शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

क्रैश होने के बाद ठीक हुआ वॉट्सऐप का सर्वर, भारत सहित कई देशों में रहा बंद


Whatsapp Down, Crash: वॉट्सऐप करीब एक घंटे तक बंद रहा, इसे दौरान वॉट्सऐप के जरिए ना तो मैसेज जा रहे थे और ना ही कॉल।

भारत सहित दुनिया के कई देशों में वॉट्सऐप का सर्वर डाउन हो गया था। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप करीब एक घंटे तक बंद रहा, इसे दौरान वॉट्सऐप के जरिए ना तो मैसेज जा रहे थे और ना ही कॉल। 
हालांकि, कुछ समय बाद इसे ठीक कर लिया गया। भारत में अभी वॉट्सऐप काम कर रहा है। 
अब इसके जरिए दोबारा से मैसेज और कॉल कर सकते हैं। 
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब वॉट्सऐप में इस तरह की दिक्कत आई हो। 
सितंबर महीने में भी ऐसी समस्या सामने आई थी। 
उस वक्त भी यूजर्स ने ऐप का इस्तेमाल न कर पाने की शिकायत की थी। 
मई महीने में भी पूरी दुनिया में कुछ घंटों के लिए वॉट्सऐप डाउन हो गया था। 
इनमें मलेशिया से लेकर स्पेन, जर्मनी और कुछ दूसरे यूरोपीय देश भी शामिल थे। 
सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में बेल्जियम, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन जैसे देश थे।
Continue reading

गुरुवार, 28 सितंबर 2017

1500 का नहीं 6 हजार रुपए का पड़ेगा जियो फोन, ये 4 नई बातें आईं सामने


देशभर के 60 लाख लोगों ने जियो फोन की बुकिंग करवा ली है, इसके बाद कंपनी ने अपनी फोन से जुड़ी शर्ते बताई हैं। इसमें कई ऐसी बातें हैं, जो आपको अभी तक पता नहीं होंगी। जियो फोन आपको 1500 का नहीं बल्कि 6 हजार रुपए का पड़ेगा। हम बता रहे हैं कंपनी की ऐसी छुपी हुई ऐसी शर्तों के बारे में, जो आज सामने आई हैं।

कम्पलसरी रिचार्ज के बारे में नहीं बताया

जियो फोन की लॉन्चिंग और बुकिंग के समय भी कंपनी ने यह नहीं बताया कि यूजर्स को हर महीने रिचार्ज करवाना कम्पलसरी है। सालभर में आपको 1500 रुपए का रिचार्ज करवाना ही होगा। 1500 रुपए के हिसाब से तीन साल का अमाउंट 4500 रुपए होता है। बुकिंग अमाउंट आप से 1500 रुपए लिया गया है। कुल मिलाकर यह राशि 6000 रुपए हो गई। यानि 6 हजार रुपए आपको खर्च करना ही होंगे।

पेनाल्टी के बारे में नहीं बताया

यदि आप 3 साल से पहले जियो फोन वापिस कर देते हैं तो कंपनी आप से पेनाल्टी वसूल करेगी। 12 महीने से पहले आप फोन वापिस करते हैं तो आपको 1500 रुपए कंपनी को देना होंगे, वो भी जीएसटी के साथ। यानि करीब 1700 रुपए से ज्यादा की राशि आपको अपनी जेब से देना होगी। 12 से 24 महीने के बीच फोन जमा करते हैं तो आपको 1000 रुपए और जीएसटी कंपनी में जमा करना होगा। 24 से 36 महीने के बीच जमा करते हैं तो आपको 500 रुपए और जीएसटी कंपनी में जमा करना होगा।

वॉट्सऐप काम नहीं करेगा

फोन लॉन्चिंग के समय से ही यूजर्स के बीच यह सवाल था कि जियो फोन में वॉट्सऐप होगा या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स आते रहीं कि फोन में वॉट्सऐप लाने पर काम किया जा रहा है। हालांकि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि जियो फोन में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। इसमें हॉटस्पॉट नहीं होगा।

तो रिलायंस जियो की टीम आप से फोन वापिस ले लेगी

यदि आप जियो फोन में हर महीने रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो रिलायंस जियो की टीम आप से फोन वापिस ले लेगी। फोन डैमेज हो गया तो कंपनी इसे रिफंड भी नहीं करेगी। तीन साल पूरे होने के बाद 3 महीने से ज्यादा आप लेट हुए तो फोन वापिस भी नहीं लिया जाएगा। आपको रिफंड अमाउंट भी नहीं दिया जाएगा।



Continue reading

मंगलवार, 26 सितंबर 2017

जियो फोन की होम डिलीवरी शुरू, प्री बुकिंग कराने वालों को करना होगा इंतजार

रिलायंस के इस सस्ते/फ्री 4जी हैंडसेट, जियो फोन की डिलीवरी कंपनी रूरल एरिया और छोटे शहरों से शुरू होगी, जिसके बाद अर्बन एरिया में इसे डिलीवर किया जाएगा। रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह कहा है कि Jiophone रूरल और अर्बन एरिया इंडिया के बीच डिजिटल डिवाइड का एक ब्रिज बनेगा। यही कारण है कि जियो फोन की डिलीवरी रविवार से सबसे पहले रूरल एरिया को कवर करते हुए शुरू की गई हैं।
Read More: Jio Phone कब तक मिलेगा, जानिए जियो फोन प्री बुकिंग के स्‍टेटस जानने का तरीका
बता दें कि रिलायंस जियो फोन की प्री-बुकिंग अब तक केवल एक बार कुछ दिनों के लिए शुरू हुई थी, जो कि 24 अगस्त से हुई थी। इसके बाद अधिक ऑर्डर्स आने के वजह से कंपनी को प्री-बुकिंग रोकनी पड़ी है। अब कंपनी का कहना है कि फोन की बुकिंग को एक बार फिर शुरू किया जाएगा।
जियोफोन की बुकिंग के दौरान ग्राहकों को 500 रुपए का डिपाजिट कराना होता है, जिसके बाद सिक्योरिटी डिपाजिट के बाकी रुपए फोन की डिलीवरी के साथ करने होंगे। ध्यान रहे कि जियो फोन फ्री है लेकिन इसके लिए 1500 रुपए की सिक्योरिटी डिपाजिट करानी जरुरी है।
कैसे जानें जियोफोन की बुकिंग का स्टेटस


रिलायंस जियो फोन कब तक मिलेगा, पता करने के ये हैं दो आसान तरीके

jiophone की बुकिंग का स्टेटस जानने के लिए आपको अपने फोन से 18008908900 डायल करना होगा। इसके बाद आपको ओपन रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर अब अन्य डिटेल शेयर करनी होंगी। यह नंबर दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी को सपोर्ट करता है।

Continue reading

सोमवार, 11 सितंबर 2017

हैकर्स की नजर आपकी स्‍मार्टफोन पर, भूल से भी न करें यह गलतियां


बढ़ती तकनीकी आत्म निर्भरता के दौर में सारी चीजें थोड़ी सहज होती जा रही है। अब स्मार्टफोन को भी हैक करना कुछ आसान सा होता जा रहा है। इन दिनों स्मार्टफोन्स पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड पर्सनल असिस्टेंस का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।
इसके तहत सिरी, गूगल असिस्टेंट, बिक्सबी एलेक्सा सरीखे एआई प्रोग्रामों का नाम आता है। खबर है कि चीन की झोजियांग यूनिवर्सिटी की एक टीम ने ऐसी तरकीब ईजाद की है, जिसके तहत बिना आवाज निकाले ही वॉयस रिकॉग्निशन ऐक्टिवेट हो सकता है।
इस तरीके को डॉल्फिन अटैक का नाम दिया गया है। इसके तहत अल्ट्रासॉनिक फ्रीक्वेंसी का उपयोग करके कृत्रिम इंटेलीजेंस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट को एक्टिवेट करता है। इस फ्रीक्वेंसी को सुनने की क्षमता इंसानों में नहीं होती है, लेकिन स्मार्टफोन के माइक्रोफोन इसे आसानी से सुन लेते है।
इस तकनीक के जरिए स्मार्टफोन के किसी भी ऐप को एक्सेस किया जा सकता है औऱ यूजर को पता भी नहीं चलेगा। कमांडे देकर हैकर इसे हाइजेक भी कर लेगा इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।
वॉयस कमांड के जरिए किसी भी गलत या खतरनाक वेबसाइट को खोलकर डिवाइस को नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉल्फिन अटैक में वॉयस कमांड को हम नहीं सुन सकते है, लेकिन हार्डवेयर इसे सुनकर फॉलो कर सकते है। दरअसल, आर्टिफिशियिल इंटेलीजेंस बेस्ड ऐप को यह नहीं पता होता है कि कमांड हैकर दे रहा है या यूजर।
Continue reading

इस समय तक आधार से सिम कार्ड नहीं करवाया लिंक तो हो जायेगा बंद


देश में अब तक लगभग 34 करोड़ सिम कार्ड आधार से लिंक कराए जा चुके हैं।
सरकार अगले साल फरवरी तक सभी सिम कार्ड्स को आधार से लिंक कराने पर जोर दे रही है।
इस समय देश में लगभग 128 करोड़ मोबाइल फोन कनेक्शन हैं।
फरवरी 2018 से पहले अपनी अंगुलियों के निशान देने होंगे, नहीं तो उनका कनेक्शन डिऐक्टिवेट हो जाएगा।
एक सीनियर सरकारी अफसर ने ईटी को बताया, ‘मोबाइल फोन की ऑनलाइन लिंकिंग में सुरक्षा संबंधी खतरे हैं।
अगर कोई जालसाज आपका आधार नंबर, नाम और दूसरी डीटेल जानता है, तो वह किसी भी मोबाइल नंबर को आपके आधार से लिंक करा सकता है।
किसी अपराध में उस नंबर का इस्तेमाल होने पर पुलिस आपके घर आ धमकेगी।
रिलायंस जियो ने नये कनेक्शन आधार ईकेवाईसी से जारी किए हैं जिसकी लिंकिंग सबसे ज्यादा है।
जुलाई तक उसके 12.32 करोड़ कनेक्शंस में 10.78 करोड़ आधार लिंक हो चुके थे।
इसके मुकाबले एयरसेल के 9.43 करोड़ में सिर्फ 1.16 करोड़ कनेक्शन आधार से जुड़े हैं।
आधार ईकेवाईसी के जरिए नये सिम जारी करने के लिए केंद्र की तरफ से बनाई गई व्यवस्था के जरिए सब्सक्राइबर्स को यह काम कराना था।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने अगस्त 2016 में नये सिम कार्ड के लिए आधार ईकेवाईसी को इजाजत दी थी।
इससे कस्टमर्स का सिम चंद मिनटों में ऐक्टिवेट हो जाता है
जबकि डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी जमा कराने पर 1 से 2 दिन लग जाते थे।
Continue reading