गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती


धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती

 ✍ मयंक मिश्रा

फतेहपुर - किशनपुर कस्बे में रविवार को भगवान परशुराम जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

कस्बे के राम मंदिर में परशुराम
जयंती पर आयोजित हवन में भगवान परशुराम के अनुयायियों ने वेद मंत्रों के साथ हवन में आहुति डाली।

कि हर शुभ कार्य में हवन करने से जहां देवता प्रसन्न होते हैं वहीं वातावरण भी शुद्ध होता है। भगवान परशुराम जयंती महोत्सव को सम्बोधित करते हुए सभा के कार्यकारी अरबिंद मिश्रा 
आदि ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के जीवन का एकमात्र ध्येय था मातृभूमि का उपचार करना। उन्होंने अपने फरसे के प्रहार से पापियों का नाश किया और 21 बार आतताइयों से धरती को मुक्त करवाया।
परशुराम  जयंती इस मौके केक काटा गया व मिठाईया भी बाटी गयी पर किशनपुर के युवा अरबिंद मिश्रा,अंकुर शुक्ला,शिवम शुक्ला, आयुष मिश्रा मर्दुल अगिनिहोत्री, हर्षित अगिनिहोत्री सन्दीप शुक्ला, विभूति तिवारी, धनंजय सिंह आदि सहित भारी संख्या में विप्रजन मौजूद थे।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..