शनिवार, 27 जुलाई 2019

फतेहपुर - जिलाधिकारी ने किया असोथर विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण , खामियों पर लगाई फटकार


जिलाधिकारी ने किया असोथर विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण , खामियों पर लगाई फटकार
District Collector raises surprise inspection of 33/11 Asothar power sub-station, crackdown on lapses

फतेहपुर / असोथर - जिलाधिकारी फतेहपुर संजीव सिंह ने विकास खण्ड असोथर के कस्बा असोथर का औचक निरीक्षण किया तथा कस्बे समेत क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने वाले 33/11 उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया , कर्मचारियों से उपस्थित व शिकायत रजिस्टर को देखा , व लोगों की शिकायतें को भी सुना राधानगर विद्युत आपूर्ति केंद्र असोथर कस्बे को वाली 33 हजार जर्जर हालत की लाईन व असोथर उपकेंद्र से नरैनी फीडर की लाइन को जल्द बदलवाने का लोगों को आश्वासन दिया ।

फोन करने पर जेई व एसडीओ को उचित जवाब न देने पर कड़ी फटकार लगाई , समाजसेवी अनिलराज गुप्ता ने शिकायत की लगभग एक सैकड़ा से अधिक जरौली फीडर में अवैध नलकूप बिजली विभाग की कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहे हैं , नलकूप कनेक्शन की सूची उपलब्ध न होने पर कार्यालय प्रमुख को फटकार लगाई , गाॅव की जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

कस्बे के बाजार में जलभराव व कीचड़ के कारण आमजन को हो रही असुविधा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को तत्काल कस्बे के मुख्य नाले के साफ - सफाई करने के निर्देश दिए !
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..