शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

शादी का झांसा देकर विधवा का चार साल तक यौन शोषण

प्रतीकात्मक तस्वीर
शादी का झांसा देकर विधवा का चार साल तक यौन शोषण

असोथर / फतेहपुर - असोथर थाना क्षेत्र के करीमपुर मजरें छीतमपुर में विधवा को शांदी का झांसा देकर एक युवक ने चार वर्ष तक यौन शोषण किया।

पीड़िता ने 2017 में जरिये कोर्ट में युवक धर्मेंद्र पासवान पुत्र रमेश निवासी करीमपुर मजरें छीतमपुर के खिलाफ कोर्ट में 156/3 मुकदमा  दायर किया था , उसी के सम्बंध में शनिवार को थाना असोथर में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया हैं ।

बताते चले कि पीड़िता के पति की चार वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी , जिससे पीड़िता अपने मायके में रहने लगी वही गांव के रहने वाले धर्मेंद्र ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर पीड़िता का चार वर्षों तक यौन शोषण करता रहा और पीड़िता को बरगला कर पीड़िता के बैंक खाते से पति की दुर्घटना में मिला बीमा क्लेम 5 लाख रुपए निकाल लिया और पीड़िता का आर्थिक और यौन शोषण करता रहा , वही जब पीड़िता ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से मुकर गया और दूसरी शादी रचाने जा रहा हैं ।
इस पीड़िता जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। 

पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर सीओ को जांच करने व कोतवाली पुलिस पीडि़ता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 
असोथर प्रभारी निरीक्षक हेमराज सरोज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं , व जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
Continue reading

गुरुवार, 2 जनवरी 2020

असोथर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहे और कारतूस बरामद


असोथर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार

बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहे और भारी मात्रा कारतूस बरामद


फतेहपुर / असोथर - असोथर पुलिस मंगलवार की रात्रि आठ बजे मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के सेमरा मजरे टीकर गांव से पुलिस ने दो गैर जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार किया है।
बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने चार अवैध असलहा और भारी मात्रा कारतूस बरामद किए हैं।जिसका खुलासा करते हुए थाना प्रभारी असोथर हेमराज सरोज ने बुधवार को थाना असोथर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फतेहपुर प्रशांत वर्मा द्वारा के द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत असोथर पुलिस ने मंगलवार की शाम आठ बजे असोथर थानाक्षेत्र के सेमरा गांव में मुखबिर सूचना पर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे अपने हमराही सिपाही दिनेश सिंह चन्देल व राजेंद्र सरोज के साथ नववर्ष के मद्देनजर रोकथाम जुर्म व जरायम तलाश सन्दिग्ध व्यक्ति चेकिंग कर रहे थे ।
चेकिंग के दौरान लगभग आठ बजे वह टीकर गांव पहुंचे वही पर मुखबिर की सूचना मिली कि दो सन्दिग्ध व्यक्ति टीकर से सेमरा जाने वाले रास्ते पर श्रीनाथ के अमरूद के बाग में बैठकर अपराध करने की तैयारी कर रहे हैं, जिनके पास नाजायज असलहे व एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल हैं जिनको दबिश देकर गिरफ्तार किया गया 
जिनको सन्दिग्ध समझकर पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर  , 1 अदद देशी तमंचा 312 बोर , 3 जिंदा कारतूस 315 बोर व 2 कारतूस 312 बोर  की बरामद हुई । व एक हौंडा शाइन मोटरसाइकिल जिस पर नंबर UP 71 AB 1265 लिखा हुआ था , जिसके कागजात नहीं मिले 
थानाध्यक्ष असोथर हेमराज सरोज ने बताया पकड़े गए बदमाशो की पहचान अजयपाल प्रजापति उम्र लगभग (27 वर्ष) पुत्र प्रभुदयाल प्रजापति निवासी भगवती नगर थाना तेंदुवारी जनपद बाँदा , रामभवन विश्वकर्मा उम्र लगभग (22 वर्ष) पुत्र  स्वं० रामआसरे विश्वकर्मा निवासी सिकन्दरपुरवा तेरही थाना तिंदवारी जनपद बाँदा के रूप में हुई है ।
दोनों बदमाशो को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजकर का आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है ।
जिनमें अंतर्जनपदीय अपराधी अजयपाल प्रजापति का आपराधिक इतिहास संज्ञान में आया हैं ।
अजयपाल के कई जनपदों के विभिन्न थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
जिनमें हत्या ,लूट समेत सात मुकदमे दर्ज हैं और घाटमपुर पुलिस द्वारा हत्याकांड के मामले में वांछित चल रहा हैं ।
Continue reading

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

फतेहपुर - रेप पीड़िता एंव परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री जनसेवक


फतेहपुर - रेप पीड़िता एंव परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री जनसेवक 


Fatehpur - Former education minister Jansevak met rape victim and family members


कानपुर - फतेहपुर में बीते शनिवार को थाना हुसैनगंज के गांव ऊबीपुर में रेप (Rape) के बाद आग लगाकर हत्या की साजिश को लेकर पीडिता के गांव में नेताओं व अधिकारियों का दिन भर जमावड़ा रहता है। 
जिससे यहां के लोग दहशत जदा है।

ज्ञात हो कि फतेहपुर जिले में रेप के बाद जिंदा जलाकर मार डालने की साजिश को लेकर जहां जिला प्रशासन मुश्किल में फंस गया है। वहीं राष्ट्रीय महिला व राज्य महिला आयोग के साथ विपक्षी राजनैतिक दलों ने राज्य सरकार के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। पीडिता के बयान और जिला प्रशासन द्वारा दी गई रिपोर्ट को लेकर बहस का मुद्दा बन गया है।

इसी कडी में उत्तर प्रदेश भाजपा हाई कमान के निर्देश पर पूर्व राज्य मंत्री जनसेवक अमरजीत सिंह ने भी मंगलवार को पीडिता के गांव जाकर लोगों की नब्ज टटोली।
उन्होंने पडोस के एक बच्चों को अचानक बुलाकर घटना की जानकारी हासिल किया।

श्री सिंह ने जहां घटना को गंभीरता से लिए जाने की बात कही। पूर्व मंत्री ने बताया कि सरकार पीडिता को हर संभव मदद देगी और उसका उपचार भी डाक्टरों द्वारा बेहतर किया जा रहा। पीडित परिवार को किसी प्रकार का भय नहीं है।

उन्होंने जब पडोस के छह साल के बच्चे से पूंछा कि दीदी कैसे जली तो उसने बताया कि दीदी ने खुद मिट्टी का तेल डाल लिया था। वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के लोगों का कहना है कि अधिकारी दबाव में लेकर घटना को आत्महत्या के रूप में तब्दील कराना चाहते है। वहीं विधि विरुद्ध गांव में हुई पंचायत का मुद्दा भी जोर पकड़ रहा है और इस पंचायत से संबंधित लोगों पर प्रशासनिक कार्य वाही हो सकती है।

उधर कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती फतेहपुर की दुष्कर्म पीड़िता की हालत सोमवार को बिगड़ गई। वह कोमा में चली गई। शरीर पर सूजन आ गई। डॉक्टरों ने स्थिति बेहद नाजुक बताई है। सोमवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने हैलट पहुंचकर पीड़िता का हाल लिया।

उन्होंने डॉक्टरों से इलाज के बारे में जानकारी ली।
हैलट प्रशासन का कहना है कि उपलब्ध संसाधनों से हर संभव बेहतर इलाज मुहैया करा रहे हैं।
90 फीसदी जली रेप पीडिता बोलना भी बंद कर दिया है।

Continue reading

एनआरसी व कैब को लेकर असोथर थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन


एनआरसीकैब को लेकर असोथर थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन


Organization of Peace Committee meeting in Asother police station regarding NRC and CAB


फतेहपुर - थाना असोथर में मंगलवार की शाम एनसीआर व कैब को लेकर अल्प संख्यक समुदाय की एक बैठक थानाध्यक्ष  हेमराज सरोज की अध्यक्षता में सम्यन्न हुई जिसमे थानाध्यक्ष असोथर ने कहा कहा कि हमारे देश मे दोनो ही समुदाय के लोग निवास करते है प्रत्येक परिस्थितियों में दोनों ही समुदाय के लोगो ने आदर व सम्मान किया है हम लोग चाहते है आगे भी दोनों समुदाय के लोग आपसी मेल मिलाप में रहे सरकार एनआरसी लाने की मंशा यह नही कि यहां से अल्पसंख्यक समुदाय को भगाना नही है बल्कि जो हमारे देश के कुछ ऐसे घुस पैठी बाहरी देशो से आ गए है उनको देश से बाहर करना है अपने देश को घुसपैठियों से मुक्त कराना है वही कैब बिल इस उद्देश्य से सरकार लायी है जो भी हिन्दू पारसी समुदाय के लोग मुस्लिम व अन्य देशों में प्रताड़ित किये जा रहे उनको हमारे देश में नागरिकता देने के लिए बनाया गया अल्प संख्यक समुदाय से अपील की आपसी सौहार्द बनाये रखने में हम सबकी मदद करें जिससे फतेहपुर की गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे
जो लोग अज्ञानतावश इसके विरोध में शामिल हो जाते हैं, उन्हें सभी को मिलकर बिल के बारे में सही जानकारी देना है जिले में धारा 144 लागू है चौराहो व गांव में ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठे ना हो

बैठक में उपनिरीक्षक मोहन सिंह , सरकंडी चौकी प्रभारी राकेश सिंह , गौरव सिंह , शिवबदन सिंह ,श्याम सिंह यादव सत्येंद्र सिंह  ,ब्लॉक प्रमुख पति बाबूलाल पासवान , शिवहरी पासवान , बाबूलाल , अजयी सिंह , राजकुमार यादव, पिंटू गुप्ता धीरेंद्र मौर्य, कुलदीप भदोरिया व सिपाही एचएमटी तिवारी , सन्दीप उपाध्याय सदस्य गण एवँ असोथर कस्बे के अल्पसंख्यक गणमान्य मौजूद रहे।
Continue reading

फतेहपुर - ठंड से ठिठुर रहे नौनिहाल, कलेक्टर ने दी राहत, अब इस समय लगेगा स्कूल

फतेहपुर - ठंड से ठिठुर रहे नौनिहाल, कलेक्टर ने दी राहत, अब इस समय लगेगा स्कूल


Fatehpur - The navigation of cold, the collector gave the relief, now this time it will take the school


फतेहपुर - हाल के कुछ दिनों में मौसम काफी ठंडा हो गया। खासकर सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में सुबह की पाली में स्कूल जाने वाले नौनिहाल मुसीबत हैं। इसे देखते हुए फतेहपुर जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव किया है। अब स्कूल में सुबह की क्लास 7 बजे की जगह 10 पर लगेगी। कलेक्टर का आदेश मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।
सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को कड़ाके की ठंड में 6 बजे से उठकर तैयार होना पड़ता है। उन्हें सुबह 7 बजे तक स्कूल पहुंचना होता है। कंपकंपाने वाली ठंड में बच्चों के लिए ये बेहद दुखदाई हो रहा था बच्चे तो बच्चे अभिभावक भी उन्हें तैयार करने और स्कूल तक छोडऩे में परेशान हो रहे थे। इस पर बच्चों के बीमार होने का खतरा अलग। कई बच्चे मौसमी बीमारी की गिरफ्त में भी आ रहे थे। इन सभी बातों को लेकर अभिवावक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के समय परिवर्तन की मांग की थी। इस पर प्रशासन ने मिडिल और प्रायमरी स्कूल का समय बदल दिया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से लगेंगे। यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा। मौसम का मिजाज देखते हुए इसे आगे बढ़ाने, या विराम लगाने पर विचार किया जाएगा।

साल के पहले सप्ताह में ठंड ने दिखाए तेवर : 

उत्तर भारत से चलने वाली हवाओं ने प्रदेश को गिरफ्त में ले लिया है।
पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है।
पिछले 48 घंटों में पारा 5 डिग्री तक गिरने से ठंड कंपकंपाने लगी है। साल के पहले सप्ताह में पारा 9 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विभाग का कहना है नार्थ इंडिया से चलने वाली हवाओं की रफ्तार ने तेजी दिखाई है, इसका असर है कि तापमान तेजी से गिर रहा है। मंगलवार को तापमान सुबह के समय 13 डिग्री के आसपास बना हुआ था, लेकिन तेजी से चल रही हवा के कारण पारा 9 डिग्री से नीचे आ गया। आने वाले सप्ताह में पारा 7 पर आ सकता है। वहीं कई स्थानों में पारा 6 डिग्री तक गिर गया है। आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार और तेज होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
इसके असर से पूरे संभाग में शीतलहर की स्थिति रहेगी।

ठंड ने किया बच्चों का स्वास्थ्य खराब : 

सुबह 7 बजे स्कूल जाने घर से निकल रहे मिडिल और प्रायमरी स्कूल के बच्चों को मौसमी बीमारी से ग्रसित होना पड़ रहा था।
कहीं कोर्स में पिछड़ न जाएं इसलिए कई बच्चे बीमारी की हालत में भी स्कूल जाने के लिए मजबूर थे।

लगभग 50 हजार बच्चों को मिली राहत : सरकारी और प्राइवेट स्कूल मिलाकर प्रायमरी व मिडिल स्कूलों में अध्यनरत बच्चो की संख्या लगभग 50 हजार के आसपास है। कलेक्टर के आदेश से इतने बच्चों को राहत मिल सकेगी।

आदेश 31 जनवरी तक रहेगा प्रभावशील : 

ठंड तेजी से बढ़ रही है। सर्द हवाओं के चलते सुबह की पाली में मिडिल व प्रायमरी स्कूल के समय परिवर्तन पर विचार चल रहा था।
इधर अभिभावक संघ ने भी समय बदलने की मांग रखी। इन सब को देखते हुए कलेक्टर संजीव सिंह के आदेश के बाद स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है।
यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।
सुबह के स्कूल 10 बजे से संचालित होंगे।

शिवेंद्र प्रताप सिंह
जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहपुर
Continue reading

रविवार, 24 नवंबर 2019

घर के आंगन में लगा रखा था गांजा का पेड़, फतेहपुर पुलिस ने की कार्यवाही.


Ganja tree was planted in the courtyard of the house, Fatehpur police took action.

घर के आंगन में लगा रखा था गांजा का पेड़, फतेहपुर पुलिस ने की कार्यवाही.

फतेहपुर - फतेहपुर पुलिस ने असोथर थानाक्षेत्र के ग्राम सरवल में घर की आंगन में गांजा का पेड़ लगाकर खेती करने वाले बबलू तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी के घर से बरामद किया हैं।

पुलिस बबलू तिवारी के घर कई पेड़ बरामद कर कार्रवाई की है.  
मुखबिर ने बबलू तिवारी के घर में गांजे का पौधा लगा देख इसकी सूचना उन्हें दी. 

सूचना पर असोथर पुलिस आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ सरवल गांव पहुंच आरोपी के आंगन पर लगाए गए पेड़ को बरामद किया 

इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर संदीप उपाध्याय , सीओ थरियांव रामप्रकाश , थाना अध्यक्ष हेमराज सरोज , हल्का इंचार्ज मोहन सिंह , सरकंडी चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ असोथर थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई जारी है।

जल्द ही बबलू तिवारी पुलिस की गिरफ्त में होगा
पुलिस आरोपी के खिलाफ 20 क एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती हैं ।
Continue reading