरफ जा रहा  ट्रक जा रहा था जिसमें ससुर खदेरी नदी के समीप साइकिल से   थरियांव मार्ग में उसी साईड से जा रहे  मामा भांजी को ट्रक  चालक ने साइकिल सवार मामा भांजी को टक्कर मार कर कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों ने परिवारजनों के साथ 3 सैकड़ा की संख्या में पहुंचे लोगों ने थरियांव मार्ग पर जाम लगा दिया इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस असोथर पुलिस गाजीपुर पुलिस थरियांव पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बाद जाम को खुलवाने में सफल इसके बाद आवागमन सुचारु रुप से चालू हुआ और डेड बॉडी को पीएम के लिए पोस्टमार्टम भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरी मजरे सातो धर्मपुर निवासी राम किशन पासवान की बिटिया इसी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में ब्याही जहां पिछले 3 दिन पहले अपनी बहन के यहां पहुंचे पवन पासवान सोमवार को अपनी भांजी स्वाति 6 वर्ष को व नानी सुमन देवी साइकिल से अपने गांव पिपरी मज़े सातों धरमपुर करिया मार्ग से जा रहा था जिसमें टीकर गांव के पहले ससुर खदेरी नदी के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने साइकिल पर जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद मौके पर ही मामा और भांजी की मौत हो गई नानी पैदल चलने की वजह से बाल बाल बच गए जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दिए जिसके बाद आसपास के गांव के लगभग तीन सैकडा लोगों ने थरियांव मार्ग  को पूरी तरीके से जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ ट्रक व अन्य वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें इसके बाद असोथर पुलिस गाजीपुर पुलिस थरियांव पुलिस डायल १०० मौके पर पहुंचकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाकर आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवाएं वह डेड बॉडी को पीएम हाउस भेजा वही ट्रक व ट्रक चालक को हिरासत में लेकर रामकिशुन की तहरीर परह मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Continue reading

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

Bike and tractor's heavy collision, death of bike rider

GAURAV SINGH (EDITOR)

FATEHPUR / KHAGA - Dhata police station Bhamhroli got involved in a bike and tractor in the evening, in which the bike rider died on the spot and the bike rider was injured. After receiving the information, the police reached the scene and took the tractor in possession and sent the deceased to the post-mortem.
        It is said that Ramesh Paswan's 12-year-old son Sarvjit, sitting in a bike with his uncle, collided with a tractor as soon as he approached the village. The tractor driver was absconding after seeing the situation of the boy as soon as the tractor collided. As soon as the information was received, the people of the village also reached the spot and informed the police, and the police took possession of the tractor and sent the deceased to the post-mortem.
And also filed a lawsuit.
Continue reading

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

थाने के सामने ओवरलोड़ ट्रक ने दो मासूमों को रौंदा, मौत गुस्साये लोगों ने लगाया जाम एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस उठा सकी शव

✍ गौरव सिंह गौतम 

फतेहपुर / असोथर -  सोमवार को दोपहर लगभग 4 बजे के थाने के सामने से बजरी भरकर जा रहे बेकाबू ओवरलोड ट्रक ने दो मासूमों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। 
बाद में उनके परिजनों और कस्बे के लोगों ने शव को वही सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। 
भीड़ के उग्र तेवर देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गये। 
इस कारण किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये गाजीपुर थाना सहित लगभग अन्य थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया गया। 
पुलिस अधिकारियों की एक घंटे की मशक्कत के बाद परिजन शवों को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने देने को रजामंद हुए।
मामा के यहां से गांव वापस आ रहे मासूम बच्चों की ओवरलोड़ बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 
अपने मामा के यहाँ निमंत्रण कर अपने घर वापस आ रहे मासूम अपनी मां के साथ असोथर कस्बें के झाल चौराहे पर अपने गांव घर वापस आने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे , तभी गांव के पड़ोसी सियाराम उर्फ बच्चीलाल पुत्र जगतपाल के साथ साइकिल पर बैठ कर झाल चौराहे से अपने गांव प्रेममऊ कटरा की ओर जा रहे थे , बच्चों की मां गांव के ही अन्य युवक के साथ दूसरी साइकिल पर गांव जा रही थीं , 
 सियाराम बच्चों को साइकिल पर बिठाकर पैदल गांव की ओर जा रहा था , इसी दौरान असोथर थाने के सामने से तेज रफ्तार ओवरलोड़ आ रहे ट्रक यूपी 90 एटी 0099 को देखकर सियाराम हड़बड़ा गया और उसने बचाव के लिये साइकिल सड़क के नीचे गड्ढे में उतार दी। 
इस आपाधापी में दोनों बच्चे पारूल 8 वर्ष पुत्री रॉय पाल पासवान , मनीष 6 वर्ष पुत्र रॉय पाल पासवान साइकिल से छिटककर गिर पड़े और ट्रक के पिछले अगले व पिछले पहिये उनको रौंदते हुए निकल गये। 
घटना के बाद ड्राइवर ट्रक से नीचे उतरकर थाने के अंदर जा बैठा। 
जैसे ही इसकी खबर फैली। 
रोते चीखते मासूमों के परिजन मौके पर आ गये। 
अन्य लोगों की भी भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी। 
लोग बेहद गुस्से में थे। 
परिजन और भीड़ ने मासूमों के शव सड़क पर रखकर पुलिस के जाम लगा दिया ।


वीडियो - मासूम बच्चों का कातिल ओवरलोड़ ट्रक व जाम

पहले थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्या ने स्वयं जाम खुलवाने की पहल करनी चाही लेकिन जब तनाव बढऩे लगा तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। 
जिसके बाद गाजीपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सहित अन्य थानों का फोर्स आ गया। 
साथ ही क्षेत्राधिकारी एस०पी० मलिक भी कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गये।

असोथर व गाजीपुर थानाध्यक्ष ने भीड़ से वार्ता कर लोगों को समझाने की शुरूआत की। 
पहले तो लोग उनसे बुरी तरह बिगड़े लेकिन अधिकारियों ने धैर्य से काम लिया। 
थानाध्यक्ष ने ट्रक सीज करने, तुरंत ही मुकदमा दर्ज करने  ड्राइवर को जेल भिजवाने और मुख्यमंत्री राहत कोष से बालक व बालिकाओं के परिजनों को अधिकतम सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। 
इसके बाद अन्य स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से लोग पसीजे और जाम खत्म करने को तैयार हो गये। 
बाद में पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में ले लिये और पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये।
व हादसें में घायल सियाराम को असोथर पीएचसी से जिला अस्पताल रिफर किया गया हैं ।
(दर्द से बिलखती मासूम बच्चों की मां)

मजदूरी करते हैं मां बाप

हादसे में मृत बच्चों के परिजनों की स्थिति दयनीय है।

मृतक बच्चों के पिता रॉय पाल पासवान भूमिहीन हैं और गैर प्रान्त में मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलाते हैं ।
प्राथमिक विद्यालय प्रेममऊ कटरा में पहली कक्षा में पारुल पढ़ रही थीं , इस ह्रदयविदारक घटना से परिजनों व मां का रो रो कर बुरा हाल रहा ।

(पारुल व मनीष फाइल फोटो)

Continue reading

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

बाइक सवार घायल, फतेहपुर रिफर


✍ संदीप उपाध्याय की न्यूज़ रिपोर्ट 

फतेहपुर -  असोथर थरियांव रोड़ पर बड़ी नहर पुल के पास हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बड़ी नहर पुल थरियांव असोथर रोड़ के  निकट कस्बा असोथर प्रतापनगर झाल निवासी राजेश कुमार पुत्र होरीलाल बेहोश पड़ा था।
पास ही बाइक भी थी।
किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना दी।
एम्बुलेंस न मिलने पर
निजी वाहन से पीएचसी पहुंचाया। वहां से फतेहपुर रिफर किया।
Continue reading

बुधवार, 1 नवंबर 2017

(VIDEO) - NTPC के प्लांट में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा 16 की मौत , कई घायल ।







रायबरेली / लखनऊ: एनटीपीसी, ऊंचाहार की छठी यूनिट में बुधवार शाम करीब चार बजे बॉयलर की ऐश पाइप चोक होने से हुए जबरदस्त विस्फोट से कोहराम मच गया. हादसे में वहां पर काम कर रहे 200 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर बेहद गर्म राख के ढेर में दब गए. हादसे की सूचना पर पहुंची फायर टेंडर्स ने आग पर काबू किया. अब तक 117 से ज्यादा घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी भी बड़ी संख्या में मजदूरों के राख में दबे होने की सूचना है. 
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने हादसे में 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है. कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की है. घायलों की इतनी भारी तादाद को देखते हुए लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर, लोहिया हॉस्पिटल व सिविल हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा गया है. सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को तुरंत ड्यूटी पर पहुंचने को कहा गया है.
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ऊंचाहार प्लांट की नवनिर्मित 500 मेगावॉट की छठी यूनिट में बुधवार को प्रोडक्शन चल रहा था. शाम करीब चार बजे बॉयलर की ऐश पाइप अचानक चोक हो गई और बॉयलर में तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया. करीब 90 फीट की ऊंचाई पर हुए विस्फोट से बॉयलर की जलती हुई राख प्लांट में चारों ओर फैल गई. इससे वहां पर भीषण आग लग गई. उस दौरान वहां पर 200 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी और प्राइवेट कंपनी के मजदूर काम में जुटे हुए थे. यह सभी राख की चपेट में आकर उसी के नीचे दब गए. हादसे की सूचना पर एनटीपीसी प्लांट की दूसरी यूनिटों में काम कर रहे अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर आनन-फानन वहां पहुंच गए. आग पर काबू करने के बाद राख के नीचे दबे कर्मचारियों को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ. सबसे पहले घायलों को एनटीपीसी हॉस्पिटल लाया गया.

घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल और लखनऊ रेफर किया जाने लगा. शाम 7.30 बजे तक एनटीपीसी हॉस्पिटल में 110 और सीएचसी में 7 घायलों को भर्ती कराया गया. जहां से 18 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि अब तक 16 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से बिहार निवासी कंचन और हबीबुल्ला, लखनऊ निवासी संजय पटेल, मध्यप्रदेश निवासी रामरतन और देशराज की शिनाख्त हो सकी है. हादसे में एनटीपीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव, मिश्रीलाल और संजीव सक्सेना भी गर्म राख की चपेट में आकर घायल हो गए.

VIDEO : एनटीपीसी प्लांट में बड़ा हादसा

तीनों को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है. (कंट्रोल रूम नंबर - 0535-2703301, 2703401, 2703201)



Continue reading