सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में अवैध वसूली जारी

✍ अजय सिंह 
फतेहपुर/ अमौली : सूबे में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है प्रशासन ने पूरी तरह से शान्तिपूर्ण परीक्षाएं कराने के लिए कमर कस ली है लेकिन वही योगी सरकार के बड़े-बडे दावे खोखले साबित हो रहे हैं मानो इन पर अपने हाकिम और अधिकारियों का भय पूरी तरह से समाप्त हो गया है ताजा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में अमौली ब्लाक के सधारी लाल इण्टर कालेज बुढ़वा का है जहां प्रवेश पत्र के नाम पर सभी हाईस्कूल वह इण्टरमीडिएट के छात्र वा छात्राओ से पैसे लेते हुवे कैमरे में कैद हो गये वहीं जब इस पूरे मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीपाल पासवान से बात की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले पर किसी भी प्रकार के बच्चों से पैसे लेने की बात से से इन्कार कर दिया आखिर ऐसे में कैसे और कब इन भ्रष्टाचारीयो पर शिकंजा कसा जायेगा
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..