गुरुवार, 2 जनवरी 2020

असोथर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहे और कारतूस बरामद


असोथर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार

बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहे और भारी मात्रा कारतूस बरामद


फतेहपुर / असोथर - असोथर पुलिस मंगलवार की रात्रि आठ बजे मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के सेमरा मजरे टीकर गांव से पुलिस ने दो गैर जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार किया है।
बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने चार अवैध असलहा और भारी मात्रा कारतूस बरामद किए हैं।जिसका खुलासा करते हुए थाना प्रभारी असोथर हेमराज सरोज ने बुधवार को थाना असोथर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फतेहपुर प्रशांत वर्मा द्वारा के द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत असोथर पुलिस ने मंगलवार की शाम आठ बजे असोथर थानाक्षेत्र के सेमरा गांव में मुखबिर सूचना पर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे अपने हमराही सिपाही दिनेश सिंह चन्देल व राजेंद्र सरोज के साथ नववर्ष के मद्देनजर रोकथाम जुर्म व जरायम तलाश सन्दिग्ध व्यक्ति चेकिंग कर रहे थे ।
चेकिंग के दौरान लगभग आठ बजे वह टीकर गांव पहुंचे वही पर मुखबिर की सूचना मिली कि दो सन्दिग्ध व्यक्ति टीकर से सेमरा जाने वाले रास्ते पर श्रीनाथ के अमरूद के बाग में बैठकर अपराध करने की तैयारी कर रहे हैं, जिनके पास नाजायज असलहे व एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल हैं जिनको दबिश देकर गिरफ्तार किया गया 
जिनको सन्दिग्ध समझकर पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर  , 1 अदद देशी तमंचा 312 बोर , 3 जिंदा कारतूस 315 बोर व 2 कारतूस 312 बोर  की बरामद हुई । व एक हौंडा शाइन मोटरसाइकिल जिस पर नंबर UP 71 AB 1265 लिखा हुआ था , जिसके कागजात नहीं मिले 
थानाध्यक्ष असोथर हेमराज सरोज ने बताया पकड़े गए बदमाशो की पहचान अजयपाल प्रजापति उम्र लगभग (27 वर्ष) पुत्र प्रभुदयाल प्रजापति निवासी भगवती नगर थाना तेंदुवारी जनपद बाँदा , रामभवन विश्वकर्मा उम्र लगभग (22 वर्ष) पुत्र  स्वं० रामआसरे विश्वकर्मा निवासी सिकन्दरपुरवा तेरही थाना तिंदवारी जनपद बाँदा के रूप में हुई है ।
दोनों बदमाशो को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजकर का आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है ।
जिनमें अंतर्जनपदीय अपराधी अजयपाल प्रजापति का आपराधिक इतिहास संज्ञान में आया हैं ।
अजयपाल के कई जनपदों के विभिन्न थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
जिनमें हत्या ,लूट समेत सात मुकदमे दर्ज हैं और घाटमपुर पुलिस द्वारा हत्याकांड के मामले में वांछित चल रहा हैं ।
Continue reading

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

फतेहपुर - रेप पीड़िता एंव परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री जनसेवक


फतेहपुर - रेप पीड़िता एंव परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री जनसेवक 


Fatehpur - Former education minister Jansevak met rape victim and family members


कानपुर - फतेहपुर में बीते शनिवार को थाना हुसैनगंज के गांव ऊबीपुर में रेप (Rape) के बाद आग लगाकर हत्या की साजिश को लेकर पीडिता के गांव में नेताओं व अधिकारियों का दिन भर जमावड़ा रहता है। 
जिससे यहां के लोग दहशत जदा है।

ज्ञात हो कि फतेहपुर जिले में रेप के बाद जिंदा जलाकर मार डालने की साजिश को लेकर जहां जिला प्रशासन मुश्किल में फंस गया है। वहीं राष्ट्रीय महिला व राज्य महिला आयोग के साथ विपक्षी राजनैतिक दलों ने राज्य सरकार के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। पीडिता के बयान और जिला प्रशासन द्वारा दी गई रिपोर्ट को लेकर बहस का मुद्दा बन गया है।

इसी कडी में उत्तर प्रदेश भाजपा हाई कमान के निर्देश पर पूर्व राज्य मंत्री जनसेवक अमरजीत सिंह ने भी मंगलवार को पीडिता के गांव जाकर लोगों की नब्ज टटोली।
उन्होंने पडोस के एक बच्चों को अचानक बुलाकर घटना की जानकारी हासिल किया।

श्री सिंह ने जहां घटना को गंभीरता से लिए जाने की बात कही। पूर्व मंत्री ने बताया कि सरकार पीडिता को हर संभव मदद देगी और उसका उपचार भी डाक्टरों द्वारा बेहतर किया जा रहा। पीडित परिवार को किसी प्रकार का भय नहीं है।

उन्होंने जब पडोस के छह साल के बच्चे से पूंछा कि दीदी कैसे जली तो उसने बताया कि दीदी ने खुद मिट्टी का तेल डाल लिया था। वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के लोगों का कहना है कि अधिकारी दबाव में लेकर घटना को आत्महत्या के रूप में तब्दील कराना चाहते है। वहीं विधि विरुद्ध गांव में हुई पंचायत का मुद्दा भी जोर पकड़ रहा है और इस पंचायत से संबंधित लोगों पर प्रशासनिक कार्य वाही हो सकती है।

उधर कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती फतेहपुर की दुष्कर्म पीड़िता की हालत सोमवार को बिगड़ गई। वह कोमा में चली गई। शरीर पर सूजन आ गई। डॉक्टरों ने स्थिति बेहद नाजुक बताई है। सोमवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने हैलट पहुंचकर पीड़िता का हाल लिया।

उन्होंने डॉक्टरों से इलाज के बारे में जानकारी ली।
हैलट प्रशासन का कहना है कि उपलब्ध संसाधनों से हर संभव बेहतर इलाज मुहैया करा रहे हैं।
90 फीसदी जली रेप पीडिता बोलना भी बंद कर दिया है।

Continue reading

रविवार, 24 नवंबर 2019

घर के आंगन में लगा रखा था गांजा का पेड़, फतेहपुर पुलिस ने की कार्यवाही.


Ganja tree was planted in the courtyard of the house, Fatehpur police took action.

घर के आंगन में लगा रखा था गांजा का पेड़, फतेहपुर पुलिस ने की कार्यवाही.

फतेहपुर - फतेहपुर पुलिस ने असोथर थानाक्षेत्र के ग्राम सरवल में घर की आंगन में गांजा का पेड़ लगाकर खेती करने वाले बबलू तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी के घर से बरामद किया हैं।

पुलिस बबलू तिवारी के घर कई पेड़ बरामद कर कार्रवाई की है.  
मुखबिर ने बबलू तिवारी के घर में गांजे का पौधा लगा देख इसकी सूचना उन्हें दी. 

सूचना पर असोथर पुलिस आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ सरवल गांव पहुंच आरोपी के आंगन पर लगाए गए पेड़ को बरामद किया 

इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर संदीप उपाध्याय , सीओ थरियांव रामप्रकाश , थाना अध्यक्ष हेमराज सरोज , हल्का इंचार्ज मोहन सिंह , सरकंडी चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ असोथर थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई जारी है।

जल्द ही बबलू तिवारी पुलिस की गिरफ्त में होगा
पुलिस आरोपी के खिलाफ 20 क एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती हैं ।
Continue reading

बुधवार, 15 मई 2019

गृहकलह के चलते सास - बहू की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर
Sas Bahu committed suicide because of house tribulation ..

गृहकलह के चलते सास - बहू की मौत 

फतेहपुर / असोथर : गृहकलह के चलते सास - बहू ने एक साथ बंद कमरे में फांसी लगा ली जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। 

मामला असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुम्भी का है। 

गांव निवासी रामचंद्र साहू की पत्नी सोनम और उसकी मां धनपतिया के बीच आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर तकरार होती रहती थी। 
छोटी- छोटी बातों पर परिवार में तनाव हो जाता था। 
इसको लेकर सोनम और धनपतिया तनाव में रहने लगीं।
मृतका सास धनपतिया
हालांकि, रामचंद्र के पिता कामता अपनी पत्नी धनपतिया उम्र 50 वर्ष और बहू सोनम उम्र 25 वर्ष दोनों को ही बहुत समझाता था, लेकिन कलह का सिलसिला जारी रहा। 
मंगलवार को शाम फिर किसी बात को लेकर सास- बहू में झगड़ा हो गया। 
सोनम ने यह बात अपने पति को बताई। 
झगड़े के ज्यादा बढ़ने पर तनाव में आकर दोनों सास - बहू ने बंद कमरे में साड़ी से फांसी लगा लिया। 
इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
परिजनों में चीखपुकार मच गई। 
गांव के और लोग भी जमा हो गए। गांव में एक साथ दो मौतों से गांव सहित क्षेत्र में मातम पसर गया।
घटना की सूचना पर पहुंचे असोथर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने कमरे की दीवाल तुड़वाकर दोनो शवों को बाहर निकलवाया व शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
मृतका बहू सोनम 
Continue reading

गुरुवार, 9 मई 2019

केस दर्ज होने के बाद फरार हुआ फतेहपुर में तैनात दारोगा, सिपाही भी गैरहाजिर


केस दर्ज होने के बाद फरार हुआ फतेहपुर में तैनात दारोगा, सिपाही भी गैरहाजिर

गौरव सिंह गौतम 

फतेहपुर जनपद में दरोगा कालका प्रताप सिंह वर्तमान में चौकी प्रभारी राधानगर के पद पर तैनात है। 
तैनात दारोगा मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है। 
इतना ही नहीं प्रेमिका के आत्महत्या करने के बाद मृतका के परिवार ने दारोगा समेत उसे बड़े भाई विश्वनाथ प्रताप, चाचा जेपी सिंह और चचेरे भाई अरविंद पर भी नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था, जिनकी गिरफ्तारी के लिए फतेहपुर पुलिस ने मथुरा पुलिस की सहायता से दबिश दी, हालाँकि वे भी फरार हो गये।

प्रेमिका के आत्महत्या के बाद फंसा दारोगा और उसका परिवार:


दरअसल, प्रेमिका से शादी से मना करने के वाले दारोगा और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 
वहीं दारोगा पर ड्यूटी से गैरहाजिर होने को लेकर भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी हैं। 
इसके अलावा मथुरा निवासी उसके भाई, चाचा और चचेरे भाई के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम मथुरा भेजी गई है।

गिरफ्तारी के लिए मथुरा तक दबिश, सिपाही भाई भी फरार:


सर्विलांस से भी आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। कहा जा रहा है कि बर्खास्त सिपाही अरविंद के मथुरा में कई ठिकाने हैं। 
अरविंद आरोपी दारोगा कालका का चचेरा भाई है। 
मथुरा पुलिस से भी पकडऩे के लिए मदद मांगी गई है। 
मामले में एसपी प्रयागराज गंगापार एनके सिंह के मुताबिक़ आरोपितों की तलाश में टीम दबिश दे रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह था लेटर -


नमस्ते, मेरा नाम प्रिंशू सिंह है। यह लेटर मैं अपने पूरे होशोहवास में लिख रही हूं। 
आज एक मई 2019 को मैं गाड़ी में बैठकर यह लेटर लिख रही हूं। मैं प्रयागराज में कालका प्रताप के घर जा रही हूं। जब आप यह लेटर पढ़ रहे  होंगे तब शायद मैं इस दुनिया में नहीं होऊंगी। मेरा और कालका प्रताप, जिसे मैं बॉबी भी कहती हूं, उनसे परिचय फेसबुक से हुआ था। यह बात 2016 अगस्त महीने की है। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। कालका जब भोपाल मिलने आया और दोनों ने एक दूसरे को देखकर पसंद कर लिया। मां और दोस्त के साथ शादी की बात भी हुई। विवाह पर कालका को गिफ्ट में 20 लाख रुपये और चार पहिया वाहन देने की बात हुई। मथुरा के एक होटल में सगाई के दिन यह कहते हुए कालका ने शारीरिक संबंध बनाया कि अब शादी होनी ही है। भोपाल भी मिलने आता था और मुझे फतेहपुर भी बुलाता था। बॉबी सात से आठ साल बड़ा था। दोनों के रिश्ते पति-पत्नी की तरह थे। इसी दौरान बॉबी ने कहा कि वह झूंसी में मकान ले रहे हैं, लिहाजा कुछ और पैसे चाहिए।"शादी की तिथि तय हो गई। 28 अप्रैल 2019 को बॉबी ने मुझसे कहा कि पापा और अरविंद भैया शादी के लिए तैयार नहीं है। लेकिन बॉबी ने यह भी कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं। लेकिन आज एक मई 2019 को बड़े भैया ने शादी के लिए मना कर दिया। मेरा जीवन सबने मिलकर बर्बाद कर दिया। मेरी मौत के जिम्मेदार बॉबी के घर वाले हैं। मेरी भगवान से सिर्फ यही गुजारिश है कि इन सभी को किए की सजा मिले।""मैं अरिवंद प्रताप सिंह, बॉबी के चाचा जेपी सिंह और उनके बड़े भैया विश्वनाथ प्रताप सिंह की वजह से अपनी जान दे रही हूं। बॉबी ने मुझे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और आत्महत्या करने जैसी स्थिति में लाकर रख दिया।मुझे सिर्फ न्याय चाहिए। प्रिंशू ने पांच पेज के सुसाइड नोट में कुछ ऐसा ही लिखा है। पुलिस का कहना है कि छात्रा की हैंडराइटिंग से सुसाइड नोट का मिलान कराया जाएगा।"

शादी की खुशियां हो गईं काफूर


प्रिंशू का परिवार भोपाल के राजेंद्र नगर में कुछ साल से मकान बनवाकर रह रहा है। 
बेटी की सगाई तय होने के बाद स्टील कंपनी के सुपरवाइजर भरत सिंह समेत सभी लोग खुश थे। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। कार्ड भी रिश्तेदार और करीबियों को बांट रहे थे, लेकिन अचानक हुई इस घटना से शादी की खुशियां काफूर हो गईं। पिता, मां, भाई और छोटी बहन बिलखते रहे। परिजनों ने रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार किया।

सबके सामने ही खाया था जहर


पिता भरत सिंह का आरोप है कि जब वह दारोगा कालका और उसके परिजनों से बात कर रहे थे, तभी उनकी बेटी को धक्का मारकर भगाने की बात कही। इसी से परेशान होकर प्रिंशू ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ पर कालका और उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है।


फतेहपुर कोतवाली थाने के प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कालका प्रताप दो और तीन मई की छुट्टी लेकर घर गया था। यह बात सही है कि प्रिंशू से उसकी शादी तय हुई थी। 

Ex-MLA यौन शोषण कांड में चर्च‍ित थी छात्रा


पत्रकार‍िता की पढ़ाई कर चुकी एक छात्रा ने पांच पेज का सुसाइड नोट लिखकर जहर खाकर जान दे दी. 
लड़की की 15 मई को पुल‍िस इंस्पेक्टर से शादी होने वाली थी लेक‍िन दहेज की वजह से लड़की को सुसाइड के ल‍िए मजबूर होना पड़ा. बता दें क‍ि सुसाइड करने वाली लड़की प्र‍िंशु स‍िंह फरवरी  2018 में तब चर्चा में आई थी जब उसने कांग्रेस के पूर्व व‍िधायक हेमंत कटारे पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे लेक‍िन बाद में आरोप वाप‍िस ले ल‍िए थे ..
Continue reading

बुधवार, 27 मार्च 2019

यूपी के फतेहपुर में चल रहा था अवैध असलहा बनाने का कारोबार, शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा दो गिरफ्तार

Press conference Fatehpur S.P Kailash Singh
यूपी के फतेहपुर में चल रहा था अवैध असलहा बनाने का कारोबार, शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा दो गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा  6 अदद तमंचा 315 बोर व 12 बोर व एक अदद बन्दूक 12 बोर देशी बरामद व  02  अभियुक्त  गिरफ्तार

फतेहपुर : योगीराज में पुलिस की गश्त और अपराधियों पर पुलिस की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है।

ऐसे में फतेहपुर की गाजीपुर थाना पुलिस ने तेज तर्रार थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में असलहा फैक्ट्री को पकड़ने में सफलता पाई है।
पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे,असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।पुलिस ने असलहा बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह काफी समय से अवैध असलहो का काला कारोबार कर रहे थे और कई शहरों में सप्लाई भी करते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु फतेहपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.03.19 को  थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह मय हमराह एवं निरीक्षक श्री अमित पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम अहिरन का डेरा मजरे लम्हेटा से दो नफर अभियुक्तगण  1.रामसिंह S/o स्व0 जगजीत यादव R/o ग्राम अहिरनडेरा H/o लम्हेटा Ps गाजीपुर फतेहपुर उम्र 53 वर्ष 2. अजय यादव पुत्र श्री रायबहादुर R/o गनेश पुर मजरे बीनू थाना ललौली फतेहपुर उम्र 32  वर्ष  को अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए पकड़ लिया गया । 
अभियुक्तगण अजय यादव के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर देशी मय दो अदद कारतूस 315 बोर ,तथा मौके पर अभियुक्तगणो द्वारा बनाये जा रहे अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व चार अदद तमंचा 315 बोर देशी नाजायज व एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद बन्दूक 12 बोर एक अदद अधबना तमन्चा 315 बोर कुल 07 अदद तमन्चे व बन्दूक तथा कुल 18 अदद खोखे व कारतूस 315 बोर व 12 बोर बरामद हुये ।

अभियुक्तों से भारी मात्रा में बरामद अवैध असलहे

अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना गाजीपुर पर मु0अ0सं0 75/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राम सिंह आदि 02 नफर तथा मु0अ0सं0 76/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अजय यादव पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया हैं।
Continue reading