मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

#Pak में पाकिस्तान के लोगों ने फहराया तिरंगा…देखती रह गई पाकिस्तान की आर्मी और सरकार


पाकिस्तान में पाकिस्तान के लोगों ने फहराया तिरंगा…देखती रह गई पाकिस्तान की आर्मी और सरकार

पाकिस्तानी सरकार और सेना के लिए फिर से एक बुरी खबर है। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में कहा जा रहा है कि बलूचिस्तान के लोगों ने आज 26 जनवरी को तिरंगा फहराया है। वे कई सालों से आजादी की मांग कर रहे हैं और दावा करते हैं कि उनको भारत से समर्थन प्राप्त है।



बलूचिस्तान में आजादी की मांग काफी पहले से उठ रही है। बलाेच लोग भारत के प्रधानमंत्री की तस्वीरें वहां कई बार रैलियों में लहरा चुके हैं। उनका ये कहना है कि भारत उन्हें पाकिस्तान से आजादी दिलवाएगा। बलोच एक्टिविस्ट और बलूच स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष करीमा बलोच ने मोदी के नाम एक वीडियो बना कर भेजा है। करीमा ने कहा कि बलूचिस्तान में कई सालों से बहनें अपने लापता भाइयों की राह देख रही हैं। उन्होंने कहा कि बलूच लोगों को आपसे आस है।

करीमा ने कहा कि बलूचिस्तानी के लोग अपनी जंग खुद लड़ेंगे, लेकिन आपसे बस इतना चाहते हैं की आप उस जंग की आवाज बनें और दुनिया के हर कोने में उस आवाज को पहुंचाएं। साथ करीमा ने गुजराती में मोदी को शुक्रिया कहा। अंत में करीमा ने पीएम मोदी की मातृभाषा गुजराती में एक संदेश दिया। ‘जै तमे हमारा बलूचिस्तान ना वास्ते करु छे, ऐनु गनो गनो अभिमान।

Input : Live Bihar
Continue reading

भारतीय वायुसेना ने जैश के शीर्ष कमांडर को भी मार गिराया : विदेश सचिव


भारतीय वायुसेना ने जैश के शीर्ष कमांडर को भी मार गिराया : विदेश सचिव

पुलवामा आ’तंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे भारत के लोगों को देश की वायुसेना ने बड़ा तोहफा दिया। दरअसल, भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले कर कई आ’तंकवादी शिविरों को निशाना बनाया है। इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आ’तंकियों के ढेर होने की संभावना है। इसे भारत का दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक कहा जा रहा है। इससे पहले 2016 में उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारी चोट दी थी। आइए जानते हैं भारतीय वायुसेना के इस ऑपरेशन के बारे में।



विदेश सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आ’तंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आ’तंकी हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे। इससे पहले पठानकोट में भी जैश की तरफ से आ’तंकी हमला किया गया था। पाकिस्तान हमेशा इन संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है। पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए लेकिन उसने आ’तंकी संगठन के खिलाफ आजतक कोई कार्रवाई की। पाकिस्तान के रुख को देखते हुए हमने कदम उठाने की रणनीति तैयार की। आज सुबह बालाकोट में एयर स्ट्राइक की है जिसमें जैश के शीर्ष कमांडर समेत कई आ’तंकियों को ढेर किया गया है। यह एक असैन्य कार्रवाई थी जिसमें आ’तंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है। गोखले ने बताया कि 20 साल से पाकिस्तान आ’तंकी साजिश रच रहा था और आ’तंकी संगठनों पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।



21 मिनट का ऑपरेशन : भारतीय वायुसेना का यह ऑपरेशन सिर्फ 21 मिनट का था। इस 21 मिनट में भारतीय 12 मिराज फाइटर ने पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हमला किया। इस हमले में 300 से ज्यादा आ’तंकियों के ढेर होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने बालाकोट और मुजफराबाद सेक्टर में यह हमला किया। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना की ओर से 1000 किलो बम का इस्तेमाल किया गया है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे ऑपरेशन को अजीत डोभाल लीड कर रहे थे।



इससे पहले पाकिस्तान के सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर भारतीय कार्रवाई को कंफर्म कर दिया। हालांकि भारत से नुकसान के दावे को खारिज कर दिया। गफूर ने ट्वीट किया, भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’





बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार पाकिस्तान को जवाब देने के संकेत दिए थे।



वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान से व्यापार के मोर्चे पर भी सख्ती दिखाई जा रही है।भारत ने हाल ही में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छिन लिया है जबकि आयात शुल्क 200 फीसदी बढ़ा दिया गया है। इसके बाद से पाकिस्तान परेशान नजर आ रहा है।

Input : Live Bavaal
Continue reading

#Pak की संसद में भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक 2 की गूंज, इमरान- ‘शर्म करो’ के लगे नारे


#Pak की संसद में भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक 2 की गूंज, इमरान- ‘शर्म करो’ के लगे नारे



नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर पीओके से 80 किमी अंदर घुसकर बालाकोट में भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक की गूंज पाकिस्‍तानी संसद में भी सुनाई दी.



नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर पीओके से 80 किमी अंदर घुसकर बालाकोट में भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक की गूंज पाकिस्‍तानी संसद में भी सुनाई दी. पाक संसद में कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान की नीतियों पर सवालिया उठाते हुए विपक्षी सांसदों ने इमरान खान-‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगे. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि भारत ने हमारी सीमा में घुसकर हमला किया है. पाकिस्तान ने कहा कि नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर भारत ने ‘उकसावे’ की कार्रवाई की है और इस्लामाबाद को ‘‘जवाब देने का हक है.’’ भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई बमबारी के बाद कुरैशी ने यह बयान दिया है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हालात पर चर्चा करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की है.



भारत द्वारा यह हवाई हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के 12 दिन बाद किया गया है. पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि भारत ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है और पाकिस्तान को जवाब देने का हक है.



विदेश मंत्रालय में विचार-विमर्श के लिए आयोजित उच्चाधिकारियों की ‘आपात बैठक’ के बाद कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले तो उन्होंने आज पाकिस्तान के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई की. यह नियंत्रण रेखा का उल्लंघन है. मैं इसे नियंत्रण रेखा का उल्लंघन मानता हूं और पाकिस्तान को आत्मरक्षा के लिए समुचित जवाब देने का हक है.’’ विदेश मंत्रालय में बैठक के बाद कुरैशी ने प्रधानमंत्री खान को इसकी जानकारी दी. इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है.



पाक सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसे. पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए. जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया. भारतीय विमान लौट गए.’’





घंटों बाद आईएसपीआर ने कहा कि भारतीय विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा के भीतर पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में सिर्फ तीन-चार मील ही अंदर घुसे थे. आईएसपीआर का कहना है, ‘‘जल्दबाजी में वापस लौटते हुए विमानों ने बम गिराए जो खाली मैदानों में गिरे. किसी अवसंरचना को नुकसान नहीं पहुंचा है. कोई हताहत नहीं हुआ है. तकनीकी जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं जल्दी ही मिलेंगी.’’



पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख नेता सीनेटर शेरी रहमान ने कहा कि भारत द्वारा नियंत्रण रेखा का उल्लंघन ‘गलत कदम है’’. उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों से क्षेत्र में गुस्से के जरिए अशांति बढ़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी बिगुल बातचीत के विकल्प को नुकसान पहुंचा रहा है. भारत की सत्तारूढ़ पार्टी को युद्ध की ओर कदम बढ़ाने के अलावा चुनाव जीतने का और कोई तरीका नजर नहीं आ रहा है. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आ रही हैं कि भारत सरकार ने घरेलू दबाव में आकर यह सांकेतिक हमला किया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभी तक इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

(इनपुट: एजेंसी भाषा से भी)
Continue reading

पुलवामा का बदला : इंडियन एयरफोर्स ने LoC के पार जैश के ठिकाने को किया तबाह, बरसाए 1000 किलो के ब’म




पुलवामा का बदला : इंडियन एयरफोर्स ने LoC के पार जैश के ठिकाने को किया तबाह, बरसाए 1000 किलो के ब’म


सूत्रों ने बताया कि 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकाने पर हमला किया और उसे पूरी तरह निस्तनाबूद कर दिया.

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना सेना ने सीमा पर छुपे बैठे जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बीती रात बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए.

सूत्रों ने बताया कि 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया.

इससे पहले पाकिस्‍तानी सेना ने आरोप लगाया गया था कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्‍लंघन किया है. पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया कि ‘भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए मुजफ्फराबाद सेक्‍टर में घुस आए. पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की. भारतीय विमान वापस चले गए.’ बता दें कि यह जगह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पड़ता है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए अपने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है.

Input - News 18 india
Continue reading

शनिवार, 5 जनवरी 2019

चंद्रकला पर बड़ा दाग…एक साल में 90% बढ़ गई IAS चंद्रकला की संपत्ति-हैरान कर देगी पूरी सच्चाई


चंद्रकला पर बड़ा दाग…एक साल में 90% बढ़ गई IAS चंद्रकला की संपत्ति-हैरान कर देगी पूरी सच्चाई

गौरव सिंह गौतम ( संपादक आत्म गौरव न्यूज़.com)

नई दिल्ली -  मौरंग / बालू के अवैध खनन से जुड़े मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 12 जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि आईएएस अधिकारी बी। चन्द्रकला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर इस संबंध में छापे मारे गए। चन्द्रकला भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियानों के लिए सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं।


उन्होंने बताया कि छापे उत्तर प्रदेश के जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर , लखनऊ समेत कई जिलों के साथ ही दिल्ली में भी मारे गए। 
दरअसल, सीबीआई इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामले की जांच कर रही है।
बी। चंद्रकला का घर योजना भवन के पास सफायर एंड विला में है।
फिलहाल, बी चंद्रकला डेप्यूटेशन पर हैं। यूपी में उनकी छवि एक कड़क और ईमानदार अफसर की रही है।
इससे पहले बुलंदशहर, हमीरपुर समेत कई जिलों में बतौर डीएम चंद्रकला ने अपने कामों और कड़क अंदाज की वजह से वाहवाही और सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
सीबीआई ने चंद्रकला के हमीरपुर आवास पर छापेमारी की है।

बी। चन्द्रकला 2008 बैच की IAS अधिकारी हैं। सोशल मीडिया पर चंद्रकला काफी मशहूर हैं।
पर लोकप्रियता के मामले में चंद्रकला उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहीं आगे हैं।
फेसबुक पर चंद्रकला के 8,636,348 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, अखिलेश के फॉलोअर्स की संख्या 6,816,363 है।


पहले भी लग चुके हैं चंद्रकला पर ‘दाग’ : साल 2017 में IAS बी। चंद्रकला अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में डिफॉल्टर साबित हुई थीं।
दरअसल, सिविल सेवा अधिकारियों को 2014 के लिए 15 जनवरी 2015 तक अपनी संपत्ति का रिकॉर्ड पेश करना था।
लेकिन एक साल बीतने के बाद भी इन अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया था। चंदकला का नाम भी इसमें शामिल था।


केंद्र सरकार के सामान्य प्रशासन एवं प्रशिक्षण विभाग की जानकारी के मुताबिक चंद्रकला की संपत्ति 2011-12 में सिर्फ 10 लाख रुपये थी। 2013-14 में यह बढ़कर करीब 1 करोड़ रुपये हो गई।
यानी एक साल में उनकी संपत्ति 90 फीसदी बढ़ी।

2011-12 में अपने गहने बेचकर और वेतन से चंद्रकला ने आंध्र प्रदेश के उप्पल में 10 लाख का फ्लैट खरीदा था।
अब उनके पास लखनऊ के सरोजिनी नायडू मार्ग पर अपनी बेटी कीर्ति चंद्रकला के नाम से 55 लाख का फ्लैट है। हालांकि उन्होंने दावा किया था कि यह फ्लैट उनके सास-ससुर ने उन्हें गिफ्ट किया था।
इसके अलावा आन्ध्र प्रदेश के अनूपनगर में भी उन्होंने 30 लाख का एक मकान खरीदा है।
इससे वह 1.50 लाख सालाना कमाई का दावा करती हैं।
Continue reading

शुक्रवार, 25 मई 2018

तेल की कीमतों ने फिर छुआ आसमान, लगातार 12वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल की कीमतों ने फिर छुआ आसमान, लगातार 12वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम 


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी लगातार 12वें दिन जारी रही. 

मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 85.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई  है 

जबकि गुरुवार को यहां पेट्रोल 85.29 रुपये प्रति लीटर था. 

दिल्‍ली में पेट्राेल 77.83 रुपये, 

कोलकाता में 80.47 रुपये 

जबकि चेन्‍नई में पेट्रोल 80.80 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैै. 

वहीं डीजल की बात करें तो मुंबई में शुक्रवार को डीजल 73.20 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है 
जबकि कल डीजल 72.96 रुपये था. 
पेट्रोल के दाम में 36 पैसे जबकि डीजल के दाम में 24 पैसे की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है. 

गौरलतब है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आलोचना झेल रही मोदी सरकार अब लोगों को राहत देने के मकसद से ओएनजीसी जैसी तेल उत्पादक कंपनियों पर टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है. 

सरकार के इस कदम से पेट्रोल-डीजल के दाम दो रुपये तक कम हो सकते हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दो दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, 

जिसके बाद सरकार की तरफ से कहा गया कि वह इसके लॉन्ग टर्म सॉल्युशंस पर काम कर रही है. 

कई बड़े कदम उठाने की हो रही तैयारी भारतीय तेल उत्पादक कंपनियों के लिए कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरेल तक सीमित की जा सकती है. 

उन्होंने बताया कि अगर यह योजना अमल में लाई जाती है तो भारतीय ऑयल फील्ड से तेल निकालकर उसे अंतरराष्ट्रीय दरों पर बेचने वाली तेल उत्पादक कंपनियां अगर 70 डॉलर प्रति बैरेल की दर से ज्यादा पर पेट्रोल बेचती हैं, तो उन्हें आमदनी का कुछ हिस्सा सरकार को देना होगा.


तेल पर लागू टैक्स की समीक्षा की जरूरत- 


हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल-डीजल कीमतों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जाने के बीच हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार सुराना ने पेट्रोलियम उत्पादों पर लागू टैक्स की समीक्षा करने की जरूरत बताई है. 


उन्होंने कहा कि ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिय यह एकदम जरूरी हो गया है. 


हालांकि पेट्रोल - डीजल की बढ़ती कीमतों के बावजूद इसके उपभोग में कमी का रुझान नहीं दिखता है.

Continue reading

गुरुवार, 3 मई 2018

सोशल मीडिया में ऐतिहासिक धरोहर लालकिले को बेचे जाने का असली सच


सोशल मीडिया में ऐतिहासिक धरोहर लालकिले को बेचे जाने का असली सच

EDITOR In chief ✍ गौरव सिंह 


पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लाल किले को बेच दिए जाने की खबरें आग की तरह फैल रही हैं। 

इसमें लालकिले को देश के सबसे बड़े व्यवसायिक घराने डालमिया भारत को 5 साल के लीज यानी गोद दिए जाने बात कही जा रही।

ये बात तो पूरी तरह सच है कि डालमिया भारत ने देश की शान लाल किले को अगले पांच साल के लिए एक समझौता किया हैं। 

लेकिन इसको बेचने और कई तरह की अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है। 

ऐसे में आखिर पूरी सच्चाई क्या है जानते हैं:

डालमिया भारत ग्रुप ने भारत सरकार, पर्यटन विभाग और पुरात्तव विभाग के साथ मिलकर एक MoU साइन किया है जिसके तहत 5 साल के लिए डालमिया ग्रुप इसकी देखरेख और निगरानी करेगा। 

ये सब सरकार की योजना अडॉप्ट ए हेरिटेज- अपनी धरोहर अपनी पहचान के तहत किया गया है।

कई जगहों पर खबर है कि इस  MoU को 25 करोड़ के अनुबंध पर साइन किया गया है जोकि एक गलत खबर है। 

आखिर क्या होता हैं Mou 

Memorandum of Understanding (MOU)
कहलाता है। 
समझौता ज्ञापन में एक साझा कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ साथ-साथ काम करने के निश्चय की बात लिखी गयी होती है। 
यह एक विधिक पत्र है। 
इसका महत्व उस स्थिति में होता है जब कोई पक्ष किये गये वचनों के अनुसार कार्य नहीं कर रहा हो तो दूसरा पक्ष न्यायालय में जा सकता है।

वहीं ये पूरी तरह से डालमिया ग्रुप के हाथों में नहीं है। 
बल्कि पहले की ही तरह यहां टिकट की जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग की देगा। 

साथ ही कपंनी लाल किले को हाथ भी नहीं लगा सकती लेकिन किले के आसपास पानी, साफ सफाई, 
वाई-फाई और रोशनी, क्लॉक रुम आदि की व्यवस्था करेगा। 
ये सभी काम कपंनी अपनी सीएसआर एक्टविटी के तहत करेगा। 

क्या हैं आखिर CSR 

डालमिया ग्रुप ने सरकार को 25 करोड़ दिए और लाल किले का ठेका 5 साल के लिए मिल गया. ऐसा नहीं है. एक चीज होती है CSR. 

थोड़ा खोलकर लिखूं तो कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी. 

माने कंपनी करेगी समाज सेवा. भारत सरकार ने एक नियम बनाया. कहा बड़ी-बड़ी कंपनियां जो भारत में चलती हैं वो अपने मुनाफे का एक हिस्सा समाज और समाज के लोगों की भलाई के लिए खर्च करेंगी.

CSR में कितना खर्च करती है कंपनी


डालमिया भारत फाउंडेशन के नाम से CSR का काम करता है

मान लीजिए एक कंपनी ने पहले साल 1 हजार का मुनाफा कमाया. 
दूसरे साल 2 हजार. और तीसरे साल 3 हजार. 
तो तीन साल में कुल मुनाफा हो गया 6 हजार. अब इसका औसत यानी एवरेज कीजिए. 
तो कंपनी को हर साल 2 हजार रुपये का मुनाफा हुआ. 
सरकार की नीति कहती है 
इस मुनाफे का 2 फीसद हिस्सा कंपनी समाजसेवा में लगाएगी. 
2 हजार का 2 फीसद यानी 40 रुपये सालाना. यानी तीन साल का 120 रुपये. बड़ी कंपनी को समाज सेवा के काम में खर्च करना ही होता है. इसमें न सरकार कंपनी से पैसा लेती है न कंपनी सरकार  को पैसा देती है. पैसों का कोई लेनदेन नहीं होता. लेकिन कंपनी सरकार को बताती है कि हमने इतना कमाया और लगभग इतना हम CSR के तहत समाजसेवा में खर्च करेंगे. 

तो लालकिले 25 करोड़ वाली बात यही CSR है. 
यानी डालमिया ग्रुप लालकिले के रखरखाव में करीब 25 करोड़ खर्च करने वाला है.

इसमें कंपनी हर साल 5 करोड़ रुपए लाल किले में पानी, बिजली, वाई-फाई आदि जैसी सुविधाएं देने के लिए करेगा। ये एक तरह से कंपनी की समाज को सेवा देने जैसा है। 
इस हिसाब से समाज सेवा के रुप में कंपनी ये काम कर रही है। इसके लिए कंपनी को सरकार की अनुमति लेनी होगी।

भारत में 3 हजार 686 ऐतिहासिक धरोहरें हैं. 
यानी हेरिटेज साइट्स. 
36 तो दुनिया भर की ऐतिहासिक इमारतों में गिनी जाती हैं. 
116 तो ऐसी हैं जिनमें अगर आपको जाना है तो पहले आपको टिकट लेना पड़ता है. 
टिकट के पैसे ASI को देने होते हैं. 

ASI माने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया


संस्कृति मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय और ASI ने मिलकर एक प्लान बनाया. अफसर लोग बैठे. लंबा चौड़ा चिट्ठा तैयार किया गया. उसका नाम दिया गया. अडॉप्ट ए हेरिटेज, अपनी धरोहर अपनी पहचान. अडॉप्ट मतलब गोद ले लो. मोदी जी ने पीएम बनने के बाद जैसे हर सांसद को बोला था ना एक गांव गोद ले लो और उसका कायापलट कर दो. उसी तरह का अडॉप्ट के हेरिटेज. भैया करेगा कौन. तो सरकार ने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां जो हैं वो आएं. हमने साइट्स का नाम बता दिया है. आप आओ देश और समाज के हित में इनको सजाओ-संवारो. रखरखाव करो

सरकार ने इस पूरे मामले पर एक बेवसाइट ही बना दी हैं 

http://www.adoptaheritage.in/

इस वेबसाइट में साफ-साफ बता दिया गया है कि कोई व्यवसायिक कंपनी अगर किसी हेरिटेज साइट को गोद लेती है तो क्या करेगी.  

जिनमें यह तीन चीजें मुख्य हैं

1- साफ- सफाई

2- जन सुविधाएं

3- वहां लोग आसानी से आ-जा सकें इसका इंतजाम

Continue reading

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

पेट्रोल 81 रुपये और डीजल 68 रुपये पार, मगर इस वजह से मिल सकती है राहत!

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला अब थम सकता है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड (कच्चे तेल) की कीमतों में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. इसलिए माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों पेट्रोल-डीजल अब सस्ता हो सकता है. हालांकि, जनवरी महीने में पेट्रोल 2.9 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया है. वहीं, इस दौरान डीजल की कीमतें 3.5 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ी है. वहीं,अगर इस साल की बात करें तो एक जनवरी से अब तक (8 फरवरी) पेट्रोल के दाम 3.4 रुपये और डीजल के दाम 4.45 रुपये बढ़े है.

पेट्रोल के रेट्स

डीजल के रेट्स

इसलिए मिल सकती है राहत

क्रूड कीमतों में जारी तेजी अब थम गई है. नायमैक्स और ब्रेंट क्रूड की कीमतें गिरकर साल के निचले स्तर पर आ गई है. पिछले एक हफ्ते के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 65.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. एक्सपर्ट्स कहते है कि क्रूड की कीमतों में गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ कंज्यूमर के लिए भी राहत भरा हो सकता है. आने वाले दिनों में इसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा.


पेट्रोल-डीजल के रेट्स इन आधार पर होते हैं तय

एनर्जी एक्सपर्ट्स नरेंद्र तनेजा ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां तीन आधार पर पेट्रोल और डीजल के रेट्स तय करती हैं. पहला इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड (कच्चे तेल का भाव). दूसरा देश में इंपोर्ट (आयात) करते वक्त भारतीय रुपए की डॉलर के मुकाबले कीमत. इसके अलावा तीसरा आधार इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं.


READ SOURCE रिपोर्ट
Continue reading

बुधवार, 27 सितंबर 2017

क्या है सरकार की 'सौभाग्य योजना', जानिए आपको क्या होगा फायदा


सरकार ने 'सौभाग्य योजना' की शुरुआत की जिसकी घोसणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके है इसे नए प्लान के साथ लाया गया है।



सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के मौके पर एक योजन का एलान किया जिसको नाम दिया गया 'सौभाग्य योजना' इस योजना से जरूतमंदो के घर बिजली पहुंचना है इससे देश के कई लोगो को फायदा होगा।



आपको बता दे की इस योजना में सौर ऊर्जा के सहारे बिजली दी जायेगी और ये बिजली ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों के लिए होगी।



आपको बता दे की इस योजना के तहत किसी को कनेक्शन के लिए कोई पैसे दें की जरुरत नहीं पड़ेगी और ना ही कोई ऑफिस के चक्कर काटने पड़ेगे सरकार ने इस योजना के लिए 16,320 करोड़ रुपये का बजट रखा है



ये योजना गरीबो के लिए मुफ्त होगी जबकि बाकी लोगो के लिए 500 रुपए खर्च करने होंगे जो की किश्त के रूप में लिए जायेगे और इसका लाभ सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना के अनुसार दिया जाएगा इस पूरी प्रोसेस को मोबाइल ऐप्प की मदद से किया जाएगा।
Continue reading