शुक्रवार, 26 मई 2023

यूपी में अब राशन की दुकानों पर मिलेगा मिठाई व दूध पावडर सहित ये 39 प्रकार की विभिन्न वस्तुएं, विभाग ने जारी किया शासनादेश

"सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिठाई, साबुन, दूध पाउडर व बेबी केयर उत्पाद समेत रोजमर्रा के काम आने वाली कुल 39 प्रकार की अन्य वस्तुएं अब होंगी उपलब्ध"

आत्मगौरव न्यूज .com

उत्तर प्रदेश में अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिठाई, साबुन, दूध पाउडर व बेबी केयर उत्पाद समेत रोजमर्रा के काम आने वाली कुल 39 प्रकार की अन्य वस्तुएं उपलब्ध होंगी। 

इस संबंध खाद एवं रसद विभाग ने बिक्री वाली वस्तुओं की सूची जारी की है। यह वस्तुएं उन मुख्य मार्गों पर बनी राशन की दुकानों पर उपलब्ध होंगी जहां से भारी वाहनों का आवागमन हो सकेगा। 

इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग ने शासनादेश जारी किया है।इसमें कहा गया है कि इन वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। विभाग एक उच्चस्तरीय समिति बनाएगा, जो इन वस्तुओं की मात्रा कम या ज्यादा करने के बारे में निर्णय लेगी। 

39 प्रकार की अन्य वस्तुएं में खासकर जनोपयोगी वस्तुएं जैसे दूध, दूध से बने उत्पाद, बिस्कट, ब्रेड, गुड, घी, नमकीन, सूखे मेवे

मिठाई पैक्ड, मसाले, दूध पाउडर, बच्चो के कपड़े, राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, दर्पण, झाडू, पोछा, ताला, छाता, रेनकोट, वाल हैंगर, टूथब्रश, डिटर्जेंट पाउडर, मच्छररोधी अगरबत्ती, बर्तन धोने वाला साबुन, इलेक्ट्रिक सामान, टार्च, दीवार घड़ी, माचिस, नायलान व जूट की रस्सी, प्लास्टिक पानी पाइप, प्लास्टिक बाल्टी मग व छलनी, मिठाई, साबुन,दूध पाउडर भी अब इन दुकानों में मिलेगा। वहीं समय समय पर इन वस्तुओं की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधी वस्तुएं हैंडवाश, बाथरूम क्लीनर, शेविंग किट, बेबी केयर, डायपर, साबुन, मसाज तेल व बाडी लोशन भी मिलेंगा, जबकि अभी राशन की दुकानों पर गेहूं, चावल, दाल, आटा, चीनी, खाद्य तेल, मिटटी का तेल, मोटा अनाज, नमक, साबुन, चाय, पेन कापी, ओआरएस घोल व सेनटरी नैपकीन आदि सामान मिलता हैं।

रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क

Continue reading

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

हाथ मलती रह गई यूपी पुलिस, गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, कमलेश तिवारी की हत्या के दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार


हाथ मलती रह गई यूपी पुलिस, गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, कमलेश तिवारी की हत्या के दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार


GUJARAT ATS KAMLESH TIWARI

हिन्दू समाज पार्टी के नेता और हिन्दू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के दो मुख्य आरोपी को गुजरात एटीएस ने अपने गिरफ्त में लिया है। अशफाक और मइनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया. एटीएस चीफ ने कहा- जल्द ही इन्हें यूपी पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

आपको बता दें, 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की हत्या उनके घर पर कर दी गई थी। इसके बाद यूपी पुलिस ने तमाम कड़ियों को जोड़ते हुए इस हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।



हालांकि, कमलेश तिवारी के परिवार वालों ने प्रशासन से कुछ मांगें की थी जिसे मान लिया गया था और साथ ही परिवार वालों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि, कमलेश तिवारी की मां ने मंगलवार सुबह कहा था कि, उन्हें घर के अंदर नजरबंद कर दिया गया है। उनका कहना था कि जितने पुलिसकर्मी आज हमारे साथ हैं, अगर उतने हमारे बेटे के साथ होते तो आज वो जिंदा होता।
उन्होंने योगी सरकार से भी कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन होगा. 
Continue reading

बुधवार, 22 मई 2019

लखनऊ से फतेहपुर आयी खनन टीम का मौरंग खदान पर छापा बड़ी कार्यवाही , जलधारा से मौरंग निकालती मिली हैवी पोकलैंड मशीनें


Up Government Lucknow Mining team raided of Fatehpur on Silt mine,

Heavy Machines Found Large Proceedings, silt Water

लखनऊ से फतेहपुर आयी खनन टीम का मौरंग खदान पर छापा

बड़ी कार्यवाही , जलधारा से मौरंग निकालती मिली हैवी पोकलैंड मशीनें

फतेहपुर : जनपद में आज दोपहर मंगलवार को गाजीपुर थानाक्षेत्र के देवलान मौरंग खदान पर खनन निदेशक डॉ० रोशन जैकब व उनकी टीम ने छापा मारा , जिसमें मौरंग खदान में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं मिली हैं । लोगों में चर्चा यह भी रही कि यह  देवलान मौरंग खदान में जिले के एक बहुचर्चित मछली व्यवसायी के द्वारा लखनऊ स्तर पर की गई शिकायतों व एक मंत्री जी की पैरवी पर पहुंची थीं। 

मौरंग खदान में जांच करती लखनऊ से आई टीम

इस दौरान देवलान मौरंग खदान में खनन टीम भारी पैमाने पर अनियमितताएं मिली हैं , जिनकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई हैं , मौके पर माँ कालिंदी का सीना चीर कर जलधारा से मौरंग निकालने वाली नौ हैवी पोकलैंड मशीनें , व अवैध रूप से ओवरलोड मौरंग का परिवहन कर  रहें आठ ट्रकों पर कार्यवाही की गई हैं ।

उत्तर प्रदेश सरकार के खनन विभाग की टीम देवलान मौरंग खदान पहुंचने से अन्य खदान संचालकों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रहीं , जिनमे कई मौरंग खदानों में मशीनों की गड़गड़ाहट व ट्रकों व ट्रैक्टरों का परिवहन भी ठप रहा ..

गाजीपुर थानाक्षेत्र के  देवलान मौरंग खदान में प्रमुख सचिव रोशन जैकब व उनकी टीम लगभग आधे घंटे तक मौजूद रहीं , अवैध खनन की जांच पर आई टीम ने मौरंग खदान पर अभिलेखों व रजिस्टरों को जांचा परखा व साथ ही एन.जी.टी. के नियमों को ताक पर रखकर खदान पर अवैध खनन कर रही प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनों की वीडियोग्राफी व तसवीरें ली गई ।

खनन टीम ने इस मामले में जिलाधिकारी फतेहपुर संजीव कुमार सिंह को नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

खनन निदेशक डॉ० रोशन जैकब के यहां से जाते ही जिलाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर मौके पर खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता व स्थानीय लेखपाल व पुलिस पहुंची ..
जिसमें पुलिस ने खदान से दूर छिपाकर खड़ी की गई पोकलैंड मशीन बरामद की है। 
जांच के बाद एफआईआर दर्ज हो सकती है। 
खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया जांच रिपोर्ट को सौंपी जाएगी। 
जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार ही अग्रिम कार्यवाही की जाएंगी।
Continue reading

बुधवार, 8 मई 2019

आखिर क्यों सिपाही श्याम बाबू अब नहीं बन पाएंगे SDM ?


सिपाही श्याम बाबू

आखिर क्यों सिपाही श्याम बाबू अब नहीं बन पाएंगे SDM ?


बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही श्याम बाबू ने महकमे का नाम रौशन करते हुए PCS 2016 की परीक्षा पास की थी, जिसके तहत उन्हें उपजिलाधिकारी का पद दिया गया था। 
जिसके बाद यूपी पुलिस के कई बड़े अधिकारियों ने सिपाही श्याम बाबू को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी थी, लेकिन अब सिपाही श्याम बाबू का SDM बनने का सपना अधूरा रह सकता है। इतना ही नहीं, जिस प्रकार की जानकारी मिल रही है और श्याम बाबू पर जो आरोप लगे हैं, उससे उनका भविष्य भी खतरे में आ सकता है।

फर्जी करार दिया गया प्रमाण-पत्र:


  • यूपी पुलिस में सिपाही श्याम बाबू श्याम बाबू ने पीसीएस परीक्षा 2016 पास करके उपजिलाधिकारी का पद प्राप्त किया था।
  • कई सीनियर अधिकारियों ने श्याम बाबू को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई भी दी थी।
  • जो लोग श्याम बाबू को नहीं जानते वो भी उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें सलाम कर रहे थे।
  • लेकिन अब सिपाही श्याम बाबू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
  • गौरतलब है कि, उनका जाति प्रमाण पत्र अवैध करार दिया गया है।
  • मूल रूप से बलिया जिले की बैरिया तहसील के रहने वाले श्याम बाबू ने,
  • अपना जाति प्रमाण पत्र बैरिया तहसील से ही बनवाया था, जिसमें जाति गोंड थी।
  • यह जाति अनुसूचित जनजाति के अन्तर्गत आती है,
  • तो पीसीएम परीक्षा में इसी के तहत श्याम बाबू को आरक्षण का लाभ मिला और वह एसडीएम के पद पर चुन लिए गए।
  • अब अब आयोग में आई शिकायत में पाया गया कि, उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाया है।

 प्रशासन की ओर से नोटिस जारी:


  • जिसके बाद श्याम बाबू को तहसील प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है,
  • वहीं, आयोग अब उनके चयन पर भी कार्रवाई कर सकता है।
  • नोटिस के अनुसार, श्याम बाबू ने अपनी जाति के लिये अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र लगाया था और,
  • फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत के बाद जब जांच शुरू हुई तो, श्याम बाबू का जाति प्रमाण पत्र भी अवैध करार कर दिया गया।
  • प्रशासनिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि, श्याम बाबू का जाति प्रमाणपत्र शासनादेश का उल्लंघन करते हुए जारी किया गया है।
  • ऐसे में अब श्याम बाबू बुरी तरह फंस गये हैं।
  • एक ओर उनपर प्रशासनिक कार्रवाई होगी और दूसरी तरफ चयन रद्द किये जाने का भी डर है।
  • 14 साल से हैं यूपी पुलिस में सिपाही:
  • गौरतलब है कि, सिपाही श्याम बाबू पिछले 14 साल से यूपी पुलिस में तैनात हैं।
  • उन्होंने साल 2005 में बलिया के रानीगंज स्थित श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट किया था,
  • जिसके बाद वे उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हो गए थे।
Continue reading

शनिवार, 16 मार्च 2019

दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है शहीद मनोज मिश्रा का परिवार – इनकी मदद करो सरकार

दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है शहीद मनोज मिश्रा का परिवार – इनकी मदद करो सरकार


उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हुए दरोगा मनोज मिश्रा का परिवार आज बेहाल है। 
4 साल हो गए इस परिवार को आज तक न्याय नहीं मिला। अखिलेश के राज में गौतस्करों द्वारा गो’ली मारे जाने की वजह वो शहीद हुए। 
भाजपा ने उस समय इस मुद्दे को खूब भुनाया लेकिन आज सब इनको भूल गए। 
आज सोशल मीडिया पर इस परिवार की मदद करने की अपील की जा रही है।



इसस पहले दिसंबर में दरोगा मनोज मिश्रा ह’त्याकांड का मुद्दा फिर से उठाया गया। 
दरोगा के परिजनों ने अन्य संगठनों के साथ धरना दिया। 
साथ ही श्रद्धांजलि सभा के बाद ह’त्याकांड की सीबीआई जांच की मांग फिर उठाई गई। 
हरदासपुर गांव के रहने वाले दरोगा मनोज मिश्रा की बरेली के फरीदपुर में पशु तस्करों ने वर्ष 2015 में गोली मारकर ह’त्या कर दी थी। 
पुलिस ने दावा किया किया था कि दरोगा मनोज मिश्रा की मौ’त मुठभे’ड़ में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में फरीदपुर के पशु तस्कर गिरोह को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन भाजपा और दरोगा का परिवार पुलिस खुलासे से संतुष्ट नहीं था। ह’त्याकांड की सीबीआई जांच की मांग उठती रही।




भाजपा ने इसे मुद्दा बनाकर लड़ाई भी लड़ी थी। 

तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी से लेकर सांसद वरुण गांधी तक ने इस ह’त्याकांड की सही जांच की मांग उठाई। 
परिजन इससे पहले इस मांग को लेकर तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव से भी मिले थे, लेकिन उन्होंने सीबीआई जांच की मांग पर यकीन नहीं जताया।
 तो दोस्तों आप क्या कहते हैं इनके साथ भी तो न्याय होना ही चाहिए ना…

Input : LiveBaval
Continue reading

क्या आपका नाम मतदाता सूची में हैं अगर ना हो, तो क्या करें?


क्या आपका नाम मतदाता सूची में हैं अगर ना हो, तो क्या करें?

मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने यह व्यवस्था की है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लें। इसके लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था की है।



लखनऊ : - लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने रविवार देर शाम चुनावों की घोषणा की और बताया कि सात चरणों में चुनाव होंगे। ये चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक सात चरणों में होंगे। वहीं, 23 मई को इन चुनावों का परिणाम आएगा। चुनाव आयोग ने शुचिता पूर्ण चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है।


मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने यह व्यवस्था की है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लें। इसके लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था की है। 
मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, इसे सुनिश्चित करने के लिए आपको चुनाव आयोग की 

वेबसाइट www.nvsp.in या eci-citizenservices.eci.nic.in पर जाना होगा। 
यहां पर आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं।


 
इसके अलावा आप स्थानीय स्तर पर बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) के पास जाकर मतदाता सूची में अपने नाम की स्थिति जान सकते हैं। 
अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो इसके लिए आपको फॉर्म (6 ए) भरना होगा। 

वहीं अगर आपके नाम और अन्य विवरणों जैसे- नाम, पता, जन्म तिथि आदि में कुछ गड़बड़ी या गलती है तो आपको फार्म (8) भरना होगा।

आपको बता दें कि नए मतदाताओं के लिए फॉर्म (6ए) और पुराने मतदाताओं के लिए फॉर्म (8) चुनाव आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in या eci-citizenservices.eci.nic.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा ये फॉर्म ऑफलाइन रूप से भी जिले के निर्वाचन अधिकारी और बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) के पास उपलब्ध होते हैं। आप ये फॉर्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं या सुधार करवा सकते हैं।


 
इसके अतिरिक्त अगर आपका नाम मतदाता सूची में है लेकिन आपके पास मतदाता कार्ड नहीं है तो आप अपने अन्य पहचान पत्रों की मदद से भी वोट डाल सकते हैं। 
इसमें पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, बैंक पासबुक और स्वास्थ्य बीमा कार्ड शामिल है।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं को भी चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। 
इसके लिए आयोग ने हेल्पलाइन नंबर और ऐप जारी किया है। 
📞 1950, चुनाव आयोग का हेल्पलाइन नंबर है। 

इस नंबर से पहले आपको अपने क्षेत्र का पिन कोड लगाना होगा। इस पर फोन कर के आप चुनाव संबंधी अपनी किसी भी शंका का समाधान कर सकते हैं। 
इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर Voter Helpline, cVIGIL और Pwd जैसे कुछ ऐप हैं जिससे चुनाव संबंधी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। 

Continue reading