शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

खागा में बंदी के दिन खुली दुकाने , 14 दुकानों का चालान कटा

✍ शिवम केशरवानी की न्यूज़ रिपोर्ट

खागा/फतेहपुर - सप्ताहिक बंदी के दिन भी बड़ी संख्या में दुकानें खुली रहती हैं। जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए रोस्टर का अनुपालन कराने की बजाए कस्बे में कुछ दुकानदार श्रम कानून को ठेंगा दिखाकर रोजाना की तरह ही बंदी वाले दिन भी दुकानें खोले रखते हैं।

              जिलाधिकारी द्वारा सप्ताहिक बंदी का रोस्टर जारी किया गया।
जिसमे खागा में गुरुवार को किराना, जनरल स्टोर, मशीनरी, इलेक्ट्रिक, कपड़ा आदि दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे ।
श्रम विभाग को सप्ताहिक बंदी का अनुपालन कराने के लिए समय-समय पर निरीक्षण की जिम्मेदारी मिली। निकाय चुनाव के दौरान सप्ताहिक बंदी का माखौल उड़ाने वाले दुकानदारों ने पुराना ढर्रा जारी रखा। गुरुवार को सप्ताहिक बंदी का निरीक्षण करने आए श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव से एक दुकानदार भिड़ गया।
दरअसल अधिकारी ने दुकान खोले होने पर रेडीमेड कपड़ों के विक्रेता अजय गुप्त को फटकार लगा दी। दुकान का चालान काटने की बात पर उक्त दुकानदार ने अपने भाई संजय को मौके पर बुला लिया।
दोनों भाइयों ने मिलकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी से काफी नोकझोक की। मौके पर खड़े एक पत्रकार ने खुली दुकान का फोटो खीच लिया।
जिसमे दुकानदारों ने पत्रकार तथा श्रम विभाग के अफसर के साथ बदसलूकी की। मामला पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंचने की भनक लगते ही दुकान बंद करके उक्त दोनों भाई मौके से गायब हो गए।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि कस्बे में 14 दुकानों का चालान किया गया है।
बदसलूकी करने वाले दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही के लिए लिखापढ़ी की जा रही है।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..