मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

मां भारती के लाल अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर एक छोटी सी श्रद्धांजलि कलम के पुष्पों से एक माला पिरोई है.. जरूर पढियेगा।🙏🙏

✍ गौरव सिंह गौतम (मुख्य संपादक आत्म गौरव न्यूज़ .कॉम)


मां भारती के लाल परमपूज्य चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन 

आजादी की बात हुई पर क्रांति बुझी है आंखों में ,
चरखों को चिंगारी मिलती वीर मिट गए राखो में ,

जंग लगा दी वीरों के वीर उन फौलादी हथियारों को ,
दफन कर दिया गांधी ने जब इंकलाब के नारों को ,

तब भारत मां के आंचल ने जन्म दिया कुछ पूतों को ,
और चुनौती कर दी गोरों की काली करतूतों को ,

जगरानी के घर में जन्मा चंद्रशेखर   था नाम हुआ ,
अंग्रेजों के दुर्दिन हालत का वही परिणाम हुआ ,

पंडित जी का अजब हौसला चढ़ बैठा था जोरों पर ,
तांव ठोकते मूछों पे और गोली ठोकी गोरों पर ,

इंकलाब को जिंदा कर के वचन दिया इस माटी को ,
बंदूकों से बदल दिया जब बूढ़ी अबला लाठी को ,

बासंती बेलों से सब सजा रहे थे क्यारी को ,
बात नहीं यह भाई भारत में बैठी गद्दारी को ,

लगा दिया जयचंदी कुनबा पंडित जी की राहों पर ,
और पकड़ ले जाएंगे उन अंग्रेजों की बाहों में ,

चंद्रशेखर के माथे पर जो तिलक लगा सिंदूरी था ,
गद्दारी के खातिर उन को मरवाना मजबूरी था ,

केवल एक बंदूक लिए पंडितजी इलाहाबाद गए ,
और चुनौती को आनंद भवन के ऊपर लाद गए ,

गूंज उठी वह मिट्टी जब अंग्रेजों की गोली से ,
पंडित जी ने तिलक किया जब उस मिट्टी की रोली से ,

और तमंचा बढ़ा दिया था अंग्रेजों की छाती पर ,
शुरू हुआ तब इंकलाब इस शष्यामला माटी पर ,

वक्त रो दिया इतने में ही आजादी की होली में ,
आजादी की जंग बची थी बस उनकी एक गोली में ,

आजादी का जश्न चला था जंजीरे कमजोर थी ,
और तमंचे की नाली उनके माथे की ओर थी ,

आजादी के दीवाने ने अपनी उंगली मोड़ी थी ,
अंग्रेजों की सारी मेहनत आजादी से तोड़ी थी ,

अमर हो गया आजादी का मधुर तराना छोड़ गया ,
चंद्रशेखर आजाद हो गया इंकलाब को फ़ोड़ गया ,

झूठे चरखों के धागों से भारत जिंदाबाद रहा ,
गांधी जेल गए लेकिन आजाद सदा आजाद रहा ।।

अंत मे एक फिर महापुरुष को गौरव का शत शत नमन 💐
Continue reading