बुधवार, 21 अगस्त 2019

अब यूपी में नहीं बजा पाएंगे डीजे वाले बाबू गाना , हाईकोर्ट का शख्त आदेश , उल्लंघन पर 5 साल की जेल


अब यूपी में नहीं बजा पाएंगे डीजे वाले बाबू गाना , हाईकोर्ट का शख्त आदेश , उल्लंघन पर 5 साल की जेल

DJ Babu can no longer play in UP, High court order, 5 years in jail for violation

आपको याद होगा मशहूर पंजाबी रैप सिंगर बादशाह का एक गाना डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो बेहद फेमस हुआ था इसे वर्ष 2015 में  गाया गया था जिसे अब तक यूट्यूब में 250 मिलियन बार देखा जा चुका हैं ।

पर यूपी में खासतौर से डीजे वाले बाबू और सावधान हो जाइये अब शादी-विवाह, बर्थडे पार्टियों और त्यौहारों पर तेज आवाज में डीजे (DJ) बजाकर जश्न मनाना आपको महंगा पड़ जाएगा.

बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने डीजे बजाने की अनुमति देने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. हाईकोर्ट का कहना है कि ‘बच्चों, बुजुर्गों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों सहित मानव स्वास्थ्य के लिए ध्वनि प्रदूषण बड़ा खतरा है’. वहीं, कोर्ट ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों की टीम बनाकर ध्वनि प्रदूषण की निगरानी करने और दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

दरअसल, प्रयागराज के सुशील चंद्र श्रीवास्तव की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति पी के एस बघेल तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खंडपीठ ने दिया है. कोर्ट ने कहा कि ‘ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण कानून का उल्लंघन नागरिकों के मूल अधिकारों का उल्लंघन होगा. इसलिए सभी धार्मिक त्यौहारों से पहले जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बैठक कर कानून का पालन सुनिश्चित कराएं. साथ ही ध्वनि प्रदूषण कानून का उल्लंघन करने पर 5 साल तक की कैद और एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है’.

याची सुशील चंद्र श्रीवास्तव का कहना था कि जिला प्रशासन ने रिहायशी इलाके हासिमपुर रोड पर एलसीडी लगाई है जो सुबह 04:00 बजे से आधी रात तक बजती रहती है. सुशील की मां 85 वर्ष की हैं, आसपास कई अस्पताल हैं और शोर से लोगों और मरीजों को परेशानी हो रही है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. शिकायत करने पर अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते है उल्टे ध्वनि प्रदूषण फैलाने में सहयोग कर रहे हैं. याचिका में ध्वनि प्रदूषण कानून का कड़ाई से पालन करने की मांग की गई थी.


हाईकोर्ट ने राज्य की योगी सरकार (Yogi Government) को दिए ये निर्देश

1- ध्वनि प्रदूषण कानून का उल्लंघन करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज हो.

2- त्यौहारों से पहले अधिकारी बैठक कर ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाना सुनिश्चित करें.

3- कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित थानाध्यक्षों की होगी.

4- शहरी क्षेत्रों को औद्योगिक, व्यवसायिक और रिहायशी में श्रेणीबद्ध किया जाए.

5- शिकायत सुनने के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाए.

6- ऐसे अधिकारी का फोन नंबर और अन्य ब्यौरा सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करें.

7- शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी करें.

8- शिकायतें एक रजिस्टर पर दर्ज हों और उन पर कार्रवाई की जाए.

9- शिकायत मिलने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करे और शोर बंद कराए.

10- शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाए और अनाम शिकायतें भी दर्ज हों.

11- एसएमएस, व्हाट्सएप और ई-मेल से भी शिकायतें दर्ज हों.

12- कार्रवाई न होने पर जनता का कोई भी आदमी अवमानना याचिका दाखिल कर सकता है.
Continue reading

सोमवार, 19 अगस्त 2019

असोथर - नशे में अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने दौड़ रहें युवक को टक्कर मारी , फतेहपुर रिफर


असोथर - नशे में अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने दौड़ रहें युवक को टक्कर मारी , फतेहपुर रिफर

Asothar - Unruly Drunk bike rider hit the running man, Fatehpur referred

फतेहपुर - सोमवार की शाम को असोथर मार्ग पर थरियांव की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने फौज के लिए दौड़ की तैयारी कर रहे युवक को टक्कर मार दी , जिससे युवक के पैर में चोट लग गई , गनीमत यह रही युवक को मामूली चोटें ही आई , वही बाइक सवार युवक जितेंद्र पुत्र छेदालाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कौंडर थाना असोथर स्वंय बाईक के अनियंत्रित होने से युवक से टकराकर गंभीर घायल हो गया , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को असोथर पीएचसी भिजवाया जहाँ से युवक को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया हैं ।

वही लोगों में चर्चा यह भी रही कि बाईक सवार के नशे में होने के कारण ही बाइक अनियंत्रित होकर दौड़ रहे युवक से जा टकराई , जिससे यह हादसा हो गया ।

थानाध्यक्ष असोथर हेमराज सरोज का कहना हैं अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिलने हैं , तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
Continue reading

लोन माफ करेगी मोदी सरकार , छोटे कर्ज से परेशान लोगों को बड़ा तोहफा,


लोन माफ करेगी मोदी सरकार ,
छोटे कर्ज से परेशान लोगों को बड़ा तोहफा, 

Modi government will forgive the loan,
Big gift to people troubled by small loans,

छोटे कर्ज के तले दबे लोगों को मोदी सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। इंसोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के तहत इन लोगों को नए सिरे से शुरुआत करने का अवसर प्रदान करने के लिए सरकार इनके कर्ज माफ कर सकती है। इसको लेकर योजना तैयार हो रही है।

कारपोरेट मामलों के सचिव इंजेती श्रीनिवास ने कहा कि आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के लोगों को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए लोन माफी की योजना बनाई जा रही है। इसके स्वरूप को लेकर माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री से बातचीत चल रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह कर्ज माफी व्यक्तिगत दिवालियापन से जुड़े मामलों में दी जाएगी जोकि आर्थिक रूप से गरीब लोगों को सबसे ज्यादा व्यथित करती है।

5 साल में एक बार होगा कर्ज माफ

उन्होंने कहा, ‘यदि आपने एक बार नई शुरुआत का लाभ उठा लिया तो आपको पांच साल के लिए इसका लाभ नहीं मिल सकता है। हमने माइक्रोफाइनेंस उद्योग की संतुष्टि के लिए सभी शर्तों पर काम कर लिया है।’ श्रीनिवास ने कहा, ‘यह हेयरकट लेने के समान होगा। राष्ट्रीय स्तर पर तीन से साल की अवधि के लिए यह 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा नहीं होगा।’

IBC की शर्तें

आईबीसी के तहत ‘नई शुरुआत’ के लिए कई सीमाएं हैं, जिसमें कर्जदार की सकल सालाना आय 60,000 रुपए से अधिक नहीं होना भी शामिल है। कर्जदार की संपत्ति का कुल मूल्य 20 हजार रुपए और माफी के लिए पात्र कर्ज 35 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आईबीसी के मुताबिक, इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति के पास अपना आवास भी नहीं होना चाहिए।


Continue reading

प्रयागराज - सीएम योगी का सख्त ऐक्शन, ताबड़तोड़ 6 हत्याओं के बाद हटाए गए एसएसपी


सीएम योगी का सख्त ऐक्शन,
प्रयागराज में ताबड़तोड़ 6 हत्याओं के बाद हटाए गए एसएसपी

Strict action of CM Yogi,
SSP removed after 6 murders in Prayagraj

यूपी के प्रयागराज में 12 घंटे में ताबड़तोड़ तीन वारदातों में हुई 6 लोगों की हत्या के मामले में एसएसपी प्रयागराज अतुल शर्मा पर गाज गिरी है। 
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अतुल शर्मा को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। 
जबकि एसएसपी एसटीएफ सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज की कमान सौपीं गई है। 
तबादले से पहले अतुल शर्मा ने धूमनगंज के चौफटका में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि, रास्ते के विवाद में पुलिस कल मौके पर भी गई थी। लेकिन उसके बावजूद देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया। जिसमें लापरवाही मानते हुए धूमनगंज थाने में तैनात एसएसआई टी बी सिंह और चौकी इंजार्ज राजरूपपुर एस के निगम को सस्पेंड कर दिया गया है। 

इसके साथ ही एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी को उच्च स्तरीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 
इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त एक लाइसेंसी बंदूक, कारतूस और एक कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
एक ही दिन में 6 हत्याओं से दहला प्रयागराज, कानून-व्यवस्था पर उठा सवाल

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया केस

गौरतलब है कि, रास्ते के विवाद को लेकर रविशंकर यादव, अजीत कुमार और करन भारतीया की कल देर शाम हत्या कर दी गई थी। 
मृतक रविशंकर की पत्नी छवि की तहरीर पर धूमनगंज थाने में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया था। 
वहीं जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर में एक युवक सचिन की हत्या के मामले में भी पुलिस ने आरोपी बच्चा पासी और रजत पासी सहित पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी गंगापार को सौंपी गई जांच

इस मामले में भी अल्लापुर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, थरवई थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की धारदार हथियारों से की गई हत्या के मामले में एसएसपी ने एसपी गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह को जांच सौंप दी है। इस मामले में नामजद आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जबकि संबंधित चौकी इंचार्ज को भी एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
Continue reading

फतेहपुर - तेजरफ्तार बोलोरों की टक्कर मासूम समेत दो की मौत , तीन घायल


फतेहपुर - तेजरफ्तार बोलोरों की टक्कर मासूम समेत दो की मौत , तीन घायल

Fatehpur - speeding collision with Bolero, two dead including innocent, three injured

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के सातों गांव के अंजान बाबा मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलोरों ने सड़क में साइकिल से आ रहे राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी , टक्कर इतनी भीषण थी कि एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई ,
टेक्सारी खुर्द गांव के रहने वाले राजकरण पुत्र कल्लू उम्र 28 वर्ष , शोभित पुत्र राजकरण उम्र 3 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई व ईलाज के लिए ले जाने के दौरान राजकरण के साले बसंत पुत्र छोटेलाल उम्र  23 वर्ष की मौत हो गई , व राजकरण की पत्नी संगीता उम्र 25 वर्ष व अंशिका पुत्री राजकरण गंभीर रूप से घायल हैं ,
जानकारी के अनुसार पास के ही नरैनी गांव की बोलोरों ने टक्कर मार दी हैं ।

असोथर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण पर विधिक कार्यवाही कर मृतक शवों को पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेजा गया हैं व घायलों को जिला हॉस्पिटल भेजा गया हैं , व जल्द ही बोलोरों व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ..

Continue reading

सोमवार, 29 जुलाई 2019

बिजली न मिलने पर नाराज सैकड़ों किसानों घेरा असोथर उपकेंद्र , एक्सईन , एसडीओ के आश्वासन पर हुए शांत

बिजली न मिलने पर नाराज सैकड़ों किसानों घेरा असोथर उपकेंद्र , एक्सईन , एसडीओ के आश्वासन पर हुए शांत 

Hundreds of farmers angry at the absence of electricity, there is a calm on the asothar of the sub-center, XCN ,SDO

फतेहपुर : 33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर से सैकड़ों गांवों को विद्युत आपूर्ति की जा रही हैं , उपकेंद्र असोथर से 5 फीडर संचालित हैं , जिनमें प्रमुख समस्या नरैनी फीडर की हैं , नरैनी फीडर सहित अन्य फीडर के सैकड़ों किसानों ने आज सुबह 10 बजे से विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया , और जम कर हंगामा काटा , किसानों ने कहा एक महीने से असोथर उपकेंद्र  से पर्याप्त मात्रा विद्युत आपूर्ति नहीं दी जा रही हैं , जिससे धान की रोपाई नहीं हो पा रही हैं , व जो धान लग गया हैं उसे सींचने के लिए भी संकठ हैं ।

क्षेत्र से आये एक सैकड़ा से अधिक अन्नदाताओ ने कहा कि बिजली विभाग से हर महीने हजारों रुपये बिजली के बिल के रूप में वसूला जा रहा हैं , जबकि इसके बिजली आपूर्ति पूरे दिन एक से दो घण्टे के लिए ही मिल रही हैं , उपभोक्ताओं का कहना था कि अगर बिजली उपकेंद्र से नही मिल सकती तो हम सबका सामूहिक रूप से नलकूपों , ट्यूबवैलों का कनेक्शन काट दिया जाय , नरैनी फीडर के उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले एक दशक से अधिक समय से मनावां गांव से लेकर यमुना पट्टी को जोड़ने वाले गांवों सरकंडी आदि में लोहे की टार लगी हैं  जिससे वह फाल्ट होकर आए दिन कई दिन तक ब्रेकडाउन रहती हैं ।

नरैनी फीडर , जरौली फीडर , घरवासीपुर फीडर , थरियांव फीडर , गाजीपुर फीडर , कस्बा असोथर को बिजली आपूर्ति उपकेंद्र असोथर से मिलती हैं , उपकेंद्र में पिछले एक पखवाड़े से 33 हजार जर्जर लाइन में 11 हजार लाइन लगा देने से आएं दिन फाल्ट व ब्रेकडाउन की वजह से सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हैं , आलाधिकारियों और विभाग के तमाम अधिकारियों की मिन्नते कर चुके किसानों का आज गुस्सा फूट पड़ा , और उपकेंद्र पर जमकर हंगामा काटा व बिजली विभाग , जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए ।

असोथर उपकेंद्र में बदल गएं 6 माह में 3 जेई


आपको बताते चलें कि पिछले छह माह के अंदर ही उपकेंद्र असोथर के तीन जेई विद्युत व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नहीं कर पाने के कारण स्थांतरित हो गए जेई बसंतलाल , जेई राकेश , जेई गिरजाशंकर यादव इस उपकेंद्र की बिजली संकट को नहीं सुधार पाएं , नवनियुक्त जेई हरिकेश कुमार यादव के लिए यह उपकेंद्र सही सुचारू रूप से चला लेना किसी चुनौती से कम नहीं हैं ।

आज उपकेंद्र में किसानों के जोरदार हंगामे के बीच एसडीओ मोहम्मद जाहिद सिद्दीकी अपने कार्यालय से बाहर नहीं निकले ,
बिजली न मिलने से नाराज किसान उपकेंद्र में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर ही रहे थे , कि किसी उपकेंद्र के कर्मचारी ने असोथर थाने को उपरोक्त घटनाक्रम की सूचना दे दी , कस्बा इंचार्ज मोहन सिंह समेत हेड कांस्टेबल हीरामणि तिवारी व अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तब एसडीओ , व अन्य कर्मचारी कार्यालय से बाहर आएं और लगभग एक घंटे तेज धूप में एक्सईएन मेघा सिंह किसानों को समझाते रहें , व जल्द ही विद्युत आपूर्ति में सुधार की बात कही , नएं रोस्टर के मुताबिक प्रति फीडर को एकमुश्त आठ घंटे बिजली मिलने का आश्वासन दिया ।

तब जाकर किसान शांत हुए , एक्सईन मेघा सिंह ने कहा कि ऊपर से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के आदेश हैं , पर लाईन जर्जर हालत होने के कारण हर फीडर को आपूर्ति करने में उपकेंद्र अभी अक्षम हैं , समस्याओं के आलाधिकारियों को एस्टिमेट भेज दिया गया हैं जैसे ही पास होकर आता हैं , तुरंत ही सुधार किया जाएगा ।
Continue reading

शनिवार, 27 जुलाई 2019

फतेहपुर - जिलाधिकारी ने किया असोथर विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण , खामियों पर लगाई फटकार


जिलाधिकारी ने किया असोथर विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण , खामियों पर लगाई फटकार
District Collector raises surprise inspection of 33/11 Asothar power sub-station, crackdown on lapses

फतेहपुर / असोथर - जिलाधिकारी फतेहपुर संजीव सिंह ने विकास खण्ड असोथर के कस्बा असोथर का औचक निरीक्षण किया तथा कस्बे समेत क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने वाले 33/11 उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया , कर्मचारियों से उपस्थित व शिकायत रजिस्टर को देखा , व लोगों की शिकायतें को भी सुना राधानगर विद्युत आपूर्ति केंद्र असोथर कस्बे को वाली 33 हजार जर्जर हालत की लाईन व असोथर उपकेंद्र से नरैनी फीडर की लाइन को जल्द बदलवाने का लोगों को आश्वासन दिया ।

फोन करने पर जेई व एसडीओ को उचित जवाब न देने पर कड़ी फटकार लगाई , समाजसेवी अनिलराज गुप्ता ने शिकायत की लगभग एक सैकड़ा से अधिक जरौली फीडर में अवैध नलकूप बिजली विभाग की कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहे हैं , नलकूप कनेक्शन की सूची उपलब्ध न होने पर कार्यालय प्रमुख को फटकार लगाई , गाॅव की जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

कस्बे के बाजार में जलभराव व कीचड़ के कारण आमजन को हो रही असुविधा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को तत्काल कस्बे के मुख्य नाले के साफ - सफाई करने के निर्देश दिए !
Continue reading