मंगलवार, 7 अगस्त 2018

वृक्षारोपण अभियान की हकीकत से रूबरू करवाती यह खबर...


वृक्षारोपण अभियान 

डॉ० ज्ञानचंद्र कटियार जी की कलम से 

( Note - इस खबर के लेखक उत्तर प्रदेश सरकार में उप निदेशक कृषि विभाग हैं )

वृक्षारोपण का मौसम है। 
नेता जी, अधिकारी जी, एनजीओ, स्वयंसेवी इस समय पेड़ लगाने के लिए आतुर हैं। 
वाकई में यह एक पुनीत कार्य भी है। 

पर पौधे की प्रजाति, गडढे की गहराई, खाद कम्पोस्ट, नीम खली व पौधे की सुरक्षा की बजाए वे अधिक ध्यान दे रहे फोटोग्राफरों व अखबारनवीसों पर - किस न्यूजपेपर से कौन कौन आया, 
अभी कौन नही आ पाया..  
फोन करके बुला लो ताकि कल के अखबार में फोटो सहित अच्छा कवरेज हो सके।
शायद अखबार में छपना ही अभीष्ट है।

फिर आधे आधे फिट गहरे खुदे गडढों में पौधे रखकर पानी डालते हुए फोटो खिंचाकर इतिश्री। 
अगले दिन अखबार में फोटो ढूंढते नजर आएंगे- पौधा जहां रोपा था, वह किस हाल में है इसे ढूंढने की जहमत नहीं उठाएंगे।

  • क्या यही है वृक्षारोपण..?
  • ऐसे ही वृक्षारोपण करेगा इण्डिया..? 

अरे भाई सैकड़ों पोधे लगाने की जरूरत नहीं है। 
इतनी जगह भी तो नहीं। 
संस्थाओं को छोड़ दें तो व्यक्तिगत रूप से हमें एक बरसात में केवल एक या दो पौधे ही रोपने चाहिए पर खूब रुचिपूर्वक। 

मई में एक मीटर गहरा गडढा खोदकर उसकी मिटटी बाहर निकाल देनी चाहिए। 
पूरी गर्मी गडढा खुला पडा रहना चाहिए। 
इस बीच कम्पोस्ट खाद नीम खली आदि की व्यवस्था कर लेनी चाहिए। 

कुछ न हो सके तो गर्मी में किसी सूखे तालाब की मिटटी इकटठी करके रख लीजिए, यह बहुत उपजाऊ होती है। इसे बरसात में गडढे में सतह से लगभग डेढ़ फिट ऊंचा भरकर भरी बरसात में पौधा रोपिए व थाले के आसपास कम खर्च में ही कटीले तार लगाकर सुरक्षा कीजिए, 
पानी देते रहिए। 

अगले वर्ष फिर एक नया पौधा किसी स्थान पर रोपिए, इसकी भी इसी प्रकार से सुरक्षा व देखभाल कीजिए- अगले एक दो वर्षों में जब दो एक पौधे तैयार हो जाएं तब अखबार वालों को बुलाकर फोटो खिंचवाएं, पौधों की जीपीएस लोकेशन सहित खबर अखबार वालों को छापने को दें।

यकीन मानिए अखबार वालों को भी अच्छा लगेगा, वृक्षारोपण का असली मतलब उन्हें भी समझ में आएगा। आप यह कार्य परिवार में किसी नए शिशु के जन्म के समय, जन्मदिन के अवसर पर अथवा किसी बुजुर्ग के निर्वाण दिवस पर तो अवश्य ही करें।

यह है वृक्षारोपण ! 🙏

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..