शुक्रवार, 1 मार्च 2019

पाकिस्तान से शेर की तरह निकले अभिनंदन… BSF अधिकारियों ने गले लगाकर किया स्वागत


पाकिस्तान से शेर की तरह निकले अभिनंदन… BSF अधिकारियों ने गले लगाकर किया स्वागत


 विंग कमांडर अभिनंदन भारत लौट आए हैं। उन्होंने शुक्रवार की रात के 9:20 पर भारत में कदम रखा। BSF अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया। इसके बाद पूरे देश में जश्न शुरू हो गया है। पाकिस्तान से निकलते ही BSF अधिकारियों ने उन्हें गले लगाया।

भारत आने के बाद वायु सेना अपनी मेडिकल टीम से सबसे पहले उनकी 100 प्रतिशत जांच कराएगी। 
अब तक इसके लिए उनके विशेषज्ञ नियुक्त भी कर दिए गए होंगे।

उसके बाद विंग कमांडर से पूछताछ होगी। 
इंटेलिजेंस डीब्रीफिंग होगी कि आपके साथ क्या हुआ, कैसा हुआ, वो पूरी तहकीकात की जाएगी। 
पाकिस्तान में कैसा व्यवहार हुआ, उन्होंने क्या पूछा और क्या बातचीत हुई, ये सब कार्रवाई होगी। 
फिर सरकार को रिपोर्ट पेश किया जाएगी। 
अगर भारत ये सोचता है कि कुछ आपत्तिजनक चीजें हुई हैं तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई शाम को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान करना चाह रहा था, लेकिन भारत ने दोपहर बाद ही रिहाई पर जोर दिया। 
अटारी-वाघा बॉर्डर पर शाम 5 बजे बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन होता है।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..