शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण समस्याओं से जूझ रहे एक सैकड़ा से अधिक गांव

बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण समस्याओं से जूझ रहे एक सैकड़ा से अधिक गांव



‘‘ एक महीने से ज्यादा समय नहीं तैनात असोथर जेई ,,

✍️ गौरव सिंह गौतम (संपादक आत्म गौरव न्यूज.com)

फतेहपुर - इन दिनों संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण असोथर क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक गांवों के लोगों को आएं दिन बिजली की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है , जहा एक ओर अगले माह से ही बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है जिसके चलते बोर्ड परीक्षार्थियों को तैयारी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसान भाईयो को इस कड़ाके की ठंड में बिजली नहीं मिलने से गेंहू की फसल में सिंचाई करने में दिक्कत आ रही हैं .

शुक्रवार की शाम पांच बजे से खराब हुई हाईवोल्टेज ३३ हजार लाइन देर रात तक नहीं बन सकी जिससे क्षेत्र एक सैकड़ा से अधिक गांवों में अंधेरा पसरा रहा , वहीं  एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद असोथर स्थाई जेई नहीं आ पाए है नवम्बर २०२२ में असोथर उपकेंद्र के जेई राकेश कुमार यादव को बिजली विभाग (uppcl) द्वारा चलाए जा रहे नेवर पेड अभियान में लाफरवाही और कार्य में शिथिलता बरतने पर अधीक्षण अभियंता सैयद अब्बास रिजवी ने निलंबित करने के बाद जेई नीलेश मिश्रा को असोथर और जरौली का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था पर बदकिस्मती यह रही कि नवनियुक्त जेई नीलेश मिश्रा भी ज्यादा दिन नहीं रुक सके उन्हें १८ नवम्बर को निजी ट्यूबवेल से अवैध एलटी लाइन बनवाने में निलंबित कर दिया गया था इसके बाद से असोथर उपकेंद्र एसडीओ मोहम्मद जाहिद सिद्दकी की देख रेख में चल रहा था फिलहाल खागा प्रथम के जेई मुरारीलाल दुबे को असोथर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।

जिस पर जेई महोदय असोथर अब तक शायद ही कभी कभार आए हो तो यह बड़ी बात है .

वहीं जब खागा एक्स सी एन मेघ सिंह व  असोथर उपकेंद्र के एसडीओ मोहम्मद जाहिद सिद्दकी से इस सम्बन्ध में वार्तालाप की तो उन्होंने बताया कि ९ जनवरी से अब तक जारी संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह बिजली की अघोषित कटौती  व हाईवोल्टेज लाइन ब्रेकडाउन होने की समस्याओं  सामना करना पड़ रहा है , प्राइवेट लोगों द्वारा किसी प्रकार बिजली बनवा कर सप्लाई शुरू करने की कोशिश की जा रही है , 

असोथर उपकेंद्र के लिए नए जेई के लिए चिठ्ठी भेजी गई हैं अधीक्षण अभियंता अगर गंभीरता से समस्या देखेगे तो २१ जनवरी २०२३ से नए जेई नियुक्त किए जाएंगे ।

खबर लिखे जाने के देर रात तक असोथर उपकेंद्र के सभी छह फीडर नरैनी , जरौली , घरवासीपुर , थरियांव , गाजीपुर व असोथर टाउन समेत जरौली पंप नहर कैनाल के साथ - साथ सैकड़ों गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही ।

Continue reading

शनिवार, 26 मई 2018

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में एक 26 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को मौत हो गई। 

मायके वालों की सूचना पर पुलिस शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक विवाहिता आरती उम्र 26 की शादी  सोनू सिंह चौहान उम्र 30 वर्ष पुत्र हरिपाल चौहान के साथ लगभग 9 वर्ष पहले हुई थी।
मृतक विवाहिता के दो नौनिहाल पुत्र शिवा 8 वर्ष  शिवांग 6 वर्ष व पुत्री आंजुलिका 4 वर्ष हैं ।
जहां एक ओर ससुराल पक्ष के लोगों का स्वाभाविक मृत्यु कहना रहा वही मायके पक्ष के परिजन इसे स्वाभाविक मौत न मानकर हत्या का अंदेशा जताते रहे .
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
बताया जाता है कि खबर लिखने तक मृतका के पिता लिखित तहरीर नहीं दी। 

जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी। 
थानाध्यक्ष असोथर कमलेश कुमार पाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं परिजनों द्वारा तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Continue reading

नाबालिग किशोरी के साथ रेप का प्रयास , आरोपी पुलिस हिरासत में

नाबालिग किशोरी के साथ रेप का आरोप , आरोपी पुलिस हिरासत में

फतेहपुर - असोथर थाना क्षेत्र के मुराइन डेरा मजरे में नाबालिग किशोरी परिवर्तित नाम कमला उम्र 10 वर्ष पुत्री कृष्णपाल 

शुक्रवार की शाम को 8:00 बजे लगभग भैसों का चारा डालकर दूध लेकर अपने अपने बाडे से घर जा रही थी 
उसी बीच पहले से घात लगाए बैठे युवक शिवम 18 वर्ष पुत्र दिरपाल
ने किशोरी को जबरियन उठाकर थोड़ी दूर पर ही बने असोथर के सरकारी पशु अस्पताल पर ले गया वही बुरी नियत से कपड़ा ठूंस दिया 
तभी अचानक ही उधर कोई गाड़ी आ गई 
आरोपी युवक शोर शराबा सुनकर बदहवास की स्थिति में नाबालिग लड़की को छोड़कर भाग गया

सुबह ही किशोरी के पिता ने थाने में सूचना दी 
जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं .
पूरे मामले पर थानाध्यक्ष असोथर का कहना हैं कि उपरोक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही की जाएंगी ।
Continue reading

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

फतेहपुर में सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन।


 ✍ अजय सिंह, फतेहपुर यूपी
मोबाइल-09454653571
            09935303494  
           
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बनते ही अधिकारियों में भी बदलते हुये नजारिया देखने को मिल रहा है तरह तरह के कार्यक्रमों के द्वारा वाहन चालकों को समय समय पर प्रशिक्षण कर प्रशिक्षित किया जाता है फिर भी इतना सबकुछ होने के बावजूद घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है वहीं आज सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन, एवं वाहन चालकों को प्रशिक्षण रिफ्रेशर कोर्स के बारे में जानकारी   एआरटीओ प्रर्वतन सियाराम वर्मा ,एआरटीओ प्रशासन प्रशांत तिवारी एवं पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने लोगो को यातायात,के बारे में सीटबेल्ट, हेलमेट लगाने के बारे में बताया तथा लोगों को यह भी बताया की रोड क्रास करते समय बीस पच्चीस मीटर पहले से ही वाहन के इंडीकेटर जलाने के साथ साथ गाड़ी की गति को भी धीमा करते हुये गाड़ी को सावधानी पूर्वक रोड पर अपनी साईड से जाना चाहिए और आगे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाकर चले ताकि कोई दुर्घटना न हो सके क्योंकि घटनाएं बताकर नहीं आती और सभी दुपाहिया बाहन चालकों के लिए हेलमेट के प्रयोग करने के लिए अनिवार्य रूप से पहनने के लिए प्रेरित किया जिससे सर की गम्भीर चोट(हेड इन्जरी)से बचा जा सकता है और चारपाहिया वाहन के चालकों को सीट बेल्ट और सवारी गाड़ी टैक्सी गाड़ी नियत क्षमता से ही सवारी को बैठाये जिससे की किसी भी प्रकार कि कानूनी कार्रवाई से दूर रहें और इससे सवारी और चालक दोनों को आराम से दूरी तय कर सके और सभी वाहन चालकों से अपील किया कि नशे या शराब का सेवन कर गाड़ी को कभी न चलाये नहीं तो इससे आप अपने साथ साथ दूसरे परिवार को भी परेशानी में डाल सकते है और अपना बचाव करते हुये दूसरे की भी ज़िन्दगी को बचाये,अगर समय मूल्य  है तो समय साथ साथ जीवन भी बहुमूल्य है

आज परिवाहन बिभाग फतेहपुर में एआरटीओ प्रशासन एवं प्रर्वतन द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन सैकड़ों वाहन चालकों को यातायात के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें लोगों को हेलमेट, सीटबेल्ट, रेडियम पट्टी, इंडीकेटर उचित दूरी तथा शराब के सेवन से वाहन चलाते समय दूर रहने के बारे में बताया इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Continue reading

शनिवार, 9 सितंबर 2017

वर्ड़ विजन संस्था का फूंका पुतला , हिंदू संगठनों व बजरंग दल ने जताया विरोध, वर्ड़ विजन संस्था ने फिर से पसारे पैर





आज दिनांक 09 - 09 - 2017 को बजरंग दल के द्वारा नगर संयोजक प्रशांत पुरवार ,
सह संयोजक विष्णु कसेरा की अगुवाई में एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओ ने एकत्रित हो कर शहर के राधानगर चौराहे में
वर्ड विजन संस्था का पुतला दहन किया।
हिंदू संगठनों व बजरंग दल के अनुसार वर्ड विजन संस्था शहर व् गावो में घूम घूम के गरीब परिवारों को चिन्हित कर के उन्हें अनेक प्रकार के लालच दे कर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का कार्य कर रही है।
इस संस्था को और इनके कर्मचारियों को दिसंबर 2013 व अक्टूबर 2014 में हसवा मिचकी के गांवों में धर्म परिवर्तन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था ,
और पुलिस के सुपुर्द किया गया था इस सम्पूर्ण विषय की जानकारी जिलाधिकारी महोदय को दी गयी थी जिसके बाद से इस संस्था के क्रियाकलापो पे रोक लग गयी थी ,
परंतु पिछले कुछ महीनों से इस संस्था ने शहर की अन्य संस्थाओं के साथ मिल के अपने फिर से धर्म परिवर्तन का कार्य शुरू कर दिया है ,
इसके चेतावनी के विरोध में बजरंगदल के कार्यकताओं वर्ड विज़न वा उनका सहयोग करने वाले संगठनों का  पुतला दहन किया ,
जिला प्रवक्ता आनंद तिवारी ने कहा कि
जितने भी लोग ईसाई बने है बजरंगदल उनको फिर से हिन्दू बनायेगा हिन्दू महाराणा प्रताप वीर शिवा जी महर्षि वाल्मीकि गुरु गोविन्द सिंह के संताने जिन्होने घास की रोटी खाई तमाम यातनाएँ सही लेकिन धर्म नही बदला ,
जिसमें विभाग सह संयोजक जीतू हरायण ,
जिला सह संयोजक शानू सिंह , जिला प्रवक्ता आनन्द तिवारी , जिला सुरक्षा प्रमुख मिंटू सोनी,  जिला छात्र सम्पर्क प्रमुख साकेत मोदनवाल , नगर संयोजक प्रशांत पुरवार , नगर छात्र सम्पर्क प्रमुख मनीष गुप्ता , नगर सह संयोजक विष्णु कसेरा ,डाक्टर आशीष गुप्ता , अमन साहू , रुद्र कश्यप , शिवम लोधी, रवि चौधरी, नारायण गुप्ता ,आर्यन हिमांशु मिश्रा ,मयंक तिवारी ,राहुल सविता ,आलोक गुप्ता, विनय मिश्रा ,हिमांशु श्रीवास्तव, विजय द्विवेदी ,शरद साहू, अर्जुन, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वर्ड विजन संस्था का पुतला दहन कर विरोध जताया ।

Continue reading