बुधवार, 19 दिसंबर 2018

तमंचे के साथ एक गिरफ्तार



तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

फतेहपुर - असोथर पुलिस ने गश्त के दौरान सरकंडी चौकी के फूलबाग चौराहे के निकट से उपनिरीक्षक गोविंद सिंह चौहान ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। 

सोमवार की देर रात्रि पुलिस कस्बे में गश्त कर रही थी।

इस दौरान पुलिस को सरकंडी के फूलबाग चौराहे के निकट एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखायी दिया जोकि पुलिस को देखकर भाग लिया।
पुलिस ने पीछाकर युवक को दबोच लिया।
पकडे जाने पर युवक ने अपना नाम राजकरन निषाद पुत्र मन्नालाल निवासी फुटही का डेरा मजरें सरकंडी बताया।
तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास से एक 312 बोर का देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस मिले।
पुलिस ने शस्त्र अधिनियम धारा 3/25 में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया।
Continue reading

सोमवार, 12 नवंबर 2018

प्यार,इश्क में पड़ कर,फाँसी पर झूले चाची भतीजा


प्यार,इश्क में पड़ कर,फाँसी पर झूले चाची भतीजा

रिपोर्ट-धीरेन्द्र सिंह"राणा"


प्यार, इश्क की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी पर आज ऐसी-ऐसी घटनायें होने लगी है जिन पर विशवास ही नहीं होता,रोज ही चाहे टीवी न्यूज़ देखें या न्यूज पेपर पढ़े कोई न कोई प्यार मोहब्बत में मौत की खबर मिल ही जाती है, समझ ही नही आता की आज का युवा क्या सोचता है समाज को किस नजर से देखता है और समाज उन्हें किस नजर से देखता है। 

क्या आज का युवा केवल प्यार देखता है वो चाहे किस से और कब हो जाए,लगता तो ऐसा है की आज उनकी नजर में अन्य रिश्तों का का कोई मतलब नहीं रह गया है। पर क्या उन्हें पता है कि प्यार एक बहुत अच्छा शब्द है, अच्छा रिश्ता है, अच्छा सम्बन्ध है, अच्छा अहसास है, पर इसका अंजाम इतना बुरा क्यों है। ये युवाओं और समाज के ठेकेदारों,जिम्मेदारों को भी सोचने,समझने की जरूरत है। 
अभी जनपद फ़तेहपुर में कुछ दिन पहले ही मामा-भांजी ने प्यार में सफल न हो पाने के कारण मौत को चुन लिया था हालांकि कुछ सूत्र मामा-भांजी की मौत को हत्या बता रहे है।ये गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी और आज फिर जनपद में प्रेम प्रसंग के चलते रिश्ते में चाची और भतीजे ने गांव के बाहर नीम के पेड़ में फाँसी लगा ली दोनों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। घटना ललौली थाना क्षेत्र के कुहरवां गांव की है। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुचकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुँचे जनपद के पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि आज दिनाँक 11/11/2018 को सूचना मिली कि थाना् ललौली अन्तर्गत ग्राम कुम्हरवा मजरे अजमतपुर में खेतों में लगे नीम के पेड़ से महिला सुमन देवी पत्नी मनोज कुशवाहा निवासी कुम्हरवा  थाना ललौली फतेहपुर उम्र 30 वर्ष व चंदन कुशवाहा पुत्र स्व0 रामदास निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष ने नीम की डाल से फांसी लगाकर दोनों लोगो ने आत्म हत्या कर ली है। इस संबंध में पूर्व में मृतका सुमन देवी के पति मनोज कुशवाहा के द्वारा दिनाँक 10/11/2018 को थाने में लिखित सूचना दिया गया था कि मेरी पत्नी सुमन देवी आशनायी में मेरे गांव के एक चंदन कुशवाहा के साथ चली गई है। इस लिखित सूचना पर एनसीआर नंबर 194/18 धारा 498 भा0 द0 वि0 दिनाँक 10/11/2018 को दर्ज किया गया था।दोनों शवों को पोस्ट मार्टम हेतु मरचरी भेज दिया गया है। फिलहाल कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
Continue reading

शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

यूपी - योगीराज में बेपटरी कानून व्यवस्था दिनदहाड़े लगातार दो हत्याओं से सहमा फतेहपुर

यूपी - योगीराज में बेपटरी कानून व्यवस्था दिनदहाड़े लगातार दो हत्याओं से सहमा फतेहपुर

फतेहपुर - जनपद मुख्यालय के कोतवाली शहर क्षेत्र में लगातार दिनदहाड़े हुई दो लोगों की हत्या के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस अभी एक मामले को पूरी तरह सुलझा भी नहीं पाई थी कि हत्यारों ने दूसरी वारदात को अंजाम देकर फतेहपुर पुलिस की नींद उड़ा दी है।

हालांकि दोनों मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
2 दिन पूर्व में आईटीआई रोड पर दिन दहाड़े दौड़ाकर बुजुर्ग की की गई थी हत्या इसी तर्ज में आज शनिवार सुबह 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे बुजुर्ग को अज्ञात दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी 
शनिवार की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर मोहल्ले के रहने वाले पुत्तन यादव चाय की दुकान से वापस घर जाते समय अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने आज सुबह गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी आक्रोशित परिजनों व लोगों ने शव को सड़क में रख जाम लगा दिया था , हालांकि प्रशासन के आने के बाद स्थिति सामान्य हुई ,
दो दिन के अंदर दो हत्याओं ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

कोई प्रशासन को कोस रहा है तो कोई योगी सरकार को दोषी ठहरा रहा है।

अभी पूर्व में शहर के आईटीआई रोड़ में दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग की हत्या के 72 घंटे भी नहीं बीते थे , कि हत्यारों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया।

फतेहपुर में 72 घंटो के अंदर ही गोवर्धन मिश्रा व पुत्तन यादव की हत्या से लोगों में दहशत है। हालांकि फतेहपुर पुलिस मामले के शीघ्र उद्भेदन का दावा कर रही है, लेकिन पुलिस से लोगों का भरोसा अब उठने लगा है।
Continue reading

रविवार, 14 अक्तूबर 2018

फतेहपुर - शांतिपूर्ण त्योहार निपटाने को लेकर पुलिस सतर्क


फतेहपुर - शांतिपूर्ण त्योहार निपटाने को लेकर पुलिस सतर्क

फतेहपुर - नवरात्रि और विजयादशमी को लेकर पुलिस चौकस और चुस्त दुरूस्त दिख रही है।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी एसएचओ, एसओ अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय गश्त कर रहे है जिससे आमजन में सुरक्षा का माहौल व्याप्त है वहीं अपराधियों के साथ ही अराजकत्त्वों में खासा हड़कंप मचा हुआ है।

आज शाम पुलिस अधीक्षक राहुल राज के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने पैदल गश्त किया।

थरियांव थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक अश्विनी सिंह ने कस्बा बाजार , थरियांव गांव , दुर्गा पूजा पंडालों सहित दर्जन भर जगहों पर पुलिस दल बल के साथ गश्त किया और लोगों से आवाहन किया कि वह शांति बनाये रखने में पुलिस को सहयोग करें।

पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने भी स्पस्ट आदेश दिए है कि कानून व्यवस्था में जरा भी लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगी।

वहीं दूसरी ओर असोथर थाना प्रभारी कमलेश कुमार पाल ने भी अपने क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों व कस्बें में गश्त कर गतिविधियों की जानकारी ली और पैदल गश्त कर लेागों से पूछताछ की।

इसी तरह अन्य कोतवाली और थाना प्रभारियों ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त किया और लोगों को सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल का संदेश दिया।
फतेहपुर पुलिस की चौकसी से लोगों में सुरक्षा का माहौल व्याप्त है ।
Continue reading

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

यूपी के फतेहपुर में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री , पुलिस ने किया भंडाफोड़



  • यूपी के फतेहपुर में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री 

  • उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के गढा रोड़ बदनमऊ स्थित पुरानी हवेली से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का फतेहपुर पुलिस ने किया खुलासा । 

  • अवैध असलहों व शस्त्र बनाने के समान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल । 

  • पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राहुल राज ने बरामद करने वाली टीम को 10,000 रुपये का किया इनाम घोषित ।
Continue reading

सोमवार, 24 सितंबर 2018

फतेहपुर - अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार


अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार 

फतेहपुर - जनपद में पुलिस अधीक्षक राहुल राज के नेतृत्व में नशा विरोधी अभियान के तहत असोथर थानाक्षेत्र के बर्रा बगहा मजरे सरकंडी गांव से सोमवार को रजोली प्रजापति उम्र 50 वर्ष पुत्र छेद्दु प्रजापति निवासी ग्राम कौंडर थानाक्षेत्र असोथर को अवैध शराब के 30 पौवा सहित एस.आई. लालचन्द्र कुशवाहा व हमराही सिपाही सौरभ ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया हैं ।
Continue reading

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया कस्बें में पैदल गश्त व थाने का निरीक्षण



पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया कस्बें में पैदल गश्त व थाने का निरीक्षण
   

फतेहपुर -  सीओ थरियांव रामप्रकाश ने असोथर थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने थाने में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। 
इस दौरान उन्होंने मुहर्रम त्योहार को सकुशल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने व असोथर थाना परिसर में साफ - सफाई स्वच्छता बनाए रखने पर थानाध्यक्ष असोथर व उनकी टीम को बधाई दी ।
उन्होंने अभिलेखों, मालखाने, हवालात का निरीक्षण किया। 
व आने वाले आगामी त्योहार दुर्गा पूजा व विजयादशमी को लेकर थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षको आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इसके बाद सीओ थरियांव रामप्रकाश व असोथर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल व पुलिस टीम ने कस्बे में पैदल गश्त कर लोंगो को सुरक्षा का एहसास दिलाया ।
Continue reading

रविवार, 9 सितंबर 2018

20 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार


20 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं को नशे के दलदल में धंसाने में मुख्य भूमिका निभा रहा एक स्मैक तस्कर पुलिस गिरफ्त में आ गया है।

आज रविवार को थाना असोथर उपनिरीक्षक प्रमोद पाल न मय हमराही कांस्टेबल ध्यान सिंह के साथ क्षेत्र में स्मैक बेचने वाले तस्कर सुधीर सिंह उर्फ मुन्नू सिंह निवासी ग्राम जरौली को थानाक्षेत्र के जरौली पानी टंकी से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर मु०अ०सं० 121/18 धारा 21/22 NDPS Act पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया हैं
इससे पुलिस को 20 ग्राम कुल 64 पुड़िया स्मैक बरामद हुई।
जो यह युवकों को बेचने जा रहा था ।
Continue reading

रविवार, 29 जुलाई 2018

यूपी के फतेहपुर में लापरवाह ट्रक ड्राइवर ने 100 डायल PRV को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत


यूपी के फतेहपुर में लापरवाह ट्रक ड्राइवर ने 100 डायल PRV को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में खागा कोतवाली क्षेत्र कटोघन गाँव के पास बीती रात हाइवे में खड़ी खागा पीआरवी को डम्फर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद एक कांस्टेबल की मौत हो गई और एक कांस्टेबल घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए भेज दिया।

एक कांस्टेबल की मौत और एक घायल:

फतेहपुर जिले के कटोघन टोल प्लाजा समीप देर रात 100 डॉयल 1157 में इलाहबाद से कानपूर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 100 डायल में बैठे सीढ़ीपुर इलाहाबाद के रहने वाले 50 साल कांस्टेबल दूधनाथ और 40 वर्षीय कांस्टेबल मनोज त्रिपाठी गंभीर रुप से घायल हो गये जिनको उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया. जहाँ चिकत्सकों ने कांस्टेबल दूधनाथ को मृत घोषित कर दिया और मनोज को उपचार के बाद घर जाने दिया.

पुलिस लाइन में दी गयी श्रद्दांजली:


जिसके बाद पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने 100 डायल में तैनात मुख्य आरक्षी दूधनाथ निवासी सीठीपुर( कमालपुर) थाना सरायइनायत जनपद इलाहाबाद को पुष्पांजलि अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गयी.
सलामी गार्ड ने शोक शस्त्र(शोक सलामी) दी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार,क्षेत्राधिकारी लाइन रामप्रकाश,  क्षेत्राधिकारी नगर कपिल देव मिश्र व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल राजद्वारा परिवार जनों को सांत्वना दी गयी। अधिकारियों द्वारा अर्थी को काँधा देकर पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके गृह जनपद रवाना किया गया।
Continue reading