गुरुवार, 2 जनवरी 2020

असोथर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहे और कारतूस बरामद


असोथर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार

बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहे और भारी मात्रा कारतूस बरामद


फतेहपुर / असोथर - असोथर पुलिस मंगलवार की रात्रि आठ बजे मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के सेमरा मजरे टीकर गांव से पुलिस ने दो गैर जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार किया है।
बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने चार अवैध असलहा और भारी मात्रा कारतूस बरामद किए हैं।जिसका खुलासा करते हुए थाना प्रभारी असोथर हेमराज सरोज ने बुधवार को थाना असोथर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फतेहपुर प्रशांत वर्मा द्वारा के द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत असोथर पुलिस ने मंगलवार की शाम आठ बजे असोथर थानाक्षेत्र के सेमरा गांव में मुखबिर सूचना पर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे अपने हमराही सिपाही दिनेश सिंह चन्देल व राजेंद्र सरोज के साथ नववर्ष के मद्देनजर रोकथाम जुर्म व जरायम तलाश सन्दिग्ध व्यक्ति चेकिंग कर रहे थे ।
चेकिंग के दौरान लगभग आठ बजे वह टीकर गांव पहुंचे वही पर मुखबिर की सूचना मिली कि दो सन्दिग्ध व्यक्ति टीकर से सेमरा जाने वाले रास्ते पर श्रीनाथ के अमरूद के बाग में बैठकर अपराध करने की तैयारी कर रहे हैं, जिनके पास नाजायज असलहे व एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल हैं जिनको दबिश देकर गिरफ्तार किया गया 
जिनको सन्दिग्ध समझकर पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर  , 1 अदद देशी तमंचा 312 बोर , 3 जिंदा कारतूस 315 बोर व 2 कारतूस 312 बोर  की बरामद हुई । व एक हौंडा शाइन मोटरसाइकिल जिस पर नंबर UP 71 AB 1265 लिखा हुआ था , जिसके कागजात नहीं मिले 
थानाध्यक्ष असोथर हेमराज सरोज ने बताया पकड़े गए बदमाशो की पहचान अजयपाल प्रजापति उम्र लगभग (27 वर्ष) पुत्र प्रभुदयाल प्रजापति निवासी भगवती नगर थाना तेंदुवारी जनपद बाँदा , रामभवन विश्वकर्मा उम्र लगभग (22 वर्ष) पुत्र  स्वं० रामआसरे विश्वकर्मा निवासी सिकन्दरपुरवा तेरही थाना तिंदवारी जनपद बाँदा के रूप में हुई है ।
दोनों बदमाशो को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजकर का आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है ।
जिनमें अंतर्जनपदीय अपराधी अजयपाल प्रजापति का आपराधिक इतिहास संज्ञान में आया हैं ।
अजयपाल के कई जनपदों के विभिन्न थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
जिनमें हत्या ,लूट समेत सात मुकदमे दर्ज हैं और घाटमपुर पुलिस द्वारा हत्याकांड के मामले में वांछित चल रहा हैं ।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..