बुधवार, 20 मार्च 2019

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को असोथर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को असोथर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र की पुलिस टीम व सायबर सेल टीम के संयुक्त प्रयास से आज चेकिंग के दौरान दो सायबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया 

- अभियुक्तों से एक 315 बोर तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक अपाचे बाइक बरामद 

- कई बैंकों के एटीएम कार्ड और 4800 रुपये बरामद 

- गिरफ्तार ठगों को जेल भेजकर अन्य साथियों की तलाश में जुटी असोथर पुलिस 

- अपराधियों से कई बैंकों के एटीएम कार्ड और चार हजार आठ सौ रुपये बरामद

- अपराधियों से एक 315 बोर तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक अपाचे बाइक बरामद 

- गिरफ्तार ठगों को जेल भेजकर अन्य साथियों की तलाश में जुटी





यूपी के फतेहपुर जनपद में असोथर थाना पुलिस ने बुधवार सुबह असोथर कस्बे के थरियांव मोड़ क्षेत्र से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 


गिरफ्तार दोनों ठगों के कब्जे से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड और चार हजार आठ सौ रुपये बरामद किए हैं।

एसओ असोथर कमलेश कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार ठग यूपी के फतेहपुर समेत कई अन्य जनपदों के विभिन्न एटीएम में कैश निकालने आए लोगों को चकमा देकर उनका पिन नंबर जानकर असली एटीएम की जगह दूसरा एटीएम कार्ड थमा देते थे। इसके बाद मशीन में असली एटीएम डालकर रुपये निकालकर चंपत हो जाते थे। 

गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि उसके गैंग के लोग अपने नेटवर्क के जरिए काम करते हैं। 
पुलिस पूछताछ में उसने गैंग के कुछ सदस्यों के नाम भी बताए हैं। असोथर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।



शिकार की तलाश में खड़े थे ठग


एसओ असोथर कमलेश कुमार पाल ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस कस्बे थरियांव मोड़ के टैम्पो स्टैंड के पास रोड पर चेकिंग कर रही थी। 

इसी दौरान टीम को सूचना मिली की थरियांव मोड़ के पास स्थित एटीएम पर कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग के दो बदमाश किसी युवक को शिकार बनाने की ताक में खड़े है। 

इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर आरोपित ठगों कमेंद्र उर्फ टिंकू उम्र 28 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी भग्गा का पुरवा थाना मलवां जनपद फतेहपुर व शैलेश सिंह  उम्र 24 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी गज्जा का पुरवा थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर  को गिरफ्तार कर लिया। 
दोनों ठग अपनी रिश्तेदारी सुजानपुर गांव आये हुए थे ..
तलाशी लेने पर ठगों के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल व 315 बोर का तमंचा , चार जिंदा कारतूस विभिन्न बैंकों के 3 एटीएम कार्ड व चार हजार आठ सौ रुपये व दो सैमसंग कम्पनी के मोबाईल बरामद हुए।

अभियुक्तों ने पुलिस की पूंछताछ पर बताया की वह भोले भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर व लकी ड्रा आदि का विजेता घोषित कर खाते में पैसा जमा कराने सम्बंधित अपराध करते हैं ।

इनका एक संगठित गिरोह हैं जो कि प्रतापगढ़ , कानपुर , बाँदा , प्रयागराज आदि जनपदो में सायबर अपराधों को अंजाम देते हैं । 

अंतर्जनपदीय सायबर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1 - विजय कुमार यादव प्रभारी सायबर सेल फतेहपुर 
2 - कमलेश कुमार पाल थानाध्यक्ष थाना असोथर जनपद फतेहपुर
3 - उपनिरीक्षक विजय कुमार त्रिवेदी थाना असोथर जनपद फतेहपुर
4 - हे०का० हीरामणि तिवारी थाना असोथर जनपद फतेहपुर
5 - का० नफीस अहमद थाना असोथर जनपद फतेहपुर
6 - का० संदीप उपाध्याय थाना असोथर जनपद फतेहपुर ..

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..