मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

एनआरसी व कैब को लेकर असोथर थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन


एनआरसीकैब को लेकर असोथर थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन


Organization of Peace Committee meeting in Asother police station regarding NRC and CAB


फतेहपुर - थाना असोथर में मंगलवार की शाम एनसीआर व कैब को लेकर अल्प संख्यक समुदाय की एक बैठक थानाध्यक्ष  हेमराज सरोज की अध्यक्षता में सम्यन्न हुई जिसमे थानाध्यक्ष असोथर ने कहा कहा कि हमारे देश मे दोनो ही समुदाय के लोग निवास करते है प्रत्येक परिस्थितियों में दोनों ही समुदाय के लोगो ने आदर व सम्मान किया है हम लोग चाहते है आगे भी दोनों समुदाय के लोग आपसी मेल मिलाप में रहे सरकार एनआरसी लाने की मंशा यह नही कि यहां से अल्पसंख्यक समुदाय को भगाना नही है बल्कि जो हमारे देश के कुछ ऐसे घुस पैठी बाहरी देशो से आ गए है उनको देश से बाहर करना है अपने देश को घुसपैठियों से मुक्त कराना है वही कैब बिल इस उद्देश्य से सरकार लायी है जो भी हिन्दू पारसी समुदाय के लोग मुस्लिम व अन्य देशों में प्रताड़ित किये जा रहे उनको हमारे देश में नागरिकता देने के लिए बनाया गया अल्प संख्यक समुदाय से अपील की आपसी सौहार्द बनाये रखने में हम सबकी मदद करें जिससे फतेहपुर की गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे
जो लोग अज्ञानतावश इसके विरोध में शामिल हो जाते हैं, उन्हें सभी को मिलकर बिल के बारे में सही जानकारी देना है जिले में धारा 144 लागू है चौराहो व गांव में ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठे ना हो

बैठक में उपनिरीक्षक मोहन सिंह , सरकंडी चौकी प्रभारी राकेश सिंह , गौरव सिंह , शिवबदन सिंह ,श्याम सिंह यादव सत्येंद्र सिंह  ,ब्लॉक प्रमुख पति बाबूलाल पासवान , शिवहरी पासवान , बाबूलाल , अजयी सिंह , राजकुमार यादव, पिंटू गुप्ता धीरेंद्र मौर्य, कुलदीप भदोरिया व सिपाही एचएमटी तिवारी , सन्दीप उपाध्याय सदस्य गण एवँ असोथर कस्बे के अल्पसंख्यक गणमान्य मौजूद रहे।
Continue reading

फतेहपुर - ठंड से ठिठुर रहे नौनिहाल, कलेक्टर ने दी राहत, अब इस समय लगेगा स्कूल

फतेहपुर - ठंड से ठिठुर रहे नौनिहाल, कलेक्टर ने दी राहत, अब इस समय लगेगा स्कूल


Fatehpur - The navigation of cold, the collector gave the relief, now this time it will take the school


फतेहपुर - हाल के कुछ दिनों में मौसम काफी ठंडा हो गया। खासकर सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में सुबह की पाली में स्कूल जाने वाले नौनिहाल मुसीबत हैं। इसे देखते हुए फतेहपुर जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव किया है। अब स्कूल में सुबह की क्लास 7 बजे की जगह 10 पर लगेगी। कलेक्टर का आदेश मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।
सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को कड़ाके की ठंड में 6 बजे से उठकर तैयार होना पड़ता है। उन्हें सुबह 7 बजे तक स्कूल पहुंचना होता है। कंपकंपाने वाली ठंड में बच्चों के लिए ये बेहद दुखदाई हो रहा था बच्चे तो बच्चे अभिभावक भी उन्हें तैयार करने और स्कूल तक छोडऩे में परेशान हो रहे थे। इस पर बच्चों के बीमार होने का खतरा अलग। कई बच्चे मौसमी बीमारी की गिरफ्त में भी आ रहे थे। इन सभी बातों को लेकर अभिवावक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के समय परिवर्तन की मांग की थी। इस पर प्रशासन ने मिडिल और प्रायमरी स्कूल का समय बदल दिया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से लगेंगे। यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा। मौसम का मिजाज देखते हुए इसे आगे बढ़ाने, या विराम लगाने पर विचार किया जाएगा।

साल के पहले सप्ताह में ठंड ने दिखाए तेवर : 

उत्तर भारत से चलने वाली हवाओं ने प्रदेश को गिरफ्त में ले लिया है।
पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है।
पिछले 48 घंटों में पारा 5 डिग्री तक गिरने से ठंड कंपकंपाने लगी है। साल के पहले सप्ताह में पारा 9 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विभाग का कहना है नार्थ इंडिया से चलने वाली हवाओं की रफ्तार ने तेजी दिखाई है, इसका असर है कि तापमान तेजी से गिर रहा है। मंगलवार को तापमान सुबह के समय 13 डिग्री के आसपास बना हुआ था, लेकिन तेजी से चल रही हवा के कारण पारा 9 डिग्री से नीचे आ गया। आने वाले सप्ताह में पारा 7 पर आ सकता है। वहीं कई स्थानों में पारा 6 डिग्री तक गिर गया है। आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार और तेज होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
इसके असर से पूरे संभाग में शीतलहर की स्थिति रहेगी।

ठंड ने किया बच्चों का स्वास्थ्य खराब : 

सुबह 7 बजे स्कूल जाने घर से निकल रहे मिडिल और प्रायमरी स्कूल के बच्चों को मौसमी बीमारी से ग्रसित होना पड़ रहा था।
कहीं कोर्स में पिछड़ न जाएं इसलिए कई बच्चे बीमारी की हालत में भी स्कूल जाने के लिए मजबूर थे।

लगभग 50 हजार बच्चों को मिली राहत : सरकारी और प्राइवेट स्कूल मिलाकर प्रायमरी व मिडिल स्कूलों में अध्यनरत बच्चो की संख्या लगभग 50 हजार के आसपास है। कलेक्टर के आदेश से इतने बच्चों को राहत मिल सकेगी।

आदेश 31 जनवरी तक रहेगा प्रभावशील : 

ठंड तेजी से बढ़ रही है। सर्द हवाओं के चलते सुबह की पाली में मिडिल व प्रायमरी स्कूल के समय परिवर्तन पर विचार चल रहा था।
इधर अभिभावक संघ ने भी समय बदलने की मांग रखी। इन सब को देखते हुए कलेक्टर संजीव सिंह के आदेश के बाद स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है।
यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।
सुबह के स्कूल 10 बजे से संचालित होंगे।

शिवेंद्र प्रताप सिंह
जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहपुर
Continue reading

रविवार, 24 नवंबर 2019

घर के आंगन में लगा रखा था गांजा का पेड़, फतेहपुर पुलिस ने की कार्यवाही.


Ganja tree was planted in the courtyard of the house, Fatehpur police took action.

घर के आंगन में लगा रखा था गांजा का पेड़, फतेहपुर पुलिस ने की कार्यवाही.

फतेहपुर - फतेहपुर पुलिस ने असोथर थानाक्षेत्र के ग्राम सरवल में घर की आंगन में गांजा का पेड़ लगाकर खेती करने वाले बबलू तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी के घर से बरामद किया हैं।

पुलिस बबलू तिवारी के घर कई पेड़ बरामद कर कार्रवाई की है.  
मुखबिर ने बबलू तिवारी के घर में गांजे का पौधा लगा देख इसकी सूचना उन्हें दी. 

सूचना पर असोथर पुलिस आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ सरवल गांव पहुंच आरोपी के आंगन पर लगाए गए पेड़ को बरामद किया 

इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर संदीप उपाध्याय , सीओ थरियांव रामप्रकाश , थाना अध्यक्ष हेमराज सरोज , हल्का इंचार्ज मोहन सिंह , सरकंडी चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ असोथर थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई जारी है।

जल्द ही बबलू तिवारी पुलिस की गिरफ्त में होगा
पुलिस आरोपी के खिलाफ 20 क एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती हैं ।
Continue reading

बुधवार, 13 नवंबर 2019

पुलिस अधीक्षक ने असोथर थाने का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश


 पुलिस अधीक्षक ने असोथर थाने का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश


फतेहपुर - एसपी फतेहपुर प्रशांत वर्मा ने बुधवार को असोथर थाने का औचक निरीक्षण किया । 

नवांतुगत एसपी के थाने पहुंचते ही मातहतों मे हड़कम्प मच गया
एसपी प्रशांत वर्मा ने आवास, भोजनालय, बैरक का निरीक्षण कर पुलिस बल को थाने की साफ-सफाई एवं जनता से मिलकर उनकी समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिया । 
साथ ही उपनिरीक्षक एवं आरक्षीगण को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता रखने एवं किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। 
कार्यालय एवं मालखाने का निरीक्षण करते हुए, कार्यालय मे उपस्थित कर्मचारियों से अभिलेखों, शस्त्रों के रख-रखाव के सम्बन्ध मे पूछ-ताछ करते हुए,
थानाध्यक्ष को आदेशित किया कि थाने आने वाले फरियादियो के लिए आगन्तुक रजिस्टर व एक महिला कान्सटेबल 9 बजे से शाम 5 बजे तक आने वाले लोगों के जानकारी नोट करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिया।
Continue reading

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

असोथर में प्रतिबंध के बाद भी पॉलीथिन इस्तेमाल


असोथर में प्रतिबंध के बाद भी पॉलीथिन इस्तेमाल


Polyethylene used In Asothar even after the ban  

फतेहपुर / असोथर : यूपी में पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद फतेहपुर जिले के असोथर क्षेत्र में अब भी इसका धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। 
कहीं चोरी-छिपे तो कहीं खुलेआम पॉलीथिन में समान दिया जा रहा है। 
पॉलीथिन के प्रतिबंध को लेकर प्रशासनिक अभियान भी चल रहा है। 
इसके बाद भी शहर, नगर व ग्रामीण अंचलों में धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। 
इसकी खपत बढ़ गई है। 
प्रतिबंध के बावजूद दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन का उपयोग करके समान दिया जा रहा है। 
फल, सब्जी, दूध, किराना आदि स्थानों पर नियम की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। 
गत वर्ष की भांति इस वर्ष सप्ताह भर पॉलीथिन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों ने दुकानों पर छापेमारी की। 
इसका असर भी दिखा। दुकानों से पॉलीथिन गायब हो गई, लेकिन प्रयोग फिर से बढ़ने लगा है।

--

बढ़ रही समस्या

इस मामले में सरकार के साथ साथ लोगों को स्वयं जागरूक होने की जरूरत हैं 
पॉलिथीन और प्लास्टिक से शहर से लेकर गांव तक लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। 
नाले-नालियों में अक्सर पॉलिथीन से भरा मिलता है। 
इसके चलते जलनिकासी बाधित हो रही है। 
कूड़े-कचरे का उचित ढंग से निस्तारण नहीं हो पाता।

प्रवीणानन्द खंड विकास अधिकारी असोथर


स्वास्थ्य के लिए हानिकारक


प्लास्टिक के गिलासों में चाय या फिर गर्म दूध का सेवन करने से उसका केमिकल लोगों के पेट में चला जाता है। 
इससे डायरिया के साथ ही अन्य गम्भीर बीमारियाँ होती हैं।


डा. उपेंद्र कुमार पीएचसी असोथर

--

पॉलीथिन से दर्जनों पशु बने काल का ग्रास


कस्बे के रहने वाले गौ सेवक सूरज सिंह का कहना हैं 

पॉलीथिन का बहुतायत में प्रयोग पर्यावरण को बिगाड़ रहा है। पॉलीथिन का प्रयोग से क्षेत्र में दर्जनों निरीह पशु काल का ग्रास बन चुके हैं। 
यही नहीं पॉलीथिन उपजाऊ जमीन को भी बंजर बना रही है। जिससे लगातार उत्पादन क्षमता घटती जा रही है।


कपड़े का मंगाया झोला


-हम पॉलिथीन का प्रयोग न करने को जागरूक कर रहे है। कपड़े का झोला मंगाया गया है।

रमेश विश्वकर्मा (व्यापारी)

--

फैलाएंगे जागरूकता


-हानिकारक पॉलीथिन, डिस्पोजल, कैरी बैग आदि से छुटकारा दिलाने के विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसके लिए हम सभी ने शपथ ली है।

संतोष सिंह, प्रधानाचार्य सर्वोदय इंटर कालेज असोथर

--

नहीं करेंगे प्रयोग


-हम परिवार में पॉलीथिन कोई भी समान नहीं मंगाते है। घर को इससे मुक्त करते हुए औरों को भी प्रेरित कर रहें हैं।

उर्मिला गृहणी
Continue reading

सोमवार, 23 सितंबर 2019

काला चीता को दी , अक्षय बनारस ने करारी शिकस्त


काला चीता को दी , अक्षय बनारस ने करारी शिकस्त

Akshay Banaras Beat Down Black Tiger

फतेहपुर - असोथर क्षेत्र के सरकंडी गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति  इस वर्ष भी दंगल का आयोजन पूर्व प्रधान व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी के द्वारा किया गया , जिसमे 35 जोड़ी जनपद स्तरीय व गैर जनपदों के पहलवानो ने भाग लिया ।
सन्तोष द्विवेदी ने पहलवानो की जोड़ी का हाथ मिलवा कर दंगल शुरू करवाया , जिसका संचालन राजेश मिश्रा ने किया , जिसमे बनारस के पहलवान अक्षय ने तीन पहलवानो को शिकस्त देकर 11 हजार रुपए की बाजी मारी जिसे कमेटी द्वारा नगद पुरुस्कार दिया गया।

महेंद्र भसरौल ने मोनू बनारस को पराजित किया , सन्तोष बिकौरा ने सत्ययबीर हमीरपुर को पराजित किया , दिनेश हमीरपुर ने छोटे औरेया को पराजित किया ।

अक्षय बनारस ने गब्बर प्रयागराज को पराजित किया , मदन सरकंडी ने अरविंद सिंह प्रयागराज को पराजित किया , राघवदास हमीरपुर ने राजू प्रयागराज को पराजित किया , वीरभान टेसाही ने करन प्रयागराज को पराजित किया , अक्षय बनारस ने डागा प्रयागराज को पराजित किया , अक्षय बनारस ने काला चीता सतना को पराजित किया , इस मौके पर हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर सन्तोष द्विवेदी , राजेश मिश्रा ,चेतन तिवारी , जनार्दन त्रिपाठी , प्रेमशंकर निषाद प्रधान सरकंडी , बाबूलाल मुनीम ब्लाक प्रमुख पति , शुशील अवस्थी , ननकवा अवस्थी , प्रमोद , पुत्तन तिवारी , गौरी सिंह , महेश पासवान , देवीदयाल आदि उपस्थित रहे ।
Continue reading

रविवार, 8 सितंबर 2019

ट्रैफिक नियम सबके लिए बराबर हैं चाहें पुलिस कर्मचारी हो या आम आदमी - TSI आशीष सिंह

ट्रैफिक नियम सबके लिए बराबर हैं चाहें पुलिस कर्मचारी हो या आम आदमी - TSI आशीष सिंह 

Traffic rules are equal for everyone, be it police personnel or common man - TSI Ashish Singh

फतेहपुर - जनपद के तेज  तर्रार यातायात प्रभारी आशीष सिंह द्वारा रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 
चेकिंग अभियान के तहत यातायात प्रभारी आशीष सिंह द्वारा पुलिसकर्मियों के वाहनों की भी चेकिंग की गई। 
बिना हेलमेट तथा बिना नंबर प्लेट होने पर ट्रैफिक पुलिस के होमगार्ड का भी चालान काटा गया। 
यातायात प्रभारी आशीष सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी लोगों करना चाहिए चाहे वह आम आदमी हो या कोई पुलिसकर्मी
Continue reading

सोमवार, 19 अगस्त 2019

असोथर - नशे में अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने दौड़ रहें युवक को टक्कर मारी , फतेहपुर रिफर


असोथर - नशे में अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने दौड़ रहें युवक को टक्कर मारी , फतेहपुर रिफर

Asothar - Unruly Drunk bike rider hit the running man, Fatehpur referred

फतेहपुर - सोमवार की शाम को असोथर मार्ग पर थरियांव की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने फौज के लिए दौड़ की तैयारी कर रहे युवक को टक्कर मार दी , जिससे युवक के पैर में चोट लग गई , गनीमत यह रही युवक को मामूली चोटें ही आई , वही बाइक सवार युवक जितेंद्र पुत्र छेदालाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कौंडर थाना असोथर स्वंय बाईक के अनियंत्रित होने से युवक से टकराकर गंभीर घायल हो गया , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को असोथर पीएचसी भिजवाया जहाँ से युवक को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया हैं ।

वही लोगों में चर्चा यह भी रही कि बाईक सवार के नशे में होने के कारण ही बाइक अनियंत्रित होकर दौड़ रहे युवक से जा टकराई , जिससे यह हादसा हो गया ।

थानाध्यक्ष असोथर हेमराज सरोज का कहना हैं अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिलने हैं , तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
Continue reading

फतेहपुर - तेजरफ्तार बोलोरों की टक्कर मासूम समेत दो की मौत , तीन घायल


फतेहपुर - तेजरफ्तार बोलोरों की टक्कर मासूम समेत दो की मौत , तीन घायल

Fatehpur - speeding collision with Bolero, two dead including innocent, three injured

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के सातों गांव के अंजान बाबा मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलोरों ने सड़क में साइकिल से आ रहे राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी , टक्कर इतनी भीषण थी कि एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई ,
टेक्सारी खुर्द गांव के रहने वाले राजकरण पुत्र कल्लू उम्र 28 वर्ष , शोभित पुत्र राजकरण उम्र 3 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई व ईलाज के लिए ले जाने के दौरान राजकरण के साले बसंत पुत्र छोटेलाल उम्र  23 वर्ष की मौत हो गई , व राजकरण की पत्नी संगीता उम्र 25 वर्ष व अंशिका पुत्री राजकरण गंभीर रूप से घायल हैं ,
जानकारी के अनुसार पास के ही नरैनी गांव की बोलोरों ने टक्कर मार दी हैं ।

असोथर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण पर विधिक कार्यवाही कर मृतक शवों को पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेजा गया हैं व घायलों को जिला हॉस्पिटल भेजा गया हैं , व जल्द ही बोलोरों व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ..

Continue reading