रविवार, 8 अप्रैल 2018

यूपी के फतेहपुर में धड़ल्ले से ओवरलोडिंग जारी , ओवरलोड़ वाहनों की आड़ में सरकारी राजस्व को लगा रहे चूना


यूपी के फतेहपुर में धड़ल्ले से ओवरलोडिंग जारी , ओवरलोड़ वाहनों की आड़ में सरकारी राजस्व को लगा रहे चूना

    ✍ गौरव सिंह गौतम 

फतेहपुर - गाजीपुर / असोथर - ओवरलोडिंग को लेकर सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद प्रशासन की 
नाक के नीचे ओवर लोडिंग ट्रकों ,
डम्परों व ट्रैक्टरों का धड़ल्ले से आना जाना जारी है। 

वीडियो - गाजीपुर कस्बे में ओवरलोड़ मौरंग भर दौड़ते ट्रैक्टर 


गाजीपुर थानाक्षेत्र के गोकन मौरंग खदान से 
नौ घनमीटर माल की रॉयल्टी जमा कर अट्ठारह से 
बीस घन मीटर मोरम लाद कर निकल रहे ट्रकों द्वारा सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।


वीडियो - असोथर कस्बे के बीचों-बीच से गुजरता मौरंग भरा ओवरलोड़ ट्रक।


ओवरलोडिंग को लेकर फतेहपुर जनपद के जिला प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में हैं। 

गाजीपुर थानाक्षेत्र के गोकन मौरंग खदान से जबरजस्त मौरंग भर कर गुजरने वाले ये ओवर लोड ट्रक व ट्रैक्टर
फतेहपुर प्रशासन को नहीं दिख रहे हैं , 
नौ घनमीटर की रायल्टी देकर इन ट्रकों में बीस से पच्चीस टन माल लदा होता है।

पिछले बसपा , सपा सरकारो के कार्यकालों में दस वर्षों से टूटी हुई गाजीपुर वाया असोथर विजयीपुर जर्जर सिंगल सड़क का दर्द स्थानीय जनता झेल रही थीं।

वर्तमान में योगी सरकार के कार्यकाल में पिछले माह तक इस 30 किलोमीटर लंबी सड़क का लोक निर्माण विभाग द्वारा दुरुस्तीकरण कराया गया है ..

जो कि आज क्षेत्र में मौरंग खदान शुरू हो जाने के कारण ओवरलोड़ हैवी वाहनों , ट्रक डम्पर , ट्रैक्टरों से बेरोक - टोक फर्राटा भरने से फिर कुछ ही दिनों में फिर मरम्मत की गई सड़क जीर्ण शीर्ण हालातों में पहुंच जाएंगी ।

वही जिले में आखिर ऐसी क्या स्थिति बन गई हैं कि ?

सत्ता पक्ष सहित प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने जनपद में धड़ल्ले से चल रही ओवरलोडिंग पर चुप्पी साध रखी हैं।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..