शनिवार, 2 मार्च 2019

अब आसमान से पाकिस्तान पर नजर रख रहा है भारत…पाकिस्तान में कहां क्या हो रहा सब HD में दिखता है


अब आसमान से पाकिस्तान पर नजर रख रहा है भारत…पाकिस्तान में कहां क्या हो रहा सब HD में दिखता है


 पाकिस्तान में अगर पत्ता भी हिलता है तो भारत की सेना को इसको खबर लग जाती है। और ऐसा इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) के सैटेलाइट्स के जरिए होता है। इसरो सैटेलाइट्स पाकिस्तान के चप्पे-चप्पे की खबर रखते हैं और सेना से साझा करते हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान के कुल 8.8 लाख वर्ग किमी में से 7.7 लाख वर्ग किमी की निगरानी इसरो करता है और इनकी एचडी मैपिंग कर सेना कमांडरों तक पहुंचाता है। इतना ही नहीं, ये सैटेलाइट्स एचडी क्वालिटी की फोटोज सेना तक पहुंचाते हैं, जिसका इस्तेमाल सेना की जमावट और रक्षा रणनीति के तहत किया जाता है। बता दें, इसरो इस वक्त 14 देशों के कुल 55 लाख किमी के हिस्से पर रख रहा है, लेकिन चीन के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।
पाकिस्तान में घुसकर दो सफल सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद ये कहने का मतलब है कि आ’तंक के आकाओं को छिपाए रखने के लिए पाकिस्तान चाहे जितना भी झूठ बोले, उनसे जुड़ी पल-पल की जानकारी भारत के पास मौजूद है। भारतीय सेना को ये ताकत इसरो (ISRO) के कारण मिली है, जिसने हाल के वर्षों में स्पेस टेक्नोलॉजी में दुनिया में भारत का लोहा मनवाया है। आज हमारे सैटेलाइट्स पाकिस्तान की 87% जमीन की चप्पे-चप्पे की जानकारी जुटाने में सक्षम हैं और वो भी हाई डेफिनेशन क्वालिटी वाली तस्वीरों और वीडियो के साथ।
Continue reading

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

पाकिस्तान से शेर की तरह निकले अभिनंदन… BSF अधिकारियों ने गले लगाकर किया स्वागत


पाकिस्तान से शेर की तरह निकले अभिनंदन… BSF अधिकारियों ने गले लगाकर किया स्वागत


 विंग कमांडर अभिनंदन भारत लौट आए हैं। उन्होंने शुक्रवार की रात के 9:20 पर भारत में कदम रखा। BSF अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया। इसके बाद पूरे देश में जश्न शुरू हो गया है। पाकिस्तान से निकलते ही BSF अधिकारियों ने उन्हें गले लगाया।

भारत आने के बाद वायु सेना अपनी मेडिकल टीम से सबसे पहले उनकी 100 प्रतिशत जांच कराएगी। 
अब तक इसके लिए उनके विशेषज्ञ नियुक्त भी कर दिए गए होंगे।

उसके बाद विंग कमांडर से पूछताछ होगी। 
इंटेलिजेंस डीब्रीफिंग होगी कि आपके साथ क्या हुआ, कैसा हुआ, वो पूरी तहकीकात की जाएगी। 
पाकिस्तान में कैसा व्यवहार हुआ, उन्होंने क्या पूछा और क्या बातचीत हुई, ये सब कार्रवाई होगी। 
फिर सरकार को रिपोर्ट पेश किया जाएगी। 
अगर भारत ये सोचता है कि कुछ आपत्तिजनक चीजें हुई हैं तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई शाम को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान करना चाह रहा था, लेकिन भारत ने दोपहर बाद ही रिहाई पर जोर दिया। 
अटारी-वाघा बॉर्डर पर शाम 5 बजे बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन होता है।
Continue reading

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

रेलवे में 1 लाख 30 हजार भर्तियां, देखें पद और अहम तारीखें


रेलवे में 1 लाख 30 हजार भर्तियां, देखें पद और अहम तारीखें

भारतीय रेलवे जल्द ही 1.30 लाख पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने इन खाली पदों को भरने के लिए रोजगार समाचार में कल (23 फरवरी) को विज्ञापन प्रकाशित होने जा रहा है। इन पदों से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा और विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। आरआरबी ने इच्छुक अभ्यर्थियों से कहा है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए आरआरबी की वेबसाइट देखते रहें।



इन पदों पर होगी भर्तियां

आरआरबी विज्ञापन के अनुसार कुल 1.30 लाख रिक्त पदों को भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा, इनमें गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी), पैरा-मेडिकल स्टाफ, मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए 30,000 रिक्तियां हैं। साथ ही लेवल -1 पदों के लिए एक लाख उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा उसी तरह से ली जाएगी जिस तरह से ग्रुप डी की परीक्षा ली गई थी। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित आरआरबी और आरआरसी के द्वारा रेलवे द्वारा घोषित इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी इन पदों पर भर्ती के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जल्द ही प्रकाशित करेगा। वहीं इन्हें सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन मिलेगा।

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा। पहले चरण की सीबीटी परीक्षा में शामिल होने पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को बैंक चार्ज काट कर 400 रुपये लौटाये जाएंगे। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों और महिला कैंडिडेट्स को 250 रुपये में से बैंक चार्ज काट कर शेष राशि लौटा दी जाएगी।

NTPC के तहत इन पदों पर नियुक्तियां

– नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत अनेक पदों पर कैंडिडेट का चयन किया जाता है। इसमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, कमॉर्शियल अप्रेंटिस इत्यादि पदों पर आरआरबी बहाली करेगा।

– मिनिस्टेरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पद

इसके तहत स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर (हिन्दी) के पदों पर चयन किया जाता है।

– पैरा मेडिकल स्टाफ के तहत होंगी नियुक्तियां

इसके तहत स्टाफ नर्स, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट इत्यादि पदों पर बहाली की जाएगी।

– लेवल- 1 पद (ग्रुप डी)

इसके तहत ट्रैक मेंटेनर, विभिन्न विभागों में हेल्पर और असिस्टेंट, असिस्टेंट प्वाइंटमेन और अन्य लेवल वन पोस्ट पर करीब एक लाख अभ्यर्थियों की बहाली होगी।

आवेदन शुरू होने की तारीख

एनटीपीसी के लिए –    28 फरवरी से

पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए-     04 मार्च 2019 से

मिनिस्टेरियल व आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए-    08 मार्च से

लेवल-1 पदों के लिए-     12 मार्च, 2019 से


पिछले साल रेलवे ग्रुप डी की 63000 भर्तियां निकली थीं। इसके लिए 1 करोड़ 89 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इसका रिजल्ट 28 फरवरी तक आ सकता है। जो पास होंगे उन्हें पीईटी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

Input : Hindustan
Continue reading

#Pak में पाकिस्तान के लोगों ने फहराया तिरंगा…देखती रह गई पाकिस्तान की आर्मी और सरकार


पाकिस्तान में पाकिस्तान के लोगों ने फहराया तिरंगा…देखती रह गई पाकिस्तान की आर्मी और सरकार

पाकिस्तानी सरकार और सेना के लिए फिर से एक बुरी खबर है। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में कहा जा रहा है कि बलूचिस्तान के लोगों ने आज 26 जनवरी को तिरंगा फहराया है। वे कई सालों से आजादी की मांग कर रहे हैं और दावा करते हैं कि उनको भारत से समर्थन प्राप्त है।



बलूचिस्तान में आजादी की मांग काफी पहले से उठ रही है। बलाेच लोग भारत के प्रधानमंत्री की तस्वीरें वहां कई बार रैलियों में लहरा चुके हैं। उनका ये कहना है कि भारत उन्हें पाकिस्तान से आजादी दिलवाएगा। बलोच एक्टिविस्ट और बलूच स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष करीमा बलोच ने मोदी के नाम एक वीडियो बना कर भेजा है। करीमा ने कहा कि बलूचिस्तान में कई सालों से बहनें अपने लापता भाइयों की राह देख रही हैं। उन्होंने कहा कि बलूच लोगों को आपसे आस है।

करीमा ने कहा कि बलूचिस्तानी के लोग अपनी जंग खुद लड़ेंगे, लेकिन आपसे बस इतना चाहते हैं की आप उस जंग की आवाज बनें और दुनिया के हर कोने में उस आवाज को पहुंचाएं। साथ करीमा ने गुजराती में मोदी को शुक्रिया कहा। अंत में करीमा ने पीएम मोदी की मातृभाषा गुजराती में एक संदेश दिया। ‘जै तमे हमारा बलूचिस्तान ना वास्ते करु छे, ऐनु गनो गनो अभिमान।

Input : Live Bihar
Continue reading

भारतीय वायुसेना ने जैश के शीर्ष कमांडर को भी मार गिराया : विदेश सचिव


भारतीय वायुसेना ने जैश के शीर्ष कमांडर को भी मार गिराया : विदेश सचिव

पुलवामा आ’तंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे भारत के लोगों को देश की वायुसेना ने बड़ा तोहफा दिया। दरअसल, भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले कर कई आ’तंकवादी शिविरों को निशाना बनाया है। इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आ’तंकियों के ढेर होने की संभावना है। इसे भारत का दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक कहा जा रहा है। इससे पहले 2016 में उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारी चोट दी थी। आइए जानते हैं भारतीय वायुसेना के इस ऑपरेशन के बारे में।



विदेश सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आ’तंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आ’तंकी हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे। इससे पहले पठानकोट में भी जैश की तरफ से आ’तंकी हमला किया गया था। पाकिस्तान हमेशा इन संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है। पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए लेकिन उसने आ’तंकी संगठन के खिलाफ आजतक कोई कार्रवाई की। पाकिस्तान के रुख को देखते हुए हमने कदम उठाने की रणनीति तैयार की। आज सुबह बालाकोट में एयर स्ट्राइक की है जिसमें जैश के शीर्ष कमांडर समेत कई आ’तंकियों को ढेर किया गया है। यह एक असैन्य कार्रवाई थी जिसमें आ’तंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है। गोखले ने बताया कि 20 साल से पाकिस्तान आ’तंकी साजिश रच रहा था और आ’तंकी संगठनों पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।



21 मिनट का ऑपरेशन : भारतीय वायुसेना का यह ऑपरेशन सिर्फ 21 मिनट का था। इस 21 मिनट में भारतीय 12 मिराज फाइटर ने पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हमला किया। इस हमले में 300 से ज्यादा आ’तंकियों के ढेर होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने बालाकोट और मुजफराबाद सेक्टर में यह हमला किया। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना की ओर से 1000 किलो बम का इस्तेमाल किया गया है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे ऑपरेशन को अजीत डोभाल लीड कर रहे थे।



इससे पहले पाकिस्तान के सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर भारतीय कार्रवाई को कंफर्म कर दिया। हालांकि भारत से नुकसान के दावे को खारिज कर दिया। गफूर ने ट्वीट किया, भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’





बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार पाकिस्तान को जवाब देने के संकेत दिए थे।



वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान से व्यापार के मोर्चे पर भी सख्ती दिखाई जा रही है।भारत ने हाल ही में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छिन लिया है जबकि आयात शुल्क 200 फीसदी बढ़ा दिया गया है। इसके बाद से पाकिस्तान परेशान नजर आ रहा है।

Input : Live Bavaal
Continue reading

#Pak की संसद में भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक 2 की गूंज, इमरान- ‘शर्म करो’ के लगे नारे


#Pak की संसद में भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक 2 की गूंज, इमरान- ‘शर्म करो’ के लगे नारे



नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर पीओके से 80 किमी अंदर घुसकर बालाकोट में भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक की गूंज पाकिस्‍तानी संसद में भी सुनाई दी.



नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर पीओके से 80 किमी अंदर घुसकर बालाकोट में भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक की गूंज पाकिस्‍तानी संसद में भी सुनाई दी. पाक संसद में कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान की नीतियों पर सवालिया उठाते हुए विपक्षी सांसदों ने इमरान खान-‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगे. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि भारत ने हमारी सीमा में घुसकर हमला किया है. पाकिस्तान ने कहा कि नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर भारत ने ‘उकसावे’ की कार्रवाई की है और इस्लामाबाद को ‘‘जवाब देने का हक है.’’ भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई बमबारी के बाद कुरैशी ने यह बयान दिया है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हालात पर चर्चा करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की है.



भारत द्वारा यह हवाई हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के 12 दिन बाद किया गया है. पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि भारत ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है और पाकिस्तान को जवाब देने का हक है.



विदेश मंत्रालय में विचार-विमर्श के लिए आयोजित उच्चाधिकारियों की ‘आपात बैठक’ के बाद कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले तो उन्होंने आज पाकिस्तान के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई की. यह नियंत्रण रेखा का उल्लंघन है. मैं इसे नियंत्रण रेखा का उल्लंघन मानता हूं और पाकिस्तान को आत्मरक्षा के लिए समुचित जवाब देने का हक है.’’ विदेश मंत्रालय में बैठक के बाद कुरैशी ने प्रधानमंत्री खान को इसकी जानकारी दी. इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है.



पाक सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसे. पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए. जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया. भारतीय विमान लौट गए.’’





घंटों बाद आईएसपीआर ने कहा कि भारतीय विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा के भीतर पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में सिर्फ तीन-चार मील ही अंदर घुसे थे. आईएसपीआर का कहना है, ‘‘जल्दबाजी में वापस लौटते हुए विमानों ने बम गिराए जो खाली मैदानों में गिरे. किसी अवसंरचना को नुकसान नहीं पहुंचा है. कोई हताहत नहीं हुआ है. तकनीकी जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं जल्दी ही मिलेंगी.’’



पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख नेता सीनेटर शेरी रहमान ने कहा कि भारत द्वारा नियंत्रण रेखा का उल्लंघन ‘गलत कदम है’’. उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों से क्षेत्र में गुस्से के जरिए अशांति बढ़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी बिगुल बातचीत के विकल्प को नुकसान पहुंचा रहा है. भारत की सत्तारूढ़ पार्टी को युद्ध की ओर कदम बढ़ाने के अलावा चुनाव जीतने का और कोई तरीका नजर नहीं आ रहा है. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आ रही हैं कि भारत सरकार ने घरेलू दबाव में आकर यह सांकेतिक हमला किया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभी तक इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

(इनपुट: एजेंसी भाषा से भी)
Continue reading