शनिवार, 5 सितंबर 2020

फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत , दो अन्य झुलसे

प्रतीकात्मक तस्वीर




फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत , दो अन्य झुलसे 


फतेहपुर / असोथर - यूपी के फतेहपुर ज़िले के असोथर थानाक्षेत्र के सुसवन बुजुर्ग गांव में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में मवेशियों को चरा रहें किसान की मौके पर ही झुलस जाने से मौत हो गई , वहीं थोड़ी दूर पर गाजीपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो अन्य व्यक्ति भी अपने मवेशियों को चरा रहें जो कि आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गएं , यह घटना आज दोपहर करीब दो बजे तेज बारिश की वजह से किसान एक पेड़ के नीचें बारिश से बचने के लिए खड़ा हो गया था , तभी यकायक तेज चमक व गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली किसान के ऊपर ही गिर गई , जिससे झुलसने के कारण किसान लालबाबू यादव पुत्र छेेदीलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई व पास में ही अपने मवेशियों को चरा रहें दो अन्य व्यक्ति् बिजली गिरने की झुलस गए , जिन्हें गाजीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं , किसान लालबाबू की पत्नी यशोदा देवी व पुत्र तेजबली यादव का असमय पिता की मृत्यु से रो रो बुरा हाल हैं , मृतक किसान के परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई हैं ।


Continue reading

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

फतेहपुर : कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग

 फतेहपुर : कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग



फतेहपुर / थरियांव - दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई।

यार्ड में मौजूद कैरेज एंड वैगन के कर्मचारियों ने मालगाड़ी से निकलते धुएं को देख इसकी सूचना अधिकारियों को दी। 

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड व स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया। 

इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण कोयले में आग लग गई थी।

हालांकि मौके पर पहुंची थानाक्षेत्र थरियांव की हस्वा चौकी पुलिस आग लगने के मामले की जांच में जुटी है।

Continue reading

बुधवार, 20 मई 2020

फतेहपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस जारी की पूरी जानकारी पढ़े यहाँ

बैठक जिलाधिकारी सभागार फतेहपुर
फतेहपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस जारी की पूरी जानकारी पढ़े यहाँ

Fatehpur Collector released the guidelines of Lockdown 4.0 Read full information here

फतेहपुर - जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा की अध्यक्षता में फतेहपुर बिंदकी खागा तहसील के व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ लॉक डाउन 4.0 में मार्केट /दुकानों के खोले जाने के संबंध में सर्वसम्मति  से निमनवत निर्णय लिया गया 

• बाजारों में दुकान खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा।

•सायं 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक किसी भी व्यक्ति वाहन आदि का आवागमन (केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर) निषिद्ध रहेगा।

•साप्ताहिक बंदी के दिन मेडिकल /फल/ सब्जी/ दूध /दही /ब्रेड के अतिरिक्त समस्त दुकाने बंद रहेंगी।

 •फतेहपुर एवं खागा तहसील में गुरुवार को तथा बिंदकी तहसील में शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।

जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा की अध्यक्षता में फतेहपुर बिंदकी खागा तहसील के व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ लॉक डाउन 4.0 में मार्केट /दुकानों के खोले जाने के संबंध में सर्वसम्मति  से निमनवत निर्णय लिया गया -

• बाजारों में दुकान खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा।

•सायं 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक किसी भी व्यक्ति वाहन आदि का आवागमन (केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर) निषिद्ध रहेगा।

•साप्ताहिक बंदी के दिन मेडिकल /फल/ सब्जी/ दूध /दही /ब्रेड के अतिरिक्त समस्त दुकाने बंद रहेंगी।

 •फतेहपुर एवं खागा तहसील में गुरुवार को तथा बिंदकी तहसील में शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।


 •पूर्णतया निषिद्ध गतिविधियां

 समस्त स्कूल-कॉलेज ,शैक्षणिक प्रशिक्षण /कोचिंग संस्थान( ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा को छोड़कर ),सत्कार सेवाएं सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, तरणताल ,मनोरंजन पार्क ,थिएटर ,बार, सभागार ,असेंबली हॉल।
•समस्त धार्मिक स्थल पूजा स्थल जन सम्मान हेतु बंद रहेंगे धार्मिक जुलूस आदि पूर्णतया निषिद्ध रहेंगे।
•समस्त सामाजिक राजनैतिक खेल मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहेगी।



•गाइडलाइन शासन की गाइडलाइन तथा व्यापारियों व्यवसायियों से वार्ता उपरांत दुकानों को तीन श्रेणी में बांटा गया।

•पूर्व में अनुमत किराना की खोली जा रही दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन बंद रहेगी एवं मेडिकल स्टोर प्रतिदिन खुलेंगे। मेडिकल स्टोर के लिए समय की पाबंदी नहीं रहेगी।मिठाई /बेकरी की दुकान ( केवल होम डिलीवरी एवं बेचेनें की अनुमति) प्रतिदिन खुलेंगी।


 ✓✓तहसील फतेहपुर एवं खागा के लिए दुकानों का वर्गीकरण-

 *सोमवार ,बुधवार, शनिवार* ( प्रथम श्रेणी)

बर्तन/ गैस चूल्हा
 मोबाइल शॉप 
निर्माण सामग्री एवं हार्डवेयर (बालू, सीमेंट, पेंट ,सरिया, टाइल्स इत्यादि)
 लोहे एवं स्टील कार्य संबंधी की दुकानें
इलेक्ट्रॉनिक /इलेक्ट्रिकल/होमअप्लायंस 
फर्नीचर 
साइकिल की दुकान
सेनेटरी दुकान 

 *रविवार, मंगलवार ,शुक्रवार (द्वितीय श्रेणी)* 
ज्वेलरी
 रेडीमेड/ गारमेंट
वस्त्रालय /साड़ी /पर्दा
 टेलरिंग (स्थाई शॉप )
गिफ्ट शॉप 
फोटोग्राफ /फोटो स्टेट /फोटोग्राफी लैब
जूता चप्पल 
चश्मा 
प्रिंटिंग प्रेस
 फ्लेक्स
 *प्रतिदिन (साप्ताहिक बंदी को छोड़कर)* 
किराना
 कन्फेक्शनरी
 खली/ चुनी /चोकर 
ऑटोमोबाइल शॉप /वर्कशॉप
बुक स्टेशनरी 
दो पहिया एवं चार पहिया एजेंसी / वर्कशॉप
 कृषि संबंधी ,कृषि यंत्र, कीटनाशक दुकाने।


 *तहसील बिंदकी हेतु (शनिवार के दिन साप्ताहिक बंदी)* 

प्रथम श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 

द्वितीय श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस मंगलवार, गुरुवार, रविवार

 *प्रतिदिन उपरोक्त अनुसार लागू।* 





•नगर पालिका नगर पंचायत एवं व्यापारिक संगठन सैनिटाइजेशन की कार्रवाई करवाएंगे।

•प्रत्येक दुकान में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था दुकानदार द्वारा स्वयं की जाएगी।

 *•दुकानदार एवं ग्राहक को  मास्क फेस कवर अनिवार्य रूप से पहनना होगा, तभी  कोई दुकानदार सामान देगा।* 

•दुकानदार स्वयं एवं ग्राहक को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराना सुनिश्चित करेंगे।

•व्यापारिक संगठन स्थानीय स्तर पर गली वार/मोहल्ला वार "व्यापारिक निगरानी समितियां *गठित करेंगे जो कि उपरोक्त नियमों एवं सोशल/ फिजिकल डिस्टेंसिंग फेस कवर आदि की मॉनिटरिंग करेंगे।

• *यदि किसी भी दुकानदार ग्राहक या व्यक्ति के द्वारा उपरोक्त नियमों का अनुपालन नहीं किया जाएगा तो उसके विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट आईपीसी के तहत सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।* 

•बारात घर शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं पूर्व अनुमति के आधार पर ही शादी विवाह का आयोजन करा सकेंगे।

•कंटेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता के कार्य एवं डोर स्टेप डिलीवरी के कार्य ही अनुमन्य होंगे।

 _•लॉक डाउन, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के व्यापक उल्लंघन की स्थिति में उपरोक्त अनुमन्य शर्तें किसी भी समय बिना सूचना के किसी बाज़ार या मोहल्ला के लिए  जिलाधिकारी द्वारा निरस्त की जा सकती है।_
 •
 समस्त स्कूल-कॉलेज ,शैक्षणिक प्रशिक्षण /कोचिंग संस्थान( ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा को छोड़कर ),सत्कार सेवाएं सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, तरणताल ,मनोरंजन पार्क ,थिएटर ,बार, सभागार ,असेंबली हॉल।
•समस्त धार्मिक स्थल पूजा स्थल जन सम्मान हेतु बंद रहेंगे धार्मिक जुलूस आदि पूर्णतया निषिद्ध रहेंगे।
•समस्त सामाजिक राजनैतिक खेल मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहेगी।



•गाइडलाइन शासन की गाइडलाइन तथा व्यापारियों व्यवसायियों से वार्ता उपरांत दुकानों को तीन श्रेणी में बांटा गया।

•पूर्व में अनुमत किराना की खोली जा रही दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन बंद रहेगी एवं मेडिकल स्टोर प्रतिदिन खुलेंगे। मेडिकल स्टोर के लिए समय की पाबंदी नहीं रहेगी।मिठाई /बेकरी की दुकान ( केवल होम डिलीवरी एवं बेचेनें की अनुमति) प्रतिदिन खुलेंगी।


 *✓✓तहसील फतेहपुर एवं खागा के लिए दुकानों का वर्गीकरण-* 

 *सोमवार ,बुधवार, शनिवार* ( प्रथम श्रेणी)

बर्तन/ गैस चूल्हा
 मोबाइल शॉप 
निर्माण सामग्री एवं हार्डवेयर (बालू, सीमेंट, पेंट ,सरिया, टाइल्स इत्यादि)
 लोहे एवं स्टील कार्य संबंधी की दुकानें
इलेक्ट्रॉनिक /इलेक्ट्रिकल/होमअप्लायंस 
फर्नीचर 
साइकिल की दुकान
सेनेटरी दुकान 

 *रविवार, मंगलवार ,शुक्रवार (द्वितीय श्रेणी)* 
ज्वेलरी
 रेडीमेड/ गारमेंट
वस्त्रालय /साड़ी /पर्दा
 टेलरिंग (स्थाई शॉप )
गिफ्ट शॉप 
फोटोग्राफ /फोटो स्टेट /फोटोग्राफी लैब
जूता चप्पल 
चश्मा 
प्रिंटिंग प्रेस
 फ्लेक्स
 *प्रतिदिन (साप्ताहिक बंदी को छोड़कर)* 
किराना
 कन्फेक्शनरी
 खली/ चुनी /चोकर 
ऑटोमोबाइल शॉप /वर्कशॉप
बुक स्टेशनरी 
दो पहिया एवं चार पहिया एजेंसी / वर्कशॉप
 कृषि संबंधी ,कृषि यंत्र, कीटनाशक दुकाने।


 *तहसील बिंदकी हेतु (शनिवार के दिन साप्ताहिक बंदी)* 

प्रथम श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 

द्वितीय श्रेणी के लिए निर्धारित दिवस मंगलवार, गुरुवार, रविवार

 *प्रतिदिन उपरोक्त अनुसार लागू।* 





•नगर पालिका नगर पंचायत एवं व्यापारिक संगठन सैनिटाइजेशन की कार्रवाई करवाएंगे।

•प्रत्येक दुकान में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था दुकानदार द्वारा स्वयं की जाएगी।

 •दुकानदार एवं ग्राहक को  मास्क फेस कवर अनिवार्य रूप से पहनना होगा, तभी  कोई दुकानदार सामान देगा।

•दुकानदार स्वयं एवं ग्राहक को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराना सुनिश्चित करेंगे।

•व्यापारिक संगठन स्थानीय स्तर पर गली वार/मोहल्ला वार "व्यापारिक निगरानी समितियां *गठित करेंगे जो कि उपरोक्त नियमों एवं सोशल/ फिजिकल डिस्टेंसिंग फेस कवर आदि की मॉनिटरिंग करेंगे।

• *यदि किसी भी दुकानदार ग्राहक या व्यक्ति के द्वारा उपरोक्त नियमों का अनुपालन नहीं किया जाएगा तो उसके विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट आईपीसी के तहत सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।* 

•बारात घर शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं पूर्व अनुमति के आधार पर ही शादी विवाह का आयोजन करा सकेंगे।

•कंटेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता के कार्य एवं डोर स्टेप डिलीवरी के कार्य ही अनुमन्य होंगे।

 _•लॉक डाउन, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के व्यापक उल्लंघन की स्थिति में उपरोक्त अनुमन्य शर्तें किसी भी समय बिना सूचना के किसी बाज़ार या मोहल्ला के लिए  जिलाधिकारी द्वारा निरस्त की जा सकती है।_
Continue reading

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

यूपी - फतेहपुर में प्रेमी ने पार की हैवानियत की हद , प्रेमिका की हत्या कर शव कुएं में फेंका , गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर
यूपी - फतेहपुर में प्रेमी ने पार की हैवानियत की हद , प्रेमिका की हत्या कर शव कुएं में फेंका , गिरफ्तार

UP - lover in Fatehpur crossed the limits of humanity, killed his girlfriend and threw the dead body in the well, arrested

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रमा देवी  

( परिवर्तित नाम ) का अपने ही गांव के रहने वाले दिनेश सिंह से प्रेम हो गया चूंकि लड़की गरीब परिवार से थीं और लड़की के पिता दिनेश सिंह के खेतों को बटाई पर लेकर खेती - किसानी करते थे , 
इसी दौरान खेतों में काम करने व अन्य आते जाते समय चोरी - छिपे लगभग एक वर्ष से अधिक समय से रमा ( परिवर्तित नाम ) और दिनेश का इश्क परवान चढ़ रहा था , रमा ने निश्छल प्रेम के कारण दिनेश को अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया , दिनेश शादी का झांसा देकर रमा का शारीरिक शोषण करता रहा 

जब प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमिका ने  दिनेश पर शादी करने का दबाव बनाया तो यह उसे नागवार गुजरा , उसने हैवानियत दिखाते हुए अपने एक सहयोगी साथी के साथ मिलकर एक कूटरचना रची और उसे 7 अप्रैल को गांव के बाहर जंगल में ले जाकर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी , और प्रेमिका के शव को एक बोरे में भरकर साथी बउवा विश्वकर्मा को कुछ आर्थिक लालच देकर शव को कुएं में फेंक दिया 

 युवती की कई दिनों तक कोई खोज खबर नहीं होने पर युवती के पिता ने असोथर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया , जिसमे इलाकाई पुलिस ने युवती की खोजबीन करते हुए कई संधिग्ध लोगों समेत आरोपी अभियुक्त दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग न मिल पाने की वजह से सफलता नहीं मिल सकी , 

लेकिन कहते हैं ना कि इश्क और मुश्क  छिपाएं नहीं छिपते हैं गांव के लोगों में आपसी कानाफूसी और चर्चा ने आरोपी अभियुक्त दिनेश की ओर शक की सुई को और घुमा दिया , 26 अप्रैल को दिनेश के सहयोगी साथी ने उपरोक्त घटनाक्रम का राज पुलिस को दे दिया , 


असोथर पुलिस ने जानकारी मिलते ही बुरी तरह सड़ चुके शव को कुएं से बाहर निकलाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , युवती के परिजन इस घटना से रो रो कर बेहाल रहें , और अपनी बिटिया से के साथ इस हैवानियत पर आरोपी दिनेश को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग प्रशासन से करते रहें ।

पुलिस हिरासत में आरोपी प्रेमी 

घटनाक्रम के दूसरे दिन ने पुलिस सटीक सूचना पर प्रेमिका के हत्यारें प्रेमी दिनेश को गिरफ्तार कर थाना असोथर से उ0नि0 कमला शंकर यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 44/20 धारा 363/302/201  आईपीसी अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र स्व०भल्ला सिंह निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया ।


TAG
#यूपी - 
#UP #lover #Fatehpur  #humanity, #killed #girlfriend  #dead_body  #well, #arrested

Continue reading

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

फतेहपुर - रमजान में घर पर ही अदा करें पांचों वक्त का नमाज


रमजान में घर पर ही अदा करें पांचों वक्त का नमाज

फतेहपुर - असोथर कस्बें लॉकडाउन और आने वाले रमजान को लेकर असोथर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज व असोथर क्षेत्र के कोरोना महामारी के प्रभारी गोविंद प्रसाद ने गुरुवार को कस्बे की मस्जिद सहित  मुस्लिम समाज के लोगों को कहा

कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इससे बचने के लिए आने वाले दिनों में पवित्र महीना रमजान आरंभ होने वाला है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया 
कि उनके द्वारा अन्य लोगों को समझाया कि लोग मस्जिदों में जमघट ना लगाएं और पाचों वक्त का नमाज घरों में ही अदा करें। 

थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने कस्बें में लोगों से  पुलिस प्रशासन सभी आप लोगों के साथ हैं। इस संकट की घड़ी में सहयोग करते रहें। लॉकडाउन उसका पालन करना होगा। बावजूद इसके अगर कोई नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Continue reading

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

फतेहपुर - सूखे ताल-तलैया, पानी के लिए भटक रहे बेजुबान


फतेहपुर - सूखे ताल-तलैया, पानी के लिए भटक रहे बेजुबान


फतेहपुर : इस समय गर्मी चरम पर है। लोग कोरोना महामारी से तो परेशान हैं ही लॉकडाउन में 
गरम तेज हवाओं के थपेड़े आदमी तो क्या जानवरों तक को झुलसा रहा है, लेकिन इन बेजुबानों को प्यास बुझाने के लिए न तो तालाबों में पानी है और न ही नहरों, पोखरों में पानी बचा है। 
तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच जाने से पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है जिससे चहुंओर पानी का संकट खड़ा हो गया है। 
सबसे अधिक परेशानी जानवरों को हो रही है जिन्हें पीने तक को पानी नहीं मिल रहा है। 
आजकल बिन पानी सब सून वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। 

खासकर गांवों के हालात तो बहुत खराब हैं।

गांव के तालाब, पोखरे, गड्ढे सब सूखे पड़े हैं। 
पानी की एक बूंद भी तालाबों या पोखरों में दिखाई नहीं दे रही है। पानी के लिए व्याकुल जानवर पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। 

आलम यह है कि सिचाई विभाग की नहरें भी सूख चुकी हैं। 
ऐसे में ग्रामीणों को कुएं-पोखरे की याद सताने लगी है जिन्हें खुद उन्होंने बर्बाद कर डाला है। रही-सही कसर प्रशासन की तालाबों एवं पोखरों के प्रति उदासीनता ने खत्म कर दी। 

पानी की कमी से बिलबिलाते पशु-पक्षी अपनी परेशानी बताएं तो किससे। 
उनकी मजबूरी भी कोई समझने वाला नहीं है। 
असोथर क्षेत्र के ग्रामसभा सरकंडी , बेर्राव , कंधिया , बिलारीमउ , गोपलापुर मनावां आदि दर्जनों गांवों के तालाबों में पानी की एक बूंद भी नहीं बची है। 
तालाबों व नहरों से उड़ती धूल, सूखी वनस्पतियां स्वयं ही हालात को बयां कर रही हैं। 

चिलचिलाती धूप में जानवर पानी में नहाकर तरोताजा भी नहीं हो पा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पानी की कमी से जानवरों को भारी परेशानी हो रही है। 

हैंडपंपों का जलस्तर गिर रहा है। अधिकतर खराब हैं। 
जो सही भी हैं उनमें पानी कम रह गया है। 
कुछ समय चलाने के बाद पानी की एक बाल्टी भर पाती है। 
ऐसे में जानवरों के शरीर का तापमान कम नहीं किया जा सकता है। 
अत्यधिक गर्मी का असर दुधारू मवेशियों पर पड़ रहा है। 
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कारगर कदम उठाने की मांग की है। 

जरौली पम्प कैनाल बंद होने से जायद फसलें सूखने की कगार पर

सूखी असोथर की नहर

असोथर विकास खंड क्षेत्र के जरौली गांव के पास यमुना नदी में पंप कैनाल लगा है। 
इसमें सात पंपों से 400 क्यूसेक पानी निकालने वाली क्षमता की मशीनें लगी हुई हैं।
जिससे असोथर क्षेत्र के अलावा, विजयीपुर, धाता विकास खंड क्षेत्र के किसान फसलों की सिंचाई करते हैं।
इसके बावजूद नहर से धूल का गुबार उठ रहा है। 
बता दें कि क्षेत्र की सिचाई व्यवस्था जरौली पंप कैनाल पर निर्भर है। परन्तु पूर्व में जरौली पंप कैनाल नहर के रास्तों पर पड़ने वाले पुल , नहर पटरी आदि के निर्माण के लिए पंप कैनाल को बंद किया गया था , पर इस समय कोरोना महामारी के चलते 3 मई तक लॉकडाउन के चलते सभी निर्माण कार्य बंद हैं , किसानों का कहना हैं , कि सिंचाई विभाग चाहें तो कैनाल के एक दो पंप ही फिलहाल शुरू कर दे जिससे किसानों सहित जानवरों पानी मिलने से  काफी राहत मिल जाएंगी ।
नहरों के भरोसे जायद की फसल मूंग , उड़द , व सब्जियों की खेती भिंडी , तरोई , खीरा , करेला आदि की खेती करने वाले किसान पानी के लिए व्याकुल हो रहे हैं। 
साथ ही प्रतिदिन नहर में पानी आने की बाट जोह रहे हैं।

विधातीपुर गांव निवासी किसान बिंदराज पासवान ने बताया कि नहर में पानी न आने से इस क्षेत्र के किसान मूंग , उड़द  की फसल में समय से पानी न लगा पाने के लिए विवश हैं। 
यह हम किसानों पर आघात जैसा है।
Continue reading

शनिवार, 28 मार्च 2020

फतेहपुर में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के साथ जरूरतमंदों का पेट भर रही जिले की पुलिस

जरूरतमन्द गरीबों को भोजन देते गाजीपुर थानाध्यक्ष आशीष सिंह

फतेहपुर में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के साथ जरूरतमंदों का पेट भर रही जिले की पुलिस

फतेहपुर - जनपद सहित पूरे देश  में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान फतेहपुर पुलिस जिले के थानों / चौकियों के मुहल्लों , चौक चौराहों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। 


फतेहपुर पुलिस की अलग-अलग टीम लोगों को जागरूक करने के साथ स्लम एरिया में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को खाना भी मुहैया करवा रही है। 
इसके अलावा सैनिटाइजर और मास्क भी उन्हें दिया जा रहा है। 

पुलिस लोगों से लॉकडाउन नियमों की पालना करने के साथ घर में ही रहने की अपील कर रही है। जरूरत पड़ने पर संबंधित हेल्पलाइन नंबर से मदद मांगने के लिए भी कहा जा रहा है। 
इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचने के साथ अपनी मदद कैसे करें, पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जगह-जगह जाकर लोगों को बता रहे हैं। 

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करने की बढ़ रही शिकायतें



पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहर वासियों को रूटीन की जरूरतों के लिए बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग की दिक्कत आ रही है। 
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालन नहीं करने पर लोग एरिया में इकट्ठा भी हो जाते हैं। 
इससे आसपास के लोगों द्वारा लगातार शिकायतें पुलिस कंट्रोल रूम में बढ़ रही है। 


गाजीपुर थानाध्यक्ष और हरिहरगंज , राधानगर चौकी इंचार्ज ने बांटा जरूरतमंदों को खाना



गाजीपुर थाना के युवा थाना प्रभारी आशीष सिंह ने जरूरतमंद लोगों को खुद खाना पहुंचाया। शनिवार को उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को खाना देकर सब लोगों तक खाना पहुंचाया। 

इसके अलावा थाना प्रभारी आशीष सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ गाजीपुर क्षेत्र के युवाओं को लेकर एक टीम बनाई। 
जोकि उन लोगों तक खाना लेकर जा रही है, जिन्हें किसी कारण खाने को कुछ भी नहीं मिल रहा।

हरिहरगंज इंचार्ज विजय कुमार त्रिवेदी जरूरतमंदों को फल व बिस्किट देते हुए 
शनिवार को हरिहरगंज चौकी इंचार्ज विजय कुमार त्रिवेदी राधानगर चौकी इंचार्ज अश्विनी सिंह ने भी अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर जरुरतमंद लोगों को खाना पहुंचाया। 
इसके अलावा उन्होंने इलाके में जरूरतमंद लोगों को कहा कि इमरजेंसी और किसी भी प्रकार की मदद के लिए कभी भी फतेहपुर पुलिस उनकी सहयाता के लिए तैयार है।    

हरिहरगंज इंचार्ज अश्विनी सिंह जरूरतमंद को भोजन देते हुए 
Continue reading

गुरुवार, 19 मार्च 2020

आखिर क्या हैं कोरोना वायरस या COVID 19 और इससे बचाव समझिये आसान भाषा में


आखिर क्या हैं कोरोना वायरस या COVID 19 और इससे बचाव समझिये आसान भाषा में 

After all, what is Corona virus or COVID 19 and avoid it in easy language


आज समय है हम सभी को अपना व्यक्तिगत, सामाजिक,राष्ट्रीय और वैश्विक दायित्व निभाने का
आईये जानते हैं कोरोना वायरस के बारे में आसान सरल सही जानकारी 

1. यह एक नया वायरस है और इसलिए इसके विरुद्ध लोगों में प्रतिरोधक क्षमता (immunity)नहीं है ।

2. एक संक्रमित व्यक्ति कम से कम 3 व्यक्तियों को संक्रमित करता है । यानि केवल 1 व्यक्ति कुछ हफ्तों और मात्र 15 चरणों (steps) में 15,000,000 यानि डेढ़ करोड़ लोगों को संक्रमित कर सकता है ।

3. हालाँकि, है तो सर्दी जुकाम जैसा ही, पर इसकी संक्रमण क्षमता बहुत अधिक है ।सौ में  तीन संक्रमित लोग मर जाते हैं ( इटली में ज्यादा),और कोई प्रतिरोधक क्षमता नहीं है, कोई टीका (vaccine) भी नहीं है ।

4. छींकने खाँसने से करोणों की संख्या में वायरस  बाहर निकल कर,हवा में फैलता है और हाथों में लगता है और सभी सामानों पर,दरवाजों कुण्डियों पर भी लग जाता है ।

5. जब कोई दूसरा व्यक्ति संपर्क में आता है, या संक्रमित सामान,दरवाजा,गेंद,लूडो  इत्यादि को छूता है, तो उसे भी संक्रमण  हो जाता है ।अब उससे बचने के लिए प्रतिरोधक क्षमता तो है नहीं, तो संक्रमण तो होना ही है ।

6. अब अगर आपकी जान संक्रमण से बच भी जाये, तो  भी आप संक्रमण की एक तीव्र श्रृंखला (chain) तो शुरू कर ही देंगे- डेढ़ करोड़ लोगों को संक्रमित करने के लिए ।इसीलिए ऐसे लोगों को केवल 2 हफ्तों के लिए अलग थलग (quarantine) करने की जरूरत है ।

7. आपके द्वारा या बच्चों के द्वारा माता पिता दादा दादी,नाना नानी तक पहुंच जाएगा यह  संक्रमण । उन्हें हृदय रोग,फेफङे के रोग, या डायबीटीज वगैरह पहले से ही हो सकता है । इसलिए कोरोना वायरस इंफेक्शन उनके लिए जानलेवा सिद्ध हो सकता है ।

8. जब ढेर सारे लोगों को इंफेक्शन हो जाएगा,  तब इलाज़ के इंतेज़ाम (व्यवस्था arrangements) कम पङ जाएंगे और यह निर्णय लेना पङेगा कि किसका इलाज़ करें और किसे ऐसे ही छोङ दें । ऐसी नौबत ( स्थिति, stage) इटली में आ गयी है ।

इससे बचाव के लिए क्या करें


1. भीङभाङ वाली जगहों पर ना जाएं ।बहुत जरूरत पङने पर ही बाहर जाएं ।

2. बच्चों को खेलने कूदने के लिए बाहर न भेजें, और ना ही दूसरे बच्चों को  घर बुलायें।

3. छोटी मोटी पार्टियां, पारिवारिक मिलन,गोष्ठी ना करें ।

4. हाथ को बार बार साबुन से अच्छी तरह से धोयें, लगभग 20 सेकंड तक, खासतौर से उंगलियों के बीच।कहीं बाहर से आयें तब तो जरूर ही धोयें ।

5. सर्दी खांसी या बुखार होने पर मुँह पर रूमाल रखें, घर से बाहर न निकलें ।घर के लोगों से भी दूर रहें ।डाॅक्टर को दिखायें ।

6. संक्रमित क्षेत्र से आने पर, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर तुरन्त जिले के  स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करें, या किसी डाॅक्टर को बतायें ।ऐसे किसी व्यक्ति के बारे में जानने पर भी स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करें ।

7. आपका जिम्मेदार व्यवहार ही आपको,आपके परिवार को, समाज और देश को और पूरी दुनिया को इस महामारी से बचा सकता है ।

क्या ना करें 


1. बहादुर न बने ,ना ही गैरजिम्मेदार और अवज्ञ।

2. ना डरें और ना ही अफवाह फैलायें।

3. सोशल मीडिया पर आ रही ऊलजलूल बातों पर ना तो ध्यान दें और ना ही आगे बढायें।

4. गोबर, गौमूत्र, यज्ञ,हवन,पूजा पाठ,तुलसी, मुलैठी,होमियोपैथी, आयुर्वेद, किसी भी चीज का कोई महत्व (role) नहीं है ।इन बेवकूफियों में ना पङें।

5. बेवजह मास्क न लगायें ।
अगर कहीं भीङ में जा रहे हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की संभावना है तभी मास्क लगायें ।
लोगों ने इतने मास्क खरीद लिये हैं कि अस्पतालों के लिए मास्क कम पङ गये हैं ।

भारत सरकार ने अभूतपूर्व प्रयास किये हैं इस महामारी को रोकने के लिए, लेकिन वो सब नागरिकों के जिम्मेदार व्यवहार से ही सफल हो सकेंगे ।
सजग रहें और सुरक्षा की कोई कङी टूटने ना दें।

Continue reading

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

शादी का झांसा देकर विधवा का चार साल तक यौन शोषण

प्रतीकात्मक तस्वीर
शादी का झांसा देकर विधवा का चार साल तक यौन शोषण

असोथर / फतेहपुर - असोथर थाना क्षेत्र के करीमपुर मजरें छीतमपुर में विधवा को शांदी का झांसा देकर एक युवक ने चार वर्ष तक यौन शोषण किया।

पीड़िता ने 2017 में जरिये कोर्ट में युवक धर्मेंद्र पासवान पुत्र रमेश निवासी करीमपुर मजरें छीतमपुर के खिलाफ कोर्ट में 156/3 मुकदमा  दायर किया था , उसी के सम्बंध में शनिवार को थाना असोथर में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया हैं ।

बताते चले कि पीड़िता के पति की चार वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी , जिससे पीड़िता अपने मायके में रहने लगी वही गांव के रहने वाले धर्मेंद्र ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर पीड़िता का चार वर्षों तक यौन शोषण करता रहा और पीड़िता को बरगला कर पीड़िता के बैंक खाते से पति की दुर्घटना में मिला बीमा क्लेम 5 लाख रुपए निकाल लिया और पीड़िता का आर्थिक और यौन शोषण करता रहा , वही जब पीड़िता ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से मुकर गया और दूसरी शादी रचाने जा रहा हैं ।
इस पीड़िता जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। 

पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर सीओ को जांच करने व कोतवाली पुलिस पीडि़ता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 
असोथर प्रभारी निरीक्षक हेमराज सरोज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं , व जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
Continue reading

शनिवार, 4 जनवरी 2020

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत


संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

Married death under suspicious circumstances

असोथर / फतेहपुर : असोथर थाना क्षेत्र के छेदीपुर मजरें कंधिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने से मौत हो गई। 
मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। 
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है लेकिन पुलिस हर बिन्दु पर काम कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा देवी निवासी छेदी पुर मजरें कंधिया पत्नी आशीष पाल उम्र लगभग 26 वर्ष शुक्रवार की रात में खाना खा कर  कमरें में सोई थीं जो सुबह कमरें में साड़ी के फंदे पर लटकती मिली। 
परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। 
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा।मौके पर एसआई मोहन सिंह , व कस्बा इंचार्ज प्रवीण दुबे पहुचे व मौके पर ससुराल पक्ष के लोगों  भी बुलाया गया। 
शव की तलाशी ली गई लेकिन महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। 
परिजनों का कहना है कि महिला का पति मुम्बई में प्राइवेट कम्पनी में काम करता हैं 
थाना प्रभारी हेमराज सरोज ने बताया कि प्राथमिक जांच में विवाहिता का आत्महत्या करना सामने आ रहा है लेकिन फिलहाल सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Continue reading