गुरुवार, 8 नवंबर 2018

असोथर ​पुलिस जीप में लेकर पहुंची मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे तो गरीबों के निकलने लगे खुशी के आंसू



असोथर ​पुलिस जीप में लेकर पहुंची मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे तो गरीबों के निकलने लगे खुशी के आंसू

फतेहपुर - जिस पुलिस को देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। 

लोगों के दिलों में पुलिस का खौफ रहता है लेकिन कुछ पुलिसवाले ऐसे हैं जो अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं।

हम आप से एक ऐसे थानाध्यक्ष के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने दीपावली पर्व पर ऐसा काम किया कि लोगों की आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे।

इस वर्दीधारी ने दर्जनों गरीब परिवारों के घर जाकर खुशियां बांटी तो पूरे क्षेत्र ही नहीं सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया और लोग इस थानेदार को नेक काम के लिए शुभकामनायें देते नहीं थक रहे हैं।
कभी नहीं था कि मिठाई बंटेगी पुलिस उन सूनी आंखों ने कभी सोचा नहीं होगा कि पुलिस दरवाजे दिवाली के पटाखे और मिठाइयां लेकर आई होगी। 
गरीब बूढ़े लोग कुछ समझ पाते इससे पहले पुलिस हैप्पी दिवाली कहने लगी। 



फतेहपुर जिले के असोथर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार पाल अपनी टीम के साथ जब थानाक्षेत्र के विधातीपुर गांव पहुंचे तो गांव वाले डर के मारे सहम गए। 
पुलिस देखकर बच्चे शोर मचाकर भागे तो बुजुर्ग भी दहशत में आ गए। 
लेकिन उन्हें क्या पता था कि पुलिस किसी आपराधिक केस में नहीं बल्कि खुशियां बांटने आयी है। 

ग्रामीणों ने कहा ऐसा कभी नहीं सोचा था कि पुलिस मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे लेकर आयेगी गरीबों के चेहरे पर थीं अनार की सतरंगी खुशियां थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल जब विधातीपुर गांव की अंधी असहाय महिला कल्ली देवी , अंधे व अत्यंत बुजुर्ग छत्रपाल विश्वकर्मा , विधवा शिवकली रैदास , अंधी बुजुर्ग महिला होरी देवी सहित एक दर्जन परिवारों के घर पहुंचे और मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे इन गरीबों को दिए तो गरीबों के चेहरे पर खुशी के मारे आंसू झलक आये। 

पटाखे पाकर गरीब बस्तियों के बच्चों के चेहरे पर अनार की सतरंगी खुशियां साफ झलक रहीं थी।
असहाय , दिव्यांग ,बुजुर्गों ने असोथर पुलिस के इस नेक कार्य की खूब दुआएं दीं ।

Previous Post
Next Post

1 टिप्पणी:

Thanks for Visiting our News website..