गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

फतेहपुर में यातायात नियमो की उड़ती धज्जि़यां ...


✍अम्बरीश गुप्ता की न्यूज़ रिपोर्ट

दिनांक ..7.2.2018
समय...7.12 अपरान्ह
स्थान.. चौक बाजार फतेहपुर 

जी हां शहर फतेहपुर के अतिव्यस्ततम व्यवसायिक छेत्र चौक बाजार  मे प्रशासन की अनदेखी के कारण हो रहे चारपहिया वाहनों व बैट्री रिक्शा के आवागमन के कारण जहां राहगीरों का पैदल चलना दूभर है वहीं बेवजह के हार्न से हो रहे शोरगुल से घरो मे पढने वाले बच्चो व बाजार के ग्राहक , दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड रहा है..यूं तो कहने को तो यह क्षेत्र वाहन प्रतिबन्धित है परन्तु थाना कोतवाली व पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी मे स्थित इस व्यवसायिक छेत्र मे शासन का फरमान हवाहवाई ही साबित हो रहा है।
शहर के एक मात्र इस पुराने बाजार मे जहां जनपद के दूर दराज से लोग कपडे..
सौन्दर्य प्रशाधन..
श्रंगार आदि के दैनिक व वैवाहिक उपयोग की वस्तुओ की खरीदारी हेतु आते है..
परन्तु बाजार व आसपास पार्किंग व्यवस्था के पूर्णतया आभाव व वाहनो के बेरोकटोक आवागमन ने इस बाजार मे पैदल चलना मुश्किल कर रखा है..
जरा सी चूक भी किसी हादसे के आमंत्रण के लिए पर्याप्त है..
मजे की बात यह है कि नगर पालिका से लेकर कलेक्ट्रेट कोतवालीकर्मियो के आवागमन होने के बावजूद भी कियी का ध्यान इस ओर नही जाता क्यू्कि माननीयो को भी इस सुविधा से वंचित होना पसंद नही
स्थानीय लोगों व व्यापारियों का कहना हैं कि जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या के प्रति ध्यान दे।
व इस चौक बाजार में जाम की समस्या के निवारण हेतु आवश्यक कदम उठाएं।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..