सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

थाने के सामने ओवरलोड़ ट्रक ने दो मासूमों को रौंदा, मौत गुस्साये लोगों ने लगाया जाम एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस उठा सकी शव

✍ गौरव सिंह गौतम 

फतेहपुर / असोथर -  सोमवार को दोपहर लगभग 4 बजे के थाने के सामने से बजरी भरकर जा रहे बेकाबू ओवरलोड ट्रक ने दो मासूमों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। 
बाद में उनके परिजनों और कस्बे के लोगों ने शव को वही सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। 
भीड़ के उग्र तेवर देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गये। 
इस कारण किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये गाजीपुर थाना सहित लगभग अन्य थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया गया। 
पुलिस अधिकारियों की एक घंटे की मशक्कत के बाद परिजन शवों को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने देने को रजामंद हुए।
मामा के यहां से गांव वापस आ रहे मासूम बच्चों की ओवरलोड़ बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 
अपने मामा के यहाँ निमंत्रण कर अपने घर वापस आ रहे मासूम अपनी मां के साथ असोथर कस्बें के झाल चौराहे पर अपने गांव घर वापस आने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे , तभी गांव के पड़ोसी सियाराम उर्फ बच्चीलाल पुत्र जगतपाल के साथ साइकिल पर बैठ कर झाल चौराहे से अपने गांव प्रेममऊ कटरा की ओर जा रहे थे , बच्चों की मां गांव के ही अन्य युवक के साथ दूसरी साइकिल पर गांव जा रही थीं , 
 सियाराम बच्चों को साइकिल पर बिठाकर पैदल गांव की ओर जा रहा था , इसी दौरान असोथर थाने के सामने से तेज रफ्तार ओवरलोड़ आ रहे ट्रक यूपी 90 एटी 0099 को देखकर सियाराम हड़बड़ा गया और उसने बचाव के लिये साइकिल सड़क के नीचे गड्ढे में उतार दी। 
इस आपाधापी में दोनों बच्चे पारूल 8 वर्ष पुत्री रॉय पाल पासवान , मनीष 6 वर्ष पुत्र रॉय पाल पासवान साइकिल से छिटककर गिर पड़े और ट्रक के पिछले अगले व पिछले पहिये उनको रौंदते हुए निकल गये। 
घटना के बाद ड्राइवर ट्रक से नीचे उतरकर थाने के अंदर जा बैठा। 
जैसे ही इसकी खबर फैली। 
रोते चीखते मासूमों के परिजन मौके पर आ गये। 
अन्य लोगों की भी भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी। 
लोग बेहद गुस्से में थे। 
परिजन और भीड़ ने मासूमों के शव सड़क पर रखकर पुलिस के जाम लगा दिया ।


वीडियो - मासूम बच्चों का कातिल ओवरलोड़ ट्रक व जाम

पहले थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्या ने स्वयं जाम खुलवाने की पहल करनी चाही लेकिन जब तनाव बढऩे लगा तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। 
जिसके बाद गाजीपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सहित अन्य थानों का फोर्स आ गया। 
साथ ही क्षेत्राधिकारी एस०पी० मलिक भी कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गये।

असोथर व गाजीपुर थानाध्यक्ष ने भीड़ से वार्ता कर लोगों को समझाने की शुरूआत की। 
पहले तो लोग उनसे बुरी तरह बिगड़े लेकिन अधिकारियों ने धैर्य से काम लिया। 
थानाध्यक्ष ने ट्रक सीज करने, तुरंत ही मुकदमा दर्ज करने  ड्राइवर को जेल भिजवाने और मुख्यमंत्री राहत कोष से बालक व बालिकाओं के परिजनों को अधिकतम सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। 
इसके बाद अन्य स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से लोग पसीजे और जाम खत्म करने को तैयार हो गये। 
बाद में पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में ले लिये और पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये।
व हादसें में घायल सियाराम को असोथर पीएचसी से जिला अस्पताल रिफर किया गया हैं ।
(दर्द से बिलखती मासूम बच्चों की मां)

मजदूरी करते हैं मां बाप

हादसे में मृत बच्चों के परिजनों की स्थिति दयनीय है।

मृतक बच्चों के पिता रॉय पाल पासवान भूमिहीन हैं और गैर प्रान्त में मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलाते हैं ।
प्राथमिक विद्यालय प्रेममऊ कटरा में पहली कक्षा में पारुल पढ़ रही थीं , इस ह्रदयविदारक घटना से परिजनों व मां का रो रो कर बुरा हाल रहा ।

(पारुल व मनीष फाइल फोटो)

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..