गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

कैश की किल्लत बरकरार, स्टेट बैंक किशनपुर में उपभोक्ताओं ने काटा बवाल

✍ मयंक मिश्रा की खबर 

कैश की किल्लत बरकरार, स्टेट बैंक किशनपुर में  उपभोक्ताओं ने काटा बवाल


उपभोक्ताओं ने बैंक मैनेजर के पर अभद्रता का लगाया आरोप

कैश न मिल पाने से झल्लाये उपभोक्ता बैंक की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी से भी उलझे
देखे वीडियो 

फतेहपुर / किशनपुर -  भारतीय स्टेट बैंक में आए दिन कैश न रहने से खाताधारकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। 

ऐसे में लोगों के जरूरी का भी नहीं हो पा रहे हैं। 
परेशान लोग लेन देन करने के लिए 20 किलोमीटर दूर खागा जाना पड़ रहा है लेकिन वहां भी दूसरे ब्रांच का एकाउंट होने का हवाला देकर लोगों को वापस कर दिया जा रहा है। 
लोग अपने ही पैसे को निकालने के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। 
बताते चलें कि राष्ट्रीयकृत बैंकों में से यहां किशनपुर में सिर्फ स्टेट बैंक की ही शाखा होने के कारण बैंक में अत्यधिक भीड़ लगी रहती हैं। 
यहां से किशनपुर कस्बा सहित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के खाताधारकों का खाता संचालित होता है। 
कई महीनों से बैंक पर कैश की किल्लत बनी हुई है। 
धन न मिल पाने ही से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
हालांकि ग्रामीणों द्वारा कई बार बैंक के सामने धरना प्रदर्शन भी किया गया। 
लेकिन इस समस्या से निजात नहीं मिल सकी।

-----------
ग्राहकों की भी सुनिए:

बुधवार को बैंक पर लेन देन के लिए किशनपुर निवासी रजनीश तिवारी  ने बैक कर्मियों पे आरोप लगाया की गरीब भोले भाले उपभोक्ताओं रोज वापस भेज दिया जाता है ,
कभी कभार 2 बजे या 3 बजे कैश मिलता है सुबहे से भूखे प्यासे आते है ।
अशोक सिंह ने बताया कि घर पर निर्माण का कुछ कार्य चल रहा है। 
एक सप्ताह से बैंक का चक्कर लगा रहा हूं । 
थकहार कर दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर करवाना पड़ रहा है। राकेश वर्मा ने बताया कि दुकान में सामान लाने के लिए पैसे निकालने के लिए प्रतिदिन आता हूं, पर नो कैश का बोर्ड देख कर वापस जाना पड़ता है। 
मुन्नू ने बताया कि घर के खर्च चलाने के लिए पैसे निकलने आया हूं पर आज भी वापस ही जाना पड़ रहा है।

कैश की किल्लत से जमाकर्ताओं की बढ़ी परेशानी:

ग्रामींणाचल में नकदी की कमी के चलते जमाकर्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। 
लोग अपना ही पैसा निकालने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस माह में बैंक चार दिन लगातार बंद रहेगा। जिससे लोग अपने विभिन्न जरूरतों के लिए पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं। लेकिन बैंक में पैसे नही का बोर्ड लगा है। बैंक कम यह नही बता पा रहे हैं कि कैश कब आएगा। 
शादी विवाह व फसल की कटाई के समय में कैश न होने से जमाकर्ताओं के होश उड़े हैं। 
क्षेत्र के शिवाकांत पांडेय, दिनेश मिश्र, अनुपम पांडेय, दुर्गा पांडेय, सुनील राय, विकास उपाध्याय, संतोष पांडेय, हैदर अली, मनीष कुमार गुप्ता, अनूप शुक्ल अन्य लोगों ने कैश किल्लत को दूर करने की मांग किया है।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..