सोमवार, 23 जुलाई 2018

प्रशासन का आदेश ठेंगे पर,थाने के गेट पर ही सजी रही सब्जी व फल की दुकानें

थाने के सामने ही सजी सब्जी व फल की दुकानें

प्रशासन का आदेश ठेंगे पर,थाने के गेट पर ही सजी रही सब्जी व फल की दुकानें 

✍ दीपक मिश्रा गाजीपुर

 गाजीपुर,फतेहपुर -  कस्बे के सभी मार्गो में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है,
स्थानीय प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण हटाने का नाम नही ले रहे है।
इसे प्रशासन की विफलता माना जाए या मिली भगत अपने आप मे यह प्रश्न बना हुआ है।
गाज़ीपुर कस्बे में वर्षो से फैले अवैध कब्जे व अतिक्रमण फिलहाल स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।अतिक्रमण के मामले में प्रशासन के बड़े से बड़े फरमान भी अवैध व्यापारियों के सामने बौने साबित हो रहे है।बताते चले कि कस्बे में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियों को समूचे कस्बे में मुनादी करा कर बाकायदा दो दिन शनिवार व रविवार तक का समय दिया गया था।
साथ ही कहा गया था कि दिए गये समय मे लोग स्वयं से अपनी अवैध दुकानें हटा लें वरना प्रशासन सख्ती से पेश आने के लिए विवश होगा।लेकिन प्रशासन का यह आदेश भी पूर्व की भांति ही केवल मजाक बन कर रह गया।अवैध दुकाने थाने के गेट पर ही सजी रही।रविवार देर शाम तक फुटपाथ पर सजी दुकाने अपनी जगह से हिली तक नही।बताते चले कि कस्बे में फैला अतिक्रमण एक लंबे अर्से से स्थानीय प्रशासन के गले का फांस बना हुआ है।
हालाकि पिछले कई वर्षो से समय समय पर कस्बे में फैले अतिक्रमण को लेकर समाजसेवी संस्थाओं सहित यहां के बाशिंदे भी कस्बे में फैली अराजकता को लेकर आवाज उठाते रहे है।
कई बार तो प्रशाशन ने कस्बे में फैले अतिक्रमण को लेकर इसे हटाने के आदेश भी जारी किए लेकिन सख्ती से कार्यवाही ना होने के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते चले गए।
जिसका खामियाजा कस्बे सहित क्षेत्रीय लोगो को भुगतना पड़ रहा है।
फिलहाल एक बार फिर पुलसिया फरमान इन लोगो के सामने बौना साबित हो गया है।
ऐसे में अब स्थानीय प्रशासन का अगला कदम क्या होगा।
यह प्रश्न बना हुआ है।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..