मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

एनआरसी व कैब को लेकर असोथर थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन


एनआरसीकैब को लेकर असोथर थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन


Organization of Peace Committee meeting in Asother police station regarding NRC and CAB


फतेहपुर - थाना असोथर में मंगलवार की शाम एनसीआर व कैब को लेकर अल्प संख्यक समुदाय की एक बैठक थानाध्यक्ष  हेमराज सरोज की अध्यक्षता में सम्यन्न हुई जिसमे थानाध्यक्ष असोथर ने कहा कहा कि हमारे देश मे दोनो ही समुदाय के लोग निवास करते है प्रत्येक परिस्थितियों में दोनों ही समुदाय के लोगो ने आदर व सम्मान किया है हम लोग चाहते है आगे भी दोनों समुदाय के लोग आपसी मेल मिलाप में रहे सरकार एनआरसी लाने की मंशा यह नही कि यहां से अल्पसंख्यक समुदाय को भगाना नही है बल्कि जो हमारे देश के कुछ ऐसे घुस पैठी बाहरी देशो से आ गए है उनको देश से बाहर करना है अपने देश को घुसपैठियों से मुक्त कराना है वही कैब बिल इस उद्देश्य से सरकार लायी है जो भी हिन्दू पारसी समुदाय के लोग मुस्लिम व अन्य देशों में प्रताड़ित किये जा रहे उनको हमारे देश में नागरिकता देने के लिए बनाया गया अल्प संख्यक समुदाय से अपील की आपसी सौहार्द बनाये रखने में हम सबकी मदद करें जिससे फतेहपुर की गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे
जो लोग अज्ञानतावश इसके विरोध में शामिल हो जाते हैं, उन्हें सभी को मिलकर बिल के बारे में सही जानकारी देना है जिले में धारा 144 लागू है चौराहो व गांव में ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठे ना हो

बैठक में उपनिरीक्षक मोहन सिंह , सरकंडी चौकी प्रभारी राकेश सिंह , गौरव सिंह , शिवबदन सिंह ,श्याम सिंह यादव सत्येंद्र सिंह  ,ब्लॉक प्रमुख पति बाबूलाल पासवान , शिवहरी पासवान , बाबूलाल , अजयी सिंह , राजकुमार यादव, पिंटू गुप्ता धीरेंद्र मौर्य, कुलदीप भदोरिया व सिपाही एचएमटी तिवारी , सन्दीप उपाध्याय सदस्य गण एवँ असोथर कस्बे के अल्पसंख्यक गणमान्य मौजूद रहे।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..