बुधवार, 8 मई 2019

आखिर क्यों सिपाही श्याम बाबू अब नहीं बन पाएंगे SDM ?


सिपाही श्याम बाबू

आखिर क्यों सिपाही श्याम बाबू अब नहीं बन पाएंगे SDM ?


बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही श्याम बाबू ने महकमे का नाम रौशन करते हुए PCS 2016 की परीक्षा पास की थी, जिसके तहत उन्हें उपजिलाधिकारी का पद दिया गया था। 
जिसके बाद यूपी पुलिस के कई बड़े अधिकारियों ने सिपाही श्याम बाबू को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी थी, लेकिन अब सिपाही श्याम बाबू का SDM बनने का सपना अधूरा रह सकता है। इतना ही नहीं, जिस प्रकार की जानकारी मिल रही है और श्याम बाबू पर जो आरोप लगे हैं, उससे उनका भविष्य भी खतरे में आ सकता है।

फर्जी करार दिया गया प्रमाण-पत्र:


  • यूपी पुलिस में सिपाही श्याम बाबू श्याम बाबू ने पीसीएस परीक्षा 2016 पास करके उपजिलाधिकारी का पद प्राप्त किया था।
  • कई सीनियर अधिकारियों ने श्याम बाबू को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई भी दी थी।
  • जो लोग श्याम बाबू को नहीं जानते वो भी उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें सलाम कर रहे थे।
  • लेकिन अब सिपाही श्याम बाबू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
  • गौरतलब है कि, उनका जाति प्रमाण पत्र अवैध करार दिया गया है।
  • मूल रूप से बलिया जिले की बैरिया तहसील के रहने वाले श्याम बाबू ने,
  • अपना जाति प्रमाण पत्र बैरिया तहसील से ही बनवाया था, जिसमें जाति गोंड थी।
  • यह जाति अनुसूचित जनजाति के अन्तर्गत आती है,
  • तो पीसीएम परीक्षा में इसी के तहत श्याम बाबू को आरक्षण का लाभ मिला और वह एसडीएम के पद पर चुन लिए गए।
  • अब अब आयोग में आई शिकायत में पाया गया कि, उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाया है।

 प्रशासन की ओर से नोटिस जारी:


  • जिसके बाद श्याम बाबू को तहसील प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है,
  • वहीं, आयोग अब उनके चयन पर भी कार्रवाई कर सकता है।
  • नोटिस के अनुसार, श्याम बाबू ने अपनी जाति के लिये अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र लगाया था और,
  • फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत के बाद जब जांच शुरू हुई तो, श्याम बाबू का जाति प्रमाण पत्र भी अवैध करार कर दिया गया।
  • प्रशासनिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि, श्याम बाबू का जाति प्रमाणपत्र शासनादेश का उल्लंघन करते हुए जारी किया गया है।
  • ऐसे में अब श्याम बाबू बुरी तरह फंस गये हैं।
  • एक ओर उनपर प्रशासनिक कार्रवाई होगी और दूसरी तरफ चयन रद्द किये जाने का भी डर है।
  • 14 साल से हैं यूपी पुलिस में सिपाही:
  • गौरतलब है कि, सिपाही श्याम बाबू पिछले 14 साल से यूपी पुलिस में तैनात हैं।
  • उन्होंने साल 2005 में बलिया के रानीगंज स्थित श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट किया था,
  • जिसके बाद वे उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हो गए थे।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..