बुधवार, 9 मई 2018

यूपी के फतेहपुर में आग के उत्पात में जले आधा सैकड़ा गरीबों के आशियाने


यूपी के फतेहपुर में आग के उत्पात में जले आधा सैकड़ा गरीबों के आशियाने
✍ गौरव सिंह गौतम 

फतेहपुर - उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बुधवार को चूल्हे के चिंगारी से निकली आग ने जमकर तांडव मचाया जिसमे आधा सैकड़ा गरीबों के घर व गृहस्थी जलकर राख हो गयी और पूरे गांव में चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया। हर कोई बाल्टियों से पानी लेकर आग बुझाने मे जुट गया। वहीं दमकल विभाग की टीम पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत पर आग पर काबू पा सके।


जनपद के गाजीपुर थानाक्षेत्र के मलाका गांव में बुधवार की दोपहर एक घर के चूल्हे से निकली चिंगारी ने दूसरे घर के छप्पर में जा पहुंची इसके बाद आग ने अपना विकराल रूप धारण करते हुए पूरे गांव में आग ने अपना तांडव दिखाया। 
देखते ही देखते पचास घरों को अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार व कोहराम मच गया।
हर कोई अपने अपने संसाधन व बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पचास गरीबों के आशियानों को जलाकर राख कर दिया 
वहीं घरों में रखे गृहस्थी व मवेशी भी जलकर राख हो गये। 
वहीं सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा सकी। 
सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर पीड़ित लोगों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। 

राजस्व विभाग की टीम ने गरीबों के जले घरों व उनके नुकसान का आंकलन किया। 
जिसमे लालता प्रसाद, शारदा शर्मा, धर्मू, कल्लू, मिर्चू प्रकाश, रामसजीवन, अनिल, व्यापारी, ओम प्रकाश, छोटे, रामभवन, रामस्वरूप आदि के घर पूरी तरह से जलकर राख हो गये। 
अब अग्निकांड के पीड़ित लोगों के सामने खुले आसमान के नीचे जीवनयापन करने के साथ उनके सामने पेट की रोटी के लिए भी मुश्किल हो गयी है।
वहीं प्रशासन द्वारा पीड़ित लोगों को हर मदद करने का भरोसा दिलाया गया। 
अग्निकांड से पीड़ित लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष भी गर्मियों में गांव मे आग लगी थी जिसमें कई घर जलकर राख हो गये थे लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई मुआवजा उन्हें नहीं दिया गया। 
अग्निकांड से गांव में हर तरफ चीख पुकार से कोहराम मचा रहा।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..