शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

यूपी - योगीराज में बेपटरी कानून व्यवस्था दिनदहाड़े लगातार दो हत्याओं से सहमा फतेहपुर

यूपी - योगीराज में बेपटरी कानून व्यवस्था दिनदहाड़े लगातार दो हत्याओं से सहमा फतेहपुर

फतेहपुर - जनपद मुख्यालय के कोतवाली शहर क्षेत्र में लगातार दिनदहाड़े हुई दो लोगों की हत्या के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस अभी एक मामले को पूरी तरह सुलझा भी नहीं पाई थी कि हत्यारों ने दूसरी वारदात को अंजाम देकर फतेहपुर पुलिस की नींद उड़ा दी है।

हालांकि दोनों मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
2 दिन पूर्व में आईटीआई रोड पर दिन दहाड़े दौड़ाकर बुजुर्ग की की गई थी हत्या इसी तर्ज में आज शनिवार सुबह 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे बुजुर्ग को अज्ञात दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी 
शनिवार की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर मोहल्ले के रहने वाले पुत्तन यादव चाय की दुकान से वापस घर जाते समय अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने आज सुबह गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी आक्रोशित परिजनों व लोगों ने शव को सड़क में रख जाम लगा दिया था , हालांकि प्रशासन के आने के बाद स्थिति सामान्य हुई ,
दो दिन के अंदर दो हत्याओं ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

कोई प्रशासन को कोस रहा है तो कोई योगी सरकार को दोषी ठहरा रहा है।

अभी पूर्व में शहर के आईटीआई रोड़ में दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग की हत्या के 72 घंटे भी नहीं बीते थे , कि हत्यारों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया।

फतेहपुर में 72 घंटो के अंदर ही गोवर्धन मिश्रा व पुत्तन यादव की हत्या से लोगों में दहशत है। हालांकि फतेहपुर पुलिस मामले के शीघ्र उद्भेदन का दावा कर रही है, लेकिन पुलिस से लोगों का भरोसा अब उठने लगा है।
Continue reading

रविवार, 14 अक्तूबर 2018

फतेहपुर - शांतिपूर्ण त्योहार निपटाने को लेकर पुलिस सतर्क


फतेहपुर - शांतिपूर्ण त्योहार निपटाने को लेकर पुलिस सतर्क

फतेहपुर - नवरात्रि और विजयादशमी को लेकर पुलिस चौकस और चुस्त दुरूस्त दिख रही है।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी एसएचओ, एसओ अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय गश्त कर रहे है जिससे आमजन में सुरक्षा का माहौल व्याप्त है वहीं अपराधियों के साथ ही अराजकत्त्वों में खासा हड़कंप मचा हुआ है।

आज शाम पुलिस अधीक्षक राहुल राज के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने पैदल गश्त किया।

थरियांव थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक अश्विनी सिंह ने कस्बा बाजार , थरियांव गांव , दुर्गा पूजा पंडालों सहित दर्जन भर जगहों पर पुलिस दल बल के साथ गश्त किया और लोगों से आवाहन किया कि वह शांति बनाये रखने में पुलिस को सहयोग करें।

पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने भी स्पस्ट आदेश दिए है कि कानून व्यवस्था में जरा भी लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगी।

वहीं दूसरी ओर असोथर थाना प्रभारी कमलेश कुमार पाल ने भी अपने क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों व कस्बें में गश्त कर गतिविधियों की जानकारी ली और पैदल गश्त कर लेागों से पूछताछ की।

इसी तरह अन्य कोतवाली और थाना प्रभारियों ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त किया और लोगों को सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल का संदेश दिया।
फतेहपुर पुलिस की चौकसी से लोगों में सुरक्षा का माहौल व्याप्त है ।
Continue reading

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

यूपी के फतेहपुर में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री , पुलिस ने किया भंडाफोड़



  • यूपी के फतेहपुर में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री 

  • उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के गढा रोड़ बदनमऊ स्थित पुरानी हवेली से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का फतेहपुर पुलिस ने किया खुलासा । 

  • अवैध असलहों व शस्त्र बनाने के समान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल । 

  • पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राहुल राज ने बरामद करने वाली टीम को 10,000 रुपये का किया इनाम घोषित ।
Continue reading

सोमवार, 24 सितंबर 2018

फतेहपुर - अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार


अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार 

फतेहपुर - जनपद में पुलिस अधीक्षक राहुल राज के नेतृत्व में नशा विरोधी अभियान के तहत असोथर थानाक्षेत्र के बर्रा बगहा मजरे सरकंडी गांव से सोमवार को रजोली प्रजापति उम्र 50 वर्ष पुत्र छेद्दु प्रजापति निवासी ग्राम कौंडर थानाक्षेत्र असोथर को अवैध शराब के 30 पौवा सहित एस.आई. लालचन्द्र कुशवाहा व हमराही सिपाही सौरभ ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया हैं ।
Continue reading

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया कस्बें में पैदल गश्त व थाने का निरीक्षण



पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया कस्बें में पैदल गश्त व थाने का निरीक्षण
   

फतेहपुर -  सीओ थरियांव रामप्रकाश ने असोथर थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने थाने में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। 
इस दौरान उन्होंने मुहर्रम त्योहार को सकुशल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने व असोथर थाना परिसर में साफ - सफाई स्वच्छता बनाए रखने पर थानाध्यक्ष असोथर व उनकी टीम को बधाई दी ।
उन्होंने अभिलेखों, मालखाने, हवालात का निरीक्षण किया। 
व आने वाले आगामी त्योहार दुर्गा पूजा व विजयादशमी को लेकर थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षको आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इसके बाद सीओ थरियांव रामप्रकाश व असोथर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल व पुलिस टीम ने कस्बे में पैदल गश्त कर लोंगो को सुरक्षा का एहसास दिलाया ।
Continue reading

रविवार, 9 सितंबर 2018

20 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार


20 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं को नशे के दलदल में धंसाने में मुख्य भूमिका निभा रहा एक स्मैक तस्कर पुलिस गिरफ्त में आ गया है।

आज रविवार को थाना असोथर उपनिरीक्षक प्रमोद पाल न मय हमराही कांस्टेबल ध्यान सिंह के साथ क्षेत्र में स्मैक बेचने वाले तस्कर सुधीर सिंह उर्फ मुन्नू सिंह निवासी ग्राम जरौली को थानाक्षेत्र के जरौली पानी टंकी से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर मु०अ०सं० 121/18 धारा 21/22 NDPS Act पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया हैं
इससे पुलिस को 20 ग्राम कुल 64 पुड़िया स्मैक बरामद हुई।
जो यह युवकों को बेचने जा रहा था ।
Continue reading

रविवार, 29 जुलाई 2018

यूपी के फतेहपुर में लापरवाह ट्रक ड्राइवर ने 100 डायल PRV को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत


यूपी के फतेहपुर में लापरवाह ट्रक ड्राइवर ने 100 डायल PRV को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में खागा कोतवाली क्षेत्र कटोघन गाँव के पास बीती रात हाइवे में खड़ी खागा पीआरवी को डम्फर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद एक कांस्टेबल की मौत हो गई और एक कांस्टेबल घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए भेज दिया।

एक कांस्टेबल की मौत और एक घायल:

फतेहपुर जिले के कटोघन टोल प्लाजा समीप देर रात 100 डॉयल 1157 में इलाहबाद से कानपूर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 100 डायल में बैठे सीढ़ीपुर इलाहाबाद के रहने वाले 50 साल कांस्टेबल दूधनाथ और 40 वर्षीय कांस्टेबल मनोज त्रिपाठी गंभीर रुप से घायल हो गये जिनको उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया. जहाँ चिकत्सकों ने कांस्टेबल दूधनाथ को मृत घोषित कर दिया और मनोज को उपचार के बाद घर जाने दिया.

पुलिस लाइन में दी गयी श्रद्दांजली:


जिसके बाद पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने 100 डायल में तैनात मुख्य आरक्षी दूधनाथ निवासी सीठीपुर( कमालपुर) थाना सरायइनायत जनपद इलाहाबाद को पुष्पांजलि अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गयी.
सलामी गार्ड ने शोक शस्त्र(शोक सलामी) दी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार,क्षेत्राधिकारी लाइन रामप्रकाश,  क्षेत्राधिकारी नगर कपिल देव मिश्र व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल राजद्वारा परिवार जनों को सांत्वना दी गयी। अधिकारियों द्वारा अर्थी को काँधा देकर पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके गृह जनपद रवाना किया गया।
Continue reading

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

दो पक्षों में खूनी संघर्ष , जमकर चले लाठी - डंडे , दो रिफर


दो पक्षों में खूनी संघर्ष , जमकर चले लाठी - डंडे , दो रिफर

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के कौंडर गांव के मजरे जानिकपुर में परचून की दुकान में घरेलू सामान के लेन - देन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मार - पीट हो गई ।

 गांव के ही नट बिरादरी के परिवार इजरायल पुत्र दिलदार व नाजिमा पत्नी नयूम व फारुख पुत्र एकसार व आधा दर्जन लोगों में जम कर मार पीट हुई ।

जिसमे दो लोगों नानबच्चा पुत्र इजरायल व सलमान पुत्र इजरायल को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया हैं ।
थाने में मारपीट के आरोपियों जमाल , सैमान , उस्मान , झल्लू , अशोक , इस्माईल , कयूम , संतोष , मुशीम ,सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायलय भेज दिया गया हैं ।

पूरे मामले पर थानाध्यक्ष असोथर ने बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड्स की तैनाती कर दी गई हैं ।

Continue reading

सोमवार, 9 जुलाई 2018

अनगिनत सुहाग उजाड़ने वाले का हश्र .. यूपी की बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की नृशंस हत्या


सुनील राठी ने गोली मारकर की मुन्ना बजरंगी की हत्या: एडीजी जेल चंद्रप्रकाश

पूर्वांचल में लोग जिस कुख्यात अपराधी के नाम से थर-थर कांपते थे। 

आज उस मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या कर दी गई जिस पर करीब 40 हत्याओं का आरोप था। मुन्ना बजरंगी की हत्या ने योगी सरकार की कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। 


डॉन की हत्या के बाद एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने कार्रवाई करते हुए जेलर सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 
एडीजी जेल ने बयान देते हुए कहा कि सोमवार सुबह 6:00 बजे जेल में झगड़े के दौरान मुन्ना को गोली मारी गई। 

अनगिनत हत्याओं को अंजाम देने वाला 
जमीन पर पड़ा  डॉन का मृत शरीर

उन्होंने बताया कि सुनील राठी ने गोली मारकर हथियार गटर में फेंक दिया। 
एडीजी ने जेल की सुरक्षा में गंभीर चूक बताया है। एडीजी ने कहा कि पूरे मामले में जांच के दिये गए हैं। 
मुन्ना बजरंगी का 4 डॉक्टर का पैनल पोस्टमार्टम करेगा। 
जेलर उदय प्रताप, शिवा जी यादव डिप्टी जेलर, हेड वार्डन रजिंदर सिंह, वार्डेन माधव कुमार सस्पेंड कर दिए गए हैं। DIG जेल को मौके पर भेजा गया है।

बता दें कि आज पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी। 
मुन्ना बजरंगी को रविवार झांसी जेल से बागपत लाया गया था। 
उसे तन्हाई बैरक में कुख्यात सुनील राठी ओर विक्की सुंहेड़ा के साथ रखा गया था। 
उसकी जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। 
जेल में माफिया डॉन की हत्या से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। 
जेल के भीतर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या से जेल प्रशासन पर कई सवालिया निशान उठने लगे हैं।

विपक्षी पार्टियों ने जेल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर जेल में पिस्टल कैसे पहुंची। 
बताया जा रहा है कि मुन्ना के जेल के भीतर दो से तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। 
इस पूरे मामले में पुलिस के आलाअधिकारी, एसटीएफ, डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट मौके पर पहुंचे और घटना की तफ्तीश में जुट गए।

Continue reading

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

अज्ञात युवक की लाश नदी में मिली, सनसनी


अज्ञात युवक की लाश नदी में मिली, सनसनी

फतेहपुर / असोथर - ज़िले में लगातार लचर कानून व्यवस्था के चलते जिले में लगातार बढ़ रहे क्राइम का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। 

आज असोथर थाना क्षेत्र के मनावाँ गांव के पास ससुर खदेंरी नदी में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। 


असोथर थाना अन्तर्गत मनावाँ गांव के पास से नदी गुजरी है। 
कुछ ग्रामीण मंगलवार सुबह जब जानवर चराते हुए यहां पहुंचे तो उन्हें नदी के चकडैम में एक अज्ञात लाश उभरती दिखाई दी। 

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद लाश को नदी से बाहर निकलवाया।

जिसे पुलिस ने सील करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

वैसे प्रथम दृश्या पुलिस द्वारा निकलवाई गई लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 
लेकिन शरीर के कुछेक चिन्हो के ज़रिए ऐसा प्रतीत हुआ की उक्त लाश किसी हिंदू युवक की लाश है जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास है।

घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से शव की स्थिति है उसे देखकर लगता है कि हत्या कर सुबूत मिटाने के लिए लाश को नदी में फेंका गया है।

फिलहाल थाना प्रभारी असोथर कमलेश कुमार पाल ने बताया लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में कार्रवाई की जाएगी। 
अभी पुलिस लाश की शिनाख्त करने में जुटी है। 

आसपास के पड़ोसी थानों से अज्ञात युवक के शव के शिनाख्त के लिए असोथर पुलिस सम्पर्क कर रही है ।

फेसबुक पर हमें फॉलो करें 

http://www.facebook.com/aatmgauravnews

Continue reading

संधिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की जलकर मौत, हत्या का आरोप


संधिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की जलकर मौत, हत्या का आरोप
   

फतेहपुर / असोथर - थानाक्षेत्र  असोथर कस्बे के अश्वस्थामा मोहल्ले में  कैरी उम्र लगभग (75)वर्ष  पत्नी शिवमोहन संधिग्ध परिस्थितियों आग से झुलस गई। 

परिजन उसे अस्पताल लाए। 
यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
बताते चले मृतका की शादी गाजीपुर थाना क्षेत्र के अयाह शाह गांव में हुई थी , वहां पर पति के अनबन होने के कारण वृद्ध महिला अपने मायके असोथर में लगभग पिछले चालीस वर्षों से अपने पुत्रों के साथ रह रही थीं ।

उधर इस घटना पर मृतका के पुत्र सुखलाल ने आरोप लगाया कि उसकी मां को उसके ही मामा गजराज , दूसरे मामा महाबली के पुत्र सुल्ली , गणेश ,  पड़ोसी रामबाबू दीक्षित ने उसकी मां को पीट - पीट कर और जलाकर मार डाला है।

हालांकि कस्बे में चर्चा यह भी रही वृद्धा स्वास्थ्य सही न रहने से मानसिक रूप से तनाव में रहती थीं , जिस कारण ही उसने आत्महत्या की हैं ।

उधर, उपरोक्त घटना पर थाना प्रभारी असोथर कमलेश पाल ने बताया कि इस पर मृतका के पुत्र के द्वारा चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई हैं ।
जो एनसीआर दर्ज कर ली गई हैं।
पोस्टमार्टम आने पर घटना की जांच करा कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Continue reading

रविवार, 1 जुलाई 2018

यूपी के फतेहपुर में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री

यूपी के फतेहपुर में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री

फतेहपुर - जनपद फतेहपुर के जमुनापट्टी इलाकों में शस्त्रों को बनाकर फतेहपुर समेत पड़ोसी जनपदों को आपुर्ति किये जाने की सूचना के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक राहुल राज द्वारा थानों को ऐसे शस्त्र फैक्ट्री बरामद करने का अभियान चलाया गया हैं ।


आज थाना असोथर पुलिस थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल व उपनिरीक्षक सुरेश यादव व हमराही सिपाही ध्यान सिंह , संदीप उपाध्याय द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले बसंत लाल केवट पुत्र स्व0 श्रीपाल केवट निवासी धरमपुर मजरे सुसवन खुर्द थाना असोथर जनपद फतेहपुर को ग्राम धरमपुर में मकान के पीछे बनी हुई कोठरी में शस्त्र बनाते हुए पकड़ा गया।

जिसके कब्जे से 05 अदद निर्मित तमंचा व 04 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा व बनाने के उपकरण बरामद किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना असोथर पर मु0अ0स0 97/18 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा गयीं है।

बताते चले कि बसंतलाल केवट करीब 10 वर्षो से इस अवैध शस्त्रों को बनाने व बेचने के कारोंबार में संलिप्त है जो कि शस्त्रों को बनाकर एजेन्टों के माध्यम स पड़ोसीे जनपदो बांदा ,कानपुर, चित्रकुट समेत जनपद फतेहपुर में बेचता है ।

अभियुक्त से अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी की गयी तो बताया कि यह पूर्व में वह श्याम महेश उर्फ पप्पू निवासी मड़ौली थाना किशनपुर फतेहपुर के साथ शस्त्र बनाता था।

श्याम महेश उर्फ पप्पू इस समय बांदा जेल में बंद है इसलिये अकेले ही अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहा है ।

अभियुक्त द्वारा कुछ एजेन्टों के बारे में बताया गया है,जिस पर पुलिस टीम कार्य कर रही है।

बरामदगी 

1. 03 अदद तमंचा 12 बोर2. 01 अदद अद्धी 12 बोर3. 01 अदद तमंचा 315 बोर4. 04 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचे5. तमन्चा बनाने का उपकरण(आग जलाने वाली पंखी,हथौड़ी,रेती,आरी ब्लेड,लोहे की स्प्रिंग, लोहे की निहाई ,लकड़ी का गुटका ,लोहे की नाल,कारतूस व मिस कारतूस,सड़सी ,छैनी, लोहे की सरिया, तमंचे बनाने सम्बन्धी छोटे छोटे उपकरण ट्रैगर ,पत्ती ,बोल्ट आदि भारी मात्रा में बरामद हुए) 

 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास


  • 1.मु0अ0स0 109/2008 धारा 25 आर्म्स एक्ट
  • 2.मु0अ0स0 177/2014 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट (शस्त्र फैक्ट्री)


देश-दुनिया की अन्य खबरों और लगातार अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Continue reading

शुक्रवार, 29 जून 2018

नाली के विवाद में महिला का सर फोड़ा


नाली के विवाद में महिला का सर फोड़ा
फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के बनपुरवा गांव में गांव के रहने वाले राजन पासवान व पड़ोसी नरेश पासवान से घर के पानी निकलने को लेकर आपसी विवाद हो गया .

दरवाजे के सामने से नाली से पानी निकालने को लेकर राजन पासवान की पत्नी सियाकली व पड़ोसी नरेश पासवान s/o कंधई से कहासुनी होने लगी जिस पर वाद विवाद बढ़ने पर नरेश पासवान ने राजन पासवान की पत्नी के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया ..

जिस पर महिला के सर में चोट लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई..

पीड़ित पक्ष ने नरेश पासवान व अन्य के खिलाफ असोथर थाने में तहरीर दी हैं ।
पूरे मामले पर असोथर एसओ कमलेश कुमार पाल का कहना था कि उपरोक्त घटना की जांच करा कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएंगी ।
Continue reading

शनिवार, 26 मई 2018

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में एक 26 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को मौत हो गई। 

मायके वालों की सूचना पर पुलिस शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक विवाहिता आरती उम्र 26 की शादी  सोनू सिंह चौहान उम्र 30 वर्ष पुत्र हरिपाल चौहान के साथ लगभग 9 वर्ष पहले हुई थी।
मृतक विवाहिता के दो नौनिहाल पुत्र शिवा 8 वर्ष  शिवांग 6 वर्ष व पुत्री आंजुलिका 4 वर्ष हैं ।
जहां एक ओर ससुराल पक्ष के लोगों का स्वाभाविक मृत्यु कहना रहा वही मायके पक्ष के परिजन इसे स्वाभाविक मौत न मानकर हत्या का अंदेशा जताते रहे .
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
बताया जाता है कि खबर लिखने तक मृतका के पिता लिखित तहरीर नहीं दी। 

जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी। 
थानाध्यक्ष असोथर कमलेश कुमार पाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं परिजनों द्वारा तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Continue reading

नाबालिग किशोरी के साथ रेप का प्रयास , आरोपी पुलिस हिरासत में

नाबालिग किशोरी के साथ रेप का आरोप , आरोपी पुलिस हिरासत में

फतेहपुर - असोथर थाना क्षेत्र के मुराइन डेरा मजरे में नाबालिग किशोरी परिवर्तित नाम कमला उम्र 10 वर्ष पुत्री कृष्णपाल 

शुक्रवार की शाम को 8:00 बजे लगभग भैसों का चारा डालकर दूध लेकर अपने अपने बाडे से घर जा रही थी 
उसी बीच पहले से घात लगाए बैठे युवक शिवम 18 वर्ष पुत्र दिरपाल
ने किशोरी को जबरियन उठाकर थोड़ी दूर पर ही बने असोथर के सरकारी पशु अस्पताल पर ले गया वही बुरी नियत से कपड़ा ठूंस दिया 
तभी अचानक ही उधर कोई गाड़ी आ गई 
आरोपी युवक शोर शराबा सुनकर बदहवास की स्थिति में नाबालिग लड़की को छोड़कर भाग गया

सुबह ही किशोरी के पिता ने थाने में सूचना दी 
जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं .
पूरे मामले पर थानाध्यक्ष असोथर का कहना हैं कि उपरोक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही की जाएंगी ।
Continue reading

सोमवार, 16 अप्रैल 2018

अवैध संबंध बने मजदूर की हत्या का कारण



✍ मयंक मिश्रा की न्यूज़ रिपोर्ट

अवैध संबंध बने मजदूर की हत्या का कारण



फतेहपुर - जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के महावतपुर में दिनांक 11-04-18 को हुई भट्ठा मजदूर अर्जुन की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक एक महिला से अवैध संबंधों के कारण  अर्जुन की हत्या की गयी थी। 


इस मामले में पुलिस ने महिला के पति जुग्गिलाल उर्फ रामकिशोर पुत्र देवराज केवट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


मामले की जानकारी देते हुए एसपी राहुल राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस का बताया कि मृतक अर्जुन उसके साथ ईट भट्टे में ईंट निकासी का कार्य करता था, जुग्गीलाल ने बताया कि मेरी पत्नी के साथ अर्जुन के पिछले कई सालों अवैध सम्बन्ध थे और इसी कारण उसने अर्जुन की हत्या की।

गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि अर्जुन ने कई बार मेरी पत्नी श्यामकली के साथ जबरन अवैध संबंध बनाने की कोशिश की थी। 

अर्जुन को इस बारे में कई बार समझाया भी गया लेकिन वह नहीं माना।
जिसके बाद अर्जुन को ठिकाने लगाने की साजिश रची गयी। 
आरोपी ने बताया कि 
11 अप्रैल की रात को 9:30 बजे हावतपुर और असहट डेरा के बीच उसने अर्जुन की गला घोंटकर हत्या कर दी थी ।  

साक्ष्यों के आधार पर घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त जुग्गीलाल उर्फ रामकिशोर पुत्र देवराज निषाद को किशनपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह , उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव , हेड कांस्टेबल रामेश्वर मिश्रा , कांस्टेबल पंकज सिंह , कांस्टेबल अशोक कुमार , कांस्टेबल विजय कुमार ,कांस्टेबल पृथ्वीराज ने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार किया गया ।

Continue reading

रविवार, 15 अप्रैल 2018

फरियादी की पिटाई का वीडियो सिपाही के लिए बना बवालेजान, गुत्थमगुत्था के दौरान चली गोली, सिपाही की मौत

फरियादी की पिटाई का वीडियो सिपाही के लिए बना बवालेजान, गुत्थमगुत्था के दौरान चली गोली, सिपाही की मौत


✍ विवेक मिश्र 

फ़तेहपुर जनपद के किशुनपुर थाने की विजयीपुर चौकी में बीती रात अचानक एक सिपाही की गोली लगने की खबर से सनसनी फैल गयी,सिपाही को घायलावस्था में चौकी प्रभारी लक्ष्मीकान्त सेंगर व थानाध्यक्ष किशुनपुर जिला चिकित्सालय लेकर आये थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही को गोली मारने के आरोपी चौकी प्रभारी स्वयं थे, वहीं चौकी प्रभारी ने बातचीत के दौरान बताया कि भोला सोनकर नाम के अध्यापक जो धाता के एक विद्यालय में पढ़ाते हैं वो किसी शिकायत को लेकर चौकी में आये थे, सिपाहियों के गलत ब्यवहार करने पर भोला सोनकर ने सिपाहियों को अध्यापक भाषा में नसीहत देनी शुरू कर दी जिससे झल्लाये सिपाही कौशलेंद्र दुबे व मृतक सिपाही दुर्गेश तिवारी ने अध्यापक की गाली गलौज करना शुरू कर दिया, आवाज सुनकर मैं कमरे से बाहर आया तो मैंने अध्यापक से बिधिवत बात की व सिपाहियों को समझाया बुझाया, इसी समय फिर किसी बात में तैस में आकर दोनों सिपाहियों ने अध्यापक को पीटना शुरू कर दिया जिसका वीडियो भी मेरे मोबाईल में बन गया, मेरे मना करने पर सिपाही मुझी से बदसलूखी करने लगे और मुझसे गुत्थमगुत्था कर डाली, बचाव में मैंने रिवाल्वर निकाली जिसे सिपाही द्वारा छीनने में अचानक गोली चल गयी जिससे सिपाही दुर्गेश गम्भीर घायल हो गया, गम्भीर अवस्था में मै उसे हॉस्पिटल लेकर गया मगर तब तक देर हो चुकी थी, अचानक इस अनचाही गलती ने उसकी जान ले ली, उधर चौकी प्रभारी को मृतक दुर्गेश तिवारी की हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है, परिजनों ने हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Continue reading

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

उन्नाव रेप केस:अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा -सीएम योगी



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय चित्रकूट दौरे पर है. 
आज कसहाई गाँव में आयोजित कार्यक्रम के दौरन उन्होंने कानून व्यवस्था और अपराध पर कड़ा रुख इख्तियार करते हुए कहा की  
उनके सरकार का सबसे बड़ा एजेंडा अपराध पर शिकंजा कसना है. योगी कल चित्रकूट पहुंचे थे, 
जहाँ उन्होंने चित्रकूट धाम मंडल की समीक्षा बैठक की. इसके अलावा पेयजल संकट और क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों को चेताया. 


 चित्रकूट में 2 दिवसीय दौरे पर है मुख्यमंत्री: 






 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में 2 दिवसीय दौरे पर है. 
मुख्यमंत्री कल चित्रकूट पहुंचे थे.
जिसके बाद से ही वे वहां की समस्याओं को लेकर एक्शन में दिखे. 
 आज सीएम कसहाई गाँव में निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में उन्नाव रेप केस पर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, 
“सरकार का सबसे बड़ा एजेंडा अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसना है। 
उन्नाव की घटना पर सरकार किसी भी तरह का कम्प्रोमाइज नही करेगी । 
भ्रष्टाचार और अपराध पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। 
कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।


” उन्नाव रेप केस पर बोले सीएम: 



 सीएम योगी ने उन्नाव मामले में बताया की 9 अप्रैल को मामला सीएम के हमारे संज्ञान में आया था. 

जिसके बात एसआईटी गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की गयी. 
 एसआईटी की रिपोर्ट में जो पुलिसकर्मी और चिकित्सक दोषी पाए गए हैं, 
उनके निलंबन कर सीबीआई को मामला रेफर कर दिया गया है.  
उन्होंने कहा, “रात्रि में सीबीआई ने विधायक सेंगर को गिरफ्तार किया होगा.” 
 “अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर हमारी सरकार शुरू से काम कर रही है.” “हमारी सरकार किसी प्रकार का कंप्रोमाइज नहीं करेगी चाहे जो भी हो. 
हर व्यक्ति की सुरक्षा करना सरकार का दायित्व है और हम कर रहे हैं.” 

 “चित्रकूट का पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्य योजना लागू की है”

“इंटरस्टेट कनेक्टिविटी के लिए राज्य की 54 ऐसी सड़के हैं जो दूसरे राज्यों से मिलती है उसके लिए धनराशि हम लोग जारी कर चुके हैं” 

 “बहुत शीघ्र इंटर स्टेट से जुड़ी सड़कें बहुत अच्छी होंगी” “बुंदेलखंड के विकास के लिए व्यापक, कार्य योजना तैयार की गई है” 

 “बुंदेलखंड में एक नया एक्सप्रेसवे लेकर के आ रहे हैं” “डिफरेंस कॉरिडोर की बैठक के लिए 16 अप्रैल को झांसी में रक्षा मंत्री के साथ होगी बैठक.” 
 इसके अलावा कल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चित्रकूट धाम मंडल की समीक्षा बैठक की गयी। 
कानून और विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री ने यह समीक्षा बैठक की। 

इस बैठक में सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, मानिकपुर विधायक आर के पटेल , सदर विधायक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय सहित चारो जिलों के आला अधिकारी मौजूद रहे. 
 इसके अलावा चित्रकूट में बढ़ रही पेयजल समस्याओं पर भी सीएम ने अधिकारियों के पेंच कसे. 

सीएम ने अधिकारीयों को चेताया कि बुन्देलखण्ड में पेयजल संकट पर किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ेगी. 
अधिकारियों के अलावा सीएम ने जल निगम कर्मचारियों को विशेष हिदायत दी. 
सीएम ने अधिकारीयों को जनता के साथ सही तरीके से पेश आने व् उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से लेने की भी हिदायत दी.
मुख्यमंत्री की मैराथन बैठक में अधिकांश समय सीएम नौकरशाही को दिशा निर्देश और 
कई मामलों मसलन कानून व्यवस्था पर चेताते नजर आये.


Continue reading

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

यूपी - फतेहपुर हत्याकांड ( मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ) ने लिया घटना को संज्ञान में , पीड़ित परिवार को दी 20 लाख की मदद






✍ विवेक मिश्रा / गौरव सिंह गौतम 


फतेहपुर -  जिले में हुई बीती रात हिसंक घटना को सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेकर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है , व  हिंसा पर नाराजगी जाहिर करते हुए ,दोषियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

नवागत कप्तान के सप्ताह भर का कार्यकाल हत्याओं के नाम रहा। 
पुलिस जहां पूर्व की आपराधिक घटनाओं के पीछे हांफती दिख रही है , और लचर पुलसिंग के चलते अपराधी नित नई घटनाओं को जिले में बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा समय में जिले की पुलिसिंग कैसी है। उधर खुलेआम हो रही हत्याओं से लोग सहमे हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक राहुल राज का स्थानांतरण जिले के लिए 21 मार्च 2018 को हुआ है। 
वही नवांतुगत एसपी ने 23 मार्च को जिले में आकर कार्यभार सम्भाल लिया था । 

फतेहपुर  में बीती शाम कस्टोडियन की जमीन को कब्जा करने की नियत से गये भूमाफियाओं का विरोध करना एक अधेड़ को महंगा पड़ गया, 
माफ़िया के गुर्गों की ताबड़तोड़ फायरिंग से एक बृद्ध की मौत हो गयी और उसका भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया।
            जानकारी के अनुसार आबूनगर चौकी क्षेत्र की नई बस्ती में कस्टोडियन में चली गयी करीब पांच बीघे जमीन खाली पड़ी है। 
यहां पेड़ लगे हैं और मोहल्ले भर के लोग गोबर-कचरा डालते हैं और कुछ लोग अपने मवेशी भी बांधते हैं। 
इस जमीन की कुछ माफ़िया कुछ दिनों से पैमाइश कराना चाह रहे थे और इसे अपनी जमीन बता रहे थे। 
मामला आबूनगर चौकी पुलिस के संज्ञान में भी था। 

रविवार की शाम करीब पांच बजे कई चार पहिया वाहनों और बाइकों से करीब 50- 60 लोग असलहों से लैस होकर लेखपाल के साथ वहां पहुंचे और बस्ती के लोगों से अपने मवेशी हटाने को कहा। लेखपाल ने भी भूमाफियाओं की तरफदारी करते हुए मवेशी हटाने को कहा। वहां के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो कहासुनी शुरू हो गई और नोकझोंक से शुरू हुई बात ने बड़ा रूप ले लिया,मोहल्ले के कई लोग भूमाफियाओं के विरोध में घर से बाहर निकल आये,तभी बस्ती के ही निवासी रामनारायण यादव और उनके छोटे भाई रामसिंह वहां भैंस खोलने पहुंच गए। 
उधर विरोध से तमतमाये भूमाफियाओं के गुर्गों ने चार पहिया वाहनों से असलहे निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे रामनारायण यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका भाई राम सिंह गम्भीर घायल हो गया, गोलीकांड से बिफरी पब्लिक ने भूमाफियाओं की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। दिनदहाड़े हत्याकांड की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी,आनन फानन में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गयी, उधर घटना से नाराज लोगों ने सदर अस्पताल के सामने दो घण्टे तक रोड़ जाम करके रक्खा। 
मगर जल्द ही पुलिस ने रोड़ को खाली कराकर शव को मर्चुरी में रखवा दिया, पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया, अभी भी शहर में किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर चप्पे चप्पे पर फ़ोर्स तैनात है पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर 7 लोगों व अन्य कई अज्ञात के खिलाफ़ हत्या सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और हत्यारों की खोजबीन में छापेमारी शुरू कर दी है,उधर मोहल्ले के लोगों में ये भी चर्चा रही कि एक बार लगभग एक हफ्ते पहले भी लेखपाल स्थानीय चौकी के सिपाहियों सहित भूमाफियाओं को कब्जा दिलाने आया था लेकिन मोहल्ले के विरोध के कारण लौटना पड़ा था, बताते हैं कि इस बार पूरी तैयारी के साथ भारी संख्या में भूमाफिया आये थे और चौकी पुलिस को भी न आने के लिए मैनेज किया गया था ताकि मार पीट कर जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया जाए लेकिन पूरे मोहल्ले के बाहर आ जाने पर भूमाफियाओं ने टेरर बनाने के लिए गोलियां चला दी जिससे एक की मौत और एक ब्यक्ति घायल हो गया, 
बताते हैं कि गोली चलवाने में एक स्थानीय सपा नेता 
( भूमाफिया ) के भतीजे का अहम रोल रहा, 
शहर में कुछ महीनों से इकट्ठे एक ही कुनबे का शिकार शहर के कई लोग हो चुके हैं 
माना जा रहा है ये जमीन कब्जा करने की दशा में किसी भी स्थिति तक चले जाते हैं 
मगर शहर के सबसे बड़े भूमाफियाओं का नाम आज भी कागजों में दर्ज नहीं है 
इनकी फाइलें यही लेखपाल दबा कर बैठ जाते हैं और आम आदमी इनका शिकार होता रहता है।

Continue reading

सोमवार, 26 मार्च 2018

पिता से पैसे ऐंठने के लिए स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिता से पैसे ऐंठने के लिए स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

✍ सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 

आज का इंसान पैसो के लिए कितना गिर सकता हैं आप इस बात से खुद अंदाजा लगा लेंगे। 
एक शख्स ने घर से पैसा एठने के चक्कर मे अपने ही अपहरण की साजिश खुद रच डाली और पुलिस से लेकर परिवार वालो की नींदे हराम कर दी। साजिश का कारण सिर्फ इतना था की इसके ऊपर उधारी बहुत
 ज्यादा हो गयी थी। 
और पिता ने एक प्लाट पचास लाख  का बेचा था। पिता के पास पैसा देख आरोपी बेटे ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। मगर यह खेल ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और आखिर कार पुलिस ने अपना मकड़ जाल बिछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर  पूरी घटना का खुलाशा किया। 

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र के अमौली कस्बा निवासी नरेश चंद्र ओमर जो की पेशे से ब्यापारी है।  इन्होने चांदपुर  थाने में एक लिखित तहरीर दिया जिसमे अपने बेटे दीपक ओमर के अपहरण होने के साथ साथ पांच लाख रुपए की फिरौती अपहरकर्ता के द्वारा मांगने की बात भी लिखी। 
मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने अपहरकर्ता के खोज के लिए पुलिस की कई टीम लगा दी पुलिस के इस मुहीम में मोबाइल से लेकर रिश्तेदारों वा  दोस्तों से छान बीन  बदस्तूर जारी कर दिया।  
पुलिस ने आरोपी के दोस्तों से जब जानकारी ली तो जो साक्ष्य सामने आए उसको देख पुलिस खुद सकत्ते में आ गयी। अपहरण करता कोई और नहीं खुद आरोपी दीपक निकला जिसने अपने अपहरण की खुद शाजिश रची वह भी इस लिए की इसके ऊपर उधारी की रकम बहुत ज्यादा हो गयी थी। और इस के पास उधारी चुकाने के लिए पास में पैसे नहीं थे। इसी बीच आरोपी के पिता ने अपना एक प्लाट बेचा जो  की पचास लाख कीमत में बिका तभी से आरोपी के मन में यह शाजिश जन्म लेने लगी। 
और इसने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने दोस्तों से भी बात की मगर दोस्तों ने इंकार कर दिया। तभी नाटकीय ढंग से कभी मोबाइल पर तो कभी बहन के पास लेटर के माध्यम से फिरौती की रकम की मांग करता और न पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी की बात करता। मगर पुलिस ने इस चूहे बिल्ली के खेल को उजागर करके चैन  की साँस  ली। वही पुलिस ने अपहरण करता यानी की खुद का अपहरण करने वाले को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। 
Continue reading