शनिवार, 27 जुलाई 2019

फतेहपुर - जिलाधिकारी ने किया असोथर विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण , खामियों पर लगाई फटकार


जिलाधिकारी ने किया असोथर विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण , खामियों पर लगाई फटकार
District Collector raises surprise inspection of 33/11 Asothar power sub-station, crackdown on lapses

फतेहपुर / असोथर - जिलाधिकारी फतेहपुर संजीव सिंह ने विकास खण्ड असोथर के कस्बा असोथर का औचक निरीक्षण किया तथा कस्बे समेत क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने वाले 33/11 उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया , कर्मचारियों से उपस्थित व शिकायत रजिस्टर को देखा , व लोगों की शिकायतें को भी सुना राधानगर विद्युत आपूर्ति केंद्र असोथर कस्बे को वाली 33 हजार जर्जर हालत की लाईन व असोथर उपकेंद्र से नरैनी फीडर की लाइन को जल्द बदलवाने का लोगों को आश्वासन दिया ।

फोन करने पर जेई व एसडीओ को उचित जवाब न देने पर कड़ी फटकार लगाई , समाजसेवी अनिलराज गुप्ता ने शिकायत की लगभग एक सैकड़ा से अधिक जरौली फीडर में अवैध नलकूप बिजली विभाग की कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहे हैं , नलकूप कनेक्शन की सूची उपलब्ध न होने पर कार्यालय प्रमुख को फटकार लगाई , गाॅव की जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

कस्बे के बाजार में जलभराव व कीचड़ के कारण आमजन को हो रही असुविधा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को तत्काल कस्बे के मुख्य नाले के साफ - सफाई करने के निर्देश दिए !
Continue reading

बुधवार, 17 जुलाई 2019

आजादी के सात दशक बाद भी नहीं बदली गांवों की तस्वीर, मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण

सीर , फ़टही बरगदी , रानी पिपरी गांव जाने का मुख्य खराब कच्चा रास्ता 
Even after seven decades of independence, the picture of villages not changed, the rural poor lack basic amenities

आजादी के सात दशक बाद भी नहीं बदली गांवों की तस्वीर, मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण

फतेहपुर -  उत्तर प्रदेश राज्य के गठन को 69 साल पूरे हो चुके हैं। 

लेकिन प्रदेश के कई ऐसे क्षेत्र हैं। जहां विकास की किरण अभी भी नहीं पहुंच पाईं हैं। 
जिससे लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। 
हम बात कर रहे हैं राज्य के सबसे पिछडे जिले फतेहपुर की , जहां कई ऐसे भी गांव जिसका विकास से दूर-दूर तक नाता नही है। दिलचस्प बात यह है कि विकासखंड मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर व एक किलोमीटर की दूरी पर उक्त गांव बसे हैं।
ग्राम पंचायत के असोथर के सीर , फ़टही बरगदी , रानी पिपरी गांव की जहां शिक्षा, स्वास्थ, पानी और सड़क जैसी मूलभुत सुविधाओं के अभाव में लोग जीने को मजबूर हैं। 
वहीं लोगों को सरकार से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। 
जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है। आश्चर्य की बात है कि गांव के विकास में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते गांव के लोग आज भी 21 वी सदी में 18 वी सदी का जीवन जीने को मजबूर हैं। 
उत्तर प्रदेश के गठन व देश की आजादी के बाद भी इस गांव में आज तक घरों तक पहुंचाने के लिए बिजली तार, सरकारी पोल तक नही मिल पाया है।
जिस कारण लोग आज भी ढिबरी की रोशनी में बिजली जीवन जीने के लिए विवश है। 
असोथर विजयीपुर मुख्य मार्ग से मात्र कुछ ही दूरी पर सीर गांव होने के बावजूद आज भी गांव तक कच्चे रास्ता होने की वजह से सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों के सामना करना पड़ता है। 
खासतौर से बारिश के मौसम में कच्चे रास्ते के खराब होने के कारण यह गांव किसी टापू की तरह हो जाते हैं ।
लेकिन बीते 69 सालों में सिर्फ सरकार ही बदली।

इस गांव की तस्वीर ज्यों की त्यों है। 
गांव वालों के दुखों का अंत यहीं पर नहीं होता। 
बता दें कि ग्रामीणों के लिए पीने के पानी तक की भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। 
सीर गांव में एकलौते लगे सरकारी नल के खराब होने के कारण ग्रामीण कुओं का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं ।
फतेहपुर जिले में आज भी सीर जैसे न जाने कितने गांव होंगे जो आज भी अपने मूलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहें हैं। वहीं उक्त गांव की समस्या ने सरकार के विकास के दावों की पोल खोल दी है। 
इधर उक्त गांव के निवासी केशव प्रसाद , वीरेंद्र , आदिकी माने तो कच्चे रास्ते में कीचड़ भरे होने के कारण शिक्षा के लिए छोटे बच्चों , बुजुर्ग , महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं , लोगों का कहना हैं कि कई बार विभाग के अधिकारियों का ध्यानकृष्ट कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ।
Continue reading

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, असोथर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की बिजली ध्वस्त


बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, असोथर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की बिजली ध्वस्त

Fatehpur_Lightning erupts in power, hundreds of villages in the Asothar area collapse

फतेहपुर : जनपद सहित असोथर क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन से हो रहीं बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। 

कस्बे की मुख्य बाजार ,चौराहो व मुहल्लों के नाले - नालिया चोक हो गए।
जिससे सड़कों पर पानी और कीचड़ भर गया।
उधर, दूसरे दिन भी जनपद में बिजली संकट गहराया रहा। असोथर क्षेत्र में करीब 400 गांवों में बिजली प्रभावित रही। 
हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी बिजली आपूर्ति दुरस्त करने के लिए कर्मचारियों , व लाइनमैनों को को दिनभर दौड़ाए रखा।

रविवार रात से शुरू हुई बारिश आज मंगलवार दिन में भी जारी रही।
बारिश की वजह से सड़कों पर कीचड़ पसरी रही।
नाले भी पानी से अटे रहे।
भले ही गांवों में प्रशासन द्वारा नालियों की समुचित साफ - सफ़ाई के लिए सफाईकर्मी नियुक्त हो ,पर वह सफाई करना तो बड़ी दूर की बात उनकी शक्ल तक किसी को दिख जाएं वह ही बड़ी बात हैं ।
प्रशासन के अधिकारी जहाँ एक ओर कर्मचारियों को भेजकर सफाई करने के दावे करते हैं, लेकिन सोमवार व मंगलवार को उनके दावे की पोल खुल गई। 

कोई कर्मचारी सड़कों व किसी भी नाली पर सफाई करता नजर नहीं आया। 

वहीं रही सही कसर बिजली आपूर्ति ने भी पूरी कर दी। 

सोमवार से हुए ब्रेकडाउन में से करीब कस्बे को ही बिजली सही ढंग से आपूर्ति हो पाई। 
उपकेंद्र असोथर से चलने वाले अन्य फीडर नरैनी , थरियांव , आदि मंगलवार को भी प्रभावित रहे। 
जिसकी वजह से 400 गांवों में बिजली संकट गहराया रहा। बताया गया है कि यदि बारिश की ऐसी ही स्थिति बनी रही तो जर्जर हो चुकी तारों में चल रही बिजली का ऐसा ही संकट झेलना पड़ेगा।


इन्होंने कहा

बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। 
जिसे जल्द से जल्द दुरस्त कराया जा रहा है। 
जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

एसडीओ विद्युत विभाग
मोहम्मद आबिद सिद्दीकी
Continue reading

मंगलवार, 25 जून 2019

रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध पुल बना कर हैवी पोकलैंड मशीनों से धड़ल्ले से हो रहा अवैध मौरंग खनन


रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध पुल बना कर हैवी पोकलैंड मशीनों से धड़ल्ले से हो रहा अवैध मौरंग खनन

फतेहपुर : असोथर थानाक्षेत्र के अंतर्गत रामनगर कौहन मौरंग खदान में इन बाकी 5 दिनों में मौरंग के अधिक से अधिक खनन के लिए नियम कायदों को खदान संचालक द्वारा ताक पर रख दिया गया हैं , सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भले चाहे अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही करने की बात करते हो पर नौकरशाह इस के उलट शासन की बखिया उधेड़ने में लगे हुएं हैं ।


"पहले यमुना के किनारे मौरंग खदानों में नवंबर से लेकर मई तक ही मजदूरों से खनन होता था, लेकिन अब इस के उलट तस्वीर हो गई हैं अब हैवी पोकलैंड , जेसीबी मशीनों के जरिए पूरे साल चलता है। 

इस का उदाहरण देखा जा सकता हैं कि फतेहपुर जिले के रामनगर कौहन मौरंग खदान में इन दिनों हैवी बूम वाली मशीनों से यमुना की तलहटी से 50 फीट नीचे से मौरंग निकाला जा रहा हैं । 

खदान संचालको का लालच इन नदियों को लील रहा है बुंदेलखंड की इन नदियों में मशीनों से किसी भी तरह की खनन गतिविधि न करने का एनजीटी का आदेश है 
लेकिन इसके बावजूद असोथर क्षेत्र के रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध खनन जारी है। 
जबकि नियमत: खनन विभाग इसकी इजाजत नहीं देता। 
जो दिन-रात यमुना में खनन करके बालू और मौरंग निकालते रहनें से । 
इसका असर यह हुआ है कि नदी में खुदाई से बड़े-बड़े पोखर होने से धारा रुक गई है, रामनगर कौहन में बीच धारा तक ट्रकों की आवाजाही के लिए बनाए गए अवैध पुलों ने धारा का रुख मोड़ दिया है। 

कहीं 'रेगिस्तान' न बन जाए बुंदेलखंड की धरती ! 


बुंदेलखंड की यमुना महत्वपूर्ण  नदी हैं। 
इसके साथ हुई छेड़छाड़ पूरे बुंदेलखंड में सूखे का संकट लेकर आई है। 
यमुना से सीमित मात्रा में बालू और मौरंग निकालना तो ठीक है, लेकिन नदी की दिशा बदल देना गलत है।" 

भू-गर्भ जल विभाग के आंकड़ों के अनुसार फतेहपुर में हर साल औसतन तीन फिट तक जलस्तर नीचे खिसक रहा है ।
असोथर क्षेत्र में जलस्तर पिछले 20 वर्षों में करीब 100 फिट तक नीचे चला गया हैं। 

ये भी देखिए - 👇
रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध खनन के लिए अवैध पुल
रामनगर कौहन मौरंग खदान में अवैध खनन के साथ ही इन पर कच्चे अवैध पुल भी ट्रकों और डंपरों के आने-जाने के लिए बना दिए हैं। 
जो की जलधारा के बहाव को रोक दे रहा हैं । 

इन दिनों रामनगर कौहन में खनन माफिया, बगैर रोकटोक बालू का अवैध खनन कर रहे हैं और जिला प्रशासन इस बात की जानकारी रखते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है।

यमुना में बीच जलधारा से परिवहन करते ट्रक
अभी दो दिन पहले रामनगर कौहन मौरंग खदान में खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता , एसडीएम सदर व स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम ने खदान पर छापेमारी की कार्यवाही कर 23 ट्रको को सीज कर दिया हालांकि रात्रि के 9 बजे तक खनन अधिकारी और उनकी टीम खदान तक नही पहुँची और इस के पहले ही पोकलैंड मशीनों को सुरक्षित नालों में छिपा दिया गया , इस के बाद खनन अधिकारी स्थानीय पत्रकारों को नियम कायदों को बताते रहें ।
जबकि इसके उलट मौके तक जा कर कार्यवाही करने से बचते रहे ।
Continue reading

मंगलवार, 11 जून 2019

असोथर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

असोथर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 


Asothar Police did Flag March

Continue reading

बुधवार, 22 मई 2019

लखनऊ से फतेहपुर आयी खनन टीम का मौरंग खदान पर छापा बड़ी कार्यवाही , जलधारा से मौरंग निकालती मिली हैवी पोकलैंड मशीनें


Up Government Lucknow Mining team raided of Fatehpur on Silt mine,

Heavy Machines Found Large Proceedings, silt Water

लखनऊ से फतेहपुर आयी खनन टीम का मौरंग खदान पर छापा

बड़ी कार्यवाही , जलधारा से मौरंग निकालती मिली हैवी पोकलैंड मशीनें

फतेहपुर : जनपद में आज दोपहर मंगलवार को गाजीपुर थानाक्षेत्र के देवलान मौरंग खदान पर खनन निदेशक डॉ० रोशन जैकब व उनकी टीम ने छापा मारा , जिसमें मौरंग खदान में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं मिली हैं । लोगों में चर्चा यह भी रही कि यह  देवलान मौरंग खदान में जिले के एक बहुचर्चित मछली व्यवसायी के द्वारा लखनऊ स्तर पर की गई शिकायतों व एक मंत्री जी की पैरवी पर पहुंची थीं। 

मौरंग खदान में जांच करती लखनऊ से आई टीम

इस दौरान देवलान मौरंग खदान में खनन टीम भारी पैमाने पर अनियमितताएं मिली हैं , जिनकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई हैं , मौके पर माँ कालिंदी का सीना चीर कर जलधारा से मौरंग निकालने वाली नौ हैवी पोकलैंड मशीनें , व अवैध रूप से ओवरलोड मौरंग का परिवहन कर  रहें आठ ट्रकों पर कार्यवाही की गई हैं ।

उत्तर प्रदेश सरकार के खनन विभाग की टीम देवलान मौरंग खदान पहुंचने से अन्य खदान संचालकों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रहीं , जिनमे कई मौरंग खदानों में मशीनों की गड़गड़ाहट व ट्रकों व ट्रैक्टरों का परिवहन भी ठप रहा ..

गाजीपुर थानाक्षेत्र के  देवलान मौरंग खदान में प्रमुख सचिव रोशन जैकब व उनकी टीम लगभग आधे घंटे तक मौजूद रहीं , अवैध खनन की जांच पर आई टीम ने मौरंग खदान पर अभिलेखों व रजिस्टरों को जांचा परखा व साथ ही एन.जी.टी. के नियमों को ताक पर रखकर खदान पर अवैध खनन कर रही प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनों की वीडियोग्राफी व तसवीरें ली गई ।

खनन टीम ने इस मामले में जिलाधिकारी फतेहपुर संजीव कुमार सिंह को नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

खनन निदेशक डॉ० रोशन जैकब के यहां से जाते ही जिलाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर मौके पर खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता व स्थानीय लेखपाल व पुलिस पहुंची ..
जिसमें पुलिस ने खदान से दूर छिपाकर खड़ी की गई पोकलैंड मशीन बरामद की है। 
जांच के बाद एफआईआर दर्ज हो सकती है। 
खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया जांच रिपोर्ट को सौंपी जाएगी। 
जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार ही अग्रिम कार्यवाही की जाएंगी।
Continue reading

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

फतेहपुर में बिजली संकट से शहर से गांव तक त्राहिमाम

© 33/11 असोथर पीएसएस
फतेहपुर में बिजली संकट से शहर से गांव तक त्राहिमाम

【आत्म गौरव न्यूज़.com】

उमस भरी गर्मी के बीच से सोमवार से घोर बिजली संकट के कारण शहर से गांवों तक त्राहिमाम मचा रहा। 
सुबह से देर रात तक बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता पूरी तरह बेजार रहे। 

भीषण गर्मी में भी घंटों आपूर्ति ठप रहने से उनमें भारी आक्रोश है। 

बिजली संकट से दिनचर्या पर असर पड़ रहा है। 
पानी के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है। शिकायतों के बावजूद बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। 
वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौर में बिजली के यह हालत सत्ताधारी पार्टी को जनता की नाराजगी कहि भारी न पड़ जाएं , न ही सत्ता दल के नेता और न ही विपक्ष इस बिजली समस्या पर चिंतित हैं और
विभागीय अधिकारी ब्रेक डाउन व जर्जर तार का रोना रो रहे हैं।

जिले फतेहपुर के बड़े हिस्से असोथर क्षेत्र के नरैनी फ़ीडर के गांवों में दो से तीन दिन तक बत्ती गुल रही। 
शाम होते-होते संकट और गहरा गया। 

फ़ीडर के विधातीपुर , बनपुरवा , कौंडर , सुजानपुर , सरकंडी , कठौता , सातों धरमपुर , सातों जोगा , मनावां , जानिकपुर , पासीन डेरा , आदि गांवों में तो लोग पनाह मांगते दिखे। 
दो दिनों से अघोषित बिजली कटौती से पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। 
इसके बाद असोथर बाजार इलाके में घंटों बिजली बाधित रही। 
शाम होते-होते असोथर पावर सब स्टेशन से भी आपूर्ति ठप हो गई। इससे क्षेत्र में पड़ने वाले गांव अंधेरे में डूब गये। 
जेई गिरिजाशंकर यादव ने तो फोन ही नही उठाया , और पॉवर स्टेशन के ऑपरेटर ने बताया कि ओवरलोड के कारण तार टूटकर गिर गया है। 
करीब  48 घंटे से अधिक समय तक 33/11 असोथर पीएसएस से आपूर्ति नहीं हो सकी। 
इधर क्षेत्र के जरौली और कौहन में भी बिजली संकट है।



संकट से कस्बे से गांवों तक त्राहिमाम


स्थानीय लोगों ने असोथर पीएसएस पहुंचकर आक्रोश भी जताया। 
उनका कहना है कि नवनियुक्त अधिशासी अभियंता गिरिजा शंकर यादव 33/11 असोथर पीएसएस को  की बिजली व्यवस्था की कमान सौंपे जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो सका। 
हालत और बदतर हो गये हैं।

इधर नरैनी फ़ीडर के हेड लाइनमैन राकेश ने कहा कि जर्जर तार होने के कारण ब्रेकडाउन हो गया था। 
शाम में लोड बढ़ने के कारण भी अधिकतर तार टूट जाता हैं। 
इसे दुरुस्त किया जा रहा है।

नरैनी फ़ीडर में बिजली की स्थिति बेहद खराब है। 
लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि कई दिनों से बिजली की लुका-छिपी का खेल चल रहा है। 
शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। 
लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस का बहाना बनाया जा रहा है। 
कभी तेज हवा चलने तो कभी दिन दिन भर गेहूं की पकी फसल का बहाना बनाकर बिजली की कटौती की जा रही है। 
बिजली अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं। 
अगर इसे जल्द ठीक नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। 
वही असोथर पशु चिकित्सालय में नया ट्रांसफार्मर रखने के कुछ ही देर बाद जल गया , पशु अस्पताल में बिजली समस्या होने से पशुपालन ,मुर्गीपालन आदि योजनाओं के लाभार्थियों  के डाटा एंट्री व अन्य तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं ।
पशुचिकित्सालय असोथर में जला ट्रांसफार्मर



Continue reading

बुधवार, 27 मार्च 2019

यूपी के फतेहपुर में चल रहा था अवैध असलहा बनाने का कारोबार, शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा दो गिरफ्तार

Press conference Fatehpur S.P Kailash Singh
यूपी के फतेहपुर में चल रहा था अवैध असलहा बनाने का कारोबार, शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा दो गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा  6 अदद तमंचा 315 बोर व 12 बोर व एक अदद बन्दूक 12 बोर देशी बरामद व  02  अभियुक्त  गिरफ्तार

फतेहपुर : योगीराज में पुलिस की गश्त और अपराधियों पर पुलिस की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है।

ऐसे में फतेहपुर की गाजीपुर थाना पुलिस ने तेज तर्रार थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में असलहा फैक्ट्री को पकड़ने में सफलता पाई है।
पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे,असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।पुलिस ने असलहा बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह काफी समय से अवैध असलहो का काला कारोबार कर रहे थे और कई शहरों में सप्लाई भी करते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु फतेहपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.03.19 को  थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह मय हमराह एवं निरीक्षक श्री अमित पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम अहिरन का डेरा मजरे लम्हेटा से दो नफर अभियुक्तगण  1.रामसिंह S/o स्व0 जगजीत यादव R/o ग्राम अहिरनडेरा H/o लम्हेटा Ps गाजीपुर फतेहपुर उम्र 53 वर्ष 2. अजय यादव पुत्र श्री रायबहादुर R/o गनेश पुर मजरे बीनू थाना ललौली फतेहपुर उम्र 32  वर्ष  को अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए पकड़ लिया गया । 
अभियुक्तगण अजय यादव के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर देशी मय दो अदद कारतूस 315 बोर ,तथा मौके पर अभियुक्तगणो द्वारा बनाये जा रहे अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व चार अदद तमंचा 315 बोर देशी नाजायज व एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद बन्दूक 12 बोर एक अदद अधबना तमन्चा 315 बोर कुल 07 अदद तमन्चे व बन्दूक तथा कुल 18 अदद खोखे व कारतूस 315 बोर व 12 बोर बरामद हुये ।

अभियुक्तों से भारी मात्रा में बरामद अवैध असलहे

अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना गाजीपुर पर मु0अ0सं0 75/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राम सिंह आदि 02 नफर तथा मु0अ0सं0 76/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अजय यादव पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया हैं।
Continue reading

रविवार, 24 मार्च 2019

लोकसभा चुनाव को लेकर असोथर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


लोकसभा चुनाव को लेकर असोथर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 

फतेहपुर - लोकसभा चुनाव को देखते हुए फतेहपुर जिले के तेज तर्रार एसपी कैलाश सिंह के निर्देश पर असोथर पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में फ्लैग मार्च किया और चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों और आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। 

इस दौरान पुलिस ने आम जनता को भी विश्वास दिलाया कि शांतिपूर्ण मतदान और आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार है।

इस फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल , उपनिरीक्षक गोविंद सिंह चौहान , उपनिरीक्षक विजय कुमार त्रिवेदी , कमलाशंकर यादव , कांस्टेबल ध्यान सिंह , संदीप उपाध्याय , हीरामणि तिवारी व अन्य उपस्थित रहे ।
Continue reading