रविवार, 22 अगस्त 2021

फतेहपुर - चाट समोसे की दुकान में अवैध रूप से सरकारी ठेके की बिक रही थीं शराब , पुलिस ने की कार्यवाही

सरकारी ठेकें की शराब बिक रही थी चाट समोसें की दुकान में


पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया देशी और अंग्रेजी शराब



रिपोर्ट-निरंजन सिंह (जर्नलिस्ट)

फतेहपुर : जनपद के यमुनातटवर्तीय किशनपुर थानाक्षेत्र के जलंधरपुर गांव में शनिवार पहाड़पुर चौकी प्रभारी ने एक समोसा की दुकान से भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसको आबकारी विभाग ने जांच में क्षेत्रीय सरकारी ठेका की बताई है

क्षेत्र के पहाड़पुर चौकी के अंतर्गत जलंधरपुर गांव में मुन्नी लाल निषाद पुत्र रजवा के समोसा की दुकान से शनिवार पहाड़पुर चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र तिवारी ने टीम के साथ छापेमारी की थी जिसके कब्जे से 24 कैन अंग्रेजी और 20 पौवा देसी शराब बरामद हुई थी जिसका सैंपल आबकारी विभाग ने आकर लिया तो बड़ा खुलासा हुआ कि देसी शराब के पौवा क्षेत्र के मदद अलीपुर मजरे रामपुर सरकारी ठेका के हैं और अंग्रेजी के के किशनपुर स्थित अंग्रेजी शराब के हैं जिससे मामला स्पष्ट है सभी सरकारी ठेकों की शराब गांव -गांव बिक रही है जिसमें लोग मिलावट कर बेच रहे हैं हालांकि आबकारी विभाग ने संबंधित सरकारी ठेकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है

देखा जाय तो इन दिनों जनपद में स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत के कारण गांव गांव में ब्रांच बनाकर मिलावटी नकली देसी व विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है जिससे सरकार को राजस्व को चूना लगाने के साथ ही बड़ी घटना होने से नकारा नहीं जा सकता ..

थाना अध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने बताया मिलावटी एवं जहरीली शराब के शक पर आबकारी विभाग को बुलाकर सैंपल लिया गया है पूरी शराब सरकारी ठेका की है जिस पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है !



Continue reading

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

2 महीने पहले नहर में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त हत्या कर शव नहर फेंकने की आशंका

 

● असोथर नहर में मिला 2 माह पूर्व शव ●

फतेहपुर - दो माह पूर्व 16 जनवरी को असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव के समीप रामगंगा नहर में बने पुल के पास शनिवार को शाम 5 बजे एक अज्ञात युवक के शव को बहते हुए नहर में पास में मवेशियों को चरा रहे ग्रामीणों ने देखा था 

जिसके बाद इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची असोथर पुलिस ने  शव को नहर से बाहर निकलवाया जिसमें युवक नीली रंग की जींस,काले रंग की स्वेटर , शर्ट नीली व सर में चोट के निशान थे जिसके बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा था 

आज गुरुवार मृतक के पिता अशोक कुमार पासवान निवासी चीट चौहट्टा थाना हुसैनगंज ने अपने पुत्र सनोज उम्र 21 वर्ष के रूप में कपड़ों व दाहिने हाथ में गोदना के निशान से असोथर थाने मे आकर पहचान की

सनोज के पिता ने बताया कि असोथर कस्बे में लल्लू पासवान के घर आना जाना था , व दोस्ती भी थी 

सनोज के पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर शव को नहर में फेंक देने की आशंका जताई हैं।

स्थानीय पुलिस का कहना कि घटनाक्रम की जांच की जा रही हैं , वही देर शाम सीओ थरियांव अनिल कुमार उपरोक्त मामले की जांच के लिए असोथर थाने पहुंच कर उपरोक्त घटनाक्रम के बारे में मृतक के पिता अशोक से पूरी जानकारी ली ..

Continue reading

रविवार, 7 फ़रवरी 2021

ट्रैक्टर की चपेट में आनें सगें भाई बहन की दर्दनाक हादसे में मौत

घटनास्थल पर सीओ थरियांव , थानाध्यक्ष असोथर व मृतकों के पिता रामनारायण निषाद


ट्रैक्टर की चपेट में आनें सगें भाई बहन की दर्दनाक हादसे में मौत


फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के गाजीपुर विजयीपुर संपर्क मार्ग पर रविवार की सुबह करीब 11 बजें एक दर्दनाक हादसे में सगे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई ..


असोथर क्षेत्र के मनावां गांव के मजरें बड़वा गांव निवासी रामनारायण निषाद एक प्रभावशाली बहुजन समाज पार्टी के नेता हैं , उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव 2017 में जनपद की जहानाबाद सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर यह चुनाव भी लड़ चुके हैं व रामनारायण निषाद का अपनी बिरादरी में अच्छा खासा दबदबा हैं ।


रविवार की दोपहर रामनारायण निषाद का छोटा बेटा देवेंद्र निषाद उम्र लगभग 28 वर्ष व बेटी मीणा उम्र लगभग 20 वर्ष बाइक पर असोथर नगर बाजार के लिए आ रहे थे , तभी सामनें से आ रहे ईट लादकर ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी , जिससे दोनों भाई बहन ट्रैक्टर की चपेट में आ गयें , जिससें मौके पर ही दोनों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई ..


इस ह्रदयविदारक घटना से मृतकों के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल रहा , व क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।

class="separator" style="clear: both; text-align: center;">रोते बिलखते परिजन


घटनाक्रम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा , पर क्षेत्रीय लोगों की ज्यादा संख्या व पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण होने से थानाध्यक्ष असोथर आर. बी. सिंह ने समझदारी दिखाते हुए परिवार जनों पर कोई दबाव नहीं बनाया , तुरंत ही विधिक कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर ,ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया , स्थिति तनावपूर्ण न हो जाएं व बवाल होने की सूचना पर असोथर , गाजीपुर , खागा , थरियांव , किशनपुर , विजयीपुर चौकी , सीओ थरियांव अनिल कुमार , एसडीएम सदर प्रमोद झा मौके पर पहुंचे व घटनाक्रम का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को इस दुःखद हादसे सांत्वना देकर ढाढ़स बंधाया ।


तद्पश्चात दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

इस अप्रत्याशित दुःखद घटनाक्रम से असोथर सहित क्षेत्र में लोग शोक प्रकट करतें रहें।

Continue reading

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

यूपी - फतेहपुर में प्रेमी ने पार की हैवानियत की हद , प्रेमिका की हत्या कर शव कुएं में फेंका , गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर
यूपी - फतेहपुर में प्रेमी ने पार की हैवानियत की हद , प्रेमिका की हत्या कर शव कुएं में फेंका , गिरफ्तार

UP - lover in Fatehpur crossed the limits of humanity, killed his girlfriend and threw the dead body in the well, arrested

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रमा देवी  

( परिवर्तित नाम ) का अपने ही गांव के रहने वाले दिनेश सिंह से प्रेम हो गया चूंकि लड़की गरीब परिवार से थीं और लड़की के पिता दिनेश सिंह के खेतों को बटाई पर लेकर खेती - किसानी करते थे , 
इसी दौरान खेतों में काम करने व अन्य आते जाते समय चोरी - छिपे लगभग एक वर्ष से अधिक समय से रमा ( परिवर्तित नाम ) और दिनेश का इश्क परवान चढ़ रहा था , रमा ने निश्छल प्रेम के कारण दिनेश को अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया , दिनेश शादी का झांसा देकर रमा का शारीरिक शोषण करता रहा 

जब प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमिका ने  दिनेश पर शादी करने का दबाव बनाया तो यह उसे नागवार गुजरा , उसने हैवानियत दिखाते हुए अपने एक सहयोगी साथी के साथ मिलकर एक कूटरचना रची और उसे 7 अप्रैल को गांव के बाहर जंगल में ले जाकर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी , और प्रेमिका के शव को एक बोरे में भरकर साथी बउवा विश्वकर्मा को कुछ आर्थिक लालच देकर शव को कुएं में फेंक दिया 

 युवती की कई दिनों तक कोई खोज खबर नहीं होने पर युवती के पिता ने असोथर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया , जिसमे इलाकाई पुलिस ने युवती की खोजबीन करते हुए कई संधिग्ध लोगों समेत आरोपी अभियुक्त दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग न मिल पाने की वजह से सफलता नहीं मिल सकी , 

लेकिन कहते हैं ना कि इश्क और मुश्क  छिपाएं नहीं छिपते हैं गांव के लोगों में आपसी कानाफूसी और चर्चा ने आरोपी अभियुक्त दिनेश की ओर शक की सुई को और घुमा दिया , 26 अप्रैल को दिनेश के सहयोगी साथी ने उपरोक्त घटनाक्रम का राज पुलिस को दे दिया , 


असोथर पुलिस ने जानकारी मिलते ही बुरी तरह सड़ चुके शव को कुएं से बाहर निकलाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , युवती के परिजन इस घटना से रो रो कर बेहाल रहें , और अपनी बिटिया से के साथ इस हैवानियत पर आरोपी दिनेश को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग प्रशासन से करते रहें ।

पुलिस हिरासत में आरोपी प्रेमी 

घटनाक्रम के दूसरे दिन ने पुलिस सटीक सूचना पर प्रेमिका के हत्यारें प्रेमी दिनेश को गिरफ्तार कर थाना असोथर से उ0नि0 कमला शंकर यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 44/20 धारा 363/302/201  आईपीसी अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र स्व०भल्ला सिंह निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया ।


TAG
#यूपी - 
#UP #lover #Fatehpur  #humanity, #killed #girlfriend  #dead_body  #well, #arrested

Continue reading

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

शादी का झांसा देकर विधवा का चार साल तक यौन शोषण

प्रतीकात्मक तस्वीर
शादी का झांसा देकर विधवा का चार साल तक यौन शोषण

असोथर / फतेहपुर - असोथर थाना क्षेत्र के करीमपुर मजरें छीतमपुर में विधवा को शांदी का झांसा देकर एक युवक ने चार वर्ष तक यौन शोषण किया।

पीड़िता ने 2017 में जरिये कोर्ट में युवक धर्मेंद्र पासवान पुत्र रमेश निवासी करीमपुर मजरें छीतमपुर के खिलाफ कोर्ट में 156/3 मुकदमा  दायर किया था , उसी के सम्बंध में शनिवार को थाना असोथर में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया हैं ।

बताते चले कि पीड़िता के पति की चार वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी , जिससे पीड़िता अपने मायके में रहने लगी वही गांव के रहने वाले धर्मेंद्र ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर पीड़िता का चार वर्षों तक यौन शोषण करता रहा और पीड़िता को बरगला कर पीड़िता के बैंक खाते से पति की दुर्घटना में मिला बीमा क्लेम 5 लाख रुपए निकाल लिया और पीड़िता का आर्थिक और यौन शोषण करता रहा , वही जब पीड़िता ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से मुकर गया और दूसरी शादी रचाने जा रहा हैं ।
इस पीड़िता जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। 

पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर सीओ को जांच करने व कोतवाली पुलिस पीडि़ता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 
असोथर प्रभारी निरीक्षक हेमराज सरोज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं , व जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
Continue reading

शनिवार, 4 जनवरी 2020

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत


संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

Married death under suspicious circumstances

असोथर / फतेहपुर : असोथर थाना क्षेत्र के छेदीपुर मजरें कंधिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने से मौत हो गई। 
मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। 
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है लेकिन पुलिस हर बिन्दु पर काम कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा देवी निवासी छेदी पुर मजरें कंधिया पत्नी आशीष पाल उम्र लगभग 26 वर्ष शुक्रवार की रात में खाना खा कर  कमरें में सोई थीं जो सुबह कमरें में साड़ी के फंदे पर लटकती मिली। 
परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। 
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा।मौके पर एसआई मोहन सिंह , व कस्बा इंचार्ज प्रवीण दुबे पहुचे व मौके पर ससुराल पक्ष के लोगों  भी बुलाया गया। 
शव की तलाशी ली गई लेकिन महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। 
परिजनों का कहना है कि महिला का पति मुम्बई में प्राइवेट कम्पनी में काम करता हैं 
थाना प्रभारी हेमराज सरोज ने बताया कि प्राथमिक जांच में विवाहिता का आत्महत्या करना सामने आ रहा है लेकिन फिलहाल सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Continue reading

गुरुवार, 2 जनवरी 2020

असोथर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहे और कारतूस बरामद


असोथर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार

बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहे और भारी मात्रा कारतूस बरामद


फतेहपुर / असोथर - असोथर पुलिस मंगलवार की रात्रि आठ बजे मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के सेमरा मजरे टीकर गांव से पुलिस ने दो गैर जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार किया है।
बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने चार अवैध असलहा और भारी मात्रा कारतूस बरामद किए हैं।जिसका खुलासा करते हुए थाना प्रभारी असोथर हेमराज सरोज ने बुधवार को थाना असोथर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फतेहपुर प्रशांत वर्मा द्वारा के द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत असोथर पुलिस ने मंगलवार की शाम आठ बजे असोथर थानाक्षेत्र के सेमरा गांव में मुखबिर सूचना पर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे अपने हमराही सिपाही दिनेश सिंह चन्देल व राजेंद्र सरोज के साथ नववर्ष के मद्देनजर रोकथाम जुर्म व जरायम तलाश सन्दिग्ध व्यक्ति चेकिंग कर रहे थे ।
चेकिंग के दौरान लगभग आठ बजे वह टीकर गांव पहुंचे वही पर मुखबिर की सूचना मिली कि दो सन्दिग्ध व्यक्ति टीकर से सेमरा जाने वाले रास्ते पर श्रीनाथ के अमरूद के बाग में बैठकर अपराध करने की तैयारी कर रहे हैं, जिनके पास नाजायज असलहे व एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल हैं जिनको दबिश देकर गिरफ्तार किया गया 
जिनको सन्दिग्ध समझकर पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर  , 1 अदद देशी तमंचा 312 बोर , 3 जिंदा कारतूस 315 बोर व 2 कारतूस 312 बोर  की बरामद हुई । व एक हौंडा शाइन मोटरसाइकिल जिस पर नंबर UP 71 AB 1265 लिखा हुआ था , जिसके कागजात नहीं मिले 
थानाध्यक्ष असोथर हेमराज सरोज ने बताया पकड़े गए बदमाशो की पहचान अजयपाल प्रजापति उम्र लगभग (27 वर्ष) पुत्र प्रभुदयाल प्रजापति निवासी भगवती नगर थाना तेंदुवारी जनपद बाँदा , रामभवन विश्वकर्मा उम्र लगभग (22 वर्ष) पुत्र  स्वं० रामआसरे विश्वकर्मा निवासी सिकन्दरपुरवा तेरही थाना तिंदवारी जनपद बाँदा के रूप में हुई है ।
दोनों बदमाशो को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजकर का आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है ।
जिनमें अंतर्जनपदीय अपराधी अजयपाल प्रजापति का आपराधिक इतिहास संज्ञान में आया हैं ।
अजयपाल के कई जनपदों के विभिन्न थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
जिनमें हत्या ,लूट समेत सात मुकदमे दर्ज हैं और घाटमपुर पुलिस द्वारा हत्याकांड के मामले में वांछित चल रहा हैं ।
Continue reading

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

फतेहपुर - रेप पीड़िता एंव परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री जनसेवक


फतेहपुर - रेप पीड़िता एंव परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री जनसेवक 


Fatehpur - Former education minister Jansevak met rape victim and family members


कानपुर - फतेहपुर में बीते शनिवार को थाना हुसैनगंज के गांव ऊबीपुर में रेप (Rape) के बाद आग लगाकर हत्या की साजिश को लेकर पीडिता के गांव में नेताओं व अधिकारियों का दिन भर जमावड़ा रहता है। 
जिससे यहां के लोग दहशत जदा है।

ज्ञात हो कि फतेहपुर जिले में रेप के बाद जिंदा जलाकर मार डालने की साजिश को लेकर जहां जिला प्रशासन मुश्किल में फंस गया है। वहीं राष्ट्रीय महिला व राज्य महिला आयोग के साथ विपक्षी राजनैतिक दलों ने राज्य सरकार के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। पीडिता के बयान और जिला प्रशासन द्वारा दी गई रिपोर्ट को लेकर बहस का मुद्दा बन गया है।

इसी कडी में उत्तर प्रदेश भाजपा हाई कमान के निर्देश पर पूर्व राज्य मंत्री जनसेवक अमरजीत सिंह ने भी मंगलवार को पीडिता के गांव जाकर लोगों की नब्ज टटोली।
उन्होंने पडोस के एक बच्चों को अचानक बुलाकर घटना की जानकारी हासिल किया।

श्री सिंह ने जहां घटना को गंभीरता से लिए जाने की बात कही। पूर्व मंत्री ने बताया कि सरकार पीडिता को हर संभव मदद देगी और उसका उपचार भी डाक्टरों द्वारा बेहतर किया जा रहा। पीडित परिवार को किसी प्रकार का भय नहीं है।

उन्होंने जब पडोस के छह साल के बच्चे से पूंछा कि दीदी कैसे जली तो उसने बताया कि दीदी ने खुद मिट्टी का तेल डाल लिया था। वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के लोगों का कहना है कि अधिकारी दबाव में लेकर घटना को आत्महत्या के रूप में तब्दील कराना चाहते है। वहीं विधि विरुद्ध गांव में हुई पंचायत का मुद्दा भी जोर पकड़ रहा है और इस पंचायत से संबंधित लोगों पर प्रशासनिक कार्य वाही हो सकती है।

उधर कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती फतेहपुर की दुष्कर्म पीड़िता की हालत सोमवार को बिगड़ गई। वह कोमा में चली गई। शरीर पर सूजन आ गई। डॉक्टरों ने स्थिति बेहद नाजुक बताई है। सोमवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने हैलट पहुंचकर पीड़िता का हाल लिया।

उन्होंने डॉक्टरों से इलाज के बारे में जानकारी ली।
हैलट प्रशासन का कहना है कि उपलब्ध संसाधनों से हर संभव बेहतर इलाज मुहैया करा रहे हैं।
90 फीसदी जली रेप पीडिता बोलना भी बंद कर दिया है।

Continue reading

रविवार, 24 नवंबर 2019

घर के आंगन में लगा रखा था गांजा का पेड़, फतेहपुर पुलिस ने की कार्यवाही.


Ganja tree was planted in the courtyard of the house, Fatehpur police took action.

घर के आंगन में लगा रखा था गांजा का पेड़, फतेहपुर पुलिस ने की कार्यवाही.

फतेहपुर - फतेहपुर पुलिस ने असोथर थानाक्षेत्र के ग्राम सरवल में घर की आंगन में गांजा का पेड़ लगाकर खेती करने वाले बबलू तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी के घर से बरामद किया हैं।

पुलिस बबलू तिवारी के घर कई पेड़ बरामद कर कार्रवाई की है.  
मुखबिर ने बबलू तिवारी के घर में गांजे का पौधा लगा देख इसकी सूचना उन्हें दी. 

सूचना पर असोथर पुलिस आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ सरवल गांव पहुंच आरोपी के आंगन पर लगाए गए पेड़ को बरामद किया 

इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर संदीप उपाध्याय , सीओ थरियांव रामप्रकाश , थाना अध्यक्ष हेमराज सरोज , हल्का इंचार्ज मोहन सिंह , सरकंडी चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ असोथर थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई जारी है।

जल्द ही बबलू तिवारी पुलिस की गिरफ्त में होगा
पुलिस आरोपी के खिलाफ 20 क एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती हैं ।
Continue reading

बुधवार, 15 मई 2019

गृहकलह के चलते सास - बहू की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर
Sas Bahu committed suicide because of house tribulation ..

गृहकलह के चलते सास - बहू की मौत 

फतेहपुर / असोथर : गृहकलह के चलते सास - बहू ने एक साथ बंद कमरे में फांसी लगा ली जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। 

मामला असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुम्भी का है। 

गांव निवासी रामचंद्र साहू की पत्नी सोनम और उसकी मां धनपतिया के बीच आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर तकरार होती रहती थी। 
छोटी- छोटी बातों पर परिवार में तनाव हो जाता था। 
इसको लेकर सोनम और धनपतिया तनाव में रहने लगीं।
मृतका सास धनपतिया
हालांकि, रामचंद्र के पिता कामता अपनी पत्नी धनपतिया उम्र 50 वर्ष और बहू सोनम उम्र 25 वर्ष दोनों को ही बहुत समझाता था, लेकिन कलह का सिलसिला जारी रहा। 
मंगलवार को शाम फिर किसी बात को लेकर सास- बहू में झगड़ा हो गया। 
सोनम ने यह बात अपने पति को बताई। 
झगड़े के ज्यादा बढ़ने पर तनाव में आकर दोनों सास - बहू ने बंद कमरे में साड़ी से फांसी लगा लिया। 
इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
परिजनों में चीखपुकार मच गई। 
गांव के और लोग भी जमा हो गए। गांव में एक साथ दो मौतों से गांव सहित क्षेत्र में मातम पसर गया।
घटना की सूचना पर पहुंचे असोथर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने कमरे की दीवाल तुड़वाकर दोनो शवों को बाहर निकलवाया व शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
मृतका बहू सोनम 
Continue reading

गुरुवार, 9 मई 2019

केस दर्ज होने के बाद फरार हुआ फतेहपुर में तैनात दारोगा, सिपाही भी गैरहाजिर


केस दर्ज होने के बाद फरार हुआ फतेहपुर में तैनात दारोगा, सिपाही भी गैरहाजिर

गौरव सिंह गौतम 

फतेहपुर जनपद में दरोगा कालका प्रताप सिंह वर्तमान में चौकी प्रभारी राधानगर के पद पर तैनात है। 
तैनात दारोगा मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है। 
इतना ही नहीं प्रेमिका के आत्महत्या करने के बाद मृतका के परिवार ने दारोगा समेत उसे बड़े भाई विश्वनाथ प्रताप, चाचा जेपी सिंह और चचेरे भाई अरविंद पर भी नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था, जिनकी गिरफ्तारी के लिए फतेहपुर पुलिस ने मथुरा पुलिस की सहायता से दबिश दी, हालाँकि वे भी फरार हो गये।

प्रेमिका के आत्महत्या के बाद फंसा दारोगा और उसका परिवार:


दरअसल, प्रेमिका से शादी से मना करने के वाले दारोगा और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 
वहीं दारोगा पर ड्यूटी से गैरहाजिर होने को लेकर भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी हैं। 
इसके अलावा मथुरा निवासी उसके भाई, चाचा और चचेरे भाई के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम मथुरा भेजी गई है।

गिरफ्तारी के लिए मथुरा तक दबिश, सिपाही भाई भी फरार:


सर्विलांस से भी आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। कहा जा रहा है कि बर्खास्त सिपाही अरविंद के मथुरा में कई ठिकाने हैं। 
अरविंद आरोपी दारोगा कालका का चचेरा भाई है। 
मथुरा पुलिस से भी पकडऩे के लिए मदद मांगी गई है। 
मामले में एसपी प्रयागराज गंगापार एनके सिंह के मुताबिक़ आरोपितों की तलाश में टीम दबिश दे रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह था लेटर -


नमस्ते, मेरा नाम प्रिंशू सिंह है। यह लेटर मैं अपने पूरे होशोहवास में लिख रही हूं। 
आज एक मई 2019 को मैं गाड़ी में बैठकर यह लेटर लिख रही हूं। मैं प्रयागराज में कालका प्रताप के घर जा रही हूं। जब आप यह लेटर पढ़ रहे  होंगे तब शायद मैं इस दुनिया में नहीं होऊंगी। मेरा और कालका प्रताप, जिसे मैं बॉबी भी कहती हूं, उनसे परिचय फेसबुक से हुआ था। यह बात 2016 अगस्त महीने की है। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। कालका जब भोपाल मिलने आया और दोनों ने एक दूसरे को देखकर पसंद कर लिया। मां और दोस्त के साथ शादी की बात भी हुई। विवाह पर कालका को गिफ्ट में 20 लाख रुपये और चार पहिया वाहन देने की बात हुई। मथुरा के एक होटल में सगाई के दिन यह कहते हुए कालका ने शारीरिक संबंध बनाया कि अब शादी होनी ही है। भोपाल भी मिलने आता था और मुझे फतेहपुर भी बुलाता था। बॉबी सात से आठ साल बड़ा था। दोनों के रिश्ते पति-पत्नी की तरह थे। इसी दौरान बॉबी ने कहा कि वह झूंसी में मकान ले रहे हैं, लिहाजा कुछ और पैसे चाहिए।"शादी की तिथि तय हो गई। 28 अप्रैल 2019 को बॉबी ने मुझसे कहा कि पापा और अरविंद भैया शादी के लिए तैयार नहीं है। लेकिन बॉबी ने यह भी कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं। लेकिन आज एक मई 2019 को बड़े भैया ने शादी के लिए मना कर दिया। मेरा जीवन सबने मिलकर बर्बाद कर दिया। मेरी मौत के जिम्मेदार बॉबी के घर वाले हैं। मेरी भगवान से सिर्फ यही गुजारिश है कि इन सभी को किए की सजा मिले।""मैं अरिवंद प्रताप सिंह, बॉबी के चाचा जेपी सिंह और उनके बड़े भैया विश्वनाथ प्रताप सिंह की वजह से अपनी जान दे रही हूं। बॉबी ने मुझे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और आत्महत्या करने जैसी स्थिति में लाकर रख दिया।मुझे सिर्फ न्याय चाहिए। प्रिंशू ने पांच पेज के सुसाइड नोट में कुछ ऐसा ही लिखा है। पुलिस का कहना है कि छात्रा की हैंडराइटिंग से सुसाइड नोट का मिलान कराया जाएगा।"

शादी की खुशियां हो गईं काफूर


प्रिंशू का परिवार भोपाल के राजेंद्र नगर में कुछ साल से मकान बनवाकर रह रहा है। 
बेटी की सगाई तय होने के बाद स्टील कंपनी के सुपरवाइजर भरत सिंह समेत सभी लोग खुश थे। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। कार्ड भी रिश्तेदार और करीबियों को बांट रहे थे, लेकिन अचानक हुई इस घटना से शादी की खुशियां काफूर हो गईं। पिता, मां, भाई और छोटी बहन बिलखते रहे। परिजनों ने रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार किया।

सबके सामने ही खाया था जहर


पिता भरत सिंह का आरोप है कि जब वह दारोगा कालका और उसके परिजनों से बात कर रहे थे, तभी उनकी बेटी को धक्का मारकर भगाने की बात कही। इसी से परेशान होकर प्रिंशू ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ पर कालका और उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है।


फतेहपुर कोतवाली थाने के प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कालका प्रताप दो और तीन मई की छुट्टी लेकर घर गया था। यह बात सही है कि प्रिंशू से उसकी शादी तय हुई थी। 

Ex-MLA यौन शोषण कांड में चर्च‍ित थी छात्रा


पत्रकार‍िता की पढ़ाई कर चुकी एक छात्रा ने पांच पेज का सुसाइड नोट लिखकर जहर खाकर जान दे दी. 
लड़की की 15 मई को पुल‍िस इंस्पेक्टर से शादी होने वाली थी लेक‍िन दहेज की वजह से लड़की को सुसाइड के ल‍िए मजबूर होना पड़ा. बता दें क‍ि सुसाइड करने वाली लड़की प्र‍िंशु स‍िंह फरवरी  2018 में तब चर्चा में आई थी जब उसने कांग्रेस के पूर्व व‍िधायक हेमंत कटारे पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे लेक‍िन बाद में आरोप वाप‍िस ले ल‍िए थे ..
Continue reading

बुधवार, 27 मार्च 2019

यूपी के फतेहपुर में चल रहा था अवैध असलहा बनाने का कारोबार, शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा दो गिरफ्तार

Press conference Fatehpur S.P Kailash Singh
यूपी के फतेहपुर में चल रहा था अवैध असलहा बनाने का कारोबार, शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा दो गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा  6 अदद तमंचा 315 बोर व 12 बोर व एक अदद बन्दूक 12 बोर देशी बरामद व  02  अभियुक्त  गिरफ्तार

फतेहपुर : योगीराज में पुलिस की गश्त और अपराधियों पर पुलिस की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है।

ऐसे में फतेहपुर की गाजीपुर थाना पुलिस ने तेज तर्रार थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में असलहा फैक्ट्री को पकड़ने में सफलता पाई है।
पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे,असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।पुलिस ने असलहा बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह काफी समय से अवैध असलहो का काला कारोबार कर रहे थे और कई शहरों में सप्लाई भी करते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु फतेहपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.03.19 को  थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह मय हमराह एवं निरीक्षक श्री अमित पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम अहिरन का डेरा मजरे लम्हेटा से दो नफर अभियुक्तगण  1.रामसिंह S/o स्व0 जगजीत यादव R/o ग्राम अहिरनडेरा H/o लम्हेटा Ps गाजीपुर फतेहपुर उम्र 53 वर्ष 2. अजय यादव पुत्र श्री रायबहादुर R/o गनेश पुर मजरे बीनू थाना ललौली फतेहपुर उम्र 32  वर्ष  को अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए पकड़ लिया गया । 
अभियुक्तगण अजय यादव के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर देशी मय दो अदद कारतूस 315 बोर ,तथा मौके पर अभियुक्तगणो द्वारा बनाये जा रहे अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व चार अदद तमंचा 315 बोर देशी नाजायज व एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद बन्दूक 12 बोर एक अदद अधबना तमन्चा 315 बोर कुल 07 अदद तमन्चे व बन्दूक तथा कुल 18 अदद खोखे व कारतूस 315 बोर व 12 बोर बरामद हुये ।

अभियुक्तों से भारी मात्रा में बरामद अवैध असलहे

अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना गाजीपुर पर मु0अ0सं0 75/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राम सिंह आदि 02 नफर तथा मु0अ0सं0 76/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अजय यादव पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया हैं।
Continue reading

बुधवार, 20 मार्च 2019

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को असोथर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को असोथर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र की पुलिस टीम व सायबर सेल टीम के संयुक्त प्रयास से आज चेकिंग के दौरान दो सायबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया 

- अभियुक्तों से एक 315 बोर तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक अपाचे बाइक बरामद 

- कई बैंकों के एटीएम कार्ड और 4800 रुपये बरामद 

- गिरफ्तार ठगों को जेल भेजकर अन्य साथियों की तलाश में जुटी असोथर पुलिस 

- अपराधियों से कई बैंकों के एटीएम कार्ड और चार हजार आठ सौ रुपये बरामद

- अपराधियों से एक 315 बोर तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक अपाचे बाइक बरामद 

- गिरफ्तार ठगों को जेल भेजकर अन्य साथियों की तलाश में जुटी





यूपी के फतेहपुर जनपद में असोथर थाना पुलिस ने बुधवार सुबह असोथर कस्बे के थरियांव मोड़ क्षेत्र से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 


गिरफ्तार दोनों ठगों के कब्जे से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड और चार हजार आठ सौ रुपये बरामद किए हैं।

एसओ असोथर कमलेश कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार ठग यूपी के फतेहपुर समेत कई अन्य जनपदों के विभिन्न एटीएम में कैश निकालने आए लोगों को चकमा देकर उनका पिन नंबर जानकर असली एटीएम की जगह दूसरा एटीएम कार्ड थमा देते थे। इसके बाद मशीन में असली एटीएम डालकर रुपये निकालकर चंपत हो जाते थे। 

गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि उसके गैंग के लोग अपने नेटवर्क के जरिए काम करते हैं। 
पुलिस पूछताछ में उसने गैंग के कुछ सदस्यों के नाम भी बताए हैं। असोथर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।



शिकार की तलाश में खड़े थे ठग


एसओ असोथर कमलेश कुमार पाल ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस कस्बे थरियांव मोड़ के टैम्पो स्टैंड के पास रोड पर चेकिंग कर रही थी। 

इसी दौरान टीम को सूचना मिली की थरियांव मोड़ के पास स्थित एटीएम पर कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग के दो बदमाश किसी युवक को शिकार बनाने की ताक में खड़े है। 

इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर आरोपित ठगों कमेंद्र उर्फ टिंकू उम्र 28 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी भग्गा का पुरवा थाना मलवां जनपद फतेहपुर व शैलेश सिंह  उम्र 24 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी गज्जा का पुरवा थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर  को गिरफ्तार कर लिया। 
दोनों ठग अपनी रिश्तेदारी सुजानपुर गांव आये हुए थे ..
तलाशी लेने पर ठगों के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल व 315 बोर का तमंचा , चार जिंदा कारतूस विभिन्न बैंकों के 3 एटीएम कार्ड व चार हजार आठ सौ रुपये व दो सैमसंग कम्पनी के मोबाईल बरामद हुए।

अभियुक्तों ने पुलिस की पूंछताछ पर बताया की वह भोले भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर व लकी ड्रा आदि का विजेता घोषित कर खाते में पैसा जमा कराने सम्बंधित अपराध करते हैं ।

इनका एक संगठित गिरोह हैं जो कि प्रतापगढ़ , कानपुर , बाँदा , प्रयागराज आदि जनपदो में सायबर अपराधों को अंजाम देते हैं । 

अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1 - विजय कुमार यादव प्रभारी सायबर सेल फतेहपुर 
2 - कमलेश कुमार पाल थानाध्यक्ष थाना असोथर जनपद फतेहपुर
3 - उपनिरीक्षक विजय कुमार त्रिवेदी थाना असोथर जनपद फतेहपुर
4 - हे०का० हीरामणि तिवारी थाना असोथर जनपद फतेहपुर
5 - का० नफीस अहमद थाना असोथर जनपद फतेहपुर
6 - का० संदीप उपाध्याय थाना असोथर जनपद फतेहपुर ..

Continue reading

रविवार, 17 मार्च 2019

यूपी के फतेहपुर में बरामद हुआ नकली नोटों का जखीरा ,अभियुक्त गिरफ्तार



यूपी के फतेहपुर में बरामद हुआ नकली नोटों का जखीरा ,अभियुक्त गिरफ्तार

✍ धीरेंद्र सिंह "राणा"

फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली नोटों के जखीरे सहित प्रिंटर छपाई मशीन सहित अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक 17 - 03 - 2019 को जिला फ़तेहपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब सदर कोतवाल ने अपनी टीम व स्वाट टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर एक बिना नम्बर की स्कूटी सवार को पकड़ा।



स्कूटी सवार की निशानदेही पर वर्मा तिराहे स्थित उसकी मोबाइल की दुकान राज मोबाइल से प्रिंटर मशीन व 04 सीरीज के 100 - 100 के 670 नोट कुल 67000 रुपयें के  नकली नोट बरामद किये गएं हैं ।

अपराधियों से बरामद नकली नोट

अभियुक्त मनोज कुमार प्रजापति पुत्र कल्लू प्रसाद प्रजापति थाना सुल्तानपुर घोष के कुम्हारन का पुरवा ऐराया मसायक का रहने वाला है और वर्तमान समय में सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में रह रहा था।
अभियुक्त द्वारा मोबाइल की दुकान में नकली नोट बनाने का काम किया जा रहा था।
इस मामले का खुलासा करते हुए जनपद के पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह ने बताया कि नकली नोटों के छपने की सूचना मिली थी तो सदर कोतवाली व स्वाट टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर नकली नोट, प्रिंटर मशीन व स्कैनर आदि उपकरण बरामद किये गये है तथा अभियुक्त पर अपराध संख्या 203/19 489 क/ख/ग/घ पंजीकृत कर के जेल भेजा जा रहा है।



नकली नोटों के इस मामले को खुलासा करने में मुख्य भूमिका स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय व सदर कोतवाल सतेंद्र सिंह सहित इनकी टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान अपराधियों को गिरफ्तार कर नकली नोटों के सौदागरों का खुलासा किया ।

Continue reading

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

एन.जी.टी. और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशो को ताक पर रखकर यूपी के फतेहपुर रामनगर कौहन में धड़ल्ले से मौरंग खनन, प्रशासन मौन

एन.जी.टी. और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशो को ताक पर रखकर
यूपी के फतेहपुर रामनगर कौहन में धड़ल्ले से मौरंग खनन, प्रशासन मौन
 

फतेहपुर - असोथर क्षेत्र के रामनगर कौहन यमुना किनारे गाटा संख्या 144 में खनन के पट्टे की आड़ में अवैध मौरंग खनन धड़ल्ले से हो रहा है। 

खनन की शर्तों के अनुसार खनन शाम सात बजे के बाद रात में नहीं किया जा सकता जबकि रात में होने वाले खनन से अधिकांश मौरंग के वाहन बिना रायल्टी के ही भरे जाते हैं, जिससे काफी भारी मात्रा में सरकारी राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है।

प्रशासन की चुप्पी इस पर सवालियां निशान लगा रही है।
गांव रमसोलेपुर के पास यमुना नदी में खनन पट्टे की आड़ में पट्टाधारक व मौरंग खदान संचालक द्वारा दिन-रात बड़े पैमाने पर यमुना नदी का सीना चीरा जा रहा है।

रात्रि में खनन की पाबंदी के बावजूद भी रात में खनन माफिया अधिक गहराई तक खनन करने वाली हैवी एक दर्जन पोकलैंड मशीनों व जेसीबी मशीन का प्रयोग कर डम्फर व ट्रक दिन रात में मौरंग यमुना नदी से निकालते जा रहे हैं।

यमुना नदी में बेखौफ शासन और प्रशासन से बेपरवाह दिन-रात बेतहाशा खनन कर रहे हैं।

मामले में पूरे जिले के कई आला अधिकारी मौन हैं।
यह हाल उस समय है जब सूबे में पूर्ण बहुमत की योगी सरकार हैं

मौरंग खदानों में शाम सात बजे के बाद नहीं कटती रॉयल्टी ( रवन्ना )


अधिकतर मौरंग खदान से निकलने वाली गाड़ियां शाम सात बजे के बाद ही निकलती हैं ।

इसका कारण यह हैं शाम सात बजे के बाद खनन विभाग का सर्वर डाउन हो जाता है जिसके बाद कोई रॉयल्टी या कोई ट्रक नहीं भरा जा सकता लेकिन रात में बिना रॉयल्टी के सैकड़ो ट्रक भरे जा रहे हैं।

इससे सरकार को हर रोज कई लाख रुपए का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।

कौहन मौरंग खदान से ओवलोड़ मौरंग भर कर निकलते प्रति दिन सैकड़ों हैवी वाहन

बताते चलें कि रामनगर कौहन मौरंग खदान संचालक बेखौफ ओवलोड़ मौरंग दे रहे हैं , अनुमति 9 घन मीटर की, माल भर रहे 30 से 40 घनमीटर शासन ने रॉयल्टी के समय हर गाड़ी में माल भरने की सीमा तय की है जिसमें 10 टायर ट्रक में 9 घनमीटर वह 12 टायर में 12 घनमीटर रेत भर सकते हैं।
ट्रक चालकों को मात्र 9 घनमीटर की रॉयल्टी देकर खदान संचालको द्वारा गाड़ी में तीस से चालीस घनमीटर माल भरते हैं।

जिससे हर दिन शासन को कई लाख रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
यह सब खेल प्रशासन व पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है।

जानकारों की मानें तो यह सब नियम और कानून को ताक में रखकर खुलेआम पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन की  मिलीभगत का खेल सफेदपोश सत्ताशीन नेताओं की सह पर हो रहा हैं।

अगर कही दबाव में आकर कार्यवाही भी की जाती हैं , तो महज औपचारिकता ।
पर्यावरण और प्रकृति से खिलवाड़ करने वाले दिन रात बेतहाशा खनन कर रहे हैं पर्यावरण संरक्षण पर निरंतर खतरा मंडरा रहा हैं , इसके बाद भी विभागीय अफसरशाह मौन साधे बैठें हैं ।

यह विचारणीय प्रश्न हैं ?
Continue reading

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

बीजेपी मंडल अध्यक्ष असोथर समेत 5 अन्य पर SC - ST का मुकदमा दर्ज


बीजेपी मंडल अध्यक्ष असोथर समेत 5 अन्य पर SC - ST का मुकदमा दर्ज

फतेहपुर / असोथर - असोथर कस्बे में दिनांक 31- 01 - 2019 को हुई प्रधानपति रामकिंकर व अनुज सिंह के साथ मारपीट व छीना झपटी की घटना के संबंध में आज थानाध्यक्ष असोथर कमलेश कुमार पाल द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।


ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकिंकर अवस्थी ने अपनी गले की चैन अनुज प्रताप सिंह को छीन लेने का आरोप लगाया , प्रधान प्रतिनिधि पक्ष के महावीर रैदास की तहरीर के अनुसार पूर्व में हुई मारपीट दिनांक 16 - 06 - 2016 को गांव के ही अनुज प्रताप सिंह , दीपेश सिंह , मुकेश सिंह , महामाया सिंह , विकास सिंह , शैलेश सिंह , के विरुद्ध थाना असोथर में मुकदमा अपराध संख्या 200 सन 2016 में

  • धारा 147 , 149 , 323 , 504 , 395 आईपीसी व SC - ST एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था , 


जिसमें विवेचना होने के पश्चात न्यायालय में चार्जशीट प्रेषित की गई थी ,जिसमें महावीर रैदास व उपरोक्त मुकदमे के गवाह रामकिंकर की गवाही होना है जिसमें कल दिनांक 31 - 01 - 2019 को अनुज सिंह , अंकित सिंह , दीपेश सिंह भदौरिया , शिव बदन सिंह ,अन्ननी सिंह , शिव प्रताप सिंह , ने महावीर रैदास व ग्राम प्रधानपति से मारपीट की उपरोक्त प्रकरण पर

  • धारा 147, 323 ,504 ,506 , 392, 3(2)(v) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति
  • (नृशंसहता निवारण अधिनियम) Sc-st पंजीकृत किया गया 

हीं दूसरे पक्ष के अनुज सिंह की तहरीर पर ग्राम प्रधान पति रामकिंकर अवस्थी पर वह उनके कुछ अज्ञात समर्थकों पर

  • धारा 352 392 , 427 , के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।


अनुज सिंह का कहना था वह रोज की भांति शाम 7:00 बजे अपनी आढ़त से घर वापसी आ रहे थे तभी रास्ते में रामकिंकर अवस्थी पुत्र गणेश अवस्थी निवासी ग्राम असोथर आपने कुछ समर्थकों के साथ अपने घर के सामने खड़े थे । प्रार्थी की गाड़ी गड्ढा होने की वजह से रुक गई जो कि प्रार्थी का रामकिंकर के साथ पुराना विवाद है और प्रार्थी लगातार रामकिंकर अवस्थी की प्रधान पत्नी के द्वारा की गई अनियमितता की शिकायत करता रहता है उसकी खुन्नस में रामकिंकर अवस्थी ने प्रार्थी ऊपर हमला कर दिया और प्रार्थी के गले की चेन तोड़ दिया और लाठी से प्रार्थी के ऊपर हमला कर दिया वह प्रार्थी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिए प्रार्थी किसी तरह अपनी जान बचाकर असोथर थाना पहुंचा और तुरंत अपने ऊपर हमले की जानकारी दिया ।

वही पूरे मामले पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में उन्हें बेवजह व उनके द्वारा की बीस लाख रुपयें से अधिक कूड़ादान डिब्बों की जांच करवाने के कारण रंजिशन प्रधान प्रतिनिधि रामकिंकर अवस्थी की सह पर फंसाया जा रहा हैं ।
व वह कल हो रही मारपीट के दौरान मौके पर थे ही नहीं ,
वह पूरे मामले को आला अधिकारियों को अवगत करवाएंगे इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाएंगे ।

पूरे मामले पर थानाध्यक्ष असोथर का कहना हैं , की पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी थरियांव रामप्रकाश के द्वारा की जा रही हैं , जांच उपरांत दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएंगी ।
Continue reading

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

फतेहपुर - 8 जुआड़ी गिरफ्तार , 3200 रकम बरामद


फतेहपुर - जनपद में तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक राहुल राज के अपराधों पर लगातार लगाम लगाने की कड़ी में शुक्रवार को असोथर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल के साथ पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के टिकर गांव में छापेमारी कर जुआ खेलते 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर ताश की गड्डी व रुपया बरामद किया है। 

 जुआड़ीओ के पास से 3200 सौ रुपएं व ताश की दो गड्डी व टॉस फेंकने वाली कौड़ी बरामद की गई है। मुखबिर की सटीक सूचना पर असोथर थानाध्यक्ष कमलेश पाल के निर्देश पर गई पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र टीकर गांव में छापेमारी की। पुलिस ने जुआडियों की घेराबंदी कर जुआडियों को धर दबोचा। 

तलाशी के दौरान जुआडियों के कब्जे से 3200 सौ रुपये बरामत हुवे व जमातलासी 1970 रुपये कुल 5170 रुपया बरामद किया गया , व कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया , जिन पर मु0अ0स0-02/19 धारा 13 जुआ पंजीकृत किया गया। 

 गिरफ्तार किए गए व्यक्ति 

  •  1 -दिनेस सिंह पुत्र रामेस्वर सिंह, 
  • 2 -राजू मौर्य पुत्र राम खेलावन, 
  • 3 -महेश मौर्य पुत्र शिवप्रसाद, 
  •  4 - गफ्फार पुत्र मो० असरफ, 
  • 5 - मोतीलाल पुत्र जगतपाल गौतम, 
  •  6 - अखिलेश पुत्र जवाहरलाल, 
  • 7 - मोहित गुप्ता पुत्र पन्ना लाल, 
  • 8 - हीरालाल पुत्र प्रभुदयाल
Continue reading

शनिवार, 22 दिसंबर 2018

फतेहपुर - बहुचर्चित दोहरा हत्याकांड , 7 अभियुक्तों को आजीवन कारावास


फतेहपुर - बहुचर्चित दोहरा हत्याकांड , 7 अभियुक्तों को आजीवन कारावास  

फतेहपुर - जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने मलवां थाने के सहेली गांव की चर्चित घटना मां-बेटी की हत्या का फैसला लगभग ढाई साल बाद सुनाया। 

जिसमें सात अभियुक्तों को आजीवन कारावास के साथ ही 18 लाख रूपये का अर्थदण्ड वसूल करने का फैसला दिया। उक्त जुर्माने की आधी धनराशि मुकदमे की पीड़िता को देने का फरमान भी जारी किया है। न्यायालय के आये फैसले से पीड़िता पूरी तरह से खुश रही। पीड़िता का कहना रहा कि न्यायालय के न्याय पर उसे पूर्ण विश्वास था। आज उसकी मां और बहन की हत्या में लिप्त हत्यारों को यही सजा मिलनी चाहिए थी। 
जिले के मलवां थाना के सहेली गांव में वर्ष 2016 के चैदह अप्रैल को सुबह साढ़े छह बजे परिवार के ही आदित्य नारायण, चंदन, छोटू, संदीप, शैलेन्द्र, दिनेश नारायण, राहुल ने एकराय होकर तमंचा, कुल्हाड़ी के साथ विमला देवी के घर घुस गये थे और इसके बाद उक्त लोगों ने विमला देवी के साथ उसकी बेटी को कुल्हाड़ी व लाठी-डण्डों से वार कर जहां मरणासन्न किया था वहीं जाते वक्त गोली मारकर हत्या भी कर दी थी। वहीं मृतका की छोटी बेटी कु0 इला घर के अंदर जैसे ही दाखिल हुयी तो उक्त मुल्जिमानों ने उसे भी अपना निशाना बना लिया। लेकिन इस घटना में इला को गोली तो लगी लेकिन उपचार के बाद वह बच गयी। मृतका के देवर की ओर से हत्या में लिप्त लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे की चली तफशीश में यह भी पता चला कि मुकदमा लिखाने वाले देवर की भी हत्या की घटना में संलिप्तता है। जिस पर निवर्तमान पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मृतका के देवर के विरूद्ध 120बी का मुकदमा दर्ज किया गया था। पूरे मुकदमे की तफशीश के बाद न्यायालय में दाखिल किया गया आरोप पत्र के बाद उक्त घटना में घायल हुयी मृतका की छोटी बेटी इला की गवाही एवं शासकीय अधिवक्ता बृजेश कुमार शुक्ला व अनिल कुमार दुबे की ओर से रखी गयी दलीलों के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश नीरज निगम ने मुकदमें के सारे पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए घटना में संलिप्तता पाये जाने पर उक्त मुल्जिमानों को आजीवन कावारास के साथ 18 लाख रूपये अर्थदण्ड का फैसला सुनाया।
Continue reading

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

तमंचे के साथ एक गिरफ्तार



तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

फतेहपुर - असोथर पुलिस ने गश्त के दौरान सरकंडी चौकी के फूलबाग चौराहे के निकट से उपनिरीक्षक गोविंद सिंह चौहान ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। 

सोमवार की देर रात्रि पुलिस कस्बे में गश्त कर रही थी।

इस दौरान पुलिस को सरकंडी के फूलबाग चौराहे के निकट एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखायी दिया जोकि पुलिस को देखकर भाग लिया।
पुलिस ने पीछाकर युवक को दबोच लिया।
पकडे जाने पर युवक ने अपना नाम राजकरन निषाद पुत्र मन्नालाल निवासी फुटही का डेरा मजरें सरकंडी बताया।
तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास से एक 312 बोर का देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस मिले।
पुलिस ने शस्त्र अधिनियम धारा 3/25 में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया।
Continue reading

सोमवार, 12 नवंबर 2018

प्यार,इश्क में पड़ कर,फाँसी पर झूले चाची भतीजा


प्यार,इश्क में पड़ कर,फाँसी पर झूले चाची भतीजा

रिपोर्ट-धीरेन्द्र सिंह"राणा"


प्यार, इश्क की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी पर आज ऐसी-ऐसी घटनायें होने लगी है जिन पर विशवास ही नहीं होता,रोज ही चाहे टीवी न्यूज़ देखें या न्यूज पेपर पढ़े कोई न कोई प्यार मोहब्बत में मौत की खबर मिल ही जाती है, समझ ही नही आता की आज का युवा क्या सोचता है समाज को किस नजर से देखता है और समाज उन्हें किस नजर से देखता है। 

क्या आज का युवा केवल प्यार देखता है वो चाहे किस से और कब हो जाए,लगता तो ऐसा है की आज उनकी नजर में अन्य रिश्तों का का कोई मतलब नहीं रह गया है। पर क्या उन्हें पता है कि प्यार एक बहुत अच्छा शब्द है, अच्छा रिश्ता है, अच्छा सम्बन्ध है, अच्छा अहसास है, पर इसका अंजाम इतना बुरा क्यों है। ये युवाओं और समाज के ठेकेदारों,जिम्मेदारों को भी सोचने,समझने की जरूरत है। 
अभी जनपद फ़तेहपुर में कुछ दिन पहले ही मामा-भांजी ने प्यार में सफल न हो पाने के कारण मौत को चुन लिया था हालांकि कुछ सूत्र मामा-भांजी की मौत को हत्या बता रहे है।ये गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी और आज फिर जनपद में प्रेम प्रसंग के चलते रिश्ते में चाची और भतीजे ने गांव के बाहर नीम के पेड़ में फाँसी लगा ली दोनों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। घटना ललौली थाना क्षेत्र के कुहरवां गांव की है। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुचकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुँचे जनपद के पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि आज दिनाँक 11/11/2018 को सूचना मिली कि थाना् ललौली अन्तर्गत ग्राम कुम्हरवा मजरे अजमतपुर में खेतों में लगे नीम के पेड़ से महिला सुमन देवी पत्नी मनोज कुशवाहा निवासी कुम्हरवा  थाना ललौली फतेहपुर उम्र 30 वर्ष व चंदन कुशवाहा पुत्र स्व0 रामदास निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष ने नीम की डाल से फांसी लगाकर दोनों लोगो ने आत्म हत्या कर ली है। इस संबंध में पूर्व में मृतका सुमन देवी के पति मनोज कुशवाहा के द्वारा दिनाँक 10/11/2018 को थाने में लिखित सूचना दिया गया था कि मेरी पत्नी सुमन देवी आशनायी में मेरे गांव के एक चंदन कुशवाहा के साथ चली गई है। इस लिखित सूचना पर एनसीआर नंबर 194/18 धारा 498 भा0 द0 वि0 दिनाँक 10/11/2018 को दर्ज किया गया था।दोनों शवों को पोस्ट मार्टम हेतु मरचरी भेज दिया गया है। फिलहाल कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
Continue reading