गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

फतेहपुर में सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन।


 ✍ अजय सिंह, फतेहपुर यूपी
मोबाइल-09454653571
            09935303494  
           
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बनते ही अधिकारियों में भी बदलते हुये नजारिया देखने को मिल रहा है तरह तरह के कार्यक्रमों के द्वारा वाहन चालकों को समय समय पर प्रशिक्षण कर प्रशिक्षित किया जाता है फिर भी इतना सबकुछ होने के बावजूद घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है वहीं आज सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन, एवं वाहन चालकों को प्रशिक्षण रिफ्रेशर कोर्स के बारे में जानकारी   एआरटीओ प्रर्वतन सियाराम वर्मा ,एआरटीओ प्रशासन प्रशांत तिवारी एवं पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने लोगो को यातायात,के बारे में सीटबेल्ट, हेलमेट लगाने के बारे में बताया तथा लोगों को यह भी बताया की रोड क्रास करते समय बीस पच्चीस मीटर पहले से ही वाहन के इंडीकेटर जलाने के साथ साथ गाड़ी की गति को भी धीमा करते हुये गाड़ी को सावधानी पूर्वक रोड पर अपनी साईड से जाना चाहिए और आगे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाकर चले ताकि कोई दुर्घटना न हो सके क्योंकि घटनाएं बताकर नहीं आती और सभी दुपाहिया बाहन चालकों के लिए हेलमेट के प्रयोग करने के लिए अनिवार्य रूप से पहनने के लिए प्रेरित किया जिससे सर की गम्भीर चोट(हेड इन्जरी)से बचा जा सकता है और चारपाहिया वाहन के चालकों को सीट बेल्ट और सवारी गाड़ी टैक्सी गाड़ी नियत क्षमता से ही सवारी को बैठाये जिससे की किसी भी प्रकार कि कानूनी कार्रवाई से दूर रहें और इससे सवारी और चालक दोनों को आराम से दूरी तय कर सके और सभी वाहन चालकों से अपील किया कि नशे या शराब का सेवन कर गाड़ी को कभी न चलाये नहीं तो इससे आप अपने साथ साथ दूसरे परिवार को भी परेशानी में डाल सकते है और अपना बचाव करते हुये दूसरे की भी ज़िन्दगी को बचाये,अगर समय मूल्य  है तो समय साथ साथ जीवन भी बहुमूल्य है

आज परिवाहन बिभाग फतेहपुर में एआरटीओ प्रशासन एवं प्रर्वतन द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन सैकड़ों वाहन चालकों को यातायात के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें लोगों को हेलमेट, सीटबेल्ट, रेडियम पट्टी, इंडीकेटर उचित दूरी तथा शराब के सेवन से वाहन चलाते समय दूर रहने के बारे में बताया इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Previous Post
Next Post

1 टिप्पणी:

Thanks for Visiting our News website..