रविवार, 28 अप्रैल 2019

आग की लपटों में जलकर स्वाहा हो गएं पांच घर गांव तक कच्चे रास्ते के खराब होने के कारण असोथर विजयीपुर मार्ग पर खड़ी रह गई दमकल विभाग की गाड़ी


आग की लपटों में जलकर स्वाहा हो गएं पांच घर

गांव तक कच्चे रास्ते के खराब होने के कारण असोथर विजयीपुर मार्ग पर खड़ी रह गई दमकल विभाग की गाड़ी


फतेहपुर : असोथर थानाक्षेत्र के मजरें सीर गांव में शाम को अचानक आग लग गई , अनुसूचित जाति बाहुल्य मजरें में अचानक आग लग जाने से पासवान बिरादरी के सुखराम पासवान , मुन्ना पासवान, पुत्तन पासवान, रामप्रसाद पासवान , होरीलाल उर्फ नेता के पांच घर जल कर स्वाहा हो गएं , जिनमें घर गृहस्थी सहित खाने पीने का सामान गेंहूं , चावल व जेवर , कपड़े  , साईकिल आदि जल गएं लोगों के अनुमान से लाखों का नुकसान हो गया हैं। 

प्रदेश और केंद्र की वर्तमान व पूर्व सरकारें विकास के चाहें लाख दावें करें पर जमीनी स्तर यह कोशो दूर है इसी का जीता जागता उदाहरण हैं असोथर ग्रामसभा का मजरा सीर लगभग 100 से 150 की दलित समाज की आबादी वाले गांव में विकास अभी कोशों दूर है ।


रविवार की शाम को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से पांच घर जल कर स्वाहा हो गएं ..
और फायर ब्रिगेड की गाड़ी के कच्चे रास्ते की बहुत खराब होने से गांव तक न पहुंचने पर वह गांव से 2 किलोमीटर दूर ही खड़ी रह गई .. और घर जल कर स्वाहा हो गएं ..
अगर समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाती तो बच सकते थे घर ..



हालांकि गांववालों ने एकजुटता दिखाते हुए कुएं से बाल्टी रस्सी से पानी भर भर कर डाला तब  रात 10 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका ।
सूचना पर पहुंची डायल 100 , पुलिस टीम व थानाध्यक्ष असोथर को भी गांव तक पैदल ही जाना पड़ा ..
गांव में अभी तक तो न ही विद्युतीकरण योजना का लाभ मिला हैं , न ही सीर गांव तक जाने के लिए कोई रास्ता हैं ।

यहाँ तक की गांव में एक भी सरकारी नल नही हैं।


पांच परिवारों की घर गृहस्थी एक साथ जल जाने से घरों की महिलाएं व बच्चें रो रो कर लोगों से व्यथा बताती रहें ..
वही गांववालों उन पीड़ित परिवारों को इस दुख की घड़ी एक दूसरे को मदद करने का आश्वासन दिया ।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..