मंगलवार, 9 जुलाई 2019

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, असोथर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की बिजली ध्वस्त


बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, असोथर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की बिजली ध्वस्त

Fatehpur_Lightning erupts in power, hundreds of villages in the Asothar area collapse

फतेहपुर : जनपद सहित असोथर क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन से हो रहीं बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। 

कस्बे की मुख्य बाजार ,चौराहो व मुहल्लों के नाले - नालिया चोक हो गए।
जिससे सड़कों पर पानी और कीचड़ भर गया।
उधर, दूसरे दिन भी जनपद में बिजली संकट गहराया रहा। असोथर क्षेत्र में करीब 400 गांवों में बिजली प्रभावित रही। 
हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी बिजली आपूर्ति दुरस्त करने के लिए कर्मचारियों , व लाइनमैनों को को दिनभर दौड़ाए रखा।

रविवार रात से शुरू हुई बारिश आज मंगलवार दिन में भी जारी रही।
बारिश की वजह से सड़कों पर कीचड़ पसरी रही।
नाले भी पानी से अटे रहे।
भले ही गांवों में प्रशासन द्वारा नालियों की समुचित साफ - सफ़ाई के लिए सफाईकर्मी नियुक्त हो ,पर वह सफाई करना तो बड़ी दूर की बात उनकी शक्ल तक किसी को दिख जाएं वह ही बड़ी बात हैं ।
प्रशासन के अधिकारी जहाँ एक ओर कर्मचारियों को भेजकर सफाई करने के दावे करते हैं, लेकिन सोमवार व मंगलवार को उनके दावे की पोल खुल गई। 

कोई कर्मचारी सड़कों व किसी भी नाली पर सफाई करता नजर नहीं आया। 

वहीं रही सही कसर बिजली आपूर्ति ने भी पूरी कर दी। 

सोमवार से हुए ब्रेकडाउन में से करीब कस्बे को ही बिजली सही ढंग से आपूर्ति हो पाई। 
उपकेंद्र असोथर से चलने वाले अन्य फीडर नरैनी , थरियांव , आदि मंगलवार को भी प्रभावित रहे। 
जिसकी वजह से 400 गांवों में बिजली संकट गहराया रहा। बताया गया है कि यदि बारिश की ऐसी ही स्थिति बनी रही तो जर्जर हो चुकी तारों में चल रही बिजली का ऐसा ही संकट झेलना पड़ेगा।


इन्होंने कहा

बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। 
जिसे जल्द से जल्द दुरस्त कराया जा रहा है। 
जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

एसडीओ विद्युत विभाग
मोहम्मद आबिद सिद्दीकी
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..