मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

मुख्यमंत्री ने डायल 100 को प्रभावी बनाने हेतु किया, बाइक पेट्रोलिंग सेवा का शुभारम्भ..



लखनऊ - यूपी पुलिस की डायल 100 अब नए रुप में आने वाली है। अब यूपी पुलिस की डायल 100 किसी घटना की शिकायत या जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई के लिए पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स वीइकल) को इस्तेमाल करेगी।

माननीय मुख्‍यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा आज दिनांक 20 फरवरी 2018 को 1600 दो पहिया पीआरवी के प्रथम चरण का शुभारंभ किया जायेगा।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 20 फरवरी यानी  (आज) 
1600 दोपहिया पीआरवी के प्रथम चरण का शुभारंभ किया। पहले चरण में यूपी के शहरी क्षेत्रों को दोपहिया पीआरवी उपलब्ध कराई जाएगी। सिर्फ एक कॉल पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराने वाली डायल 100 सर्विस में दोपहिया वाहनों के जुड़ जाने से न सिर्फ रेस्पॉन्स टाइम कम होगा बल्कि अब डायल 100 के पुलिस कर्मी उन संकरी गलियों में भी पहुंच सकेंगे, जहां जगह की कमी के वह चार पहिया पीआरवी को दूर खड़ा करके पैदल जाते थे।

शहरों में ट्रैफिक की वजह से भी चार पहिया पीआरवी को कभी-कभी समय लग जाता था ,
लेकिन अब दोपहिया पीआरवी के आ जाने से ट्रैफिक की समस्या से घटना स्थल पर पहुंचने में लगने वाला अतरिक्त समय भी काफी कम हो जाएगा।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..