मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

नसीमुद्दीन 22 फरवरी को थामेंगे हाथ का साथ

विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय - कभी बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी 22 फरवरी को कांग्रेस में शामिल होंगे। उनके साथ करीब डेढ़ दर्जन पूर्व सांसद और विधायक भी कांग्रेस में शामिल होंगे। श्री सिद्दीकी नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे।लंबे समय तक बसपा के मुस्लिम चेहरा रहे श्री सिद्दीकी को बसपा अध्यक्ष मायावती ने 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद मई माह में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निकाल दिया था। इससे पहले, बसपा की सभी सरकारों और पार्टी में वह अहम पदों पर रहे। मौजूदा समय में वह विधानपरिषद सदस्य हैं। बसपा से निकाले जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा नाम से एक मोर्चा बनाया था और बसपा से निकाले गए लोगों को एकजुट कर रहे थे।श्री सिद्दीकी के साथ उनका बेटा अफजल सिद्दीकी और बसपा के कई पूर्व पदाधिकारी भी कांग्रेस में शामिल होंगे। अफजल सिद्दीकी बसपा के टिकट पर 2014 में फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..