रविवार, 28 अप्रैल 2019

मोदी लहर में तिनके की तरह से उड़ जाएगा गठबंधन - राजनाथ सिंह


मोदी लहर में तिनके की तरह से उड़ जाएगा गठबंधन - राजनाथ सिंह

फतेहपुर- उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट फतेहपुर से बीजेपी ने सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पर दोबारा भरोसा जताया हैं ..

यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला है 
सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव वर्मा व पूर्व सपा सांसद राकेश सचान कांग्रेस से प्रत्याशी हैं ..
तीनों ही प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात एक किएं हुएं हैं..
इसी के चलते जनपद एक के एक हाईप्रोफाइल नेताओं के दौरे जारी हैं
इसी क्रम में वोटरों की नब्ज भांप रहें बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने फतेहपुर के क्षत्रिय समाज बाहुल्य असोथर क्षेत्र के गाजीपुर कस्बे में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जन सभा को सम्बोधित किया ।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम पहले असोथर कस्बे में निर्धारित था , पर सुरक्षा व अन्य कारणों से उसे गाजीपुर कस्बा स्थान्तरित कर दिया गया ..
जन सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि आज पूरे देश मे हो रही है प्रधानमंत्री की प्रसंशा।
मोदी की लोकप्रियता से डर कर धुर विरोधियों ने किया है गठबंधन।

" मोदी की लहर में तिनके की तरह से उड़ जाएगा गठबंधन "


कार्यक्रम में कहा कि यह सच्चाई है कि विगत पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार द्वारा जितना काम हुआ है उसकी प्रशंसा देश में ही नहीं बल्कि विश्व में की जा रही है, अब विश्व के देशों में भारत के प्रति धारणा बदल गयी है, चित्र बदल रहा है. आज हमारा देश विश्व में सबसे ज्यादा आर्थिक वृद्धि करने वाला देश माना जाने लगा है और अगर इसी तरह यह आर्थिक वृद्धि जारी रही तो 2030 तक हम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जायेंगे.
कांग्रेस की सरकार में कुल 25 लाख आवास बनते थे हमारी सरकार ने 1करोड़ 25 लाख आवास बना कर उसे आबंटित कर दिया है.
अमेरिकी इंस्टिट्यूट के सर्वे में आये चौकाने वाले नतीजे.
देश मे गरीबो की संख्या में तेजी से आई है गिरावट .
भाजपा नेता एवम केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बयान।
पुलवामा हमले के बाद हमने आतंवादियों को घर मे घुस कर मारा.
कांग्रेस पूंछ रही है कि कितने आतंकियों को मारा.
हम लाशे नही गिनेंगे जरूरत पड़ेगी तो आगे भी मारेगे
1971 में इन्दिरा गांधी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी तब वाजपेई जी ने जयजयकार की थी जिसकी चर्चा पूरे देश मे हुई थी .
सिंह ने कहा कि हम नभ, जल, थल सब जगह अपनी शक्ति बढ़ा रहे हैं आज कोई देश हमारे ऊपर आंख उठाकर नही देख सकता, हम किसी को छेड़ते नहीं यह हमारा इतिहास गवाह है. यह हमारी कमजोरी नहीं, यही हमारी ताकत है.
श्री सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना और सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन समेत अनेक योजनाओं का बखान किया और सरकार बनने के 1 माह के अंदर प्रत्येक किसानों के खाते में 6000/ रुपए सालाना किश्त भेजने का दावा किया और  सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को दोबारा सांसद बनाने की अपील की और पूरे देश की सुरक्षा का जिम्मा लिया इस मौके पर सदर विधायक विक्रम सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी जिला संयोजक दिनेश बाजपेई सांसद साध्वी निरंजन ज्योति विधायक कृष्णा पासवान हुसैनगंज विधायक कृषि राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया करण सिंह पटेल  अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्र , जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम , महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री सिंह , कुलदीप भदौरिया समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

असोथर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का पोस्टर
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..