शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

बीजेपी मंडल अध्यक्ष असोथर समेत 5 अन्य पर SC - ST का मुकदमा दर्ज


बीजेपी मंडल अध्यक्ष असोथर समेत 5 अन्य पर SC - ST का मुकदमा दर्ज

फतेहपुर / असोथर - असोथर कस्बे में दिनांक 31- 01 - 2019 को हुई प्रधानपति रामकिंकर व अनुज सिंह के साथ मारपीट व छीना झपटी की घटना के संबंध में आज थानाध्यक्ष असोथर कमलेश कुमार पाल द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।


ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकिंकर अवस्थी ने अपनी गले की चैन अनुज प्रताप सिंह को छीन लेने का आरोप लगाया , प्रधान प्रतिनिधि पक्ष के महावीर रैदास की तहरीर के अनुसार पूर्व में हुई मारपीट दिनांक 16 - 06 - 2016 को गांव के ही अनुज प्रताप सिंह , दीपेश सिंह , मुकेश सिंह , महामाया सिंह , विकास सिंह , शैलेश सिंह , के विरुद्ध थाना असोथर में मुकदमा अपराध संख्या 200 सन 2016 में

  • धारा 147 , 149 , 323 , 504 , 395 आईपीसी व SC - ST एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था , 


जिसमें विवेचना होने के पश्चात न्यायालय में चार्जशीट प्रेषित की गई थी ,जिसमें महावीर रैदास व उपरोक्त मुकदमे के गवाह रामकिंकर की गवाही होना है जिसमें कल दिनांक 31 - 01 - 2019 को अनुज सिंह , अंकित सिंह , दीपेश सिंह भदौरिया , शिव बदन सिंह ,अन्ननी सिंह , शिव प्रताप सिंह , ने महावीर रैदास व ग्राम प्रधानपति से मारपीट की उपरोक्त प्रकरण पर

  • धारा 147, 323 ,504 ,506 , 392, 3(2)(v) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति
  • (नृशंसहता निवारण अधिनियम) Sc-st पंजीकृत किया गया 

हीं दूसरे पक्ष के अनुज सिंह की तहरीर पर ग्राम प्रधान पति रामकिंकर अवस्थी पर वह उनके कुछ अज्ञात समर्थकों पर

  • धारा 352 392 , 427 , के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।


अनुज सिंह का कहना था वह रोज की भांति शाम 7:00 बजे अपनी आढ़त से घर वापसी आ रहे थे तभी रास्ते में रामकिंकर अवस्थी पुत्र गणेश अवस्थी निवासी ग्राम असोथर आपने कुछ समर्थकों के साथ अपने घर के सामने खड़े थे । प्रार्थी की गाड़ी गड्ढा होने की वजह से रुक गई जो कि प्रार्थी का रामकिंकर के साथ पुराना विवाद है और प्रार्थी लगातार रामकिंकर अवस्थी की प्रधान पत्नी के द्वारा की गई अनियमितता की शिकायत करता रहता है उसकी खुन्नस में रामकिंकर अवस्थी ने प्रार्थी ऊपर हमला कर दिया और प्रार्थी के गले की चेन तोड़ दिया और लाठी से प्रार्थी के ऊपर हमला कर दिया वह प्रार्थी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिए प्रार्थी किसी तरह अपनी जान बचाकर असोथर थाना पहुंचा और तुरंत अपने ऊपर हमले की जानकारी दिया ।

वही पूरे मामले पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में उन्हें बेवजह व उनके द्वारा की बीस लाख रुपयें से अधिक कूड़ादान डिब्बों की जांच करवाने के कारण रंजिशन प्रधान प्रतिनिधि रामकिंकर अवस्थी की सह पर फंसाया जा रहा हैं ।
व वह कल हो रही मारपीट के दौरान मौके पर थे ही नहीं ,
वह पूरे मामले को आला अधिकारियों को अवगत करवाएंगे इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाएंगे ।

पूरे मामले पर थानाध्यक्ष असोथर का कहना हैं , की पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी थरियांव रामप्रकाश के द्वारा की जा रही हैं , जांच उपरांत दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएंगी ।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..