सोमवार, 29 जुलाई 2019

बिजली न मिलने पर नाराज सैकड़ों किसानों घेरा असोथर उपकेंद्र , एक्सईन , एसडीओ के आश्वासन पर हुए शांत

बिजली न मिलने पर नाराज सैकड़ों किसानों घेरा असोथर उपकेंद्र , एक्सईन , एसडीओ के आश्वासन पर हुए शांत 

Hundreds of farmers angry at the absence of electricity, there is a calm on the asothar of the sub-center, XCN ,SDO

फतेहपुर : 33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर से सैकड़ों गांवों को विद्युत आपूर्ति की जा रही हैं , उपकेंद्र असोथर से 5 फीडर संचालित हैं , जिनमें प्रमुख समस्या नरैनी फीडर की हैं , नरैनी फीडर सहित अन्य फीडर के सैकड़ों किसानों ने आज सुबह 10 बजे से विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया , और जम कर हंगामा काटा , किसानों ने कहा एक महीने से असोथर उपकेंद्र  से पर्याप्त मात्रा विद्युत आपूर्ति नहीं दी जा रही हैं , जिससे धान की रोपाई नहीं हो पा रही हैं , व जो धान लग गया हैं उसे सींचने के लिए भी संकठ हैं ।

क्षेत्र से आये एक सैकड़ा से अधिक अन्नदाताओ ने कहा कि बिजली विभाग से हर महीने हजारों रुपये बिजली के बिल के रूप में वसूला जा रहा हैं , जबकि इसके बिजली आपूर्ति पूरे दिन एक से दो घण्टे के लिए ही मिल रही हैं , उपभोक्ताओं का कहना था कि अगर बिजली उपकेंद्र से नही मिल सकती तो हम सबका सामूहिक रूप से नलकूपों , ट्यूबवैलों का कनेक्शन काट दिया जाय , नरैनी फीडर के उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले एक दशक से अधिक समय से मनावां गांव से लेकर यमुना पट्टी को जोड़ने वाले गांवों सरकंडी आदि में लोहे की टार लगी हैं  जिससे वह फाल्ट होकर आए दिन कई दिन तक ब्रेकडाउन रहती हैं ।

नरैनी फीडर , जरौली फीडर , घरवासीपुर फीडर , थरियांव फीडर , गाजीपुर फीडर , कस्बा असोथर को बिजली आपूर्ति उपकेंद्र असोथर से मिलती हैं , उपकेंद्र में पिछले एक पखवाड़े से 33 हजार जर्जर लाइन में 11 हजार लाइन लगा देने से आएं दिन फाल्ट व ब्रेकडाउन की वजह से सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हैं , आलाधिकारियों और विभाग के तमाम अधिकारियों की मिन्नते कर चुके किसानों का आज गुस्सा फूट पड़ा , और उपकेंद्र पर जमकर हंगामा काटा व बिजली विभाग , जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए ।

असोथर उपकेंद्र में बदल गएं 6 माह में 3 जेई


आपको बताते चलें कि पिछले छह माह के अंदर ही उपकेंद्र असोथर के तीन जेई विद्युत व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नहीं कर पाने के कारण स्थांतरित हो गए जेई बसंतलाल , जेई राकेश , जेई गिरजाशंकर यादव इस उपकेंद्र की बिजली संकट को नहीं सुधार पाएं , नवनियुक्त जेई हरिकेश कुमार यादव के लिए यह उपकेंद्र सही सुचारू रूप से चला लेना किसी चुनौती से कम नहीं हैं ।

आज उपकेंद्र में किसानों के जोरदार हंगामे के बीच एसडीओ मोहम्मद जाहिद सिद्दीकी अपने कार्यालय से बाहर नहीं निकले ,
बिजली न मिलने से नाराज किसान उपकेंद्र में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर ही रहे थे , कि किसी उपकेंद्र के कर्मचारी ने असोथर थाने को उपरोक्त घटनाक्रम की सूचना दे दी , कस्बा इंचार्ज मोहन सिंह समेत हेड कांस्टेबल हीरामणि तिवारी व अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तब एसडीओ , व अन्य कर्मचारी कार्यालय से बाहर आएं और लगभग एक घंटे तेज धूप में एक्सईएन मेघा सिंह किसानों को समझाते रहें , व जल्द ही विद्युत आपूर्ति में सुधार की बात कही , नएं रोस्टर के मुताबिक प्रति फीडर को एकमुश्त आठ घंटे बिजली मिलने का आश्वासन दिया ।

तब जाकर किसान शांत हुए , एक्सईन मेघा सिंह ने कहा कि ऊपर से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के आदेश हैं , पर लाईन जर्जर हालत होने के कारण हर फीडर को आपूर्ति करने में उपकेंद्र अभी अक्षम हैं , समस्याओं के आलाधिकारियों को एस्टिमेट भेज दिया गया हैं जैसे ही पास होकर आता हैं , तुरंत ही सुधार किया जाएगा ।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..