रविवार, 3 जून 2018

पाक की नापाक सीज फायर में , शहीद हो गये यूपी के दो लाल सीएम योगी ने दी श्रदांजलि , परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा

शहीद कांस्टेबल विजय कुमार

शहीद एएसआई सत्यनारायण यादव 

बदहवास परिजन

पाक की नापाक सीज फायर में , शहीद हो गये यूपी के दो लाल सीएम योगी ने दी श्रदांजलि , परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा

फतेहपुर / देवरिया - शनिवार की देर रात जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की नापाक हरकतों में कई गयी सीमा में सीज फायरिंग में यूपी के बीएसफ में तैनात देवरिया जनपद के बैदा बासपार गांव निवासी एएसआई सत्यनारायण व फतेहपुर जिला सठिगंवा गांव निवासी कांस्टेबल विजय कुमार शहीद हो गए। 


वहीं शहीद सत्यनारायण के पिता व पुत्र शहीद होने पर फक्र महसूस कर रहे है। 
शनिवार की देर रात पाकिस्तान की तरफ से क्रासबार्डर फायरिंग शुरू हो गई। 
इस दौरान रात करीब सवा एक बजे गोली लगने से सत्यनारायण शहीद हो गए। 
इनके साथ इनके साथी कांस्टेबल विजय कुमार भी शहीद हो गए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी हैं और परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा किया हैं।

बीएसएफ में तैनात जवानो के सीज फायरिंग में शहीद होने की खबर गांव में मिली तो अप्रत्याशित ह्रदय विदारक घटना से शहीदो के घर चीख - पुकार , कोहराम मच गया। 
रविवार सुबह से ही गांव के साथ साथ क्षेत्रीय व्यक्ति भी शहीद के परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुंचे। 
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी पीड़ित परिजनों से सम्पर्क किया। 
रविवार सुबह अधिकारी भी उनके घर पहुंचे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीदो के शव को सोमवार तक उनके गांव लाया जाएगा। 

पाक की ओर से किये गए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गये जिसमे एक जवान देवरिया जनपद के बैदा बासपार गांव के रहने वाले थे। 
सत्य नारायण यादव जो कि लगभग 25 साल पहले बीएएफ में भर्ती हुए थे, इनके 3 लड़के और 1 लड़की थी 2 लड़के प्राइवेट सर्विस करते हैं। 
सबसे छोटा लड़का अभी 10 का छात्र है, वही अपनी लड़की की शादी कर चुके थे। 
यह बीएसएफ में  एएसआई के पद पर थे। 
बीती रात शनिवार में हुए आतंकी हमले में सत्य नारायण शहीद हो गए। 
इनके मौत की सूचना सुबह मिली। 
मिलते ही घर मे कोहराम मच गया, वही शहीद के पिता व पुत्र शहीद होने पर फक्र महसूस कर रहे है।
वही दूसरे शहीद जवान विजय कुमार के पिता सठिगंवा गांव फतेहपुर निवासी राजू पांडेय किसान हैं। 
उनका बेटा विजय कुमार पाण्डेय बीएसएफ में जवान थे। 
वर्तमान में विजय की पोस्टिंग  33वीं बटेलियन बीएसएफ में थी।वह जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे। 

इसी 20 जून को थी कांस्टेबल विजय की शादी

बीएसफ में कांस्टेबल शहीद जवान विजय पाण्डेय की 20 जून को शादी होनी थी।
15 जून को उनका तिलक था। इसके लिए शहीद ने छुट्टी के लिए आवेदन भी कर रखा था जो मंजूर हो चुका था। 
विजय 5 जून से छुट्टी पर घर आने वाला था।

Continue reading