शनिवार, 28 मार्च 2020

फतेहपुर में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के साथ जरूरतमंदों का पेट भर रही जिले की पुलिस

जरूरतमन्द गरीबों को भोजन देते गाजीपुर थानाध्यक्ष आशीष सिंह

फतेहपुर में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के साथ जरूरतमंदों का पेट भर रही जिले की पुलिस

फतेहपुर - जनपद सहित पूरे देश  में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान फतेहपुर पुलिस जिले के थानों / चौकियों के मुहल्लों , चौक चौराहों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। 


फतेहपुर पुलिस की अलग-अलग टीम लोगों को जागरूक करने के साथ स्लम एरिया में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को खाना भी मुहैया करवा रही है। 
इसके अलावा सैनिटाइजर और मास्क भी उन्हें दिया जा रहा है। 

पुलिस लोगों से लॉकडाउन नियमों की पालना करने के साथ घर में ही रहने की अपील कर रही है। जरूरत पड़ने पर संबंधित हेल्पलाइन नंबर से मदद मांगने के लिए भी कहा जा रहा है। 
इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचने के साथ अपनी मदद कैसे करें, पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जगह-जगह जाकर लोगों को बता रहे हैं। 

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करने की बढ़ रही शिकायतें



पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहर वासियों को रूटीन की जरूरतों के लिए बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग की दिक्कत आ रही है। 
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालन नहीं करने पर लोग एरिया में इकट्ठा भी हो जाते हैं। 
इससे आसपास के लोगों द्वारा लगातार शिकायतें पुलिस कंट्रोल रूम में बढ़ रही है। 


गाजीपुर थानाध्यक्ष और हरिहरगंज , राधानगर चौकी इंचार्ज ने बांटा जरूरतमंदों को खाना



गाजीपुर थाना के युवा थाना प्रभारी आशीष सिंह ने जरूरतमंद लोगों को खुद खाना पहुंचाया। शनिवार को उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को खाना देकर सब लोगों तक खाना पहुंचाया। 

इसके अलावा थाना प्रभारी आशीष सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ गाजीपुर क्षेत्र के युवाओं को लेकर एक टीम बनाई। 
जोकि उन लोगों तक खाना लेकर जा रही है, जिन्हें किसी कारण खाने को कुछ भी नहीं मिल रहा।

हरिहरगंज इंचार्ज विजय कुमार त्रिवेदी जरूरतमंदों को फल व बिस्किट देते हुए 
शनिवार को हरिहरगंज चौकी इंचार्ज विजय कुमार त्रिवेदी राधानगर चौकी इंचार्ज अश्विनी सिंह ने भी अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर जरुरतमंद लोगों को खाना पहुंचाया। 
इसके अलावा उन्होंने इलाके में जरूरतमंद लोगों को कहा कि इमरजेंसी और किसी भी प्रकार की मदद के लिए कभी भी फतेहपुर पुलिस उनकी सहयाता के लिए तैयार है।    

हरिहरगंज इंचार्ज अश्विनी सिंह जरूरतमंद को भोजन देते हुए 
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..